19 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

टेंपो पलटने से दो मजदूर जख्मी

नवादा : जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ -नवादा पथ पर नवादा की ओर से आ रही टेम्पो के धमौल पेट्रोल पंप क़े पास अनियंत्रित होकर पलटी मार दिया।  टेंपो के  पलटने से उस पर सवार कुल 9 मजदूरों में दो मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए जिसे हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ईलाज क़े लिए लाया गया।

swatva

घायलों में  मोहम्मद अजहर व दूसरा मोहम्मद अजहरूद्दीन शामिल है। जख्मी दोनों लोग यूपी क़े संभल जिले के रहने वाले हैं, जो ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करने वाले मजदूर लोग हैं।

विद्युत स्पर्शाघात से मवेशी की मौत, पथ जाम

नवादा : जिले क़े नरहट थाना क्षेत्र अन्तर्गत छोटी पाली ग्राम में बिजली क़े करंट लगने से एक दुधारू गाय की घटनास्थल पर मौत हो गयी। जिसको लेकर उत्तेजित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर धरना प्रदर्शन करने लगे। करीब एक घंटा बाद मौके पर पहुंची पुलिस जिस कारण लोगों में आक्रोश था।

गाय क़े मरने से उनके पशु पालक का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। पशु पालक एक गरीब किसान से आता है और गाय उनके जीविका का साधन था।

मीना देवी कहती है कि यही मेरा एक जीने का सहारा था क्योंकि मेरे पति का मानसिक हालात ठीक नहीं चल रहा है। यही गाय के सहारे हमारा भरण -पोषण चल रहा था। प्रशासन द्वारा आश्वासन क़े बाद जाम हटाया गया।

पोषण मेला की तैयारी को ले बैठक

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली एवं पोषण माह से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 21 सितम्बर 2019 को सभी प्रखंडों में बाल विकासपरियोजना के द्वारा पोषण मेला आयोजित होगा जिसमें सभी विभाग शामिल होंगे। इस पोषण मेला के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को जागरूक किया जायेगा। इस पोषण मेला में जीविका, शिक्षा, कृषि, एयर इंडिया, यूनिसेफ, वर्ल्ड विजन, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला कल्याण विभाग मुख्य रूप से भाग लेंगे।

उन्होंने सभी प्रखंड पदाधिकारी को निर्देश दिया है किइस पोषण मेले में पूर्व से तैयारी करना सुनिश्चित करें एवं विधि-व्यवस्था का भी उत्तम प्रबंध करें। इस पोषण मेले में एनजीओ का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया गया है, जिसमें 15-20 स्टॉल निश्चित रूप से रखे जांय। 24 सितम्बर 2019 को हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में पोषण मेला का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस मेले में जिले के सभी विभागों का स्टॉल लगाया जायेगा जिससे पोषण से संबंधित आम लोग जागरूक हो सके।

जिला पदाधिकारी द्वारा पोषण सप्ताह की इन्ट्री कम होने के कारण चिंता जतायी और उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी सीडीपीओ को दस हजार इन्ट्री निश्चित रूप से करना है।

उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पोषणसप्ताह का इन्ट्री में लापरवाह कर्मियों का वेतन अगले आदेश तक बन्द रहेगा साथ ही इन्ट्री कार्य में अच्छी प्रगति न होने पर ऑपरेटरों को हटाने का भी सख्त निर्देश दिया। अगले पॉच दिनों में प्रगति नहीं होने पर सभी सीडीपीओ पर भी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है। जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिएसभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने हरिश्चन्द्र स्टेडियम के दिवालों पर कस्तूरवा गॉधी स्कूल के छात्राएं, शिक्षा विभाग की छात्र/छात्रा, जीविका समूह द्वारा वाल पेंटिंग एवं श्लोगन लिखने का निर्देश दिया।

शनिवार को जल जीवन हरियाली अभियान से संबंधित साइकिल रैली के माध्यम से समाहरणालय परिसर से आई0टी0आई0 तक जागरूकता रैली निकाला जायेगा। इस साइकिल रैली में निजी स्कूल एवं सरकारी स्कूल के भी छात्र/छात्रा भाग लेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि 25 सितम्बर को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नगर भवन, नवादा में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय।

