एसपी सिंह बने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय नए कुलपति
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के नव नियुक्त कुलपति प्रो एसपी सिंह एक उत्कृष्ट शिक्षक, प्रतिभाशाली शिक्षाविद और उत्कृष्ट प्रशासक हैं। प्रो सिंह ने गोरखपुर विश्वविद्यालय से मानविकी में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया जहाँ से उन्होंने 1976 में अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया। इसके बाद उन्हें पीएच.डी. ग्रामीण विकास पर अर्थशास्त्र में डिग्री।
उन्हें उच्च शिक्षा में 40 साल का अनुभव है। उन्होंने लगभग 26 वर्षों तक प्राचार्य का पद संभाला और बाद में स्वायत्त राष्ट्रीय पीजी कॉलेज, लखनऊ में प्रोफेसर बने। प्रो सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर भी रह चुके हैं। प्रो सिंह विश्वविद्यालय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न समितियों के सदस्य, समन्वयक और विशेषज्ञ रहे हैं।
उन्होंने 2 अनुसंधान परियोजनाओं को निष्पादित किया है और अपने पीएचडी के लिए 10 शोध छात्रों की देखरेख की है। उन्होंने इंटरनेशनल और नेशनल जर्नल्स में 33 शोध प्रकाशनों को प्रकाशित किया है और उनके क्रेडिट में 8 पुस्तकें हैं। ये पुस्तकें कृषि अर्थशास्त्र, आर्थिक विचार और विकास जैसे प्रासंगिक विषयों से संबंधित हैं। ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा में प्रशासन और अर्थशास्त्र के सिद्धांत उनकी विशेषज्ञता के मुख्य क्षेत्र हैं। उन्हें छह सरकारी और गैर-सरकारी पुरस्कार और फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। वह छह अकादमिक संस्थानों और सोसाइटीज का फेलो है।
वे कई सेमिनार और कार्यशालाओं में एक मेंटर / रिसोर्स-पर्सन / की-नोट स्पीकर रहे हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक गतिविधियों के लिए पेरिस, ब्रुसेल्स, लक्ज़मबर्ग जैसे कई स्थानों का दौरा किया है। उनके पास अकादमिक के साथ-साथ प्रशासनिक गतिविधियों में व्यापक और व्यापक अनुभव है, और उन्होंने अकादमिक संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, बुनियादी सुविधाओं और अत्याधुनिक सुविधाओं के लिए माइलस्टोन उपलब्धियां स्थापित की हैं। अपने पूरे करियर के दौरान वह छात्रों के सर्वांगीण विकास और उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए माहौल बनाने में लगे रहे ।
मोदी सरकार की उपलब्धियों से जनता को कराया अवगत
दरभंगा : पूरे बिहार में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 70 जगहों पर मोदी सरकार के द्वारा बिहार में किए गए कार्यों को संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को रखा गया।
इसी क्रम में आज दरभंगा सर्किट हाउस में पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी को मिथिला से विशेष लगाव है इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन पर मिथिला क्षेत्र को रिटर्न गिफ्ट के रूप में एम्स एयरपोर्ट और अटल सेतु जैसा ऐतिहासिक सौगात दिया है।
वहीं उन्होंने कहा कि 1934के भुकंप में दो भागों में विभक्त हो चुके मिथिला क्षेत्र को अटल जी ने कोसी महासेतु के का शिलान्यास कर मिथिला को एक करने का सपना देखा जिस सपने को आज नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अटल महासेतु का उद्घाटन कर अटल जी का सपना पूरा किया। उन्होंने कहा दरभंगा में जल्दी ही लोग विद्यापति एयरपोर्ट से हवाई सेवा की सुविधा लेंगे और पूरे दुनिया के लोग मिथिला क्षेत्र से जुड़ सकेंगे साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही दरभंगा में एम्स का निर्माण हो जाने से स्वास्थ के क्षेत्र में कई विकासात्मक बदलाव होंगे।
आत्मनिर्भर बिहार को सशक्त करने के लिए मिथिला क्षेत्र के कृषकों को बढ़ावा देते हुए मछली और मखाना के उत्पादन और मार्केटिंग के लिए सरकार ने फंड निर्गत किया है जिससे निश्चित यहां के किसानों को काफी लाभ होगा।
संवाददाता सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, नगर विधायक संजय सरावगी, प्रदेश मंत्री डॉ धर्मशिला गुप्ता, जिला महामंत्री ज्योति कृष्ण झा लवली, सुजीत मल्लिक पूर्व जिला अध्यक्ष हरि सहनी,जिला मीडिया प्रभारी प्रेम कुमार मिश्रा युवा मोर्चा अध्यक्ष बालेन्दु झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना प्रसाद अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष नसीम आजम सिद्दीकी आईटी सेल संयोजक पंकज झा, आदित्यनाथ मन्ना,कन्हैया पासवान जिला मंत्री उमेश चौधरी आशुतोष झा बिरु पासवान,अजय मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा विषय पर चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार सीरीज
