19 मई : वैशाली जिले की खबरें

0
vaishali news

पूर्व विधायक महेंद्र बैठा का निधन

former BJP MLA Mahendra Baitha

वैशाली : पातेपुर के पूर्व विधायक महेंद्र बैठा का निधन रविवार सुबह तीन बजे दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में हो गया। बैठा का निधन हार्ट अटैक से हुआ। वे 64 वर्ष के थे तथा जंदाहा थाना क्षेत्र के महिसौर गांव के निवासी थे। उन्होने 1969 में मैट्रिक तथा 1972 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। महेंद्र बैठा 1995 में जनता दल से, 2005 की फरवरी में लोजपा से तथा 2010 में भाजपा से विधायक चुने गए थे। पूर्व विधायक महेंद्र बैठा के निधन से पूरे पातेपुर विधानसभा में शोक की लहर दौड़ गयी।

कर्मचारी के साथ मारपीट

वैशाली : सराय थाना क्षेत्र स्थित हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर पटेढ़ा टॉल प्लाजा पर 16 मई की रात पुलिस कर्मियों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। यह पूरी घटना टॉल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी। इस मामले में अज्ञात पुलिसकर्मियों को आरोपित किया गया है। कर्मचारी मुकेश कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 16 मई की रात वीआइपी लेन 10 पर ड्यूटी कर रहा था और तभी करीब 11 बजे रात में वैशाली पुलिस का स्टीकर लगी बोलेरो देख वह बैरियर हटाने लगा जिसमे कुछ सेकंड की देरी हुई। परन्तु बोलेरो में बैठे पुलिस कर्मी गाली-गलौज करने लगे। जब उसने इसका कारण पूछा तब पुलिस कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की। जब अन्य टॉल कर्मी आने लगे तब पुलिस कर्मी हाजीपुर की ओर निकल गए। जब वैशाली पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में पूछा गया तब उन्होंने बताया कि बोलेरो में भगवानपुर थाना का पुलिस बल था तथा वे हाजीपुर किसी मारपीट की घटना से संबंधित आवश्यक जाँच करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि गाली-गलौज दोनों तरफ से हुई थी और इस मामले की जांच की जा रही है।

swatva

बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार

वैशाली : बलिगांव थाना क्षेत्र के एनएच 29 पर चिकनौटा पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति के पेट में गोली मार दी। इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 28 को जाम कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे दरगाह बेला गांव का एक युवक सज्जन पासवान शौच कर एनएच 28 के किनारे एक गढ्डे से बाहर आया तभी बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उस के पेट में गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा घायल युवक को स्थानीय लोगों ने ताजपुर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। परंतु वहां से प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने युवक को समस्तीपुर रेफ़र कर दिया।

(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here