Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

chhapra news
बिहार अपडेट सारण

2 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

वाराणसी में फंसे छपरा के लोगों को विधायक के प्रयासों से मिली राशन

सारण : कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है, इस महामारी में लोगों की मदद के लिए छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता लगातार प्रयास कर रहे है। प्रत्येक दिन मदद कर रहे है। इसी क्रम में वाराणसी से क़ानून की डिग्री ले रहे छात्र रचित भारती ने फेसबुक मैसेंजर पर विधायक डॉ सीएन गुप्ता से छपरा के कुछ लोगों के वाराणसी में राशन और भोजन की कमी की बात कही। इसपर अबिलंब पहल करते हुए विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने पीड़ित परिवार का नाम, पता और दूरभाष नंबर लेकर सम्बंधित जिला के अधिकारीयों से बात करके उन्हें सुविधा मुहैया करवाई।

इसके बाद स्थानीय स्तर पर पीड़ित परिवार को भोजन प्रदान किया गया। इस कार्य के पूर्ण होने पर सोशल मिडिया मे विधायक के कार्यों की वाहवाही हो रही है. इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की मैं स्वयं प्रतिदिन जरुरतमंदो की हरसंभव सहायता करने का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही जिला भाजपा के कार्यकर्त्ता भी इसमें अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे है। विधायक ने आमजन से अपील करते हुए कहा की किसी के बहकावे में नहीं आए लॉकडाउन का पालन करें यही कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय है। भोजन सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो स्थानीय जिला प्रशासन या मुझसे संपर्क करें निश्चित ही आपको मदद मिलेगी.सरकार हर किसी के लिए चिंतित है।

बच्चों के साथ समय करें व्यतीत, ताकि कोरोना का डर न हो बच्चो पर हावी

सारण : कोरोनावायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसको लेकर लोगों के मन में डर भी बढ़ता जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बच्चे एवं किशोर भी मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। बच्चों एवं किशोरों के स्कूल एवं कॉलेज बंद हों के कारण वे घर पर बैठने को मजबूर हैं। बाल्यवस्था एवं किशोरवस्था उत्साह एवं उर्जा का समय होता है। ऐसे में यदि उन्हें अचानक घर पर बैठना पड़ जाए तो उनके मानसिक स्वास्थ्य पर यह प्रतिकूल असर भी डालता है।

इसलिए, ऐसे समय में जरुरी है कि घर के माता-पिता बच्चों एवं किशोरों को अधिक समय दें। उनकी समस्या सुनें एवं उनके साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करें ताकि उनके ऊपर संक्रमण का डर हावी ना हो सके। इसको लेकर पेरेंटिंग फॉर लाइफ लॉन्ग हेल्थ, द यूरोपियन रिसर्च काउंसिल, यूनिसेफ,सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, द लीवरहुलम ट्रस्ट, द इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च काउंसिल एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसी अन्य संस्थाओं के सहयोग से दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

हर बच्चे के साथ समय बिताने के लिए अलग समय तय करें :

पूरे देश में लॉकडाउन के कारण बच्चे घर पर रहने को मजबूर हैं. वह घर से बाहर निकलकर ना अपने दोस्तों से मिल सकती हैं और ना ही अपने पसंद के खेल बाहर खेल सकते हैं। इसलिए यह जरुरी है कि माता-पिता घर के हर बच्चे के साथ समय बिताने के लिए अलग समय तय करें। यह सिर्फ 20 मिनट या उससे अधिक समय के लिए भी हो सकता है. समय का निर्धारण माता-पिता अपने सुविधा के अनुसार करें। हर रोज एक ही समय हो सकता है ताकि बच्चे इस समय का इंतजार करें।

अपने बच्चे से पूछें कि वे क्या चाहते हैं :

बच्चे से जरुर पूछें कि घर पर रहकर वे क्या करना चाहते हैं। इससे बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं यदि बच्चे अपने पसंद की चीजें करेंगे तब वे कोरोना संक्रमण की बातें सोचने से कुछ देर मुक्त हो सकेंगे. साथ ही वे आपके और करीब आ सकेंगे।

अपने बच्चे के साथ ऐसे बिताएं समय:

• गाना गायें, चम्मच एवं बर्तनों से संगीत बनायें
• उनके चेहरे के भाव और आवाजों को दोहराएँ
• कप या ब्लॉक को एक के ऊपर दूसरे को रखें
• किताब पढ़ कर या चित्र दिखाकर, एक कहानी बताएं
• स्कूल के काम में बच्चों की मदद करें

किशोर-किशोरियों की भावनाओं का भी रखें ख्याल :

बच्चों के साथ घर के किशोर एवं किशोरियों की भावनाओं का भी ऐसे समय में ख्याल रखें. उनसे भी बात करें एवं उनके मन में चल रही बातों को जानने की कोशिश करें।
• उनकी पसंदीदा चीजों जैसे खेल, टीवी शो एवं उनके दोस्तों के बारे में बात करें
• साथ में व्यायाम करें
• उनकी हॉबी के बारे में बात करें
• उनकी बातें सुनें, उनकी तरफ देखें. उनपर अपना पूरा ध्यान दें

आपका सकारात्मक व्यवहार है जरुरी:

अपने बच्चे के प्रति अभी आपके सकारात्मक व्यवहार की अधिक जरूरत है. कोरोना संक्रमण की बातें सुनकर घर के बच्चे अधिक डर सकते हैं। इसलिए अभी आपको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने की सख्त जरूरत है।

