19 जून : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

आवास की राशि हड़पने वाले लाभुक व आवास सहायक पर प्राथमिकी

नवादा : जिले में आवास सहायकों की मिलीभगत से आवास में फर्जीवाङे का खेल जारी है। इस क्रम में लाभुक व आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । मामला उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के बनियांबिगहा गांव से जुड़ा है।

जिला सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि बनियाबिगहा गांव के रतन यादव पिता गनौरी यादव के नाम 09/8/2019 में आवास की स्वीकृति दी गयी थी । इस क्रम में बगैर मकान निर्माण कराये ही अपने भाई का मकान दिखाकर आवास सहायक की मिलीभगत से जियो टैंगिंग कराकर विभिन्न तिथियों में एक लाख 30हजार रुपये राशि की निकासी करा ली।

swatva

शिकायत के आलोक में उपविकास आयुक्त वैभव चौधरी ने मामले की जांच की तथा मामला सत्य पा बीडीओ कुंज बिहारी प्रसाद को दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश निर्गत किया । आदेश के आलोक में उन्होंने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है । थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 121/20दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

डीएम ने जीविका से जुड़े कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

नवादा : शनिवार को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जीविका से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम वे जीविका की बैठक में सभी पदाधिकारियों के परिचय से अवगत हुए।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि जीविका समूह द्वारा किये जा रहे कार्य का असर अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचे।नवादा जिले में जीविका के द्वारा 263116 रूरल हाउस होल्ड, 22690 सेल्फ हेल्पग्रूप, 1354 ग्राम संगठन, 37 क्लस्टर लेवल का निर्माण किया गया है। जिसके अन्तर्गत ग्राम संगठन से जुड़े छोटे तबके के किसानों को कृषि का लाभ दिया जा रहा है।

पशुधन में मुर्गीपालन एवं बकरी पालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। सामाजिक उत्थान के लिए खाद्यान वितरण हेतु 13 पीडीएस दुकान को जोड़ा गया है।

बैठक की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि एसएचजी के तहत जिस सदस्य का बैंक खाता नहीं खुला है, उसका बैंक खाता अविलम्ब खोली जाय। उन्होंने कहा कि जीविका समूह से जुड़े सभी दीदीयों का एनेमिक से संबंधित एवं क्रोनिक डीजीज का पहचान कर सूची तैयार करें तथा उसका सही इलाज करायें। जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड अविलम्ब बनायें तथा जिन दीदीयों का आयुष्मान कार्ड बन गया है, उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।

जिले भर में जीविका दीदीयों द्वारा शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल बिवाह, जल जीवन हरियाली आदि जैसे सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को विशेष रूप से फायदा पहुंचाया गया। इनके द्वारा जल का बचाव एवं सोख्ता निर्माण जैसे कार्यां को भी पूर्ण किया जा रहा है। कोविड-19 से सुरक्षा हेतु घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होने सभी बीपीएम को निर्देश दिया कि कोरोना से सुरक्षा हेतु मास्क लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें एवं हाथ धोने की क्रिया को सिखाएं।

