भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
नवादा : जिले के रजौली समेकित जाँच चौकी के समीप एसटीएफ के जवानो ने एक स्कार्पियो एम एच 02 बीडी-9013 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं कारोबारी मौक़े से फ़रार हो गया। शराब से लदी वाहन को जब्त कर कारोबारी की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
बताया जाता है कि एसटीएफ जवानों को झारखंड राज्य के कोडरमा से विदेशी शराब की बङी खेप रजौली की ओर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में जवानों ने समेकित जांच केंद्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में एसटीएफ जवानों को देख चालक सङक किनारे वाहन लगा फरार हो गया। पुलिस ने शक होने पर वाहन की तलाशी के क्रम में शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया। इस बावत रजौली थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
डीजीटल वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
नवादा : जिले क़े गोविंदपुर प्रखंड स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा थाली द्वारा सुघड़ी ग्राम में डिजिटल वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन। शनिवार 19 अक्टूबर, 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें नुक्कड नाटक के माध्यम से कलाकारों के द्वारा लोगों को सुरक्षित बैंकिंग करने के उपाय के बारे में जानकारी दी गयी।
पटना के कलाकार “प्रयास” टीम के तरफ से लोगों को नाटक के माध्यम से प्रधान-मंत्री सुरक्षा बीमा, प्रधान-मंत्री जीवन ज्योती योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधान-मंत्री जन-धन योजना के बारे मे जानकारी दी गई। आज के समय में फ्रॉड की समस्या दिन-ब-दिन बढती जा रही है, इनसे बचने के उपाय भी बताया गया।
शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार, दिपक कुमार सिंह,समावेशन अधिकारी , विनय कुमार के द्वारा भी लोगों को बैंक के तरफ से चल रही योजनाओं के बारे में समझाकर बताये साथ ही शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार के द्वारा एटीएम का सही से इस्तेमाल करने के तरीके भी बताये गए।
मौके पर बैंक मित्र-राजीव कुमार, रंजू कुमारी, ग्रामिण संजीत कुमार, मनोज कुमार वर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे ।सभी लोगों ने नुकड़ नाटक का जमकर लुत्फ़ उठाया।
लापरवाह पांच पंचायतों की मुखिया पर करें कार्रवाई : डीएम
नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नल-जल योजना एवं नली-गली योजना के कार्य में तेजी लाए। वार्ड स्तर पर कार्य योजना के अनुसार 25 अक्टूबर तक राशि ट्रांसफर करना सुनिश्चित करें साथ ही शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डां में नली-गली योजना से आच्छादित करने का कार्य पूर्ण करें।
मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अन्तर्गत नली गली एवं नल जल योजना कार्य में बड़ैल, बुधुआ, सैदापुर गोवासा, मुढ़ेना पंचायतों की लापरवाह मुखिया पर पंचायती राज अधिनियम 18 (5) का प्रस्ताव कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कार्य में लापरवाह आरडब्लूडी के कनीय अभियंता सुनील कुमार से भी स्पष्टीकरण की मांग की।पक्की नली गली योजना में गुणवत्तापूर्ण कार्यां का एमभी बुकिंग में तेजी लाने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया। साथ ही कार्य योजना बनाकर ग्राम समिति में पास कराने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि पंचायतों के खाते में अनावश्यक रूप से राशि नहीं रखें।उन्होंने संबंधित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसके लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 26अक्टूवर को जल जीवन हरियाली से संबंधित जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित है जिसकी तैयारी समय से पूर्ण करें।
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शौचालय निर्माण से संबंधित कार्य प्रगति की भी समीक्षा की। बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिला पदाधिकारी कौशल कुमार के द्वारा निर्देश दिया गया कि निर्वाचन विभाग के गाइड लाइन केअनुसार मतदाता सत्यापन एवं प्रमाणीकरण कार्य शत प्रतिशत निर्वाचकों का निर्धारित अवधि (दिनांक 18.11.2019) के अन्तर्गत पूर्ण करें। साथ ही दिनांक 30 अक्टूबर, 2019 तक कम से कम 50 प्रतिशत निर्वाचकों का
सत्यापन/प्रमाणीकरण कार्य निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/बीएलओ पर्यवेक्षक/बीएलओ की सभी तरह की अवकाश रद्द करने का भी निर्देश दिया गया है तथा उन्होंने कहा कि अपने-अपने संबंधित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के शत प्रतिशत निर्वाचकों का सत्यापन/प्रमाणीकरण कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। किसी भी परिस्थिति में जिला पदाधिकारी से अवकाश की स्वीकृति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यां की प्रगति में भी तेजी लाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में सहायक समाहर्त्ता श्रीमती साहिला, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
नवादा : जिले के रजौली समेकित जाँच चौकी के समीप एसटीएफ के जवानो ने एक स्कार्पियो एम एच 02 बीडी- 9013 से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। वहीं कारोबारी मौक़े से फ़रार हो गया। शराब से लदी वाहन को जब्त कर कारोबारी की तलाश में पुलिस जुट गयी है।
बताया जाता है कि एसटीएफ जवानों को झारखंड राज्य के कोडरमा से विदेशी शराब की बङी खेप रजौली की ओर आने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में जवानों ने समेकित जांच केंद्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में एसटीएफ जवानों को देख चालक सङक किनारे वाहन लगा फरार हो गया। पुलिस ने शक होने पर वाहन की तलाशी के क्रम में शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया।
इस बावत रजौली थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
एमओ ने किया पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार
नवादा : जिले क़े हिसुआ में एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एमओ के विरुद्ध शुक्रवार को जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की गई। बतादें कि दैनिक जागरण के हिसुआ संवाददाता अशोक प्रसाद सिंह ने नगर के विभिन्न वार्डों के महादलित परिवार के दर्जनों लोगों के द्वारा हॉकर के विरुद्ध पिछले कई महिनों से किरोसिन तेल का वितरण नहीं करने कि शिकायत की गई थी।
समाचार कि संपुष्टि के लिए पत्रकार के द्वारा एमओ कार्यालय जाकर एमओ रामबाबु से उनका इस संबंध मे विचार जानना चाहे तो पहले तो इस मुद्दे पर बात करने से आनाकानी करने लगे। पुनः पुछने पर आगबबूला होते हुए तू-तड़ाक तथा असंसदीय शब्द का प्रयोग करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। एमओ ने धक्का देकर ऑफिस से निकालते हुए कहा कि यहां से जाओ और जो करना है करो।
पत्रकार अशोक सिंह ने इस संबंध मे तत्काल जिलाधिकारी कौशल कुमार को उनके मोबाईल पर संपर्क कर आप बीती बताया था। जिसपर जिलाधिकारी ने पत्रकार को लिखित शिकायत करने की बात कही थी। जिलाधिकारी के कहने के अनुसार पीड़ित पत्रकार ने शुक्रवार को समाहरणालय के 16 नम्बर में एमओ रामबाबु के विरुद्ध जांच कर कारवाई करने कि मांग की है।
बता दें सितम्बर 2018 से बिहार सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को डेढ़ लीटर किरोसिन तेल का वितरण करने का आदेश है। लेकिन नगर में एमओ की मिलीभगत से अधिकांश वार्डों में तेल का वितरण नहीं किया जा रहा है। कुछ वार्डों में तेल का वितरण होता भी है तो मात्र खानापूर्ति किया जाता है ।