बैठक में सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ0 श्रीनाथ, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रश्मि रंजन, सभी सीडीपीओ के साथ-साथ सभी विभाग के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

शराबी पुत्र ने पिता पर किया जानलेवा हमला

नवादा : जिले क़े हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत बुधौल ग्राम में एक कलियुगी शराबी पुत्र ने अपने हीं पिता पर शराब क़े नशे में हमला कर दिया। उसके पिता बुरी तरह जख्मी हो गये।

जख्मी रामबरन सिंह क़े छोटा बेटा सोनू कुमार उसे जख्मी हालत में हिसुआ थाने लाया। जहां जख्मी होने क़े कारण पुलिस ने ईलाज क़े लिए स्वास्थ केंद्र हिसुआ भेजा।

सोनू कुमार ने बताया कि उसका मंझला भाई दीपक कुमार अक्सर शराब क़े नशे में आकर पिता क़े साथ गाली-गलौज करता था। बुधवार क़ो भी वह उनके पास गया जब वे छोटे से दुकान पर बैठे थे। पहले दीपक ने शराब क़े नशे में गाली-गलौज किया उसके बाद शीशे का वोयाम उठाकर सिर पर पटक दिया जिससे पिता का सर फट गया। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो शीशे का टुकड़ा लेकर पेट में मारकर हत्या करने का प्रयास किया।

घटना क़ो देख मैं और स्थानीय लोग दौड़े और उससे छुड़ाकर हिसुआ लाए।  इस बाबत थानाध्यक्षे राजकुमार ने बताया कि ईलाज क़े बाद आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

जदयू विधायक के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता

नवादा : नवादा विधानसभा के जदयू विधायक कौशल यादव ने नवादा सदर प्रखंड क्षेत्र के कादिरगंज तथा जमुआवां पटवसराय पंचायत पहुंच दर्जनों लोगों को पार्टी का सदस्यता ग्रहण कराया। सदस्यता ग्रहण पश्चात विधायक के नेतृत्व में वृक्षारोपण किया गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यो तथा जदयू में आस्था रखते हुए सैकड़ों युवा, महिला व पुरूषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया तथा 25-25 प्राथमिक सदस्य बनाने का निर्णय लिया।

विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए उनकी समस्या से रू-ब-रू हुए। समस्या सुनकर विधायक ने हर संभव समस्या का निष्पादन करने का आश्वासन दिया।

मौके पर विनय यादव, शिवबालक यादव, सुन्दर यादव, कुलदीप यादव, उमेश साव, महेन्द्र दास, नवीन कुमार, रामप्रवेश यादव, जयशंकर चन्द्रवंशी तथा संजय चन्द्रवंशी सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद लोग मौजूद थे।

सम्मान व प्रमाण पत्र वितरण समारोह कार्यक्रम का आयोजन

नवादा : जिले के गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के बहुदेशीय कक्ष में मॉडर्न ग्रुप ऑफ  इंस्टीच्यूशन्स त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कॉलेज इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन तथा मॉडर्न कॉलेज एजुकेशन नवादा ने संयुक्त रूप से नवादा सांसद चंदन सिंह का भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर किया। तत्पश्चात उपस्थित उक्त महाविद्यालयों के डीएलएड सत्र 2017-19 के शिष्य एवं शिष्या अध्यापिकाओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

मौके पर उपस्थित सांसद श्री सिंह ने शिक्षा की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि मॉडर्न शैक्षणिक समूह के संस्थान राज्य स्तर पर परचम लहरा रहें हैं। यहां के छात्र-छात्राओं ने जिला, विश्वविद्यालय तथा राज्य स्तर पर अच्छा अंक प्राप्त कर जिला एवं राज्य का नाम रौशन कर रहें हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर बहुत सारी शुभकामनाएं दिया।

अपने स्वागत भाषण में डॉ अनुज कुमार ने युवा एवं लोकप्रिय सांसद से नवादा में अच्छे कार्य एवं अच्छा माहौल तथा शिक्षा के क्षेत्र में नवादा को और आगे ले जाने पर विशेष चर्चाएं की।

