19 मई : नवादा की प्रमुख खबरें

0
swatva samachar

गौशाला में लगी आग, तीन मवेशियों की मौत,दो जख्मी

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के बेलखुंडा गांव में गौशाला में आग लगने से तीन मवेशियों की मौत हो गई, जबकि दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों की हालत भी गंभीर बनी हुई है।
बताया जाता है कि आग इतनी भीषण थी कि एक घर से दूसरे घर तक शीघ्र पहुंच गयी। तब इसकी भनक ग्रामीणों को लगी। इसके बाद ग्रामीण जुटे और अपने-अपने घरों से हाथों में पानी का बाल्टी ले कर आग बूझाने में जुट गए। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान राजेंद्र यादव की एक गाय व एक बैल व भाई सुरेंद्र यादव की एक गाय की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पीड़ित ने स्थानीय पशु चिकित्सा केंद्र व सीओ को घटना सूचना दी। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा पदाधिकारी गांव पहुंच मामले की जांच की। साथ ही मवेशियों के शव का पोस्टमॉर्टम कराया।
इधर, सीओ सुक्रांत राहुल ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को अगलगी में हुई क्षति का आकलन का आदेश दिया गया है। जो रिपोर्ट आएगी वह जिला को भेजी जाएगी। दुधारू मवेशी को लगभग 20 से 30 हजार तक देने का प्रावधान है। जिला से प्राप्त निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

चालक को मारपीट कर बोलेरो ले भागा बदमाश, प्राथमिकी

नवादा : झारखंड कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र के जौनपुर गांव निवासी मनोज रजक ने रजौली थाने में बोलेरो चोरी जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में जौनपुर गांव निवासी मनोज रजक ने बताया कि 16 मई को उनके मोबाइल नंबर 6200984415 पर मोबाइल नंबर 6257 587295 से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वह डोमचांच के तेतरियाडीह गांव से बोल रहा हूं। 17 मई की सुबह रजौली से डोमचांच परिवार के कुछ सदस्यों को लाने के लिए गाड़ी रिजर्व करनी है। वह सुबह 8 बजे अपने घर से रजौली के लिए निकले। गाड़ी रिजर्व करने के बाद मोबाइल नंबर- 6287587295 से उनके मोबाइल पर दो-चार बार फोन आया कि कहां पहुंचे है। जब 10 बजे रजौली चौक पर पहुंचा तो फोन के माध्यम से मेरी गाड़ी पर दो युवक बैठ गया और बोला कि हरदिया डैम के पास चलो। वहां पर परिवार की कुछ महिलाएं बैठी हैं। उसे वहां से लेकर जाना है। जब वह वहां पहुंचा तो पहले से वहां पर दो युवक बाइक से मौजूद था। हमारे वहां पहुंचते ही वे लोग बोलेरो में बैठ गए और चारों युवकों ने मेरी जमकर पिटाई दी। इसके बाद बोलेरो लेकर वहां से फरार हो गए। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने बताया कि बोलेरो चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बोलेरो चोरी करने वाले युवकों को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

swatva

रजौली के जंगल में नक्सलियों का जमावङा

नवादा : रजौली थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के उस पार जंगली इलाके में हार्डकोर नक्सलियों का जमावड़ा फिर से लगना शुरु हो गया है। अत्याधुनिक हथियारों से लैस नक्सली जंगली क्षेत्रों में घूम रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि 20-25 की संख्या में नक्सली दो अलग-अलग टुकड़ियों में बंटे हुए हैं। जिसे लेकर जंगल क्षेत्र में निवास करने वाले ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है। हालांकि नदी-नाले सूख जाने के चलते नक्सलियों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों को डरा-धमका कर पानी मंगवाकर नक्सली अपनी प्यास बुझा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस बार दस्ते में सभी हार्डकोर नक्सली मौजूद हैं, जो किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जंगली क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों की नजर अक्सर उन नक्सलियों पर पड़ रही है। लेकिन जान-माल के भय से ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। लेकिन खुलेआम सक्रियता को लेकर ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं। हालांकि पुलिस भी नक्सलियों की हर एक गतिविधि पर नजर रख रही है। बताते चलें कि पिछले सात महीने से नक्सलियों का एक दस्ता लगातार रजौली और सिरदला थाना क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते आ रहा है। इस दस्ता का नेतृत्व हार्डकोर नक्सली प्रदुमन शर्मा खुद कर रहा है। प्रदुमन अपने दस्ता के साथ लगातार इसी क्षेत्र में अपना आशियाना बनाए हुए है।
इस क्षेत्र में कई बार सुरक्षाबलों से नक्सलियों का मुठभेड़ हो चुका है और नक्सलियों को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है। इसके बावजूद नक्सली इस इलाके को छोड़ने को तैयार नहीं है। एएसपी अभियान कुमार आलोक ने कहा कि पुलिस नक्सलियों की हर एक गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। नक्सली से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। लगातार नक्सल प्रभावित इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के आरोप में सात पर प्राथमिकी

नवादा : नवादा जिलांतर्गत हिसुआ प्रखंड के खानपुर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में नवादा नगर समेत बोधगया के सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएम कौशल कुमार के आदेश पर हिसुआ सीओ ने जांचोपरांत अतिक्रमण का मामला सही मानते हुए हिसुआ थाने में केस दर्ज कराया है।
इस मामले में नवादा नगर के प्रसाद बिगहा निवासी श्याम कुमार अग्रवाल, बोधगया की शांति देवी, बोधगया के रामस्वरूप यादव, नवादा रामनगर के मुरारी मनोहर आजाद, नवादा नगर के कलाली रोड विनोद कुमार, सदवना चौक के अरविद कुमार सहित सात को आरोपित किया गया है। एफआइआर में हिसुआ सीओ द्वारा कहा गया है कि आरोपितों द्वारा अपनी रैयती भूमि के साथ-साथ सरकारी भूमि की भी घेराबंदी की गई है। जो कि स्थल निरीक्षण में स्पष्ट दिखता है। सीओ ने आरोपितों पर जालसाजी करने एवं धोखाधड़ी से जमीन को हड़पने की कोशिश बताते हुए इसे सरकार को राजस्व की हानी बताया है।

कई धाराओं में दर्ज हुआ कांड

आवेदन में लिखा है कि खानपुर की जमीन पर जिस तरह से घेराबंदी कर अतिक्रमण किया गया है उससे सरकारी उद्देश्य की प्रतिपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतिक्रमण व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में सभी लोगों पर भादवि की धारा 420, 467, 468,471, 34 लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। सीओ के आवेदन में मौजा खानपुर थाना संख्या-41 में स्थित खाता संख्या-66 अनावाद बिहार सरकार एवं खाता संख्या- 67 अनावाद सर्वसाधारण खाता की भूमि है। हिसुआ पुलिस के अनुसार 17 मई को कांड संख्या 181/19 में केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच शुरू की है।

सांप काटने से महिला की मौत

नवादा : वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सीमरी बीघा मे सांप काटने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन ने वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सूचना देते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया।
सूचना पश्चात पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया । मिली जानकारी के अनुसार सीमरी बीघा निवासी मीना देवी अपने घर मे सन्झौती दे रही थी। तभी विषैला सांप ने उसे डस लिया। परिजनो ने आनन फानन मे इलाज के लिए पीएचसी वारिसालीगंज मे भर्ती कराया। जँहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here