19 मार्च : अरवल की मुख्य ख़बरें

0

डीएम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

अरवल : जिला पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक अयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। किसी भी कार्यालय द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। किसी भी कार्यालय में प्रचार सामग्री नहीं रखने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि मार्च इस वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है। योजनाओं के लिए उपलब्ध कराई गई राशि को नियमित रूप से खर्च करने का निर्देश दिया गया। आईसीडीएस की समीक्षा के तहत बताया गया कि 81 सेविका एवं 125 सहायिका के पद रिक्त है। जिला पदाधिकारी ने शीघ्र चयन करने का निर्देश दिया इन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश भी दिया जांच के दौरान बच्चों को मेनू के अनुसार प्रतिदिन भोजन बन रहा है या नहीं इसका भरपूर ख्याल रखने को कहा गया। मातृ वंदना योजना के तहत बताया गया कि इसके तहत अब तक प्रथम गर्भधारण 1796 महिलाओं को लाभान्वित कराया जा चुका है। तीन चरणों में सभी के खातों में 5000 की राशि भेजने की बात बताई गई। कन्या उत्थान योजना के तहत 400 परिवारों को लाभान्वित करने की बात कही गई एक परिवार से अधिकृत दो बच्चियों को लाभ देने और लंबित बच्चियों का भी आधार कार्ड बनवा कर लाभान्वित कराने का निर्देश दिया गया। जीविका के कार्यों की समीक्षा के तहत शेष ग्रुप को शीघ्र बनाने तथा उन्हें समय पर राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जीविका के दीदियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए अभियान चलाकर करने का निर्देश दिया गया सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि स्वीकृत किसानों से 29 920 एमटी धान की अधि अधिप्राप्ति किया गया है। इसमें से 21963 .5 एमटी राइस मिल को चावल बनाने के लिए भेज दिया गया है। जिला ग्राम विकास की समीक्षा के साथ बताया गया कि दुधारू मवेशी 2-10 यूनिट के तहत प्राप्त 179 आवेदन में से 145 स्वीकृत कर बैंकों को अग्रसारित किया गया है। इसी प्रकार जिला पदाधिकारी ने अन्य विभागों की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बैठक में अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा, डीडीसी राजेश कुमार के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

शांति समिति की हुई बैठक

अरवल : शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रविशंकर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों का परिचय लेते हुए स्वागत किया। बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि यहां होली बड़ी अच्छी तरह से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाया जाता है। कभी किसी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है। फिर भी एक दूसरे के पर्व में पूर्व की तरह सहयोग कर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना हो तो उसे शीघ्र अवगत कराएं ताकि प्रशासन त्वरित करवाई कर सके। इस दौरान जहानाबाद जिले से कुर्था प्रखंड में शराब आने की भी बात उठाई गई पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि शराब क़ानूनी रूप से बंद कर दिया गया है और इस सम्बन्ध में कार्रवाई भी की जा रही है। फिर भी कुर्था तेलपा एवं मानिकपुर के थाना प्रभारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि होलिका दहन ऐसा स्थान पर करें जिसे किसी को किसी प्रकार की हानि ना हो। आप सभी लोगों से अपेक्षा है कि आप लोग हम लोगों के साथ रहकर सहयोग करेंगे उन्होंने कहा कि समाज में द्वेष फैलाने वाले एवं बाधा डालने वाले व्यक्ति को चिन्हित करें और उसे अपने स्तर से समझाने का भी प्रयास करें इसके बावजूद भी अगर गड़बड़ी की आशंका हो तो शीघ्र सूचना दे। उन्होंने कहा कि होली पर्व एक महान पर्व है, बेवजह किसी को परेशान करना कानूनन अपराध माना जाएगा अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा एवं अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने अपने संबोधन पर्व को भाई चारे के साथ मनाने का आह्वान किया तथा किसी प्रकार के इस दौरान राजनीत से परहेज करने के लिए आह्वान किया। बैठक में सभी बीडीओ एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सभी सदस्य उपस्थित थे।

swatva

जेपी लोकतंत्र सेनानी ने छात्र आंदोलन के 45वें वर्ष पर बैठक की अयोजित

अरवल : जेपी लोकतंत्र सेनानी संगठन जिला इकाई के तत्वधान में छात्र आंदोलन के 45वें वर्ष के अवसर पर बैठक अयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बागेश्वरी सिंह ने किया बैठक के दौरान छात्र आंदोलन में मारे गए छात्रों के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छात्र आंदोलन को कुचलने के लिए तत्कालीन सरकार द्वारा निहत्था छात्रों पर गोलियां बरसाई गई थी। जबकि छात्र महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और शिक्षा में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे। बैठक के बाद शिष्टमंडल के द्वारा जिला पदाधिकारी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें महंगाई को ध्यान में रखते हुए जेपी सेनानियों का पेंशन दुगना करने पेंशन धारियों को घोषित मुफ्त मेडिकल चिकित्सा की प्रक्रिया को सरल बनाने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम या अंडरटेकिंग बसों में एक सहकर्मी के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने मृत्यु की वजह से समान पेंशन की राशि नहीं प्राप्त कर सके मृत के जेपी सेनानियों की विधवा पत्नी को समान पेंशन राशि बकाया के साथ देने के साथ-साथ 11 सूत्री मांगे रखी गई। शिष्टमंडल में अंशुमान शर्मा, जयसन सिंह, शंभू सिंह, मानिकचंद, जोहन राम, डोमन यादव, राज नाथ ठाकुर, कामेश्वर ठाकुर, अनिल पाठक, लखपतिया देवी शामिल थे।

प्रेमी युगल हुए गिरफ्तार

अरवल : परासी थाना के बटन विगहा गांव से प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बटन बीगहा गांव में निजी विद्यालय संचालक रवि रंजन को अपने विद्यालय के ही शिक्षिका से आंखें चार हो गई और दोनों ने भाग कर शादी रचा ली लेकिन उनके परिजनों के द्वारा परासी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। गिरफ्तार रवि रंजन बक्सर जिले के रहने वाले है। गिरफ्तार लड़की से पूछताछ के बाद अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here