छात्र संघर्ष समिति की हुई बैठक
मधुबनी : छात्र संघर्ष समिति की आज समिति के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया। इस बैठक को संबोधित करते हुए संतोष यादव ने कहा कि छात्र संघर्ष समिति मधुबनी जिला के छात्रों के हक व अधिकार के लिए वर्षों से संघर्ष करते आ रही है।
जिला मुख्यालय के तीनों कॉलेज आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, जेएमडीपीएल महिला कॉलेज, मधुबनी में छात्र संघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति समर्थित उम्मीदवार जितने का काम किया है। छात्र संघर्ष समिति अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के द्वारा संगठन के आरके. कॉलेज महिला प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसमें संगठन के अध्यक्ष पद पर पूजा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योति कुमारी, उपाध्यक्ष पद पर अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, साधना शांडिल्य, प्रीति कुमारी, कंचन कुमारी, रुचि कुमारी, रंजना कुमारी, मधु प्रिया, काजल कुमारी, महासचिव पद पर कुमारी अपराजिता, रिचा कुमारी, शिवानी कुमारी, ज्योति कुमारी(2), नेहा कुमारी, ऋतु कुमारी, ज्योति कुमारी(3), प्रिंसी कुमारी, प्रेमलता कुमारी, स्वाति शिखा, खुशी प्रिया, स्नेहा कुमारी को मनोनीत किया गया है। संगठन के सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को छात्र संघ चुनाव की तैयारी युद्धस्तर पर शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
इस बैठक में मुख्य रूप से सोनी कुमारी, निशा कुमारी, काजल कुमारी, मोनी कुमारी, प्रिंसी झा, सीता कुमारी, सपना कुमारी, स्वाति शिखा, रश्मि कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, रंजना कुमारी, रानी कुमारी, शहनाज़, राधा कुमारी, मोनी कुमारी, जहां आरा सहित सैकड़ों छात्रा उपस्थित थे।
बैठक में अंचलाधिकारी रहे नदारद, पंचायत समिति सदस्यों ने किया हंगामा
मधुबनी : जयनगर अंचल के विभिन्न मुद्दों पर आज एक अहम बैठक होनी थी, पर अंचलाधिकारी और अंचल ऑफिसर की गैर-मौजूदगी के कारण स्थानिय पंचायत सदस्य समिति के सदस्यों ने किया जोरदार विरोध।
जानकारी देते हुए जयनगर प्रखंड प्रमुख ने बताया कि पिछले महीने भी इसी तरह की बैठक हुई थी, जिसको उस समय भी स्थगित करना पड़ा था और आज भी वही बात हुई है। जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार इस तरह की हर बैठक में लगभग नदारद ही रहते हैं। मधुबनी जिला मुख्यालय से भी इस बाबत जानकारी दी और ली गई है, परंतु फिर भी अंचल पदाधिकारी छुट्टी पर हैं। इस बाबत जनप्रतिनिधियों में भयंकर गुस्सा है और काफी हो-हंगामे के बाद आज की बैठक भी अस्थगित करनी पड़ी है।
ज्ञात हो कि जयनगर प्रखंड में जून के महीने में आई बाढ़ के बाद से ही जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार की भूमिका संदेहास्पद रही है। शुरू के दिनों से ही गड़बड़ी और घोटाले का अंदेशा होने काग था। बाद में प्रखंड के कई गांव जैसे कमलाबारी, खैरमाथ, डोरबार, बरही गांववासियों ने जयनगर अंचल कार्यालय पर धरना और प्रदर्शन का कार्य किया। साथ ही बिचौलियों और दलालों से अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार पर लगाया जाने लगा, परिस्थिति साक्ष्यों में बदलने तब लगा जब बैठक आहूत होती थी और अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठक से नदारद रहने लगे।
बरहाल जो भी हो जयनगर अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार शक के घेरे में आये हैं, और जयनगर प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और प्रखंड के ग्रामवासियों में उनके प्रति अब जबरदस्त गुस्सा और रोष है।
जिलापदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मधुबनी : कृषि विभाग के सचिव के द्वारा वर्ष-2019 में बाढ़/अतिवृष्टि के कारण हुए फसल क्षति का आकलन हेतु एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रगति की समीक्षा के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में स्थानीय नगर भवन, मधुबनी में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सुधीर कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी, शिव कुमार समेत सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक,सभी कृषि समन्वयक तथा सभी किसान सलाहकार उपस्थित थे।
इस बैठक में बताया गया कि जुलाई माह में बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति के प्रतिवेदन संबंधित प्रखंड से प्राप्त हुई, जिसे समेकित कर राज्य सरकार को भेजा गया।
जुलाई माह में बाढ़ के कारण हुए फसल क्षति से संबंधित प्रतिवेदन में किसी तरह का संशोधन करना है, तो इस प्रपत्र-1, 2 एवं 3, 4 एवं 5 में 19 अक्टूबर, 2019 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
अगस्त माह के अल्पवृष्टि से उत्पन्न सुखाड़ की स्थिति के कारण जिले के कई क्षेत्रों में कई किसान अपने खेत में फसल नहीं लगा पाये। कई क्षेत्रों में तैयार किये गये बिचड़ा को भी बचा नहीं पाये। ऐसे अनसाॅन एरिया जिसमें खरीफ-2019 मौसम में फसल लगा नहीं पाये, उसे सर्वेक्षित कर प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करेंगे। अनसाॅन एरिया के सर्वेक्षण में यह ध्यान दें, कि उस क्षेत्र में किसी तरह की आकस्मिक/वैकल्पिक फसल नहीं लगा पाए हो एवं किसी तरह के कृषि का कार्य न करा पाए हो एवं जमीन संपूर्ण खरीफ मौसम में परती पड़ी हो। मात्र ऐसे क्षेत्रों को ही अनसाॅन एरिया के रूप में सर्वेक्षित करना सुनिश्चित करेंगे।
अनसाॅन एरिया में यह भी ध्यान देने योग्य है कि कुछ क्षेत्र में भूतकाल में कभी भी किसी तरह के फसल नहीं लगा पाते है। ऐसे क्षेत्र अनसाॅन एरिया के क्षेत्र में शामिल नहीं होगा। इसलिए गत 3 वर्ष की अवधि में किसी भी वर्ष में फसल लगाया हो तो ऐसे क्षेत्र में इस बार सुखाड़ के कारण परती रहने के स्थिति में अनसाॅन एरिया माना जायेगा। इस सर्वेक्षण कार्य में कृषि विभाग के कर्मियों के साथ राजस्व कर्मी/पंचायत सेवक को भी शामिल किया जाता है।
वर्ष 2019 में बाढ़/अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति का आकलन/सर्वे करने हेतु प्रखंडवार/पंचायतवार कर्मियों को नामित कर पत्र के माध्यम से भेजी गयी है।
उक्त सर्वेक्षण कार्य किसान सलाहकार जियो टैग्ड फोटोग्राफ के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसानों के द्वारा कृषि इनपुट अनुदान लेने हेतु किये जाने वाले ऑनलाईन आवेदनों के सत्यापन में कठिनाई उत्पन्न न हो।
सर्वेक्षण कार्य 19 अक्टूबर, 2019 तक पूर्ण करते हुए वांछित प्रतिवेदन जिला कृषि पदाधिकारी, मधुबनी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
सभी सर्वेक्षण कार्य हेतु प्रखंड कृषि पदाधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेवार होंगे तथा कृषि समन्वयक/प्रखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक फसल क्षति के सर्वेक्षणोपरांत प्रतिवेदन संकलित करने एवं किसान सलाहकार प्रतिवेदन संकलित करने में सहयोग करने हेतु जिम्मेवार होंगे।
सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बिन्दुवार निदेश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए फसल क्षति का सर्वेक्षणोपरांत विहित प्रपत्र में 19 अक्टूबर, 2019 तक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, ताकि प्रतिवेदन संकलित कर ससमय राज्य सरकार को उपलब्ध कराया जा सके।
इसके साथ ही जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
प्रेमी युगल को पकड़ ग्रामीणों ने करा दी शादी
मधुबनी : जयनगर प्रखंड के कमलाबाड़ी में बीते शाम एक लड़का और लड़की को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछने पर पता चला कि मामला प्रेम-प्रसंग का है। मौके पर गाँव के बुजुर्ग और स्थानीय लोगों ने सहमति से दोनों की शादी करा दी।