इधर पत्रकार क़े साथ हुए दुर्व्यवहार की निन्दा करते ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा बिहार द्वारा एमओ द्वारा लोकतंत्र क़े चौथे स्तंभ पत्रकार क़े साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्द कहने पर तत्काल प्रभाव से एमओ क़ो पद से हटाने औऱ उनपर कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।
संगठन क़े जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा आज ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों क़ी वजह से पत्रकार औऱ पत्रकारिता सुरक्षित नहीं है। सवाल-जवाब करने पर एमओ द्वारा गाली -गलौज एवं धक्का-मुक्की किया जाना घोर निंदनीय है। प्रशासन इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच करें औऱ आरोपी एमओ क़ो तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करें अन्यथा ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा क़े सदस्यों द्वारा जिले में आन्दोलन किया जाएगा।
पत्रकार क़े साथ हुई इस घटना की निन्दा आईरा क़े जिला उपाध्यक्ष सह सन्मार्ग ब्युरो सुरेश राय, उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार पंकज सिंहा, राजेश चौधरी, अमृत गुप्ता, अनिल शर्मा, चंदन सिंह, बबलू कुमार, विकास कुमार, श्यामसुंदर सिंह, पिंटू गुप्ता, आलोक कुमार, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र आर्यन आदि पत्रकारों ने निन्दा किया है।
चोरों ने उड़ाई बाईक
नवादा : जिले के इंटर विद्यालय हिसुआ गेट क़े पास से शुक्रवार क़ो हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल चोरी हो जाने की सूचना मिली है।
हिसुआ थाना क्षेत्र क़े भदसेनी ग्राम निवासी नित्यानन्द सिंह क़े पुत्र गोलू कुमार ने हिसुआ थाने क़ो लिखित आवेदन देकर कहा कि वह अपने गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने खेत देखने आया औऱ मोटरसाइकिल क़ो इंटर विद्यालय क़े गेट क़े पास खड़ा किया। करीब बीस मिनट बाद जब वापस आया तो ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका नम्बर बीआर 27 एल 2050 है वह वहां नहीं था। उन्होंने कहा कि काफी खोजबीन करने क़े बाद जब मोटरसाइकिल का कुछ पता नहीं चला तो हिसुआ थाने में लिखित आवेदन दिया। थानाध्यक्ष राजकुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।
अपराधियों ने व्यवसायी पर किया जानलेवा हमला
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मुहल्ले में बेलगाम अपराधियों कपङा व्यवसायी पर जानलेवा हमला किया। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।
बताया जाता है कि प्रमोद कुमार नगर के गढपर मुहल्ले में रेडीमेड की दुकान चलाता है। दुकान बंद कर देर रात वह न्यू एरिया किसी काम से जा रहा था। डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मारक के पास पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने हसुली से प्रहार कर जख्मी कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग जबतक बचाव में दौङ पङे अपराधी फरार होने में सफल रहा। तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बकौल प्रमोद उसके उपर खुद उसके रिश्ते के साढू अकबरपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी ने जानलेवा हमला किया है। पीङित के बयान के आधार पर पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है। घटना के बाद कपङा व्यवसायियों में रोष देखा जा रहा है।
पैसे नहीं देने पर वृद्ध पिता की लाठी-डंडे से पीटा, स्थिति नाज़ुक
नवादा : जिले में एक कलयुगी बेटे की करतूत सामने आई है। जहां बेटे ने पैसे के लेन-देन को लेकर अपने वृद्ध पिता की लाठी डंडे से जम कर पिटाई कर दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालीपुर गाँव की है।
