डीएम ने मतगणना हॉल तथा ब्रिजगृह का किया निरीक्षण
सारण : छपरा सारण निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोकसभा चुनाव के ब्रिजगृह का निरीक्षण जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नजदीक जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज का किया। जिलाधिकारी ने मतगणना हॉल तथा ब्रिजगृह से संबंधित सभी तैयारियो का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र का कार्य ग्राउंड फ्लोर से किया जाएगा। जबकि सारण संसदीय क्षेत्र का मतगणना कार्य फर्स्ट फ्लोर पर किया जाएगा। विधानसभा वार टेबल लगाने की व्यवस्था की गई है जहां कुल 14 टेबल लगाए जाएंगे। जिला अधिकारी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया गया जहां वाहनों के प्रवेश एवं विकास हेतु चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि बिना साक्ष्य स्वीकृति के कोई वाहन चेक पोस्ट से बाहर नहीं निकलेगा। निरिक्षण के दौरान उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता निदेशक, डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता भवन विभाग तथा उपनिर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे।
तरंग प्रतियोगिता 2019 में छात्राओं ने मारी बाजी
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय तीन दिवसीय तरंग प्रतियोगिता 2019 का आज समापन समारोह मनाया गया। प्रतियोगिताओं में छपरा सीवान और गोपालगंज से लगभग 12 महाविद्यालयों ने 28 विधाओं में कुल 332 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हर विधा में प्रथम द्वितीय और तृतीय को पुरस्कृत किया गया। ऑल इन वन सबसे ज्यादा पुरस्कार जयप्रकाश महिला महाविद्यालय के छात्राओं ने जीता तथा अधिक से अधिक विधाओं में हिस्सेदारी भी ली। वही इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह ने कार्यक्रम के समापन पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आगे बढ़ने के लिए कभी हार नहीं मानना चाहिए। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन शची मिश्रा ने की वहीं विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक सचिव आशा रानी ने छात्रों से विश्वविद्यालय द्वारा इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद दी तथा इस तरह के होने वाले आयोजनों में पुनः हिस्सा लेने की बात कही। ताकि विश्वविद्यालय का मान्य और सम्मान देश व राज्य में आगे बढ़े वही इस अवसर पर कुलपति सहित विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
नेहरू युवा केंद्र ने युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
सारण : नेहरू युवा केंद्र छपरा द्वारा युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन गोदावरी पैलेस, मौना चौक के समीप रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवानंद महराज एवं नेहरू युवा केंद्र के बिहार राज्य निर्देशक कुमारी ज्योत्सना, लेखापाल अशोक सिंह शेर पुरी, डॉ बाल्मीकि कुमार, चंद्र शेखर द्विवेदी, आकाश कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर सामुहिक रुप से उदघाटन किया गया। कार्यक्रम 18 मार्च से 20 मार्च तक चलेगी इस प्रशिक्षण में पूरे जिले से 40 युवा भाग लिया हैं। इसका मुख्य उद्देश्य है कि युवा प्रशिक्षण लेकर अपने क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सहयोग करेंगे, लोगों को जागरूक करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवी विजय कुमार सिंह, वर्तमान स्वयंसेवी धर्मेंद्र कुमार, नंदन मिश्रा, शशि कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, अमृत कुमार मांझी, विशाल कुमार, कुश पंडित सहित सेकडो के संख्या मे स्वयंसेवक मैजुद रहे।
इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा ने अयोजित की होली मिलन समारोह
सारण : छपरा इनर व्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा देर संध्या होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहाँ सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। क्लब की पूर्व अध्यक्ष वीणा शरण के आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह के दौरान सदस्यों ने होली से सम्बंधित विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को एक गति प्रदान की। कई वरीय सदस्यों ने भी होली से सम्बंधित इसके ऐतिहासिक पक्ष को रेखांकित करते हुए कई मधुर गीतों को भी प्रस्तुत किया। वहीं कई सदस्यों ने विभिन्न फिल्मी धून पर नृत्य प्रस्तुत कर समां बांधा। क्लब की वरीय सदस्य आशा शरण ने होली के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा, प्रेम स्नेह एवं अपनापन का भाव बोध करता है। वहीं क्लब की जिला पाल गायत्री आर्याणी ने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी। वही क्लब के द्वारा किये गये सभी कार्यो पर प्रकाश डाला तथा कहा कि बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिला इकाईयों द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं शैक्षणिक गतिविधियों से सम्बंधित कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर एक अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि छपरा इकाई भी क्लब के मापदंड के अनुरूप खड़ा उतरकर विभिन्न गतिविधियों को धरातल पर उतार रही है। प्रारंभ में क्लब की अध्यक्ष रानी सिन्हा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पूर्व डीजी डॉ दीप्ति सहाय, रेणु रूखैयार, कांति पांडेय, डॉ मधुलिका तिवारी, किरण सहाय, अर्पणा मिश्रा, अनुराधा सिन्हा, शैला जैन, अलका जैन, अनिमा सिंह, नीतू सिंह, अर्चना रस्तोगी, अल्पना विजय आदि शामिल होकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
डीएम ने की समीक्षा बैठक
सारण : छपरा लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर शहर के स्थानीय एकता भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के अध्यक्षता में समीक्षा बैठक तथा प्रशिक्षण किया गया। जहां लोकसभा चुनाव के सभी पदाधिकारी, वीडियो, सीओ, थाना प्रभारी सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय डीडीसी, एडीएम सदर, एसडीओ आदि उपस्थित रहे।
लाइब्रेरी परिसर में मना होली मिलन
सारण : छपरा शहर स्थित जनक यादव लाइब्रेरी परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर उपस्थित लोगों के द्वारा होली गीत जोगीरा गाया गया।