19 मई : सारण के प्रमुख समाचार

0
chhapra news

शिविर में भूमि विवाद का निपटारा

सारण : छपरा जिलांतर्गत दिघवरा थाना परिसर में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचलाधिकारी तथा थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में एक शिविर लगाकर भूमि संबंधित विवादों का निराकरण किया गया। यहां दर्जन भर से अधिक मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर भूमि संबंधित मामलों का निपटारा हुआ। इस अवसर पर अंचलाधिकारी मोहम्मद जावेद आलम, नवीन कुमार सिंह अमीन, सरपंच नंद किशोर राय, कथा विधि सेवा द्वारा प्रतिनियुक्त कर्मी प्रमोद कुमार, अनुज प्रतीक सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

बजरंग दल ने डीएम—एसपी से की सुरक्षा की मांग

सारण : राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने छपरा में एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के हिंदूवादी संगठनों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसको लेकर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के एक शिष्टमंडल ने डीएम और एसपी से मिलकर नाम और मोबाइल नंबर देते हुए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है।

swatva

दरियापुर में अगलगी, भारी नुकसान

सारण : छपरा जिलांतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र के मगरपाल पंचायत के खुशहालपुर गांव की दलित बस्ती में आग लगने से कई घर जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि घर में शादी को लेकर तैयारियां हो रही थी। जहां पूजा पाठ के बाद घर में जलाई गई अगरबत्ती से आग लग गई और उसने शीघ्र ही भयंकर रूप धारण कर लिया। कई घर जलकर राख हो गए। शादी से संबंधित सभी समान, राशन समेत मवेशियों के भी जलने की खबर है।

फल दुकान में आग लगाने की प्राथमिकी

सारण : छपरा जिलांतर्गत रसूलपुर थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक पर फल की दुकान में चढ़वा गांव निवासी शैलेश कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, अमित कुमार यादव के द्वारा दुकान में आग लगा कर लाखों की क्षति पहुंचाने का मामला दुकानदार मुन्ना सोनी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। अगलगी पर थाने द्वारा दी गई सूचना के बाद आई फायर बिग्रेड तथा स्थानीय लोगों की मदद से काबू पाया गया। प्राथमिकी के बाद जांच में पुलिस जुटी है।

लापता छात्र का शव बरामद

सारण : छपरा जिलांतर्गत डोरीगंज जयप्रकाश सेतु के समीप गंगा नदी के तट पर सोनपुर राहर दियारा क्षेत्र के निवासी संजय कुमार के पुत्र आदित्य कुमार का शव आज बरामद हुआ। बताया जाता है कि वह सोनपुर स्टेशन पर मोटरसाइकिल से चाचा को पहुंचाने गया था। वहीं से छात्र गायब हो गया जिसके बाद लाश मिलने की खबर मिली।सोनपुर पुलिस ने डेड बॉडी को दीघा पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक के पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शादी होने के बाद भी बिना दुल्हन विदा हुई बारात

सारण : छपरा जिलांतर्गत एकमा थाना क्षेत्र के आमदारी गांव में आई बारात में सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। वर—वधू दोनों पक्ष के लोग जमकर खुशियां मना रहे थे। दरवाजे बारात लगी, मंडप सजा, फेरे लगे फिर सिंदूरदान भी हो चुका था। एक तरफ जहां लड़का पक्ष की जनवासे से विदाई की तैयारी हो रही थी, वहीं खबर मिली कि लड़की गायब है। कानोंकान खबर मिलने के बाद सब ने मिलकर खोजा, लेकिन पता नहीं चला कि दुल्हन किसके साथ और कैसे फरार हो गई। नतीजतन बारातियों को बिना दुल्हन के ​ही विदा होना पड़ा।

गरीबों और असहायों का आश्रयदाता अद्भुतानंद सेवालय

सारण : सारण की धरती एक ऐसी भूमि है, जहां सेवा का भाव जीवंत देखा जाता है। हम बात कर रहे हैं शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम के अद्भुतानंद सेवालय की जहां जिले और निकटवर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से गरीब असहाय लोग आश्रम द्वारा चलाए जा रहे मानव सेवा नर में नारायण का अनुभव करना शिव भाव से जीव सेवा करना जहां का चिकित्सालय प्रतिदिन सुबह 8ः00 बजे से 12ः00 बजे तक शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा गरीब असहय इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं वह प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित होते हैं। जहां डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच परामर्श और दवाइयां दी जाती है। जिसमें एलोपैथिक तथा होम्योपैथिक शामिल है। वहीं इस सेवा विशेष रूप से चक्षु विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं जहा सेवा के लिए प्रतिदिन रोगियों की बढ़ती संख्या देखते हुए आश्रम द्वारा संबंधित जांच के बाद मोतियाबिंद का ऑपरेशन पटना स्थित रामकृष्ण मिशन आश्रम में प्रत्येक सप्ताह के बुधवार को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए आश्रम द्वारा निज गाड़ी से मरीजों को खाना खिलाने के बाद पटना भेजा जाता है। जहां मुफ्त में ऑपरेशन करना दवाई देना रहने की सुविधा उपलब्ध कराना फिर छपरा आश्रम तक पहुंचाने की व्यवस्था आश्रम के द्वारा की जाती है जो निरंतर सालों भर चलने वाली है इस तरह की मानव सेवा छपरा आश्रम के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। यह सेवा आश्रम द्वारा 100 किलोमीटर के परिधि में पहला मानव सेवा है जहां बच्चे से लेकर बड़े तक इसका लाभ लेते हैं वहीं आश्रम द्वारा बच्चों के लिए निशुल्क विद्यालय चलाया जाता है जहां प्रथम वर्ग से लेकर दसवीं वर्ग तक के बच्चे को मुफ्त में शिक्षा तथा पुस्तकें हर वाचनालय का भी व्यवस्था आश्रम के द्वारा उपलब्ध है।

लियो क्लब की प्रेरण से युवाओं ने किया रक्तदान

सारण : स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा लगातार रक्तदान जैसे सेवा कार्यों से प्रेरित होकर युवा आगे आकर जरूरतमंद मरीज को लियो क्लब के बैनर तले रक्तदान किया । वही मौके पर मौजुद उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ एवं लियो सचिव विकास कुमार ने कहा कि लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा रक्तदान लियो सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद मरीजों के लिये की जाती है परंतु यह बहुत हीं खुशी की बात है कि लियो क्लब के सामाजिक सेवा कार्यों से प्रेरित हो कर अन्य युवा भी स्वंय रक्तदान करने हेतू आगे आ रहें हैं जो कि समाजहित हेतू एक बहुत हीं बेहतर संदेश है ।वहीं लियो क्लब के पीआरओ आलोक गुप्ता ने बताया कि युवा रक्तदान सहित सामाजिक में अन्य कार्यों के लिए आगे बढ़े और रक्त की कमी से किसी का इलाज प्रभावित ना हो साथी लोगों में रक्तदान को लेकर भ्रांति को भी दूर किया जा सके रक्तदान करने से शरीर मे किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि इसके अनेक फायदे हैं, एक स्वस्थ व्यक्ति को प्रति तीन या चार माह पर अवश्य रक्तदान करना चाहिये ।इस मौके पर लियो क्लब के उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव लियो विकास, लियो प्रकाश कुमार, लियो संदीप कुमार, लियो आलोक गुप्ता,लियो पिंटू गुप्ता, लियो सूरज आदि मौजुद थें । उक्त जानकारी लियो क्लब के पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here