बताया जाता है कि कलयुगी बेटे ने पैसे के लिए अपने वृद्ध बाप को भी नही बक्शा, पैसे नही देने पर बेटे ने अपने पिता को बुरी तरह लाठी डंडे से जम कर पिटाई कर दी। वहीं वृद्ध पिता बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद आस पास रहें ग्रामीणों ने उन्हें घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
घायल वृद्ध भोला सिंह ने बताया कि मेरा बेटा अक्सर खाने पीने के लिए रुपए माँगा करता था। समय-समय पर उसे दिया भी करता था। पैसे देने से इनकार किया तो वो आक्रोश में आकर उसने मुझे लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी।
रोह सीओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडलीय लोक लोक शिकायत से जुड़े मामले में गैर हाजिर रहने और प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने पर रोह के अंचलाधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। शुक्रवार को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने प्राप्त परिवाद का निबटारा करते हुए जिलाधिकारी से इसकी अनुशंसा की है। साथ ही बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन, पटना के निदेशक को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया है। सीओ पर लोक शिकायत के मामलों के प्रति उदासीनता, शिथिलता, कर्तव्यहीनता और असहयोग का आरोप है।
क्या है मामला
दरअसल, रोह प्रखंड के खरिजामा गांव निवासी अर्जुन पासवान डीजल तेल के बकाया भुगतान को लेकर रजौली अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके आलोक में 29 जुलाई को रोह सीओ को नोटिस भेजकर उनसे प्रतिवेदन की मांग की गई। पुन: 29 अगस्त को दूसरी नोटिस जारी की गई। बावजूद प्रतिवेदन नहीं सौंपा गया। तब 26 सितंबर को रोह सीओ के खिलाफ सम्मन निर्गत किया गया। शिकायतकर्ता रोह में आरटीपीएस काउंटर पर जेनरेटर चलाते हैं।
चार तिथियों में चली वाद की कार्यवाही
दायर परिवाद के आलोक में चार अलग-अलग तिथियों में कार्यवाही चलाई गई। लेकिन सीओ ने किसी भी तिथि में उपस्थित होना जरूरी नहीं समझा। न तो वे खुद हाजिर हुए और न ही उनका कोई प्रतिनिधि। फलस्वरूप सीओ के असहयोग के कारण वाद का निष्पादन नहीं हो सका। प्रत्येक सुनवाई की तिथि से एक दिन पूर्व उन्हें दूरभाष पर भी सूचित किया गया था। लिहाजा लोक शिकायत के मामलों में सहयोग नहीं करने को इस अधिनियम की मूल भावना के विरुद्ध मानते हुए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने उनके नियंत्री पदाधिकारी को अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की।
दो दिन पहले जारी पत्र की भी अनदेखी
लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दायर परिवाद के निष्पादन के प्रति कई अधिकारी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।दो दिन पहले भी रजौली के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ-सीओ सहित विभिन्न विभागों के लोक प्राधिकारों को पत्र भेजकर इसके प्रति आगाह किया था।
16 अक्टूबर को उन्होंने पत्र जारी कर कहा था कि जो पदाधिकारी लोक शिकायत निवारण के क्रम में अनुपस्थित रहते हैं या शिथिलता बरतते हैं या फिर शिकायत निवारण में दिलचस्पी नहीं लेते हैं, उनके विरुद्ध सेवा नियमों के अनुरूप समुचित कार्रवाई के लिए सचिव सह अपर मिशन निदेशक बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी (सामान्य प्रशासन विभाग) को सूचित किया जाएगा।
शहर में स्थायी रूप से मात्र एक लाइसेंसी पटाखे की है दुकान
नवादा : दीपावली को लेकर शहर बाजार में पटाखों की दुकानें सजने लगीं हैं। शहर बाजार के चौक-चौराहों से लेकर मोहल्लों में दर्जनों पटाखा की दुकानें सज का तैयार हो चुका है। लोगों की पसंद के हिसाब से फुलझड़ी से लेकर हरएक प्रकार का पटाखा जुटाने में दुकानदार लगे हैं। दीपावली में अभी दस दिन बचे हैं। लेकिन बच्चे व युवा अभी पटाखों की खरीदारी करने में जुट गए हैं।
