सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मनाया जाएगा योग दिवस
सारण : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा के द्वारा आगामी 21 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे सारण जिले के प्रत्येक मंडल मे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ विश्व योग दिवस मनाने की योजना बनाई गई है ।
जिसमें योगा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 20 कार्यकर्ता रहेंगे ज्यादा की संख्या होने पर अलग-अलग जगह पर योग दिवस का आयोजन किया जाएगा भारत के साथ पूरा विश्व 21 जून को योग दिवस मनाएगा राम दयाल शर्मा ने कहा की यह भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री की देन है माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित किया है एवं पूरे भारत वासियों के लिए गर्व की बात है. इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी 23 जून को जिले के प्रत्येक बूथ पर श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के शहादत दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी इसके लिए जिले के प्रत्येक बूथ पर भाजपा के जिला के पदाधिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ के संयोजक वरिष्ठ कार्यकर्ता वरीय नेता गण प्रत्येक बूथ के लिए जिले से प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं जो इस कार्यक्रम को अपने मार्गदर्शन में सफल बनाने का कार्य करें। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह के हवाले से दी गई।
गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
सारण : लद्दाख़ के गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के खिलाफ बॉलीवुड और चीन के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं छपरा सदर विधानसभा 118 निवार्चन क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में छपरा के नगर पालिका चौक से प्रतिरोध मार्च निकाला और चीन को सबक सिखाने के नारे लगाये ।
इस मौके पर लोगों के चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने 15/16 जून को गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. युवा दिलों के धड़कन छपरा सदर 118 विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने जवानों के शहादत पर गर्व है. विश्व में चीन की छवि एक गद्दार मुल्क के रूप में रही है. भारत सरकार को चीन से सारे आर्थिक संबंध तोड़ देने चाहिए. चीन के सारे प्रोडक्ट्स को बैन करते हुए भारत में स्वदेशी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें 20 जवानों के बदले 200 चीनी सैनिकों का सर चाहिए ।
प्रतिरोध मार्च के दौरान छात्र लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने बाजारों में अब चाइनीज सामान ना बेचने की अपील की. चीन हमारे देश से व्यापार करके मुनाफा कमाता है और उस पैसे को सीमा पर हमारे जवानों के खिलाफ उपयोग करता है. उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि जो भी चाइनीज स्टॉक उनके पास है. उसे बेचकर खत्म करें और नया सामान ना खरीदें. उन्होंने कहा कि चीन पर कार्रवाई होनी चाहिए चीन पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा तभी जाकर वह सुधरेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जितना जल्दी हो सके चीनी सामानों के उपयोग करने की आदत छोड़ दें साथ ही साथ चीन के किसी भी मोबाइल ऐप का प्रयोग ना करें ।
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को लेकर भी छपरा में भी जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान व करण जौहर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर छपरा सदर 118 विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के किसी भी सिनेमाघर में करण जौहर और सलमान खान की मूवी नहीं लगनी चाहिए. उन्होंने एक सख्त रूप से कहा कि बिहार ने अपना लाल खोया है, उसकी कीमत बॉलीवुड को चुकानी पड़ेगी. किसी भी कीमत पर बिहार के किसी भी सिनेमाघर में इन दोनों की मूवीज ना लगाई जाए. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इन दोनों को अनफॉलो किया जाए. साथ ही उन्होंने करन जौहर व सलमान खान की गिरफ्तारी की मांग की. इस मौके पर लोगों ने कहा कि अभी वक्त है बिहारियों को एकजुटता दिखाने की. इस मौके पर लोगों के करण जौहर व सलमान खान का पुतला भी जलाया ।
सारण के कलाकार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के खिलाफ गुस्सा निकाल रहे हैं. कलाकारों ने कहा कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के कारण आज हमने अपने बिहार का लाल खो दिया. सुशान्त सिंह राजपूत बिहारियों में काफी मशहूर थे. कलाकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं और सलमान खान और करण जौहर को सलाखों के पीछे भेजने की मांग हो रही है. छपरा की गायिका प्रिया रानी तिवारी ने कहा कि हम सभी को बॉलीवुड के स्टार कहे जाने वाले सलमान खान और करण जौहर को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना चाहिए, इनकी मूवीज बाय काट हो और बिहार के किसी भी सिनेमाघर में इनकी मूवी ना दिखाई जाए. इससे पहले बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के जरिए सुशांत सिंह राजपूत के आत्म हत्या पर दुख जाहिर किया था और बॉलीवुड के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था. मैथिली ने कहा कि वह कभी बॉलीवुड के लिए गाना नहीं गाएंगी.इस प्रदर्शन में छपरा के सभी युवा साथी रजनीश बाबा राहुल सिंह सूरज बाबा भोलू सिंह मनतान सिंह श्याम विक्की इरफान के.डी मौर्य संदीप शुकनन्दन संजीत सोनू गोलू अभिषेक सहित कई अन्य मौजूद थे।
