19 अक्टूबर : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

रंगदारी के लिए अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

वैशाली : बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नान्हक चक गांव में एक किराना दुकानदार को अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर जख्मी कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी शत्रुध्न साह किराना दुकान बंद कर चौक से घर जा रहा था कि घर से कुछ दूरी पर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार दी।

मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार के हाथ में गोली लगी है। जख्मी दुकानदार के पुत्र संजय साह दिलावरपुर गोवर्धन पँचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य है। जख्मी का इलाज पीएचसी में किए  जाने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी शुरू कर दी है।

swatva

खेलने के दौरान कुंए में गिरा मासूम, मौत

वैशाली : भागवानपुर सराय-थाना के प्रबोधि नारेन्द्र गांव में खेलने के दौरान एक आठ वर्षीय बच्चे की  कुंआ में गिरने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान मनोज बैठा पुत्र समर (8 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रबोधी नरेंद्र के वार्ड संख्या चार की घटना है।

समर खेलते खेलते कुएं में लुढ़क गया, सूचना मिलने पर लोगो ने बच्चे को रस्सी के सहारे बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे मार चुके थे।. दो भाइयों एवं एक बहन में समर सबसे छोटा था।   घटना की सूचना पर सराय पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली, परिजनों ने पुलिस से कहा की बच्चा अपने से खेलते खेलते डूब गया पुलिस आवेदन लेकर लौट गयी। घटना से गाव में मातमी सन्नाटा छा गया है। वही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here