उन्होंने कहा कि प्रतिदिन जीविका के सभी समूह की दीदी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना से सुरक्षा हेतु लोगों में जागरूकता फैलायेंगी। कोरोना काल में जिला भर के कोने कोने में अन्य प्रदेशों से प्रवासी श्रमिक अपने घर पहुंच रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों के उत्थान हेतु रोजगार मुहैया कराने में जीविका समूह काफी मददगार साबित होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवहन योजना का लाभ के लिए इच्छुक दीदीयों को लाइसेंस निर्गत करायें।उन्होंने कहा कि जीविका समूह में जो दीदी पढ़ी नहीं हैं, पढ़ी लिखी दीदी के द्वारा उन्हें साक्षर बनाया जाय। अंगूठा छोड़ें, हस्ताक्षर करें।प्रवासी श्रमिकों को स्कील डेवलपमेंट के अन्तर्गत सोलर प्रोडक्ट, टैडीवियर, मसाला निर्माण, मुर्गी पालन, अगरबत्ती, ब्रेड आदि जैसे निर्माण कार्यों से जोड़ें। कार्यां से संबंधित प्रवासी श्रमिकों को पूरी तरह से प्रशिक्षण दिलाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर के अन्दर जीविका के माध्यम से एक कैंटिन खोली जाय। जिससे समाहरणालय परिसर में शुद्ध एवं ताजा नास्ता, पानी, चाय, कोल्ड ड्रिंक्स आसानी से मिल सके। उन्होंने सभी बीपीएम को निर्देश दिया कि अपने-अपने प्रखंडों में नावाचार में एक नया कार्य का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजें साथ ही अन्य राज्यों में चल रहे नये कार्यां से भी अवगत करायें जिससे प्रवासी श्रमिकों के लिए रोजगार मुहैया करायी जा सके।उन्होंने कहा कि जिला में हैण्डलूम का क्लस्टर डेवलप करें।

उन्होंनेसभी बीपीएम को निर्देश दिया कि सेनेट्री नैपकीन, लिफ प्लेट, पेपर, ब्रेड,बर्मी कम्पोज, अगरबत्ती, प्याज प्रोसेसिंग फूड, तसर सिल्क आदि जैसे छोटे उद्योगों का निर्माण हेतु पूरी प्लानिंग के साथ प्रस्ताव भेजें। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी प्रशांत अभिषेक, डीपीएम जीविका पंचम कुमार,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, सभी बीपीएम आदि उपस्थित थे।

नारदीगंज पंचायत की वार्ड 11 विकास से अछूता

नवादा : एक ओर सरकार पंचायतों को सृदृढ़ करने के लिए प्रयासरत है। पंचायत के सभी वार्डो का चहुंमुखी विकास हो, वार्ड में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो पाये इसके लिए हर घर को नल जल योजना का लाभ मिले,कच्ची गली नाली से निजात मिल सकें। इसके लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना चला रही है। इस योजना के तहत हर घर को नल जल योजना से जोड़े जाने का प्रावधान है,वही हर गली में पक्की नाली सोलिंग कर वार्ड का सुदंरीकरण किया जाना है।

योजना को धरातल पर उतारने के लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन भी किया गया है।योजना को क्रियान्वयन के लिए लाखों रूपये खर्च कर रही है,लेकिन हकीकत कोसों दूर है। दूसरी ओर जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण लोगों को नारकीय जीवन जीवन को जीने को विवश है। वार्ड स्तर पर रहने वाले लोग अपनी समस्या समाधान के लिए जन प्रतिनिधियों का ध्यान दिलाया,लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

यह हाल है नारदीगंज पंचायत की वार्ड संख्या 11 की। इस वार्ड में रहने वाले शांतिनगर मुहल्ले के लोग मूलभूत समस्याएं महरूम हैं । वार्ड में नल जल,नाली सोलिंग का का कार्य नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।बरसात के दिन आते ही वर्षा होने पर इस मुहल्ले में पानी का जलजमाव बना रहता है। पानी की निकासी नहीं होने से लोगों का चलना दूभर हो जाता है। लोग उसी गंदे पानी से होकर अपनी दिनचर्या का कार्य करते है। पानी का जमाव होने से जहां संडाध उत्पन्न हो रहा है,वही बिषाणुजनित कीड़े के पलने से संक्रमण फैलने का भी अशंका बना रहता है। ऐसा नाली व सोलिंग का निर्माण नहीं होने से हो रहा है।

यह तस्वीरें ही व्यवस्था का पोल खोल दे रही है। वही घर घर तक नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। यों कहा जाय सरकार की महत्वाकांक्षी योजना केवल कागज पर ही सिमट कर रह गया है तो कोई आश्चर्य नहीं । यह हाल तब है जब सरकार ने सभी पंचायतों व वार्डों को राशि उपलब्ध करायी है। बावजूद राशि कहां खर्च हुई इसका जबाब कोई देने के लिए मोबाइल पर उपलब्ध तक नहीं है ।

