पहली बारिश में ही बिगड़ी नगर की सुरत
- मानसून आने के साथ ही मालवीय नगर बना नरक
सिवान : शहर के मालवीय चौक से सिवान के पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के घर के तरफ जाने वाली सड़क जो काफी कीचड़मय हो गया है। जिससे मुहल्ले के साथ साथ राहगीरों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।दो दिनों से लगातार हुई बारिश से पूरा मुहल्ला का सूरत जमा हुआ गंदा पानी ने बिगाड़ कर रख दिया है। पूरे मुहल्ला के प्रत्येक घर के सामने कीचड़ से भरा पड़ा हुआ है। बरसात का पानी इस मुहल्ला में नहीं निकल पा रहा है। निकासी की समस्या नहीं होने के चलते राहगीरों के साथ-साथ मुहल्ला वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद नगर परिषद द्वारा इस ज्वलंत समस्या के निदान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठा रहा है।
वार्ड नंबर 17 में निवास करने वाले श्री वशिष्ठ राय, डॉक्टर उपेंद्र कुमार आलोक, श्री कन्हैया प्रसाद, श्री जितेंद्र प्रसाद ,श्री वीरेंद्र किशोर तिवारी, श्री शंकर साह,श्री बिनोद कुमार सिन्हा,आदि ने बताया कि सिवान के पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के घर की तरफ जाने वाली बिचला रास्ता नई बस्ती मुहल्ला के एक ब्यक्ति द्वारा अपने निजी काम से मिट्टी गिराई थी लेकिन बरसात के कारण गिरी हुई मिट्टी जो पूरा कीचड़ में तब्दील गया है।मुहल्ला वासियों का कहना है कि इसकी शिकायत करते-करते हम लोग हार थक गए लेकिन नगर परिषद द्वारा इस ज्वलंत समस्या के निदान के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया।मुहल्लावासियों का कहना है कि जलजमाव के चलते महामारी फैलने की भी आशंका है।
मुहल्ला के चारों तरफ नगर परिषद द्वारा बनाए गए नाला भी जाम हो गया है जिसके चलते कई घरों में नाला का गंदा पानी प्रवेश कर रहा है। जिसके चलते हल्की बरसात में भी पूरा मुहल्ला कीचड़ में तब्दील हो जाता है।कीचड़ में तब्दील होने के बाद मुहल्लावासियों के साथ-साथ राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।बाइक चालक ऑन बैलेंस होकर खूब गिर रहे हैं।
अधिकांश बाइक चालक रोड के बीचो बीच में गिरकर घायल हो जा रहे हैं। रोड के बीचो बीच पर कीचड़मय के चलते अधिकांश मुहल्लावासी दूसरा रास्ता बदल कर जाने पर मजबूर है। उक्त रास्ता पकड़ कर जाने में मुहल्लावासियों में भय व्याप्त हो जा रहा है। बतादें कि मालवीय चौक से पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के घर के तरफ जाने में तीन रास्ता पड़ता है। ऐसी ज्वलंत समस्या बिचला रास्ता में है।जहां पूरा मुहल्ला कीचड़मय हो गया है।बतादें की राकेश किराना स्टोर के नजदीक पूरब वाला बिचला रास्ता होते हुए पूर्व सांसद के घर तक जाता है।
डॉ विजय कुमार पांडेय