बता दें कि शहर में स्थायी रूप से मात्र एक लाइसेंसी पटाखा की दुकान है। जो शहर के लाल चौक स्थित गुलाम मुस्तफा के नाम से है। स्थायी लाइसेंस रहने के कारण इस दुकान में सालों भर पटाखा की बिक्री होती है। इसके साथ ही दुकानदार द्वारा सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है।जहां से लोग शादी विवाह आदि के मौके पटाखा की खरीदारी करते हैं। इसके अलावा शहर के मुस्लिम रोड समेत अन्य स्थानों पर दुकान का संचालन होता है। इसके लिए दुकानदारों द्वारा अग्निशमन विभाग द्वारा अस्थायी लाइसेंस लेकर दुकान संचालित किया जा रहा है। इन दुकानदारों द्वारा सुरक्षा मानकों का अनुपालन किया जा रहा है। लेकिन शहर के घनी आबादी वाले पुरानी बाजार, मेन रोड, अस्पताल रोड, सोनारपट्टी समेत कई स्थानों पर बिना लाइसेंस के दर्जनों पटाखा दुकान संचालित हो रहा है। इन दुकानदारों के पास सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं है। दुकानदारों द्वारा सुरक्षा मानकों का अनुपालन भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
कहते हैं दुकानदार
शहर के मुस्लिम रोड स्थित कई दुकानदारों ने बताया कि हम सबों का भी लाइसेंस बना हुआ है। हमलोग केवल दीपावली के अवसर पर पटाखा की बिक्री करते हैं। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग के सुरक्षा मानकों को पूरा किया जा रहा है। दुर्घटना से बचाव के लिए गैस किट, पानी, बालू, फायर बॉल, कंबल समेत अन्य यंत्र उपलब्ध है। दीपावली पर बाजार में बिना लाइसेंस के दर्जनों पटाखा दुकान संचालित होता है। इन दुकानदारों के पास कोई अग्निशमन यंत्र उपलब्ध नहीं है।
कहते हैं अधिकारी
शहर बाजार में स्थायी रूप से मात्र एक लाइसेंसी दुकानदार है। दीपावली पर्व पर दुकान संचालित करने के लिए पिछले साल दर्जनों दुकानदारों ने आवेदन दिया था। जिनका अस्थायी लाइसेंस निर्गत किया गया था। दीपावली पर्व पर पांच दिनों के कई दुकानदार अनुमति लेकर दुकान चलाते हैं। लेकिन इस वर्ष अभी तक एक भी दुकानदारों को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। बिना लाइसेंस के पटाखा दुकान संचालित करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, प्रमोद कुमार सिंह, सहायक सब ऑफिसर, अग्निशमन विभाग ,नवादा।
दुकानदारों को रखना है अनिवार्य अग्निशामक यंत्र, सीओ-टू, पानी, बालू, बाल्टी, फायर बॉल, कंबल, सेफ्टी गार्ड आदि रखना आवश्यक है।
जंगल में बनाए गए गेट को खनन माफिया ने तोड़ा, नौ आरोपित
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटाड़ पंचायत की वन क्षेत्र में वन विभाग द्वारा जंगल के अंदर जाने वाले रास्ते पर गेट बनाकर उसमें जंजीर लगाया गया था। वन परिक्षेत्र में मोटर वाहन न जा सके इसी उद्देश्य यह गेट बना जंजीर लगाया गया था। वन विभाग के इस कार्य से खनन माफिया को अवैध खनन व परिवहन में रूकावट आने लगी। जिसके खनन माफिया ने गेट और जंजीर को तोड़ दिया और जंगल में अवैध खनन फिर से शुरू कर दिया।
मामले की जानकारी के बाद वन विभाग के फॉरेस्टर ने रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 9 लोगों महेश राय, आनंद राय, रमेश यादव, बरहदेव सिंह, बिरजू सिंह, तुलसी सिंह, मनसूर मियां, सबडर मियां, दुर्गा सिंह को आरोपित किया गया है। सभी पर सरकारी गेट को तोड़ने के आरोप लगाए गए हैं।
बता दें कि रजौली वन क्षेत्र को वन श्रेणी का दर्जा प्राप्त है और इसी को लेकर रजौली वन क्षेत्र में किसी भी मोटर वाहन व आदमी की चहल कदमी पर रोक लगाने को लेकर यह गेट बनाकर उसे लॉक किया गया है। लेकिन जंगल में अवैध रूप से खनन करने वाले माफिया को यह जंजीर रास नहीं आ रही है। उन्हें वन विभाग के सख्त कानून की कोई परवाह नहीं है।
