22 सितंबर को विशाल वैश्य जनसभा का आयोजन
सारण : जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के तत्वाधान में मढ़ौरा अनुमंडल के वैश्यों की एकता को सुदृढ़ करने के लिए आगामी 22 सितंबर, 2019 (रविवार) को, “ब्याहुत पैलेस” गांधीनगर, मढ़ौरा में एक विशाल वैश्य जनसभा का आयोजन दिन के 11:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।
इसके बारे में सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के जिला प्रवक्ता चन्दन प्रसाद ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता चन्दन प्रसाद ने बताया कि सभा को सफल बनाने के लिए सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा, छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, सचिव छठी लाल प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद, रमेश प्रसाद, मुन्ना कुमार, संतलाल साह, उपेंद्र कुमार, अनिल कुमार, अमरेंद्र कुमार, विष्णु गुप्ता, ललन प्रसाद गुप्ता, पप्पू कुमार, शिव कुमार गुप्ता आदि ने मढ़ौरा अनुमंडल के कई गांवों आटा, शिल्हौड़ी, टेहटी, मिर्जापुर आदि जगहों का सघन दौरा कर, वहां के वैश्य जनों के साथ बैठक किए। ताकि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एवं अपने राजनैतिक अधिकारों के लिए मढ़ौरा में वैश्यों के सामाजिक एकजुटता का प्रदर्शन कर संगठन को मजबूती प्रदान किया जा सके।
पॉलिथीन व गुटका के खिलाफ छापेमारी में 1,03,500 का जुर्माना
सारण : छपरा जिला प्रशासन ने शहर से लेकर प्रखंड तक पॉलिथीन और गुटका के खिलाफ एक अभियान के तहत छापेमारी की। जहां ऑन द स्पॉट फाइन करते हुए जिला प्रशासन ने पॉलिथीन में सामान बेचने वालों से 18 हजार 600 तथा गुटखा बेचने वालों से कुल ₹84,900 हजार की जुर्माना वसूली की गई तथा वैसे कारोबारियों को हिदायत भी दिया गया की आगे पकड़े जाने पर फाइंन तथा जेल दोनों हो सकती है। वही शहरी क्षेत्र में यह अभियान मौना चौक, साहेबगंज, कचहरी स्टेशन, भगवान बाजार व अन्य कई स्थानों पर छापेमारी की गई।
शिक्षको ने भावी प्रत्याशी को दिया समर्थन का आश्वासन
सारण : छपरा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.डॉ.योगेंद्र प्रसाद यादव ने अपने चुनावी अभियान के दौरान श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद इंटर महाविद्यालय भेल्दी सारण, मातवर मथुरा उच्च विद्यालय पचरुखी भेल्दी सारण, उच्च विद्यालय बाजीतपुर परसा सारण, राजेंद्र विद्यामंदिर +2 विद्यालय मकेर सारण, उच्च विद्यालय कैतुका लच्छी मकेर सारण आदि विद्यालयों का दौरा किए जहां तमाम शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रोफेसर साहब का जोर शोर से स्वागत किया और आगामी चुनाव में नए बदलाव की इच्छा जताते हुए पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया।
नए भाजपा अध्यक्ष का ज़ोरदार हुआ स्वागत
सारण : छपरा बीजेपी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल का गुरुवार की शाम पटना स्थित भाजपा कार्यालय में जोरदार और भव्य स्वागत हुआ। पटना पूरी तरह आज संजय जायसवाल के रंग में रंगी हुई थी। पूरी पटना आज भगवा होते हुए संजय जायसवाल जिंदाबाद के नारा लगा रही थी। मौका भी था दस्तूर भी था आखिर पूरी भाजपा कार्यकर्ता क्यों ना उत्साहित हो और क्यों न खुशी मनाएं क्योंकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के बाद एक ऐसा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा परिवार को मिला है, जो अपने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। जिसकी एक बानगी पिछले लोकसभा चुनाव में चुनाव के दिन अपने कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष अपनी जान की भी परवाह नहीं किए थे जिसको पूरा देश देखा था। पश्चिमी चंपारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार निर्वाचित माननीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल आज प्रदेश अध्यक्ष का पद ग्रहण कर लिए। आज हम सभी कार्यकर्ता काफी उत्साहित और प्रफुल्लित हैं। भाजपा कार्यालय में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए हम महिला मोर्चा के सभी बहने एक साथ।
गोल्ड मेडल विजेता को डीएम ने किया सम्मानित
सारण : छपरा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला प्रशासन में सामान्य शखा पद पर कार्यरत विकास कुमार को सम्मानित किया। तथा बेहतर भविष्य कि कामना कि वर्तमान में सोनपुर अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत विकाश कुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर जिला तथा राज्य का नाम रोशन किया है। बताया जाता है कि पटना मोइनुल हक में आयोजित सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2019 का आयोजन 13 से लेकर 15 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी। जहा राज्य भर से लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जहां 106 किलोग्राम के साथ कुल 660 किलो वजन उठाकर चैंपियनशिप में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता जहां उपलब्धि को देखते हुए प्रशंसकों ने खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद दिया।
