औषधीय पौधे खरीदने पहुंच रहे लोग
वैशाली : हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला स्थित कृषि प्रदर्शनी में संचालित पौधा प्रवर्धन केंद्र पर फलदार फूल पत्ती के अलावा काफी संख्या में औषधीय पौधा मौजूद है। केंद्र संचालक रामवीर चौरसिया ने सैकड़ों की संख्या में पौधा इकट्ठा किया है। जिसमें आम के साधारण एवं हाइब्रिड, साहि लीची, चाइना बेदाना, रोज सेंटेड, लोंगिया के अलावा अमरूद के आधा दर्जन से अधिक प्रजाति मौजूद है।
नींबू, आंवला, अनार, पपीता, बेर, शरीफा के अलावा फूलों में गेंदा गुलाब, रजनीगंधा, जूही, चमेली, रात की रानी, गंधराज, स्वर्ण चंपा, बेली, हरसिंगार के अतिरिक्त औषधि एवं जड़ी बूटियों के दर्जनभर से अधिक प्रजाति के पौधों में चंदन, चिरायता, तुलसी, दालचीनी नगर मेंथा, नीम पत्र, अशोक छाल, इलायची, लॉन्ग, काली मिर्च, शंखपुष्पी, अश्वगंधा, सर्पगंधा, सतावर, स्टीविया आदि के पौधे उपलब्ध हैं।
सभी प्रखंडो में लगाया जाएगा किसान चौपाल
वैशाली : हाजीपुर जिला के सभी 16 प्रखंडों के पंचायतों में क्रमवार तरीके से किसान चौपाल की शुरुआत बुधवार से होगी। जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि रवि मौसम को लेकर कृषि विभाग ने यह पहल किसानों के हितो में शुरू किया है। ताकि किसान कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिक के द्वारा चौपाल में बताए गए उन्नत तकनीक को अपनाकर कृषि के माध्यम से अपनी आय को बढ़ा सकें।
बामेती निदेशक के आलोक में बुधवार 20 नवंबर से लेकर आगामी 5 दिसंबर तक जिला के विभिन्न पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाना है। चौपाल में कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के अतिरिक्त पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग तथा सहकारिता विभाग को भी सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा कृषि से संबद्ध विभागों के पदाधिकारी एवं प्रसार कर्मियों द्वारा किसान की स्थानीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। फसलों की उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ विपणन के तौर तरीका भी चौपाल में किसानों को बतलाया जाएगा।
दिलीप कुमार सिंह