19 जून : वैशाली की मुख्य ख़बरें

0
vaishali news

छात्र राजद ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

हाजीपुर : जिला छात्र राजद ने चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सरकार की विफलता का आरोप लगते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। नगर के गांधी आश्रम से पैदल मार्च करते हुए छात्र राजद के नगर अध्यक्ष सिद्धांत सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार की कार्यशैली और एईएस बीमारी के इलाज में विफल रहने के खिलाफ नारा लगाते हुए गांधी चौक पहुंचकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गौतम अधिकारी ने की और संचालन सिद्धांत सिंह ने किया। कार्यक्रम में फैज खान, नवनीत सिंह, मेको मिश्रा, सनी, सोनू, विशाल, सिद्धार्थ, गौरव, प्रशांत, दुर्गेश, शिवम आदिशामिल हुए।

अज्ञात अपराधियों ने पंचायत सचिव से झपटे डेढ़ लाख रुपए

हाजीपुर : लालगंज पंचायत सचिव से चौदहवी वित्त मद का तकरीबन डेढ़ लाख रुपए अज्ञात अपराधियों ने छिन कर भाग गए। इस संबंध में पंचायत सचिव ने थाना में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। कुशदेय निवासी अशोक सिंह, गोरौल प्रखण्ड के रसूलपुर तुर्की पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनका कहना है कि शनिवार को हाजीपुर स्थित एक्सिस बैंक से चौदहवी वित्त मद का एक लाख साठ हजार नौ सौ रुपये अपने बैग में लेकर घर लालगंज जा रहे थे। इसी बीच ज्यों हीं हरौली स्थित बुढ़िया मैया के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए और पैसा भरा बैग झपट कर भाग गए। उन्होंने इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

swatva

व्यवहार न्यायालय परिसर में मनी अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती

हाजीपुर : नगर के व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित विधिक संघ कार्यालय में मंगलवार को बिहार के प्रथम वित्त मंत्री डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने अनुग्रह बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश रंजन ने की और संचालन भाजपा नेता हरीश कुमार शिंदे ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने अनुग्रह बाबू को महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, कुशल राजनीतिक और चंपारण सत्याग्रह में अहम भूमिका निभाने वाले अपने जनप्रिय नेता को याद किया। इस दौरान उनकी सादगी पूर्ण जीवन शैली और आमजन के लिए समर्पित सेवा भाव की प्रशंसा की गई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन में बिहार में उद्योग धंधे का जाल बिछाकर अनवरत सेवा करने वाले डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह का जन्म औरंगाबाद जिले के कोईहवा गांव में वर्ष 1837 में हुआ था। कार्यक्रम में अनीश चंद गांधी, संजीव कुमार, ज्योतिष कुमार सिंहा, विनय कुमार झा, ख्वाजा हसन, धर्मेंद्र कुमार, मुख्तार अहमद मंसूरी, उत्तम कुमार, माथुर, प्रवीन रंजन, अरविंद कुमार ओझा, अरविंद कुमार सिंह, पवन कुमार सिंहा, राजकुमार दिवाकर सहित काफी संख्या में अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होकर डॉक्टर अनुग्रह बाबू के चित्रपट पर माल्यार्पण किया।

जेपी नड्डा बने कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ताओ में उत्साह

हाजीपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। भाजपा, वैशाली जिला अध्यक्ष क्रीड़ा मंच हरेश कुमार सिंह ने कहा कि सौम्य स्वभाव के धनी जेपी नड्डा वर्ष 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव के समय वैशाली जिले के हाजीपुर में प्रवास किया था एवं जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर सरलता के साथ कार्यकर्ताओं से मिले थे। जेपी नड्डा को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए उनके साथ किए गए सांगठनिक कार्यों को भी याद कर काफी प्रफुल्लित एवं गौरवान्वित हुए। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा अरुण कुमार सिंह, राधाकांत सिंह, अमोद शर्मा, दीनबंधु झा, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, संजय सिंह, प्रमोद पासवान, रवि रंजन, चौरसिया श्याम नंदन सिंह, राजकुमार प्रधान, आनंदी सिंह कुशवाहा, संजीव सौरव, रमन सिंह, विश्वनाथ महतो, नीतू कुमारी, कविता देवी, मोहम्मद रुस्तम, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद मुख्तार, नाजिया खातून, संजय राय सहित काफी संख्या में भाजपा कर्ताओं ने जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