कार्यक्रम में उपस्थित संस्थान के सचिव शैलेश कुमार द्वारा सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि शिक्षा, पर्यावरण तथा स्वास्थ्य पर विशेष बल देने की आवश्कता है।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बब्लू, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिन्हा, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार, सांसद के निजी सचिव कौशलेन्द्र कुमार मंटू, अर्जुन सिंह, सुधीर मोहन, महाविद्यालय के सहायक प्रो डॉ सुखदेव प्रजापति, प्रो रामनारायण, डॉ रीता चैधरी, प्रो सीमा, डॉ विनय कुमार, नाहिदा अख्तर, प्रो मणिराम तथा सत्येन्द्र शुक्ला समेत अन्य लोग मौजूद थे।

सृजन आर्ट्स में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

नवादा : नगर के सृजन आर्ट्स सह शकुन्तला मेमोरियल म्यूजिक कॉलेज विजय बाजार नवादा के प्रांगण में पेंटिंग सीख रहे बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। उद्घाटन संस्था निदेशक वीएस पाठक ने किया।

निदेशक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपनी पहचान बच्चे किसी भी क्षेत्र में बना सकते हैं। सिर्फ उसकी मेहनत और लगन उस क्षेत्र में होनी चाहिए। जिसमें मन लगे उसी क्षेत्र को अपनी कर्मभूमि बना लें। फिर आपको कोई भी सफल होने से रोक नही सकता।

जिले में किसी भी क्षेत्र मे प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे तराशना है और यह संभव सिखाने के साथ साथ समय-समय पर प्रतियोगिता कराकर उत्साह बढाने से होगा।

जिले के किसी कलाकारों में पेंटिंग करने की प्रतिभा है और उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तो वैसे बच्चे को बिना शुल्क के संस्था सिखाने को कृत संकल्प है।

इस प्रतियोगिता में जूनियर मे प्रथम अभिनव, द्वितीय तनय और तृतीय अर्नब एवं सीनियर में प्रथम आर्यन, द्वितीय वेदांश और तृतीय स्थान जीविका को मिला। सभी सफल छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर पेंटिंग शिक्षिका स्मिता चंदा,सोनू कुमार आदि मौजूद थे।

धूम धाम से मानेगा पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान की जयन्ती

नवादा : भोला पासवान शास्त्री बिचार मंच के तत्वाधान मे बुधवार को आंबेडकर पुस्तकालय नवादा मे बैठक किया गया। बिहार के भूत पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री का तेईस सितम्बर को धूम धाम से नवादा नगर भवन मे जयन्ती मनाया जायेगा। बैठक की अध्यक्छता अयोध्या पासवान ने किया।

सर्व सहमति से निर्णय लिया गया की कार्यकर्म का उदघाटन नीरज कुमार मंत्री सूचना एवम जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार और मुख्य अतिथि चंदन सिंह, नवादा सांसद शामिल होंगे।

जिला के वरिष्ठ नेता मनोहर पासवान मुख्य संरक्षक होंगे। कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया जायेगा।संजय कुमार उर्फ डीसी पासवान अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के जिला अध्यक्ष ने कहा की भोला पासवान शास्त्री जी जाति बंधन मे बांधना उचित नही है क्योंकि पूरे बिहार के मुख्यमंत्री थे।  कार्यक्रम में सभी लोगो को आमंत्रित किया गया है। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी भी बढ-चढ हिस्सा लेंगे।

बैठक मे गोपी रबिदास,कामेश्वर रविदास प्रो बिशुन पासवान, राजबल्लभ पासवान अर्जुन पासवान मुनीलाल पासवान, शैलेंद्र पासवान, चंद्रदेव पासवान,रविशंकर पासवान,राज कुमार पासवान ,गोपाल शरण, मुशफिर कुशवाहा के अलाबे दर्जनों लोग बैठक मे शामिल हुए।

साइबर कैफे वालों ने उडाए गरीबों के पैसे

नवादा : जिले के पकरीबरांवा प्रखंड मुख्यालय में इन दिनों प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर साइबर कैफे के संचालक द्वारा जमकर गरीबों के जेब काटे जा रहे हैं। हर दिन हजारों की संख्या में गरीब परिवार के लोग इस कैफे संचालक के फर्जी विज्ञापन के शिकार हो रहे हैं।