यह जरुर करें:

• अच्छा व्यवहार करने पर अपने बच्चों की प्रशंसा करें
• बच्चों को घर में रहकर अपनी मर्जी की कुछ चीजें करने की छूट दें
• बच्चों पर गुस्सा ना करें. बच्चों से प्यार से बात करें
• अपने बच्चों की जरूरतों को सुनें एवं उनपर ध्यान दें

मशरख में डॉक्टर के साथ दुर्वयवहार, की पिटाई

सारण : कोरोनावायरस ने एक महामारी का रूप ले लिए है। इस महामारी से बचाव के लिए डॉक्टर निरंतर प्रयास कर रहे है। इस महामारी में उनके कार्यों के लिए हर कोई प्रशसा कर रहा है। पर छपरा जिले के मशरख प्रखंड के पीएचसी पर आयुष डॉक्टर के साथ दुर्वयवहार करने की घटना सामने आयी है। इतना ही नहीं डॉक्टर को थाने लेजा हाजत में बंद कर पुनः पिटाई की गई है जिससे लोगो में आक्रोश है।

इस घटना के बाद थाना पहुंचे स्थानीय मुख्या ने इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी, सीओ व अन्य अधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दोषियों पर कार्रवाई करने का आशवसन दिया।

अगलगी दर्जनों घर जलकर हुए खाक

सारण : दरियापुर प्रखंड अंतर्गत अकिलपुर गांव में बुधवार की बुधवार की शाम आग लगने से दर्जनों घर स्वाहा हो गया। अगलगी के बाद लोगो ने अग्निशमन विभाग को सूचना की सूचना मिलने पर रेल पहिया के अग्निशमन द्वारा आग पर काबू पाया गया।

वहीं आग के संबंध में बताया जाता है कि शाम में विदेशी राय के घर में अचानक आग लग गई जहां देखते ही देखते चंद्रमा राय साहब राय त्रिभुवन राय धर्मनाथ राय त्रिलोकी राय नागेंद्र राय के मकान में आग पकड़ ली तथा अनाज सहित घर के सभी सामान जलकर राख हो गया।

जनवितरण प्रणाली में अनियमितता पर आपदा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

सारण : जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया है कि जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं के द्वारा अनियमितता करते पकड़े जाने पर आपदा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी। जिलाधिकारी के निदेश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के द्वारा परसा प्रखंड के शोभेपुर पंचायत के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानों की जाँच टीम बनाकर करायी गयी। अपर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी परसा को जाँच करने हेतु नियुक्त किया गया था।

जाँच के क्रम में पाया गया कि अशोक कुमार राम एवं कन्हैया पाण्डेय द्वारा अब तक मार्च माह का वितरण नहीं किया गया था तथा एक दुकान जो पैक्स के अंतर्गत संचालित है उसके अध्यक्ष अनिल प्रसाद उर्फ सरोज राय के द्वारा खाद्यान का वितरण उपभोक्ताओं के बीच नहीं कर कालाबाजारी कर दी गयी है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर के द्वारा बताया गया कि इन तीनों विक्रेताओं के विरुद्ध भेल्दी थाना में 7 ईसी एक्ट एवं आपदा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है तथा पैक्स अध्यक्ष को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। अन्य दुकानदारों के द्वारा भी अनियमितता का मामला प्रकाष में आया है, इन पर भी कार्रवाई की जा रही है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि जन वितरण के विक्रेताओं के अनियमितता को बक्सा नहीं जाएगा। पकड़े जाने पर आपदा एक्ट के तहत भी प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी जिसमें जमानत मिलना भी मुश्किल होता है।

जरूरतमंदो के बीच राशन का किया गया वितरण

सारण : कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के कई देशो को अपनी आगोश में ले चूका है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार ने पूरे भारत में 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा की है। इस लॉक डाउन के दौरान गरीब व दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनकी समस्याओं को देखते हुए आज गुरुवार को छपरा के वार्ड नंबर 8,10 ,11,12,20 ,21,22,29 और ,छोटा तेलपा गढ़ ,मोहन नगर ,और श्री धर्मनाथ मन्दिर के पास ,एक कदम इंसानियत की ओर के संस्थापक रजनीश बाबा और उनके सहयोगी सदस्यों के द्वारा जरूरतमंदो के बीच राशन वितरण किया गया, एक कदम इंसानियत के लिए आप भी बढ़ावे। इंसानियत जिंदाबाद।

पुलिस ने जनसहयोग से जरूरतमंदो के बीच राशन का किया वितरण

सारण : जिले के पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों ने जनसहयोग से जरूरतमंद लोगों के बीच सुखे राशन का वितरण किया। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बुधवार को चावल तथा अन्य किराना के समान का वितरण किया गया। पुलिस के द्वारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा दलित बस्ति, यमुना मुसेहरी, नगर थाना क्षेत्र के बीन टोली एवं रूपगंज, साहेबगंज सीढ़ी घाट इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच चावल तथा किराना सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्य में इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन, युवा क्रांति रोटी बैंक, सुनार महासभा के संयुक्त तत्वाधान में 500 किलो ग्राम चावल दान किया गया। इसमें डा अमित कुमार, अश्विनी गुप्ता, अतुल कुमार, डा प्रियंका शाही, अरूण ट्रेडिंग कंपनी का सहयोग रहा।