 कोंग्रेस नेता को दी गयी श्रद्धांजलि

हाजीपुर : जिला कांग्रेस कमेटी के सहकारिता प्रकोष्ठ के महासचिव सदर प्रखंड स्थित चक सैद निवासी राघवेंद्र साही तथा जिला युवा कांग्रेस के पूर्व सचिव बिदुपुर प्रखंड के दाउदनगर चक गाड़ो निवासी रंजीत कुमार सिंह के आकस्मिक मौत पर पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय, पूर्वी अनवरपुर में शोक सभा आयोजित कर पार्टी के दोनों साथियों को श्रद्धांजलि देते हुए सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार विद्यार्थी ने कहा कि उनके निधन से पार्टी को गहरा आघात लगा है। इस शोक सभा में विनोद प्रसाद सिंह, संजय कुमार राय, शशीकांत सिंह, विश्वनाथ झा, शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा, रामचंद्र पासवान, चंद्र भूषण राम, संजय शुक्ला, राजवंशी सिंह समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

20 जून को किसानो की समस्या पर कोंग्रेस देगी धरना

हाजीपुर : किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के किसान प्रकोष्ठ की ओर से गांधी चौक पर आगामी 20 जून को एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित करेगी किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन कुमार सिंह ने कहा कि धरना कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे 20 जून को पूर्वाहन 11:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक नगर के गांधी चौक पर किसान हित पर चर्चा होगी और वर्तमान सरकार द्वारा किए गए झूठे वादों से किसानों को अवगत कराई जाएगी।

27 जून को अखिल भारतीय किसान महासभा करेगा प्रदर्शन

हाजीपुर : अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में आगामी 27 जून को वैशाली प्रखंड मुख्यालय पर किसानों के साथ प्रदर्शन करेगी। संगठन के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कार कहा है कि वैशाली प्रखंड के भगवानपुर रत्ती पंचायत स्थित वार्ड सात में नल -जल योजना में अनियमितता की जांच के लिए अधिकारियों को सूचना देने वाले ग्रामीण पर वार्ड सदस्य ने फर्जी मुकदमा करके अपनी कमी छुपाने की कोशिश की है।

निजी जमीन पर हो रहा सरकारी काम

हाजीपुर : सदर प्रखंड के पहेतिया पंचायत में स्थानीय राम चंद्र ठाकुर प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने पर दुखी हैं। ठाकुर ने बताया की पंचायत में निजी जमीन पर जबरन सरकारी योजना को विकास के नाम पर कार्यान्वित करने का ढकोसला किया जा रहा है। इस बात की जानकारी सदर प्रखंड के सीओ, बीडीओ को गत माह 30 मई को आवेदन के माध्यम से जानकारी दिया था। पुन: 7 जून को डीएम को  लिखित आवेदन दिया। जिसमे बताया की उनके निजी जमीन पर जबरन पंचायत मध से मिट्टी भराई कार्य किए जाने के विरोध में आवेदन दिया था। 13 जून को सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर जाकर मुआयना किया। लेकिन 17 जून को फिर दरवाजे पर चढ़कर मुखिया के चहेते लोग ने गाली गलौज करते हुए शेष बचे हुए पेड़ को काट दिया। इस बात की जानकारी सदर थाना अध्यक्ष एवं एसडीपीओ साहब के यहां दूरभाष के माध्यम से दिया लेकिन अभी तक उस पर कोई कारवाई नहीं हुई है। इस घटना से पूरा परिवार भयभीत हैं।