गौरतलब हो कि इस फर्जी विज्ञापन को कैफे संचालक अपने दुकान के समक्ष प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के तहत 6 वर्ष से 16 वर्ष की आयु तक के बालक एवं बालिका को कई प्रकार की सुविधा देने का दावा कर रही है जिसमें स्वास्थ्य बीमा योजना से लेकर शिक्षा ऋण सहित अन्य सुविधा देने का दावा भोली भाली जनता को कर रही है। ऐसे फर्जी विज्ञापन के शिकार हर दिन हजारों लोग हो रहे हैं।  गौर करने की बात यह है कि यह धंधा प्रखंड कार्यालय के नाको तले हो रहा है। फिर भी मुख्यालय के अधिकारी कुंभ कर्णी निंद्रा में मस्त हैं।

जानकारों की मानें तो प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी सहित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को भी इस संदर्भ में सूचना है लेकिन कभी भी कोई अधिकारी इस संदर्भ में दिलचस्पी लेना मुनासिब नहीं समझते हैं। जिसके कारण आए दिन हजारों की संख्या में गरीबों की जेब काटी जा रही है।

इस योजना से जुड़ने के लिए प्रत्येक लोगों से कैफे संचालक 500 से 600 रूपये की वसूली कर रहे हैं। जिससे वह ऑनलाइन से लेकर राशि के भुगतान एवं कार्ड देने का दावा कर रहे हैं। सोचने की बात यह है कि इस संदर्भ में जब अनुमंडल पदाधिकारी अनु कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस योजना के संदर्भ में कहा कि मुझे ऐसे किसी योजना की जानकारी नहीं है। जो प्रखंड में चलाई जा रही है।

इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी या बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संपर्क करें जब मामले को लेकर मीडिया कर्मी प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार के समक्ष पहुंचे तो उन्होंने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी या स्वास्थ्य विभाग से इसकी जानकारी लेने की बात कही जब मीडिया के लोग बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनिता कुमारी एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम जुबेर से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह योजना बिल्कुल फर्जी  है।  फर्जी तरीके से साइबर कैफे वाले लोग गरीबों को ठग रहे हैं

हर दिन हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। फिर भी स्थानीय प्रशासन चौकड़ी मारकर कोई बड़ी घटना घटने का इंतजार कर रही है।

सोचने की बात यह है कि प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर हर दिन जहां हजारों लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। वहीं अधिकारियों को इस संदर्भ में कुछ भी पता नहीं है फिर भी क्यों साइबर कैफे वाले खुल्लम खुल्ला आवेदन करने के नाम पर राशि की उगाही कर रहे हैं|

कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी

मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार बताते हैं कि उन्हें सूचना मिली है कि मुख्यालय में प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के नाम पर साइबर कैफे द्वारा अवैध वसूली का धंधा चल रहा है। इसके लिए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से छापेमारी की जाएगी जो लोग मामले में संलिप्त होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा तथा उनके सामान भी जब्त किए जाएंगे।

आज भी शिक्षा से वंचित डोमनवाग के अनुसूचित परिवार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के दरामा पंचायत की डोमनवाग अनुसूचित टोला के बच्चे आज भी शिक्षा से वंचित हैं। बस्ती का एक भी सदस्य उच्च शिक्षा प्राप्त कर नहीं कर सके हैं। जबकि अनुसूचित जाति की आबादी 500 के करीब है। गांव में एक आंगनवाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय बरसों से स्थापित हैं, लेकिन इसका लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है, अथवा वे नहीं उठा रहे हैं।

इस गांव का अनुसूचित टोला दो भागों में बंटा हुआ है, एक दक्षिणवारी टोला तो दूसरी उत्तरवारी टोला। दोनों टोला के बच्चे आज भी खेलकूद, बकरी चराने या फिर जंगल से लकड़ी काटने में समय व्यतीत करते हैं। इन्हें शिक्षा से कोई वास्ता नहीं है। जबकि 40 वर्षों से यहां प्राथमिक विद्यालय और करीब 15 वर्षों से एक आंगनवाड़ी केंद्र भी है। लेकिन यहां के लोग सरकारी कामकाज एवं चिट्ठी पत्री या अन्य कोई कागजात पढ़ने-पढ़ाने के लिए दूसरों का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ता है।