दरभंगा : सीएम कॉलेज के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार सीरीज ‘मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा’ (Fostering Mental Health)के अंतर्गत आज आखरी दिन दो सत्रों में व्याख्यान का आयोजन किया गयाl विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ इंद्र कुमार राय ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि प्रतिभागियों को उनके मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए अपने जीवन शैली में व्यापक सुधार एवं व्यवस्थित जीवन जीने पर जोर देना चाहिए।
प्रथम सत्र के दौरान पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के मनोविज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ प्रणय गुप्ता ने कोविड -19 के दौरान मानसिक स्वास्थ्य का प्रबंधन विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस दौरान डॉ गुप्ता ने कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के कारण लोगों में बढ़ती हुई चिंता और सामाजिक संबंधों में कमी एवम् उससे फलस्वरूप होने वाले कई प्रकार के मानसिक विकारों के बारे में बताया और इनके बेहतर प्रबंधन के लिए कुछ मनोवैज्ञानिक तरीको की चर्चा की । वही दूसरे सत्र में एमिटी यूनिवर्सिटी,दुबई के मनोविज्ञान विभाग की विद्वत और एकेडमिक हेड डॉ सोनाक्षी रूहेला के द्वारा बिल्डिंग मेंटल इम्यूनिटी विषय पर अभिभाषण प्रस्तुत किया गया।
डॉ सोनाक्षी ने इस बात पर जोर दिया कि हम मानसिक स्तर पर अपने आपको कैसे स्वस्थ रखें?जिस प्रकार से हमें एक बेहतर प्रतिरोधक क्षमता बीमारियों से लड़ने के लिए चाहिए होती है,ठीक उसी प्रकार से हमारे अंदर एक ऐसी मानसिक प्रतिरोधक क्षमता का विकास होना चाहिए,जिससे हम इस खराब एवं कठिन परिस्थिति के दौरान अपने आप को मानसिक रूप से स्वस्थ रख सकें।इसके लिए उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में परिवार एवं कार्य क्षेत्र के अलावा अपने सामाजिक जीवन के दायरे को सोच समझकर एवं परखकर आगे बढ़ना चाहिए। डॉ रुहेला ने इसके लिए बताया कि हमें संवेगात्मक बुद्धि और हमेशा अच्छी सोच रखने पर जोर दिया। वेब सीरीज के समापन समारोह के अभिभाषण के दौरान सी एम कॉलेज, दरभंगा के यशस्वी प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने मनोविज्ञान विभाग के सभी आचार्यों को इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह कार्यक्रम केवल मनोविज्ञान विषय के विद्यार्थियों के लिए नहीं, बल्कि सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए लाभकारी है l
डॉ अहमद ने मनोविज्ञान के महत्व को बताते हुए कहा कि यह विषय आज के समय में जीवन के हर क्षेत्र की आवश्यकता बन गई है।इस वेब सीरीज कार्यक्रम में अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत क्रमशः कार्यक्रम के समन्यवक डॉ मो जिया हैदर एवं सचिव डॉ विजयसेन पांडे के द्वारा किया गया। मध्यस्थता (मॉडरेटर) की भूमिका कार्यक्रम सचिव श्री अमृत झा एवं संयोजक डॉ एकता श्रीवास्तव ने निभाई। इस वेब सीरीज में पीजी एवं यूजी के विभिन्न छात्र- छात्राओं के साथ-साथ देश एवं विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिभागी जुड़े रहे और अपने प्रश्नों को रखा। इस कार्यक्रम के दौरान मनोविज्ञान विभाग के प्रयोगशाला प्रदर्शक डॉ पुनीता कुमारी एवं कालेज के विभिन्न आचार्य जिसमें डॉ आर एन चौरसिया,प्रो अभिलाषा कुमारी तथा कॉलेज के कर्मी चंदा कुमारी, विपिन कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
पीएम के जन्मदिन पर दिव्यांग बच्चों के बीच वस्त्र का किया विरतण
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष जिवछ साहनी खुटवारा गांव में वृक्षारोपण किया और किताब और फल बच्चों के बीच एवं दिव्यांगों के लिए वस्त्र वितरण किया। जिला अध्यक्ष श्री साहनी जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो रहा है, जिसमें समाज के सभी वर्गों के लोगों का जन कल्याण हो रहा है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष श्री ब्रह्मानंद यादव ने कहा कि एम्स एवं एयरपोर्ट जैसी सौगात देकर मोदी जी ने मिथिला वासियों के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ-साथ लोगों के जीवन का मार्ग प्रशस्त्र किये हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित ज्योति कृष्ण झा लवली, मदन यादव, ब्रजेश रॉय, वीरू पासवान एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर