बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
सारण : अनुमंडल पदाधिकारी ने मकेर प्रखंड में आए बाढ़ का निरिक्षण कर बाढ़ प्रभावित ग्रामीणो से मिलकर स्थिति की जानकारी ली गई एवं सभी जरुरी इन्तजाम यथाशिघ्र कराने हेतु आश्वस्त किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की मकेर प्रखंड अन्तर्गत कुल सात सामुदायिक रसोई की शुरुवात कर दी गई है जिनमे हैजलपुर बाघाकोल, मकेर बाइपास, पीरमकेर पंचायत डीही, फुलवरिया NH, ताराअमनौर महेश छपरा स्कूल, ताराअमनौर महेश छपरा नहर, एवं केतुकानन्दन पंचायत शामिल हैं। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी बाढ़ प्रभावितों को पोलीथिन सीट्स देने तथा आवागमन को सुगम बनाने हेतु नावो की संख्या बढाने का निदेश संबंधित को दिया गया। NH 102 का निरिक्षण भी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मकेर मौजूद थे।
छह माह के भीतर कराया जाएगा श्मशान घाट सड़क का पक्कीकरण
सारण : रिविलगंज प्रखंड के श्मशान घाट सड़क का पक्कीकरण का कार्य छह माह के भीतर कराया जाएगा। एक हजार फुट लम्बा तथा पन्द्रह फुट चौड़ा सड़क का निर्माण रेल मंत्रालय के माध्यम से छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह बातें महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रेलवे के वरीय पदाधिकारियों से बात करने के उपरांत कही। इससे पहले सेमरिया श्मसान घाट पर अपने चचेरे भाई शंकर सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी में सड़क दुर्घटना में मृत जलालपुर निवासी व सीआरपीएफ के कमाण्डेन्ट संतोष तिवारी की शव यात्रा में शामिल होने पहुंचे सांसद को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। राजद नेता सरोज राय तथा स्थानीय वार्ड पार्षद दीनबंधु चौधरी के नेतृत्व में उपस्थित लोगों की मांग पर सांसद अपने वाहन से उतरकर श्मसान घाट तक पैदल गए।
इस दौरान सड़क पर जमा कींचड़ युक्त पानी को पार करने के लिए ईंट व बेंच का सहारा तक लेना पड़ा। लोगों की जबरदस्त मांग को देखते हुए सांसद ने सम्बन्धित डीआरएम को फोन कर रेल भूमि में स्थित सड़क का तत्काल पीसीसी कराने की मांग की। इस बीच मौके पर मौजूद भाजपा नेता हेमनारायण सिंह तथा मोहब्बत परसा की मुखिया रेखा मिश्रा के पति बुलबुल मिश्रा ने सड़क पर बने गड्ढों की तत्काल मरम्मति कराने की घोषणा की। मौके पर सारण निकाय पद के प्रत्यासी सुधांशू रंजन बैद्यनाथ ओझा शारदा नंद सिंह राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यु सिंह रिवीलगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पति सोनू कुमार मनोज पाण्डेय अमरजीत सिंह मनोज प्रसाद सरपंच सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
अपर समाहर्ता ने आपातकालीन संचालन केंद्र का किया औचक निरीक्षण
सारण : जिलाधिकारी के निदेष पर अपर समाहर्त्ता डॉ0 गगन के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र डीईओसी का औचक निरीक्षण किया गया। जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र में तीन पालियों में पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। यह केन्द्र 24 घंटे कार्यरत रहता है। यहाँ के नम्बर 06152 245023 पर कंट्रोल रूम स्थापित है। जिस पर बाढ़ एवं कोरोना संबंधी सभी तरह की सूचनाएँ प्राप्त की जाती है एवं प्राप्त सूचना पंजी में संधारित की जाती है तथा उस पर तत्काल कार्रवाई की जाती है। अपर समहर्त्ता के निरीक्षण के समय डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती बंदना पाण्डेय अनुपस्थिति पायी गयीं जबकि उस षिफ्ट में उन्ही का ड्यूटी थी।
अपर समहर्त्ता के द्वारा बताया गया है कि जिलाधिकारी के द्वारा उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया है। अपर समाहर्त्ता ने बताया कि अन्य कर्मी एवं आपरेटर्स अपने कर्तव्य पर उपस्थिति थे तथा पंजी भी अद्यतन रूप से संधारित थी। अपर समहर्त्ता के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में विषेष तौर पर कोरोना संबंधी बनाये गये नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। यह नियंत्रण कक्ष टाल फ्री नवम्बर 18003456607 पर कार्यरत है। यहाँ की सभी व्यवस्था दुरूस्त पायी गयी। प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारी सहित आपरेटर और कर्मी उपस्थित पाये गये। अपर समाहर्त्ता ने यहाँ संधारित पंजी की भी जांच की और उसे ठीक-ठाक पाया।
बाढ़ पीड़ित सैकडों लोगों तक पहुंचाई रहत सामग्री