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, माता-पिता घायल

हाजीपुर : भगवानपुर-मुज़फ़्फ़रपुर राष्ट्रीय राज मार्ग-22 पर भागवानपुर थाना के गोढिया चमन शिव मन्दिर के निकट पिकपवैन एवं ऑटो की टक्कर में ऑटो पर सवार एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी। वही मृतक के माँ और पिता घायल हो गया है। दुर्घटना मंगलवार को साढ़े 10 बजे दिन की है। यह दुर्घटना गोढ़िया शिवमन्दिर के निकट हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार गोरौल थाना के लोदीपुर गांव निवासी उमेश राय अपनी पत्नी शिवानी देवी के साथ भगवानपुर बाजार डॉक्टर पी कुमार के यहा इलाज कराने जा रहे थे। इसी दौरान गोढ़िया के निकट मुज़फ्फरपुर की ओर से पीछे से आरही पीकप वैन ने ऑटो में ठोककर मार दिया। जिससे ऑटो पर सवार उमेश राय उनकी की पत्नी व उनके चार वर्षीय बच्चा विकाश कुमार जख्मी हो गया। स्थानीय लोगो ने घायलो को गोरौल पीएचसी पहुचाया जहा डॉक्टरों ने विकाश को मृत घोषित कर दिया। पति-पत्नी की इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भागवानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार गोढिया पहुंचे तब तक सभी घायलो को गोरौल स्वास्थ्य केंद्र भेजा जा चूका था। समाचार प्रेषण तक भागवानपुर मे कोई प्रथमिकी दर्ज नहीं हुई थी। न ही गाड़ी जब्त हो पाई है।

सड़क जाम कार रहे लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

हाजीपुर : भगवानपुर चमकी बुखार से प्रखंड के परिमाणपुर गांव में 7 बच्चों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बानथु चौक के निकट करीब 3 घंटे तक यातायात को अवरुद्ध किया। स्थानीय पुलिस के पहुंचने के बावजूद आने-जाने वाले यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार करने, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के विरुद्ध हरिवंशपुर गाव के सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर, चीना दास के पुत्र सुबोध दास, सजहन साह के पुत्र प्रमोद कुमार, बुलजी साहनी के पुत्र सुरेश साहनी, स्व योगेंद्र साहनी के पुत्र अजय साहनी, बिलाश राय के पुत्र नीरज कुमार, महेंद्र राम के पुत्र रवि कुमार, स्व बिन्देशर सहनी के पुत्र शिपही सहनी, रामबल्लनम साहनी के पुत्र मोती सहनी, लालू साहनी के पुत्र सोनू सहनी, भुवनेश्वर शर्मा के पुत्र रानू शर्मा, जूना साहनी के पुत्र राजेश सहनी, शिवनंदन माझी के पुत्र उमेश मांझी, अनंत सहनी के पुत्र रामदेनी सहनी, रघु सहनी के पुत्र शत्रुघ्न सहनी, नाथन साह के पुत्र राजेश कुमार, हरिशंकर राय के पुत्र ओमनाथ कुमार, इंद्रजीत दास के पुत्र अर्जुन कुमार, शत्रुघ्न सहनी के पुत्र संजीत सहनी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

जागरूकता के अभाव में चमकी का शिकार हुआ बच्चा

हाजीपुर/लालगंज : भगवानपुर पकड़ी गांव में एक नवजात की मौत जागरूकता के अभाव में चमकी बुखार से हो गयी। बच्चे के पिता संजय कुमार ने बताया कि दो-तीन दिन पहले बच्चे को बुखार हुआ था। जिसके बाद उन्होंने पास के मेडिकल स्टोर से दवा दिया गया था। जिससे बच्चा पूरी तरह स्वास्थ्य हो गया था। इसी बीच सोमवार की देर शाम दो वर्षीय बच्चा दरवाज़े पर खेल रहा था। इसी बीच अचानक खेलते-खेलते बेहोश हो गया। परिजनों ने लालगंज के निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में योग शिविर हुआ आयोजित