दोनों लड़का एवं लड़की कमलाबाड़ी के ही धौरीटोल के ही निवासी हैं एवं दोनों बालिग भी हैं। वहीं दोनों के परिजन सकते और आश्चर्य में हैं कि ऐसा कैसे हुआ? फिलहाल जो भी हो बिहार की जबरिया शादी स्टाइल में ही सही पर दोनों प्रेमी को एक दूसरे से परिणय-सूत्र में बांध दिया गया।
चेहल्लूम पूर्व विधि-व्यवस्था को ले हुई बैठक
मधुबनी : चेहल्लूम त्योहार 20 अक्टूबर, 2019 (चांद के दृष्टिगोचर होने पर) को मनाये जाने के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुरूवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार, मधुबनी में दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता-सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, सुश्री कामिनीबाला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी, मुकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, शंकर शरण ओमी, अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर, गणेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में चेहल्लूम त्योहार के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों को आसूचना का संग्रह, शांति समिति का गठन, असामाजिक तत्वों/अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई, विशेषकर सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काउ पोस्ट एवं सांप्रदायिक पोस्ट करनेवालों की पहचान कर शीघ्र कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
साथ ही इस त्योहार के अवसर पर दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति 19 अक्टूबर 2019 के अप0 से 21 अक्टूबर 2019 के अप0 तक के लिए की जा रही है। सभी पदाधिकारियों को जुलूसों के मार्ग एवं समय निर्धारण करने एवं प्रत्येक थाना क्षेत्र में जुलूस का लाईसेंस थानाध्यक्ष की अनुशंसा के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीक्षा करने के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा, जो थानाध्यक्ष से प्रमाण-पत्र ले लेंगे कि जिन मार्गों एवं हथियारों का उल्लेख किया गया है, उससे शांति भंग होने की संभावना नहीं है तथा स्वयं भी मार्ग का सत्यापन किये है।
चेहल्लूम त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने हेतु 19 अक्टूबर 2019 के अप0 से 21 अक्टूबर 2019 के अप0 तक मधुबनी समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। जिसका दूरभाष संख्या-06276-224425 है।
सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को इस अवसर पर अपनी सेवा पूरी चुस्ती एवं सावधानी के साथ करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही पाये जाने की स्थिति में समुचित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
23 व 24 अक्टूबर को जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का होगा आयोजन
मधुबनी : श्रम संसाधन विभाग के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, मधुबनी के तत्वाधान में 23 एवं 24 अक्टूबर को दिन के 10:30 बजे पूर्वाह्न से शाम 04:00 बजे अपराह्न तक स्थानीय वाट्सन +2 उच्च विद्यालय परिसर में दो दिवसीय जिला नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 10वीं, 12वीं, आई०टी०आई० पास एवं स्नातक उतीर्ण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें।
इस मेले में निजी क्षेत्र की कम्पनियां विनिर्माण, कृषि-विपणन, सुरक्षा, बीमा एवं मार्केटिंग इत्यादि से संबंधित क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी।
इस मेले में सम्मिलित होने के लिए आवदेकों के दो प्रतियों में अपना बाॅयोडाटा (फोटो साहित) एक परिचय पत्र (आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र इत्यादि) एवं प्रमाण पत्रों की छाया प्रति के साथ मेला में आना है।
रोजगार संबंधी शर्तो के लिए नियोजक जिम्मेवार हैं, नियोजनालय, मधुबनी सिर्फ सुविधा प्रदाता है।(मेला की अवधि प्रातः10:30 से संध्या 4:00 बजे तक रहेगी)।
गन्ना किसानों की समस्या पर डीएम ने लिखा पत्र