सारण : कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रमंडलीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के जिला व्यापार संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्री प्रकाश ऑर्नामेंट्स के मालिक वरुण प्रकाश ने तरैया में सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। मुख्य सड़क से दूर गांव में नाव से घर घर जाकर बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेज दिया। वरुण प्रकाश ने बताया कि एक तरफ वैश्विक महामारी से हम सभी लड़ रहे हैं, वही अब बाढ़ में मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लॉकडाउन के दौरान हमारे द्वारा अनाज का वितरण किया गया था और अब बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जितना हमसे संभव है मैं करता रहूंगा। राहत पैकेज बनाकर तरैया के बाढ़ ग्रस्त इलाका गलीमापुर और चैनपुर गांव में नाव से जाकर बांटा गया है। प्रतिदिन बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामाग्री बांटी जाएगी और मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सनी खान, विकास बाबा, मनीष मनी, अनमोल राज, विवेक सिंह, संतोष सिंह आदि दर्जनों युवाओं ने राहत सामग्री बांटने में काफी मदद की। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा नाव की व्यवस्था की गई। जहां 7 घंटे तक नाव से घूम-घूम कर राहत सामग्री का वितरण।
डीएम व एसपी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायज़ा
सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने तरैया तथा मशरख के बाढ़ प्रभावितों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावितों के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित सामुदायिक रसोई का किया गया निरीक्षण। जिलाधिकारी के द्वारा लोगों को ससमय अच्छा खाना खिलाने का निदेश दिया गया। छः वर्ष से कम आयु के बच्चों को सुधा दुग्ध का पैकेट(चूर्ण) भी देने का निदेश दिया गया।जिलाधकारी ने कहा कि राहत शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ कोरोना की जांच भी कराई जा रही है।जो लोग इक्छुक हैं उनका जांच कराई जाएगी
स्काउट गाइड का वर्चुअल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सारण : गड़खा इकाई के बलिराम सिंह शालिग्राम सिंह ओपेन ट्रूप बसंत गड़खा , सारण के लीडर आशीष रंजन के बसंत आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया , वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से । विश्व स्काउट स्कार्फ और सनराइजिंग दिवस कार्यक्रम आप सभी के अवलोकनार्थ। जिसमे पूर्वी क्षेत्र के असिस्टेंट डायरेक्टर इन चार्ज बबलू गोस्वामी, मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, जिला आयुक्त डॉ0 दीनानाथ मिश्रा, संयुक्त सचिव मंजू वर्मा,जिला संगठन आयुक्त अलोक रंजन तथा जिले के विभिन्न ब्लॉक से जुड़े रोवर रेंजर,स्काउट,गाइड और यूनिट लीडर भारत स्काउट और गाइड सारण ने सहायक निदेशक प्रभारी पूर्वी क्षेत्र श्री बबलू गोस्वामी के निर्देशन में मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में वर्चुअली स्काउट सन राइजिंग और विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया।जिसमें जिले के जिला आयुक्त (स्काउट)डॉ0 दीनानाथ मिश्रा के स्वागत भाषण और दिवस की अहमीयत्ता पर चर्चा से प्रारम्भ।
कार्यक्रम का संयुक्त रूप से वर्चुअली दिप प्रज्वलन और झण्डा गीत से विधिवत उद्घाटन हुआ। तदोपरांत संयुक्त सचिव मंजू वर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया तथा जिले के पहले वर्चुअली बड़े समारोह पर भी अपनी खुशी जाहिर की गई। जिले को भेजे अपने संदेश में राज्य सचिव ने सभी को नई तकनीक का उपयोग करते हुए स्काउटिंग के उद्देश्य को बढ़ाने में सहयोग हेतु बधाई दी। वही मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने स्काउट के स्कार्फ के महत्व की चर्चा करते हुए सभी को स्काउटिंग भावना को बढ़ाने को कहा। वही वर्चुअल समारोह को सहायक निदेशक इन चार्ज बबलू गोस्वामी ने दिवस की महत्ता के बताये साथ साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश व कई ऑनलाइन कार्यक्रमो की भी जानकारी दी तथा उसमें अपनी अहम भूमिका निभाने पर भी बल दिया तथा कोविद 19 पर किये गए कार्य की भी सराहना की ।सभा का समापन जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन के धन्यबाद ज्ञापन और राष्ट्रगान से हुआ।
सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेताओं ने की वर्चुअल बैठक
सारण : छपरा सांसद राजीव प्रताप रूढी, राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख, जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय के साथ जिला प्रभारी विधान सभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा अध्यक्ष सहित प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। क्षेत्र में बाढ़ और कोरोना की स्थिति पर समीक्षा की तथा संगठन के सन्दर्भ में विमर्श किया।