हाजीपुर : भागवानपुर स्थानीय लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय में नेहरुयुवा केंद्र के तत्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। योग गुरु प्रेमचंद्र प्रकाश एवं नवीन कुमार योग प्रभारी पंजली द्वारा योग के महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि सारे बीमारियो का इलाज है योग, योग के जरिये आप बिलकुल स्वस्त्य रह सकते है। आज विश्व में भारत योग्य गुरु है। योग  शिविर मे बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चों ने योग के माध्यम से विभिन बीमारियों के इलाज की जानकारी प्राप्त की। योग शिविर 7 बजे से 9 बजे तक चला। बाद में विद्यालय के छात्रों ने सांसद कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें बच्चो ने चमकी बीमारी, दहेज प्रथा एवं शराबबंदी जैसे मुद्दों पर जाम कर बहस किया। सांसद कार्यक्रम का उद्यघाटन विद्यालय के प्राचार्य मसिमुल होंदा बिनय कुमार सिंह, अरुण कुमार, अंकित राज, नीरज कुमार, सुनती कुमारी, अनुज कुमारी, मिथिलेश कुमार ने संजुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

खेत में जा रहे युवक को लगी लू

हाजीपुर : लालगंज थाना क्षेत्र के मधुसुदन पकड़ी गांव निवासी स्व रामवरण पासवान के पुत्र जगदीश पासवान(58वर्ष) को मंगलवार की दोपहर लू लग गई। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। वह बकरी लाने के लिए वह खेत मे गया था इसी क्रम में उसे लू लग गई। जिसे ग्रामीणों एवं परिजनो ने तत्काल रेफरल अस्पताल लालगंज लगाए। जंहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया।

घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे के करीब जगदीश पासवान खेत से बकरी  लाने जा रहा था, कि वह लू का शिकार हो खेत में बेहोश होकर गीर गया। गनीमत थी कि गिरते वक्त एक बच्चे ने उसे देख लिया व शोर मचाया। जिस कारण लोगो ने उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। नहीं तो थोड़ी और देर होने पर वह वहीँ ढेर हो जाता।

आपसी विवाद में भाई को लाठी-डंडे से पीटा, मौत

हाजीपुर : सहदेई बुजुर्ग ओपी के बाजीपुर चकबा गांव में मैना पासवान एवं रामजी पासवान के परिबार के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि इसमें दोनों परिवार के बड़े आपस मे ही उलझ पड़े। दोनों के बीच मारपीट हो गयी। आरोप है कि मैना पासवान एवं उनका लड़का मूकेश पासवान ने अपने भाई 60 बर्षीय रामजी पासवान की लाठी डंडे से पिट-पिट कर हत्या कर दिया। बताया गया कि रामजी पासवान शाम में भैंस चारा कर घर आये थे। घर आकर वह भैंस को खाना दे रहे थे तभी भतीजा मूकेश कुमार एवं छोटा भाई मैना पासवान ने मारकर मौत के घाट उतार दिया।

घटना की सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस शव को लेकर ओपी आई उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहदेई बुजुर्ग ओपी अध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया की मामला संदिग्ध है जैसी जानकारी मिली है बच्चो के विवाद में हत्या हुई है। दोनो सहोदर भाई थे। छोटे भाई ने बड़े की पीटपीट कर हत्या कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक रामजी पासवान घर पर ही रहकर पशुपालन कर बच्चो का पालन पोषन करता था। उसको दो बच्चे है दिना पास्वान, तिलक पासवान। दोनो लड़के मजदुरी करते है। घटना के बाद से पत्नी जितनी देवी एवं अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

दिलीप कुमार सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here