डॉ सीएन गुप्ता ही होंगे वैश्यों के नेता, बनी सहमति
सारण : वैश्यों के प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक कौशल्या कॉलोनी स्थित नूतन निकेतन में की गयी, बैठक की अध्य्क्षता शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ़ चतुरी ने की। बैठक में आगामी चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी। उपस्थित वैश्य समाज के सभी प्रमुख लोगों ने छपरा के वर्तमान विद्यायक डॉ सीएन गुप्ता में एक बार पुनः आस्था जताते हुए उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही। बैठक में यह भी सत्यापित किया गया की छपरा विधानसभा में अभी कोई भी वैश्यों द्वारा प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है, अनुकूल समय आने पर परिस्थियो के अनुसार इसकी वैश्य समाज के आपसी सहमति से इसकी घोषणा की जायेगी।
बैठक की समाप्ति के उपरांत विगत दिनों चायना बॉर्डर पर हुए हमले में वीर शहीदों को याद करते हुए कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया एवं चीनी सामान को पूर्णतः बहिष्कार करने का शपथ लिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतराष्ट्रिय वैश्य महासम्मेलन के नवनियुक्त अध्य्क्ष आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, राजेश फैशन, अरुण प्रकाश,राजेशनाथ प्रसाद,धर्मन्द्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल,ओम प्रकाश स्वर्णकार,श्याम सुंदर रौनियार, कृष्ण कुमार वैष्णवी, दीनदयाल कुमार, संतोष जी, राजेश डाबर, सुधाकर प्रसाद, संतोष ब्याहुत,अमित गोल्ड,राजीव कुमार गुप्ता, भगवान जी प्रसाद सहित कई संख्या में वैश्य समाज के सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहे।
सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने लहराया परचम
सारण : सेन्ट्रल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर से सफलता के आयाम गढ़े है। विद्यालय के दो छात्र राशिका राषि जिनके पिता का नाम ज्ञान नारायण एवं दूसरे छात्र कृष्कान्त सिंह, इनके पिता का नाम परशुराम सिंह ने एनटीएसइ में सफ़लता हासिल किया है। उन्होंने विद्यालय ही नही वल्कि पूरे सारण जिला का मान बढ़ाया है।
विदित हो कि एन. सी आर. टी. के द्वार राष्ट्रीय स्तर पर एन.टी.एस.ई की परीक्षा दो भागों में आयोजित करती है।जिसमें पूरे देश से करीब पांच से छः लाख परिक्षार्थि भाग लेते है। इस वर्ष दूसरे स्तर में सिर्फ पैतालीस हज़ार छात्र सफल हुए है।सभी सफल छात्रों को 1250/- की राशि छात्रवृति के रूप में प्रति माह दी जायेगी।
विद्यालय के सचिव पंकज कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए,दोनो विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी से किया हुआ कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता।छात्र ही कल के सुनहरे भारत है। इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य, उप – प्राचार्य एवं सभी शिक्षकों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।
विधायक ने किया नाला एवं पीसीसी सड़क का उद्घाटन
सारण : जिले के साढ़ा पंचायत में मौना जटही पोखरा सियरमरवा टोला में अवधेश मांझी के घर होते हुए प्रो चिरंजीवी लोचन के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बांकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सड़क, घाट, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है। कई सड़क एवं पुल जो पिछले दशकों से यहां के लिए चिरपरिचित मांग थी उसे पूरा किया कया है। कुछ और महत्वपूर्ण सड़क है जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है। प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है।शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. मौके पर विजय सिंह, मिश्रा जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भारत स्काउट और गाइड ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप की ओर से शहर के शिशु पार्क समेत सभी सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन शुक्रवार को किया गया। मुख्य रूप से थाना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र स्टेडियम, मारुति मानस मंदिर, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू स्मारक स्थल, दरोगा राय चौक स्मारक स्थल , राजेंद्र सरोवर आदि का सैनिटाइजेशन किया गया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सभी स्काउट और गाइड ने भाग लिया ।
स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव को लेकर लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है। अब ऑनलॉक चल रहा है। सभी सार्वजनिक स्थलों को खोल दिया गया है। ऐसी स्थिति में उन सार्वजनिक स्थलों का सैनिटाइजेशन आवश्यक हो गया है, जहां सुबह शाम काफी संख्या में लोग घूमने व टहलने आते हैं।
डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित स्काउट प्रणव ने कहा किए कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में स्काउट और गाइड अपने कर्तव्यों तथा दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अंकित कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस कार्य में स्काउट और गाइड के सभी सदस्यों का योगदान काफी महत्वपूर्ण व सराहनीय है। इस वैश्विक महामारी की रोकथाम में समाज के सभी वर्गों का योगदान आवश्यक है।
कार्यक्रम का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के राज्य पुरस्कार प्राप्त स्काउट चंदन कुमार पंडित,अंकित कुमार शर्मा, राज्य पुरुस्कार गाइड नेहा, सोनम,शारदा,अनीशा मिश्रा और तृतीत सोपान स्काउट मनीष कुमार,प्रभात कुमार आदि ने भाग लिया।
लद्दाख़ के गलवान में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
सारण : राष्ट्रीय बजरंग दल गोपालपुर इकाई के द्वारा आज चीन और भारत सीमा पर झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम के नेतृत्व कर रहे थे राष्ट्रीय बजरंग दल के गोपालपुर पंचायत अध्यक्ष शुभम कुमार सिंह जिनके नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने हाथ में दीप और मोमबत्ती जलाकर विभिन्न चौक ,चौराहों से होते हुए एकत्रित हुआ जहां शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात 2 मिनट के मौन भी रखा गया।
वही शहीद जवानों के गम में आक्रोशित युवाओं ने चाइनीज समान लोगों से नहीं खरीदने की अपील किया, साथ ही चाइनीज सामानों को जलाया गया। इस मौके पर सरपंच संजय सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए चाइनीज सामानों को उपयोग नहीं करने का सलाह दिया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंचायत सरपंच संजय सिंह धीरज सिंह,अमरदीप कुमार, महेश जी,रत्नेश, अमरेश सिंह, समेत कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोरोना से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक
सारण : भाजपा युवा नेता धर्मेन्द्र कुमार साह ने 118 छपरा विधानसभा अन्तर्गत मौना पकड़ी चैक पर हर घर भाजपा अभियान के तहत स्थानीय लोगों एवं यात्रीगण के बीच नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी व केंद्र सरकार के एक वर्ष की उपलब्धि के पत्रक का वितरण किया एवं लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।
भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कल हमलोगों ने जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीद वीर सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। लदाख में हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिकों के शहीद होने की घटना को लेकर पूरे देश के साथ साथ बिहार के लोगों में भी गुस्सा है। हम पूरी तरह भारतीय सेना के साथ है जरूरत पड़ने पर सीमा पर जाने को तैयार हैं। इस अभियान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, भाजपा नेता आदित्य अग्रवाल, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, दीनदयाल प्रसाद, संतोष प्रसाद सहित कई अन्य लोगो ने सहयोग किया।
हथियार के दम पर अपराधियों ने दर्जनों ट्रक चालकों से मोबाइल लूटे
सारण : माझी थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने दर्जन भर ट्रक चालकों से नगद व मोबाइल की लूटपाट की जहां चालको के विरोध किए जाने पर एक ट्रक चालक को अपराधियों ने बंदूक के नेट से मारकर घायल कर दिया वही दूसरे चालक के द्वारा थाना को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जबकि शक के आधार पर दो संदिग्ध को हिरासत में लिया गया जिसके पास से तीन मोबाइल दो मोटरसाइकिल जब करते हुए पुलिस जांच में जुटी।
अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज़, बची मुख्य व उपमुख्य पार्षद की कुर्सी
सारण : रिविलगंज नगर पंचायत कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार रौशन की उपस्थिति में मुख्य पार्षद अमिता यादव व उप मुख्य पार्षद सोनी देवी के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को खारिज हो गया। नतीजतन मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद की कुर्सी बरकरार रही। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर गुरुवार को वार्ड नं 8 के पार्षद दीना चौधरी की अध्यक्षता में नप बोर्ड की बैठक सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। विदित हो कि पूर्व निर्धारित समय से बोर्ड की बैठक शुरू हो गई।
बैठक में नगर पंचायत के 20 पार्षदों में से 14 पार्षद उपस्थित हुए,जबकि 6 पार्षद अनुपस्थिति रहें।मतदान में 14 सदस्यों ने भाग लिया, जिसमे 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के बिरोध में मतदान किया, जबकि प्रस्ताव के पक्ष में 2 मत वार्ड नं 9 के पार्षद मोहम्मद मिंटू राइन व वार्ड नं 19 पार्षद मोहन मुरारी गुप्ता ने डाले।इस तरह मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।मतों के गिनती के बाद अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने की घोषणा होते ही बाहर खड़े मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद के समर्थकों ने नारे बाजी शुरू कर दी और मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद को फूल मालाओं से लाद दिया।
हर घर भाजपा के तहत लोगों को सरकार के नीतियों से किया अवगत
सारण : छपरा विधानसभा क्षेत्र के सदर मंडल पश्चिमी के विभिन्न पंचायतों में में हर घर भाजपा जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से मुलाकात कर सरकार के नीतियों से अवगत कराया इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित पश्चिमी नगर महामंत्री अक्षय लाल कुमार, नगर उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह, पश्चिमी नगर मंत्री जितेंद्र कुमार सिंह, शक्ति केंद्र प्रभारी आदित्य जी, नगर मंडल महिला मोर्चा के अध्यक्ष विजयंती देवी, बूथ अध्यक्ष सोनू साह, भाजपा नेता संजीव सिंह रिंकू, अमित कुमार सिंह उप मुखिया, रोहित कुमार सिंह वार्ड सदस्य, कृष्णा सिंह ,मुन्ना सिंह धर्मेंद्र सिंह, अनिल सिंह, आशीष सिंह उर्फ गोलू,अभिषेक सिंह ,भानु प्रताप सिंह, अन्य सैकड़ों लोग उपस्थित थे।