यात्रियों से भरा ऑटो पलटा दर्जनों घायल
सारण : छपरा रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई गांव में ब्रह्म बाबा मंदिर से लेकर इनई पुल तक सड़क की स्थित ख़राब है। बारिश होने के कारण सड़क के बड़े-बड़े पानी से भर गए जिससे गड्ढो का पता ही नहीं चल रहा है।
बीते दिन इसी सड़क पर यात्रियों से भरे एक ऑटो पलटने से दर्जनो लोगों घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल तक भेजा गया। जंहा घायलों का इलाज चल रहा है।
अंतर जिला योग के लिए 10 सदस्यीय टीम का चयन
सारण : छपरा जिला योग संघ के द्वारा आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से 70 प्रतिभागियों ने स्थानीय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में अपना दमखम दिखाया। मालूम हो कि अंतर जिला योग प्रतियोगिता 21 सितंबर और 22 सितंबर को हाजीपुर में संपन्न होने वाली है। इसके निमित्त जिला स्तर पर सारन जिला के योग प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयन में अंतिम रूप से शालिनी सिंह, प्रिया कुमारी, दीपिका कुमारी, कुमारी वैष्णवी, श्रीजन ठाकुर, यीशु राज, ठाकुर ईशा, रानी, ऋषि कुमार सिंह आदि 10 सदस्य टीम का चयन किया गया। सारण जिला योग संघ के सचिव ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को 21 तारीख को हरी झंडी दिखाकर हाजीपुर के लिए विदा किया जाएगा एवं आशा है इस बार सारण जिला को मेडल दिया जाएगा। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह, सूरज कुमार, विष्णु कुमार, चंद्रशेखर सिंह, रवि रंजन, रचना भारतीय, श्याम कुमार, राज किशोर तिवारी, राजेंद्र राय इत्यादि उपस्थित रहे।
सेवा सप्ताह के तहत बच्चों के बीच बांटी गई किताब, कॉपी व मिठाई
सारण : छपरा देश के यसस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम का सारण जिला भाजपा द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सुबह 7 बजे से छपरा नगरपालिका चौक पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद स्मारक एवं मौलाना मजहरुल हक के स्मारक की सफाई की गई।
सेवा सप्ताह कार्यक्रम 14 सितंबर से 20 तक चलाया जाएगा। इसके तहत सभी प्रखंडों में भी गरीबो के बच्चों के बीच जाकर किताब, कॉपी, मिठाई बाटना, अस्पतालों में रोगियों को फल, ब्रेड, बिस्कुट बितरण करना, सफाई, अभियान जैसे कार्य चलाया जा रहा है। कल 20 सितंबर को सेवा सप्ताह का अंतिम दिन है, बुधवार को स्वच्छता अभियान में जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह, पंडित वेद प्रकाश उपाध्याय, रामदयाल शर्मा, जिला महामंत्री रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, श्रीकांत पांडेय, जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, मीडिया प्रभारी मदन सिंह, विधि प्रकोष्ट के मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीनिवास सिंह, आईटी सेल कुमार भार्गव, महिला मोर्चा के अन्नू सिंह, सुशील सिंह, वरिष्ट कार्यकर्ता सुशील गुप्ता के साथ महिला मोर्चा के कार्यकर्ता भाग लिए।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नाप्राशन दिवस का आयोजन
सारण : छपरा जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाये गये हैं। सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है।
गुरुवार को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नाप्राशन दिवस का आयोजन किया गया। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से जिले के सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया। जिसमें 6 माह से ऊपर के बच्चों को पूरक आहार का सेवन कराया गया। साथ ही सामुदायिक सहभागिता के जरिए ऊपरी आहार से संबंधित व्यवहार परिवर्तन में सुधार के लिए आईसीडीएस द्वारा की गयी नई पहल के अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ऊपरी आहार अभ्यास दिवस भी आयोजित किया गया।
पूरक आहार के जरूरतों पर हुई चर्चा
आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडये ने बताया अन्नाप्राशन दिवस के असवर पर 6 माह से ऊपर के बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें बच्चों के लिए पूरक आहार की जरूरत के विषय में जानकारी दी गयी। 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाने की हिदायत दी गयी। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल को शामिल करने की बात बताई गयी।
ऊपरी आहार दिवस आयोजन एक नई पहल
जिले में आज अन्नप्राशन के साथ ऊपरी आहार अभ्यास दिवस भी मनाया गया। इसमें बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर घर से लाये गए खाने का सामूहिक अवलोकन करने पर जोर दिया गया। इसमें सेविका लाये गए खाने में शामिल चावल, रोटी, दाल, हरी सब्जी, अंडा एवं अन्य खाद्य पदार्थों की पोषक तत्वों के विषय में चर्चा कर अभिभावकों को इसके विषय में जागरूक किया गया।
हाथ धुलाई के विभिन्न चरणों की दी जानकारी
इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को साफ-सफाई व हाथ धुलाई के बारे में विस्तार से बताया गया। जिसमें बच्चों को खाना खिलाने से पूर्व साबुन से हाथ धुलने के विभिन्न चरणों का प्रदर्शन हुआ।