यह बात भी सही है क्योंकि इन माफिया के विरुद्ध वन विभाग और पुलिस ने पूर्व में भी कई एफआइआर किए, लेकिन कोई असर नहीं पड़ा।
दरअसल, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कभी भी पुलिस ऐसे धंधेबाजों की धरपकड़ के लिए कभी कोई कार्रवाई की ही नहीं। इस बावत थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने कहा कि लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी ।
रजौली बाजार का बचा एकमात्र कुँवा हो रहा अतिक्रमण का शिकार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय बाजार के अधिकांश कुआं का अस्तित्व मिट ही गया है। अब जो एक कुंआ बचा है वह भी अतिक्रमण का शिकार हो रहा है।
रजौली बाजार में दस वर्षों पहले तीन कुएं थे। एक कुआं शिव मंदिर के पास, दूसरा कुआं बीच बाजार पीपल पेड़ के पास और तीसरा कुआं संगत मठ के अंदर में। लेकिन बीच बाजार का कुआं अतिक्रमण कर लेने से खत्म हो गया। दूसरा कुआं संगत मठ के अंदर है। इसका उपयाेग कम ही हाेता है।
बाकी बचा तीसरा कुआं राज शिव मंदिर के पास है अब इसी कुंए पर ही क्षेत्र के सारे शुभ कार्य, धार्मिक कार्य और अन्य कार्य हाेते हैं। लेकिन कुएं पर अतिक्रमण हो जाने के कारण कुएं की साफ-सफाई नहीं हो पा रही । अब इससे कुएं का पानी दूषित हो कर बदबू देने लगा है। दो वर्षो पहले बाजार के लोग शाम और सुबह को कुआं के पास बैठकर ठंडी हवा का आनंद उठाया करते थे।
प्रखंड क्षेत्र के लोग इस कुआं से पानी ले जाकर छठ पूजा किया करते थे। लेकिन कुआं का पानी से बदबू आने के कारण लोग कुआं के पास जाना छोड़ दिए और कोई भी शुभ कार्य में उक्त कुआं के पानी का उपयोग बंद हो गया और धीरे-धीरे कुआं अतिक्रमण का शिकार होने लगा। अंचल अधिकारी संजय कुमार झा ने बताया ग्रामीणों केे आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
जेल से भागा कैदी गिरफ्तार
नवादा : जिले के सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भागा कैदी सोनू कुमार को शनिवार की सुबह अकबरपुर थाना क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार सोनू पर किशोरी को घर से अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म पश्चात हत्या के मामले में आरोपित है। उस पर हिसुआ थाना कांड संख्या 182/19 दर्ज है। इसके साथ ही जेल में इलाज के क्रम में सदर अस्पताल से भागने के मामले में नगर थाना कांड संख्या 750/19 का आरोपी है।
उसे बङे ही नाटकीय ढंग से पकड़ा गया। सोनू हिसुआ थाना क्षेत्र के मोदी विगहा गाॅव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है ।
अर्द्ध वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन का हुआ समापन
नवादा : जिले के मेसकौर प्रखंड मेढकुरी मध्य विद्यालय संकुल में बच्चों का अर्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का समापन हुआ। मेढकुरी संकुल समन्वयक अजहर उदौला ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुल 13 विद्यालय है 5 दिनों से अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन हो रहा था जो आज शनिवार को संपन्न हुआ।
मेढकुरी मध्य विद्यालय के शिक्षक उमर हनीफ ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा मूल्यांकन का आज समापन हुआ। उसके उपरांत सभी शिक्षकों को शाकाहारी भोजन करवाया गया।
मौके पर मोहम्मद अल्लाउद्दीन, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद इसरार, रमेश कुमार शर्मा, फलक जहां, पुष्पा कुमारी, इंदु कुमारी, कुमारी मीरा, रंजन कुमार टाइगर, अफसाना खानम, अंजनी सिन्हा, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद इख्लाक, बबलू कुमार, राजीव कुमार एवं दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।