शिक्षा से दूर रहने की मुख्य वजह ग्रामीण अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर रहना बताते हैं। यहां के अनुसूचित जाति के लोग हर वर्ष अक्टूबर से जून तक दूसरे राज्यों के ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने को निकल जाते हैं। साल के 3 माह बरसात के दिनों में घर पर रहते हैं। ग्रामीण राजेंद्र साव का कहना है कि इन लोगों को सरकार द्वारा अभियान चलाकर शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। इनके माता-पिता जबतक शिक्षा के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक इनके बच्चे असाक्षर ही रहेंगे। वैसे कुछ बच्चों का प्राथमिक विद्यालय डोमनवाग में नामांकन जरूर है, लेकिन वह पढ़ाई करने नहीं जाते। इसलिए उनके माता-पिता को शिक्षा के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक है।

कहते हैं ग्रामीण

-हम लोगों के बीच बहुत गरीबी है, हम लोग बच्चे को समय पर स्कूल नहीं भेज पाते हैं जिसका मुख्य कारण हम लोग रोजी रोजगार के लिए हर वर्ष दूसरे राज्य चले जाते हैं, जिसके कारण बच्चे समय पर स्कूल जाने से वंचित रह जाते हैं, बद्री मांझी।

क्या कहती हैं महिला

-आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हमारे बच्चों का समय बकरी चराने व जंगल से लकड़ी लाने में ही चला जाता है। ऐसे में उन्हें स्कूल जाने का मौका ही नहीं मिल पाता है, बसंती देवी। हम लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं। रोजी रोटी के लिए काम करना पड़ता है। जिसके कारण हमारे बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं, रूणा देवी।

कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी

अनुसूचित परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं तो यह उचित नहीं है। सरकारी स्तर से इनके परिवारों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। सरकार द्वारा जो भी सरकारी लाभ दिया जा रहा है उसे दिलाने का हर संभव प्रयास करूंगा, संजीव कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कौआकोल।

37 महिला समूहों में मात्र एक को मिला ऋण

नवादा : शहर की गरीब महिलाएं अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार चलाने के लिए जद्दोजहद कर रही है लेकिन बैंकों की मनमानी उनके स्वावलंबन में रोड़ा अटका रही है। शहरी महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना चला रही है। नगर परिषद इस योजना के तहत शहर की गरीब महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रयास कर रही है लेकिन बैंककर्मियों के अड़ियल रवैया के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है।

नगर परिषद के द्वारा इस साल अबतक 37 महिला समूहों को ऋण देने के लिए अनुशंसित किया जा चुका है, लेकिन अबतक सिर्फ एक समूह को ही ऋण मिला है।वित्त वर्ष 2019-20 में शहर के 37 समूहों को ऋण मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए कई महीने पहले ही आवेदनों को बैंक भेजा जा चुका है।। जबकि एनयूएलएम योजना को लेकर आरबीआई के स्पष्ट निर्देश हैं। बावजूद जिले के बैंक आरबीआई के निर्देशों की अनदेखी कर रहे हैं।  अपने पैर पर खड़े होने के लिए जज्बे के साथ मेहनत कर रहीं महिलाएं, लेकिन महिलाओं के स्वावलंबन में रोड़े अटका रहे बैंककर्मी

नगर परिषद के वार्ड 9 और 10 की सीआरपी शर्मिला देवी ने बताया कि 5 माह पहले समूह को लोन दिलाने के लिए आवेदन किया। नगर परिषद के द्वारा कागजी कार्रवाई करने के बाद आवेदन को बैंक भेजा गया है। तब से अबतक लोन स्वीकृत नहीं हुआ। हम और हमारे समूह की महिलाएं कई बार बैंक गई, लेकिन कुछ साफ-साफ नहीं बताया जा रहा। दो दिन पहले भी गए तो बाद में आने का बहाना कर टाल दिया गया।

सिर्फ एक समूह को मिला लोन:-

एनयूएलएम के नगर मिशन प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया हाल में केनरा बैंक ने पार्वती स्वयं सहायता समूह को डेढ़ लाख रुपए का लोन दिया है। इसके अलावा कोई भी बैंक महिला स्वाबलंबी समूह को आर्थिक प्रोत्साहन देने मैं दिलचस्पी नहीं ले रहा है। समूह की महिलाएं बार-बार बैंक जाती है और उन्हें किसी न किसी बहाने लौटा दिया जाता है। कभी डॉक्यूमेंटेशन तो कभी गारंटर के नाम पर उन्हें 1 महीने में 20 बार तक घुमाया जाता है नतीजा महिलाएं हारकर समूह ही छोड़ देती है।

महिला स्वयं सहायता समूह चलाने वाली अन्नपूर्णा देवी ने बताया कि हमारे समूह में लगभग 50 से ज्यादा महिलाएं जुड़ी है। हर महिलाएं स्वरोजगार करना चाहती है। कई महिलाओं को नगर परिषद से 10-10 हजार मिला भी है। लेकिन सभी महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए समूह को लोन की जरूरत है। पिछले साल अप्लाई किया था लेकिन इस साल तक लोन नहीं हुआ।

युवक की हत्या कर शव को बांस पेङ से लटकाया

नवादा : जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के मेढकुरी गांव में युवक की हत्या कर शव को बांस पेङ से लटकाया दिया गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। वैसे यह हत्या है या फिर आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

बताया जाता है कि मेढकुरी गांव के लालो महतो के 50 वर्षीय पुत्र रविन्द्र प्रसाद शाम से ही घर से गायब था। परिजन रात में काफी देर तक खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका। सुबह जब ग्रामीण शौच के लिये गांव के पूरब तिलैया नदी के किनारे पहुंचे तो बांस के पङा में रविन्द्र का टंगा शव देख सूचना परिजनों के साथ पुलिस को दी।

अपराधियों ने बांस के पङा में शव को लटका हत्या को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है। थानाध्यक्ष ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाना संभव है।

छेड़खानी के विरोध पर, लड़की क़े पिता व दादा पर किया जानलेवा हमला

नवादा : जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र क़े बढौना ग्राम में बच्ची क़े साथ गांव क़े युवक द्वारा छेड़खानी का विरोध करना उस वक्त लड़की क़े परिजन क़ो मंहगा पड़ा जब सनकी युवक ने अपने रिश्तेदारों क़े साथ लड़की क़े परिजन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।

बताते चले कि लड़की क़े पिता बढौना ग्राम निवासी मुकेश कुमार गुरुवार की सुबह खेत में सब्जी तोड़ रहे थे तभी गांव क़े जयराम सिंह क़े दो पुत्र विकास कुमार एवं निवास कुमार तथा उनके हासापुर निवासी दामाद अविनाश कुमार पीछे से धारदार हथियार से हमला बोल दिया जिससे मुकेश कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। पुत्र क़ो खून से लथपथ देख जब मुकेश क़े पिता देवशरण सिंह दौड़कर छुड़ाना चाहा तो उनपर भी हमलावरों ने हमला बोल दिया जिससे दोनों लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। दोनों जख्मी का ईलाज हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में किया जा रहा है।

घटना क़े संबंध में जख्मी क़े परिजन ने बताया कि मुकेश कुमार की पुत्री क़े साथ लगातर छेड़खानी किया जा रहा था। जिसकी लिखित शिकायत मुकेश ने हिसुआ थाने क़ो किया था। थानाध्यक्ष राजकुमार ने दोनों पक्ष क़ो बुलाकर थाने में समझौता भी करा दिया था।

बावजूद गुरुवार क़ी सुबह लड़की क़े परिजनो पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया  कि हमले की जांच क़े बाद आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

विडिओ ने बन्द पाया परतापुर विधालय, कार्रवाई का निर्देश

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के खनपुरा पंचायत स्थित दलित और अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव परतापुर के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 12 बजे बन्द देखा गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी और कर्मियों के द्वारा निरंतर निगरानी नहीं किए जाने और लापरवाही के कारण अक्सर बन्द रहने कि शिकायत मिलती रहती है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिले विद्यालय का रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को भेजा जाएगा।

क्या कहते हैं ग्रामीण

परतापुर गांव मो बोहिब आलम, धनु अंसारी, विजय  राज बंशी, उपेन्द्र राजवंशी, समेत दर्जनों ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाध्यापक चंचला कुमारी सहायक शिक्षक दो अन्य सभी लोग अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं।

इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा डीपीओ जिलाधिकारी से लेकर शिक्षा निदेशालय पटना तक किया गया है। लेकिन आजतक इस विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षिका लगातार विद्यालय से गायब रहने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो सकी है। अब इंतजार है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के भ्रमण में बन्द मिले विद्यालय के बाद क्या उचित कार्रवाई होती है। मनमानी कर रहे शिक्षको के कारण इस गांव के  बच्चे और बच्चियां इधर उधर भटक रही है जिससे इनके भविष्य खतरे में है। जहां एक तरफ शिक्षा को लेकर सरकार और समाज दोनों चिंतित नजर आ रहे हैं।

बच्चो को गुणवतापूर्ण शिक्षा दिलाने को लेकर बच्चो के लिए  पोषक योजना,छात्रवृत्ति, साइकिल योजना, नियमित एम डी एम आदि योजना देकर बच्चो में नियमित विद्यालय आकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं आज भी सिरदला प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा के प्रति शिक्षक कोताही बरतने में जरा भी नहीं हिचकते हैं। प्रखंड के ऐसे दर्जनों प्राथमिक विद्यालय और मध्य विद्यालय हैं जो हेडमास्टर की अपनी मर्जी से कभी  विद्यालय खुलता है तो कई दिनों तक बन्द भी रहता है।

क्या कहती हैं बीईओ

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि मैं अभी नए योगदान दिए हैं जिसमें भी तीन प्रखंड अकबरपुर, गोविंदपुर प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार है। तीन ब्लॉक प्रति दिन सफर करना मुमकिन नहीं हो पाता है। परतापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बन्द रहने की सूचना मिली है जल्द ही कार्रवाई किया जाएगा।

सिरदला प्रखंड में 132 विद्यालय हैं जिसकी निगरानी के लिए तीन बी आर पी ग्यारह समन्वयक हैं। बावजूद कुछ विद्यालय में ऐसे प्रधानाध्यापक हैं जो विद्यालय खोलने और बच्चो को पढ़ाने में  रुचि नहीं रखते हैं।

अधेड़ महिला ने किया विषपान कर आत्महत्या का प्रयास

नवादा : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा पंचायत की रटनी गांव की अधेङ महिला ने विषपान कर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने बेहोशी की हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उसे चिंता जनक हाल में सदर अस्पताल भेजा है।

बताया जाता है कि कुतरूचक मोड़ के पास सकरी नदी में गुरुवार कि दोपहर एक अधेड़ महिला बेहोशी कि हालत में नदी में पानी के किनारे पड़ी थी। जिसे भैंस चरा रहे लोगो ने नदी में भैंस को पानी पिलाने गये तो देखा कि एक महिला गिरी पड़ी है पास जाकर देखने पर पता चला कि महिला बेहोश पड़ी हुई है। और पास में डाईमेक्स नामक पोवाइजन का डब्बा पड़ा है, जिससे लोगो ने अनुभव लगाया कि महिला पोवाइजन खायी है जिससे बेहोश है।

तत्काल सूचना थानाध्यक्ष को फोन कर दिया। सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नागेन्द्र प्रसाद ने एएसआई प्रमोद पासवान व पुलिस फोर्स को घटनास्थल पर भेज कर जायजा लिया तथा महिला को बेहोशी की हालत में उठाकर थाने कि वाहन से गोविंदपुर पीएचसी में लाकर भर्ती कराया, पीएचसी के डॉक्टर शिशुपाल राव ने महिला को प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉ शिशुपाल राव ने बताया कि महिला पोवाइजन खाई है, जिससे इसकी हालत गंभीर है, मरीज कि स्थिति चिंताजनक रहने के कारण नवादा रेफर कर दिया गया है।

महिला की पहचान बुधवारा पंचायत के रटनी गांव के नरेश यादव कि 48 वर्षीय पत्नी मंजु देवी के रूप में किया गया है।समाचार लिखे जाने तक महिला द्वारा पोवाइजन खाने के कारणों का पता नही चल सका है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं खबर लिखे जाने तक महिला कि हालात चिंताजनक बताई गई है।

गाँधी कथावाचन के लिए प्रशिक्षित हो रहे शिक्षक

नवादा : प्रदेश स्तर से जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर से लेकर अब संकुल स्तर पर गाँधी की 150 वीं वर्षगाँठ को सार्थक बनाने के लिए और गाँधी के आदर्शों को प्रत्येक विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए पूरे बिहार में गाँधी कथावाचन के लिए शिक्षकों को युद्धस्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।