बच्चों को सेविकाओं ने अपने हाथों से खिलाया खाना
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7 माह एवं इससे बड़ी उम्र के ऐसे बच्चें जिनको खाने की आदत है उन्हें उनकी माताओं के साथ ही कतार में बिठाकर उन्हें खाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि बड़े बच्चों को खाना खाते देखकर 6 माह के बच्चों में भी खाना खाने की इच्छा जागृत हो सके। इसके अलावा सेविकाएं खाने की इच्छा के संकेतों को पहचानकर साफ़ हाथ या चम्मच से खाना खिलाया।
जागरूकता से आएगी कुपोषण में सुधार
सारण : छपरा पोषण में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रह है। इसी क्रम में गुरुवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ संजय कुमार की अध्यक्षता में अभिसरण कार्य योजना की बैठक आयोजित की गयी। जिसमे पाँच प्रखंडो की समीक्षा की गई। बैठक गड़खा, जलालपुर, एकमा, लहलादपुर परसा प्रखंड की समीक्षा की गई बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ ने कहा कि पोषण को लेकर आम लोगों को जागरूक करने एवं सामुदायिक स्तर पर पोषण में सुधार लाने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण को लेकर जागरूकता का आभाव है। गाँवों में कुपोषण एवं एनीमिया जैसे गंभीर रोगों के विषय में लोगों को जानकारी कम होने के कारण इससे ग्रसित लोगों की संख्या अधिक है। इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में युद्धस्तर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने साफ-सफाई की जरूरत पर बल देते हुए कहा सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में हाथ धोने का प्रदर्शन किया जाए। मध्याह्न भोजन से पहले बच्चों के हाथ जरूर धुलाए।
शुद्ध पेय जल की अनुपलब्धता भी कुपोषण का कारण बनती है। इसलिए स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में शुद्ध पेय जल को उपलब्ध कराना जरूरी है। एसडीओ ने नियमित रूप से ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस की सूक्ष्म योजना के अनुसार किशोरी मीटिंग एवं प्रश्नोत्तरी एवं शत-प्रतिशत गृह भ्रमण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिया। वही चिन्हित कुपोषित प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात बताई गयी। साथ ही ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से अधिक से अधिक लोगों को पोषण पर जागरूक करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक के माध्यम से कार्यों की समीक्षा पर भी बल दिया गया।
इस दौरान पांचों प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रशांत सिंह समेत अन्य कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
जाम से परेशान बच्चों ने पढाई छोड़ने की दी चेतावनी
सारण : छपरा सब्र का बांध अब टूट रहा है लोगो का 10 सालो से जाम की समस्या से तंग आकर बच्चे भी सड़क पर उतर गए। लगभग 18 किलो मीटर ट्रक का महा जाम ने लोगो को ही नहीं बच्चो का भविष्य दाव पर लग गया। उनकी पढाई बाधित हो चली है। इस क्षेत्र में कई बड़े स्कूल है जिसमे लगभग हजारो बच्चे बढ़ने जाते है।
इस जाम से बच्चों की पढाई ही नहीं उनके जान को भी खतरा है। अवैध बालू खनन और सालो से बन रहे फोर लेन ने सड़को की दुर्दशा हो गई है। आए दिन ट्रक के करण जाम लगती रहती है। जिलाधिकारी, पुलिस प्रशासन, विधायक, सांसद महोदय ने सभी ने अपने अपने हाथ खड़े कर दिए। क्यों कि उन्हें वैकलिप्त व्यवस्था गरखा पारस के रास्ते सितालपुर होते हुए पटना या अपने गंतव्य तक पहुँच जाते है, भला उन्हें क्यों चिंता हो न ही उनके बच्चे यंहा बढ़ते है और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य को इस रास्ते से गुजरना है। उक्त बातें नाराज स्कूली बच्चों ने प्रशासन और पत्रकारों को बताई। आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन से इस जाम की समस्या से निदान दिलाने की माँगा की और मांग पूरी नहीं होने पर छत्रो ने स्कूल छोड़ घर बैठने की घोषणा की।
कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन
सारण : छपरा महंत रामशरण दास उच्च विद्यालय नराव में जोशीला पंगा कबड्डी लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां देर शाम पहला मैच मसरख और छपरा के बीच खेला गया। जिसमें छपरा टीम विजई हुई। वही दूसरा मैच नरहन सिवान तथा काजीपुर के बीच खेला गया जहां काजीपुर टीम विजई हुई। तीसरे मैच में सोनपुर के टीम ने गोलापुर के टीम को हराया जबकि चौथा मैच नया गांव और नाराव के बीच में नयागांव ने बाजी मारी जहां मैच का अंतिम क्षण रोमंचक रहा वही हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। वहीं मैच के निर्णायक की भूमिका में सभापति बैठा पंकज कश्यप, कौशलेंद्र दीपू सिंह, रानी सिंह, सुनील सिंह, नरेश सिंह, विकास और मुकुलस ने निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का अध्यक्ष हेमंत कुमार ने स्वागत किया। इस मैच के सफल आयोजन के लिए राकेश कुमार सिंह, निगम कुमार सहित स्थानीय खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर मैच के ग्राउंड को सजाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया।