Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

2 अगस्त : नवादा की मुख्य ख़बरें

डीएम ने की स्वतंत्रता दिवस तैयारी की समीक्षा

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में 15 अगस्त 2019 के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गयी। स्वतंत्रता दिवस समारोह की सफलता के लिए उन्होंने कहा कि उस दिन शहर एवं खेल मैदान हरिश्चन्द्र स्टेडियम में साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था खुद से ही की जाय। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में जितने भी महापुरूषों की मुर्तियां हैं, समय से पहले रंग-रोगन एवंसाफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। प्रभातफेरी के लिए विधि-व्यवस्था बनाये रखना जरूरी है। संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि इसके लिए उचित व्यवस्था की जाय।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महादलित टोलों में भी पदाधिकारियों की उपस्थिति में झण्डातोलन का कार्यक्रम किया जायेगा। हरिश्चन्द्र स्टेडियम में झंडातोलन का मुख्य कार्यक्रम आयोजन करने के लिए परेडगारत, घ्वनि विस्तारक यंत्र, दर्शकों के बैठने की व्यवस्था आदि कार्य कोससमय पूरा करने का निर्देश दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर में हरिश्चन्द्र स्टेडियम में ही फैंसी मैच, फुटबॉल एवं क्रिकेट का आयोजन के साथ-साथ संध्या में टाउन हॉल, नवादा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में सभी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारादेश भक्ति, पारम्परिक गीत एवं नृत्य आदि कार्यक्रम संध्या 05:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में स्वतंत्रता सेनानी को भी सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, ओएसडी देवेन्द्र सुमन, जिला नजारत शाखा पदाधिकारी राजवर्द्धन, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, डीपीआरओगुप्तेश्वर कुमार, राजीव नयन, विजय शंकर पाठक, अफसर नवाब आदि उपस्थित थे।

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का जेसीबी

नवादा : सख़्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच हिसुआ नगर पंचायत क्षेत्र के विश्वशांति चौक पर से अतिक्रमण हटाया गया। स्वाट पुलिस की मदद से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में रहे जमीन जेसीबी के मदद से मुक्त कराया। इस दरम्यान काफी नोकझोंक भी हुई।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, प्रखंड अंचल अधिकारी नीतेश कुमार, हिसुआ हिसुआ थानाअध्यक्ष राजकुमार, स्कूटी इंजीनियर सुबोध कुमार, टैक्स दरोगा सिंधु शरण सिन्हा, नगर पंचायत के जितेंद्र कुमार समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।

35 बोरा पीडीएस का चावल जब्त, जांच आरंभ

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह पिक अप वाहन पर छापामारी कर पीडीएस का 35 बोरा चावल जब्त किया है। बरामदगी के बाद सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को दी है। सूचना के आलोक में मामले की जांच आरंभ की गयी है।

बताया जाता है कि अकबरपुर-ककोलत पथ पर गश्त के क्रम में श्रीपत गांव के पास पुलिस को पिकअप वाहन पर नजर पङी। पुलिस को देख चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर वाहन की जांच की तो उसमे चावल बरामद हुआ। चालक द्वारा स्पष्ट जानकारी न देने पर वाहन को जब्त कर लिया। सूचना आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी है।

जब्त चावल बाजार के किशोरी साव की दुकान ले जाया जा रहा था। पुलिस साव की खोजबीन आरंभ की है। बता दें इसके एक माह पूर्व पचरूखी के पीडीएस बिक्रेता रंजन द्वारा कालाबाजारी में बेचने के लिये भेजे जा रहे चावल को पुलिस ने जब्त किया था। तब प्राथमिकी दर्ज करने में आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ था। तब थानाध्यक्ष के अङियल रवैये के कारण प्राथमिकी दर्ज हो सकी थी। इस बार ही जब्ती के करीब नौ घंटे से अधिक का समय व्यतित होने के बावजूद अबतक जांच कार्य पूरा नहीं होने से मामले पर से अबतक पर्दा नहीं उठ पा रहा है। ऐसे में जिले में अधिकारियों की मिलीभगत से पीडीएस के खाद्यानों की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है।

डॉ भीमराव अंबेडकर छात्रावास की स्थिति बदहाल

नवादा : रजौली अनुमंडल मुख्यालय के इंटर विद्यालय परिसर स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास की स्थिति बदहाल है। हाल यह है कि छात्रावास में शौचालय की व्यवस्था तक दुरुस्त नहीं है। ऐसे में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा भी छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। लेकिन समाज कल्याण विभाग की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

छात्रावास में बने कमरे की खिड़की और दरवाजे तक टूट चुके हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। पहले छात्रवास में भोजन बनाने के लिये एक रसोइया रहती थी, लेकिन काफी दिनों से उसका भी अता पते नहीं चल रहा है।

पेयजल की समस्या है से जूझ रहे छात्र

छात्रावास में पेयजल की भी समस्या है। छात्रावास के भवन के बाहर एक चापाकल है लेकिन इस चापाकल से पानी काफी गंदा निकलता है जो पीने लायक नही है।

कमरों में नहीं है बिजली  की व्यवस्था

छात्रावास में बिजली की समुचित सुविधा नहीं है। ऐसे में रात के समय अध्ययन करने में विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

बिस्तर की भी नहीं है सुविधा

छात्रावास में रहने वालों बच्चों के लिए कमरों में ना तो चौकी की व्यवस्था है, ना ही बिस्तर की समुचित व्यवस्था। कई विद्यार्थी पुराने बिस्तर पर सो रहे हैं, तो कई विद्यार्थियों ने अपने घर से बिस्तर लाकर जुगाड़ किया है।

 30 विद्यार्थियों के रहने की है क्षमता

डॉ.भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में 30 विद्यार्थियों के रहने की सुविधा है। लेकिन फिलहाल यहां नियमित रूप से छात्रावास में 15-16 विद्यार्थी ही उपस्थित रह कर अध्ययन कर रहे हैं।

क्या कहते हैं छात्र?

छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। हमलोग को छात्रवास में रहने में काफी परेशानी होती है,भोला कुमार।मूलभूत सुविधा के अभाव में यहां कोई रहना नहीं चाहता है।  ऐसे में धीरे धीरे छात्रों का पलायन हो रहा है, गुड्डू कुमार।

सीओ के आदेश की अवहेलना कर बन रहा पैक्स गोदाम

नवादा : अकबरपुर प्रखंड बाजार के पूरब खुरी नदी किनारे बलिया बुजुर्ग पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार  द्वारा रोक के बावजूद गोदाम निर्माण कराया जा रहा है। नदी की भूमि का अतिक्रमण कर पैक्स गोदाम बनाये जाने से बाजारवासियों में रोष है। निर्माण के बाद  बाजार का गली संकीर्ण होने की संभावना है।

ग्रामीणों ने बताया कि एक बर्ष पूर्व पैक्स अध्यक्ष द्वारा गोदाम का निर्माण कार्य शुरु कराया गया था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद अंचलाधिकारी ने उक्त भूमि का स्थल जांच कर भूमि नदी की होने की बात कहकर उसपर रोक लगा दिया था तब से कार्य बंद पड़ा था। महेश प्रसाद, विपिन सिंह, अमित कुमार आदि ने बताया कि जैसे ही सरकार ने पैक्स चुनाव कराने के लिए तिथि की घोषणा की वैसे ही पैक्स अध्यक्ष द्वारा पुनः उसपर कार्य कराने की तैयारियां शुरु कर दी हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जिस समय यह कार्य शुरु हुआ था उस समय सीओ ने अपने ज्ञापांक  510 दिनांक 19 जून, 2018 को एक पत्र निर्गत कर बिना आदेश के कार्य करने पर रोक लगा दिया था। लेकिन पैक्स अध्यक्ष द्वारा सीओ के आदेश की अवहेलना कर पुनः विवादित नदी की जमीन पर पैक्स गोदाम निर्माण कार्य शुरु करवाया जा रहा हैं।

ग्रामीणों ने डीएम, एसडीएम, सीओ को आवेदन देकर उक्त गोदाम के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगायी है। इसके साथ ही गोदाम बनाने के प्राक्कलन को रद्द करते हुए गोदाम दूसरे जगह बनवाने की मांग की है।

अज्ञात वाहन ने बाइक को रौंदा, महिला की मौत

नवादा : राजमार्ग संख्या-31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव के पास अज्ञात वाहन ने एक बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार युवक नरहट थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी बढ़न रविदास के पुत्र राजेश रविदास(25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बाइक पर सवार राजेश की पत्नी पूजा देवी(22 वर्ष) की मौत घटना स्थल पर हो गई। घटना के बाद आस पास के लोगों ने घायल राजेश व उसकी पत्नी पूजा को सदर अस्पताल नवादा लाया। जहां चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल पति राजेश को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि राजेश की शादी इसी वर्ष रजौली थाना क्षेत्र के विनोवा नगर निवासी पूजा के साथ हुईं थीं।

शुक्रवार को राजेश अपनी पत्नी पूजा के साथ बाइक से ससुराल विनोवा नगर जा रहा था। तभी अंधरवारी गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक मे जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पत्नी पूजा की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि पति राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद वाहन चालक वाहन के साथ भगाने मे सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल नवादा पहुँच शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा शव को परिजन को सौंप दिया।

नगर भवन में वन महोत्सव सह पौधारोपण अभियान का शुभारंभ

नवादा : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सूवे के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने नगर भवन में वन महोत्सव सह सघन वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।

इस मौके पर नगर भवन में इस सूवे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने  बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है। राज्य का हरित आवरण हरियाली महज 15 फीस दी है इसे 17 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वन महोत्सव के दौरान 15 दिनों में डेढ़ करोड़ पौधे सड़क के किनारे बांध के किनारे पोखर के किनारे लगाए जाएंगे। पर्यावरण पर संकट मौसम विभाग की तल्खी  के कारण आज वर्षा अनुपात बहुत कम हुआ है उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि युवाओं व बच्चों को पौधारोपण के लिए जागरूक किया।

मौके पर नवादा डीएम कौशल कुमार ने कहा कि पौधों को लगाने के साथ ही उनका संरक्षण बेहद जरूरी है। बिहार आज गंभीर पेयजल संकट से गुजर रहा है इसके लिए कोई और नहीं बड़ी कम समय जिम्मेदार हैं मानव जनित कारणों से यह संकट गहराता जा रहा है। यदि हम सचेत नहीं हुए आने वाले समय में यह संकट विकराल रूप धारण कर लेगा आने वाली पीढ़ियों के लिए माफ नहीं करेगी।

डीएम ने महात्मा गांधी के एक कथन कथन का जिक्र किया कि पृथ्वी सभी मनुष्यो को अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं।

डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जिले 5 लाख पौधे वन विभाग की ओर से पौधारोपण का कार्य किया जाएगा 3 वर्षों तक स्तर रख रखाव किया जाएगा। एक लाख पेड़ मनरेगा योजना के तहत लगाने की बाते कही।

वन महोत्सव सह सघन वृक्षा रोपण अभियान में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री सह नवादा प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार, डीएम कौशल कुमार, नवादा विधायक कौशल यादव, हिसुआ विधायक अनिल सिंह, विधान परिषद सलमान रागीव् प्रदीप महतो, जिला पुलिस कप्तान हरि प्रसाथ एस, एडीएम ओम प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग इस मौके पर मंचासीन थे।

महिला पुलिसकर्मी के न्यायिक दंडाधिकारी से अभद्र व्यवहार की निंदा

नवादा : व्यवहार न्यालयय के महिला न्यायिक दंडाधिकारी के साथ महिला पुलिसकर्मी द्वारा किए  गए अभद्र व्यवहार की भर्तस्ना अधिवक्ताओं के द्वारा किया जा रहा है। पुलिस की कार्यशैली पर भी अधिवक्ताओं ने प्रश्न चिन्ह लगाया है। कई वरीय अधिवकताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अधिवक्ता संघ के महासचिव ने पुलिस को नसिहत देते हुए न्यायिक पदाधिकारी के साथ सम्मान के साथ व्यवहार करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम न्यायिक दंडाधिकारी सह किशोर न्यायालय के प्रधान दंडाधिकारी संगीता सिहं अपने पति सहायक अभियोजन पदाधिकारी बिनोद कुमार के साथ अपनी कार से बारजार की ओर निकली थी। गलती से बिजय बाजार में प्रवेश कर गई। जहां तैनात दो महिला पुलिसकर्मी ने उन दोनो के साथ अभर्द व अशोभनीय व्यवहार करते हुए कार में जबरन बैठ कर कार को समाहरणालय लाने के लिये मजबूर कर दिया।

बाद में जिला जज एवं पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से मामला को शांत किया गया। घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिवक्ता नरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि विजय बाजार में तैनात पुलिसकर्मी के असावधानी से ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

वरीय अधिवक्ता पवन कुमार दिक्षित ने कहा कि कार में बैठे पदाधिकारी द्वारा अपनी पहचान बताने के बाद सिपाहियों द्वारा संयमित और सम्मानजनक व्यवहारकरना चाहिए था। पुलिस द्वारा अपने कब्जे में कार को लेकर समाहरणालय लाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण कहा।

वहीं जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव अजित कुमार ने कहा कि पुलिस को वर्दी का धौंस दिखाने  की पुरानी आदत है। नो इंट्री के स्थान पर कोई पुलिसकर्मी नहीं दिखते हैं तथा गलती से वाहन को प्रवेश करने के बाद वर्दी का धौंस दिखाई जाती है। जबकि अधिवक्ता अखिलेष नारायण के कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में में लगे पुलिसकर्मी को सजग रहने की आवषश्यकता है। ताकि भविष्य में कोई भी अशोभनीय घटना ना हो।

गौरतलब हो कि नगर के कई स्थानों तथा व्यवहार न्यायालय परिसर में कई महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है। लेकिन अधिकांश महिलाकर्मी अपने मोबाईल पर ही व्यस्त दिखती हैं।