कार्यशाला के प्रशिक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद निर्दोष ने बताया कि इसी 2 से 4 सितंबर को प्रदेश स्तर पर पटना में तथा 12 एवं 13 सितंबर को जिला स्तर पर प्रोजेक्ट कन्या इण्टर स्कूल नवादा में संपन्न इस कार्यशाला को अब 16 से 24 सितंबर के दौरान प्रखंड स्तर पर आयोजित की जा रही है। इस दौरान प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के द्वारा जिले के प्रारंभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर पर के प्रत्येक विद्यार्थियों को गाँधी के आदर्शों से परिचित कराया जाएगा तथा उनमें गाँधी के संस्कारों को समाहित किया जाएगा।

बीआरसी नवादा में प्रखंड स्तरीय दूसरे दिन की गाँधी कथा वाचन  कार्यशाला की शुरुआत प्रशिक्षक कंचन कुमारी के द्वारा गाये गये रघुपति राघव राजा राम से हुई। जबकि उनके साथ डॉ. गोपाल प्रसाद निर्दोष ने प्रशिक्षण के लिए निर्धारित पुस्तक एक था मोहन के एक पाठ की प्रस्तुति दी । अनेकता में एकता कैसे होती है। इसके साथ ही दूसरे दिन की कार्यशाला में प्रतिभागियों ने इस बारे में अपने-अपने विचार रखा कि हमें किन-किन बातों से डर लगता है, हम अपने विद्यार्थियों के समक्ष कौन-सा आदर्श प्रस्तुत करेंगे।

प्रशिक्षक कंचन कुमारी ने बताया कि हम किन बातों पर अपना-पराया तय करते हैं और हमारे अंदर नैतिक बल कहाँ से आता है जबकि संजू कुमारी ने बताया कि हमें किन बातों से डर लगता है तथा हम कब किसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और अपने क्रोध को कब जीत सकते हैं। इसके साथ ही दीनदयाल वर्मा ने प्रशिक्षुओं के समक्ष अपने विचार रखा कि हमारे अंदर किन बातों से नैतिक बल पैदा होता है।

संकुल स्तरीय कार्यशाला के दूसरे दिन के मध्यांतर के बाद की शुरुआत गया की शिक्षक डॉ. किरण बाला के गाये भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये जे पीड़ परायी जाणे रे’ से हुआ।  कार्यशाला के अंत में मास्टर ट्रेनर डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने अपने विचार रखते हुए बताया कि गाँधीजी सार्वकालिक तौर पर प्रासंगिक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गाँधी कथावाचन के कार्यशाला की उपयोगिता तभी सिद्ध होगी, जब सभी अपने-अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए गाँधीजी के सुविचारों को प्रत्येक बच्चों तक पहुँचायेंगे।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ. गोपाल प्रसाद निर्दोष ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों से गाँधीजी के विचारों को प्रत्येक बच्चों तक पहुँचाने का आग्रह किया तथा उनके बीच कार्यशाला में सहभागिता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। कार्यशाला के अंतिम चरण में प्रशिक्षु शिक्षकों ने दो दिवसीय कार्यशाला को सफल बताते हुए अपने-अपने विचार रखे।

21 अक्टूबर को मनाई जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह की जयंती

नवादा : पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद डा0 महाचन्द्र सिंह का गुरूवार को नारदीगंज चौक पर आगमन होने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला से उनका भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया। वे इसी मार्ग से खनवां गांव जाकर बिहार केशरी श्री बाबू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करेंगे। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह जिन्दाबाद के नारे भी बुलंद किया।

मौके पर पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद श्री सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि अगामी 21 अक्टूबर 2019 को बिहार केशरी सह पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह पटना स्थित कृष्णमेमोरियल हॉल में मनाया जायेगा। इस अवसर पर आप लोगों से भी आग्रह है कि इस कार्यक्रम में अवश्य भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी दिखायें।

मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष नीतिनंदन कुमार,जिला मंत्री विपिन कुमार, नन्दू पासवान,भूषण सिंह, मनोज सिंह, विजय सिंह,सुरज पासवान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके साथ ही वे खनवां गांव के लिये प्रस्थान कर गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here