मधुबनी : जिला पदाधिकारी ने कृषि उत्पादन आयुक्त, तथा गन्ना आयुक्त, गन्ना उद्योग विभाग, को पत्र के माध्यम से मधुबनी जिला अंतर्गत जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के गन्ना किसानों की समस्याओं को दूर करने हेतु समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि लगन देव हजरा एवं अन्य ग्राम+पो-बेला, पंचायत-बेलही पश्चिम, अनुमंडल जयनगर द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन के माध्यम से गन्ना किसानों की समस्याओं के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी जयनगर अनुमंडल क्षेत्र के गन्ना किसानों से नेपाल के गन्ना मिल द्वारा गन्ना उपज का क्रय नहीं किए जाने के फलस्वरूप किसानों द्वारा विरोध प्रकट, धरना, प्रदर्शन,सड़क जाम आदि की कार्रवाई की गयी थी, जिसका निराकरण जिला प्रशासन, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के हस्तक्षेप से किया गया था।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा गन्ना किसानों को गन्ना उपज की बिक्री में हो रही कठिनाई को दूर करने हेतु समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी प्रतियोगिता में पटना का रहा दबदबा
मधुबनी : पंडौल उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को हुए फाईनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। अंडर 14 मैच के फाईनल मेैच में मधुबनी की टीम ने पटना की टीम को 20-15 के अंतर से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया। अंडर 17 मैच में पटना ने बेहद रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर की टीम को 5-0 के अंतर से हरा कप पर कब्जा कर लिया।
अंडर 19 मैच में पटना की टीम ने मधेपुरा की टीम को 25-0 के बड़े अंतर से परास्त कर फाईनल कप पर कब्जा जमा लिया।
मैच के दौड़ान मैदान पर पहुंच अतिथियों व पदाधिकारीयों ने हो रहे मैच का जायजा लिया, तथा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
जबकी फाईनल मैच के विजेताओं व उप विजेताओं को उपस्थित जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रश्मी वर्मा, प्रभारी बीडीओ सह वरीय उप समाहर्ता राजु कुमार, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित, पैक्स अध्यक्ष हीरालाल दास व तकनीकी संयोजक आनंद शंकर तिवारी के द्वारा कप व मेडल प्रदान किया गया।
शराब के साथ दो मोटरसाइकिल जब्त
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी में संध्या गस्ती के दौरान बासोपट्टी से सटे कौआहा नहर के समीप लावारिस अवस्था में जुट की बोरियों में 450 बोतल(135 लीटर) नेपाली देशी शराब को गुप्त सूचना के आधार पर जब्त किया गया संध्या गस्ती के दौरान नंद कुमार सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया।
इस बाबत उन्होंने कहा कि अभी प्रशासन पूरी तरह हर छोटी बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर बनायी हुई हैं, जिससे किसी प्रकार की अशांति न फैले। इस कांड को कांड संख्या 266/19 दर्ज किया गया है।
गस्ती के दौरान पुलिस ने पशु तस्कर को दबोचा
मधुबनी : बासोपट्टी थाना के सअनी नंद कुमार सिंह ने दिवा गस्ती के दौरान बासोपट्टी परसा चौक के समीप बाजार की ओर तेज रफ्तार से आ रही पीकप गाड़ी को रोका और तलाशी के दौरान 26 छोटी बड़ी गाय के साथ चालक, उपचालक सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
दिवा गस्ती के दौरान नंद कुमार सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया। इस बाबत उन्होंने कहा कि अभी प्रशासन पूरी तरह हर छोटी बड़ी घटनाओं पर पैनी नजर बनायी हुई हैं, जिससे किसी प्रकार की अशांति न फैले।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मो० छोटू (55वर्ष), मो० मुस्ताक(22वर्ष) , रामभजन (54वर्ष), .मो० नूरहसन (45वर्ष), सभी दरभंगा के निवासी है। इस बाबत कांड संख्या-264/19 दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया और मवेशियों को मधुबनी गौशाला को सौंपा गया है।
सुमित राउत