विवाहिता ने की फांसी लगा आत्महत्या

नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के कजपुरा गांव में विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली । सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है । सूचना मृतका के परिजनों को दी गयी है ।

बताया जाता है कि बृजु महतो के पुत्र की शादी इसी वर्ष फाल्गुन महीने में हुई थी। शादी के मात्र चार माह ही हुए थे कि बहू के आत्महत्या करने से परिजन स्तब्ध हैं । घटना के कारणों का खुलासा तक नहीं हो पा रहा है ।

इस बावत थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मृतका के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। उनके आने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कह पाना संभव है। बहरहाल मामला हत्या का है या आत्महत्या का इसका खुलासा किया जाना शेष है।

जिले पोखर-तालाबों की खुदाई में मूर्तियों का मिलना जारी

19 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : जिले के पोखर-तालाबों की खुदाई में मूर्तियों का मिलना जारी है । सारी मूर्तियां लाॅकडाउन की अवधि में मिल रही है । इससे जिले की ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व का पता चलता है बावजूद पुरातात्विक विभाग का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा है।

वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अपसङ गांव में पोखर खुदाई केक्रम में अद्भुत शिवलिंग बरामद हुई है। इसके पूर्व भगवान विष्णु की मूर्ति बरामद की जा चुकी है। वैसे अपसङ के लिए यह कोई नयी बात नहीं है । यहां लगातार मूर्तियां बरामद हो रही है। लेकिन अब तो जमुआंवा व चैनपुरा गांव के बधार में से मूर्तियों का मिलना जारी है। सदर प्रखंड क्षेत्र के समाय, व रोह थाना क्षेत्र के ओहारी गांव भी इससे अछूता नहीं है । अपसङ से बरामद मूर्ति किस काल की है इसका अध्ययन किया जा रहा है।

सुरक्षा बल-नक्सलियों में मुठभेड़, माओवादियों को भारी नुकसान

19 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : झारखंड राज्य के कोडरमा व बिहार के नवादा की सीमा पर पुलिस-सीआरपीएफ के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गयी है। गुरुवार को हुई इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। एक नक्सली के मारे जाने की भी सूचना है। वहीं एक एके 47 रायफल भी बरामद किया गया।

घटना के बाद सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बिहार की ओर से भी पुलिस सीआरपीएफ ने घेराबंदी की है। बताया जाता है कि क्षेत्र में सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान सतगावां के जंगल में मुठभेड़ हो गया। बता दे कि कोडरमा-गिरिडीह व बिहार के नवादा का सीमावर्ती इलाका नक्सल प्रभावित है और हाल के दिनों में नक्सली गतिविधि बढी है।

जिले में पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल

  • अपराधियों का मनोबल बढाने में पुलिस की भूमिका अहम

नवादा : जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं । ऐसे में अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा है तो पुलिस पर भी हमले होने आरंभ हो गये हैं । इस प्रकार के एक नहीं कई उदाहरण हैं।

नगर के नवीन नगर मुहल्ले में युवति को नौकरी व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया जाता रहा । गर्भवती होने पर पहले गर्भपात कराया गया । पुनः गर्भवती होने पर गर्भपात से इंकार करने पर न केवल शादी से इंकार कर दिया बल्कि ऐसा न करने पर हत्या की धमकी दी ।

मामला महिला थाना पहुंचा तो अब थानाध्यक्ष कार्रवाई के बजाय पीङिता को कभी दुबारा मेडिकल कराने तो कभी अन्य बहाना बनाकर कार्रवाई से मुंह मोङा जा रहा है । यहां तक कि पीङिता का न्यायालय में बयान तक कलमबंद नहीं कराया गया ।

महुली गांव में नारदीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत अनुसूचित जाति के राजेन्द्र कुमार के साथ पुरानी महुली के अपराधियों ने मारपीट कर 08 जून को लूटपाट की घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी गयी । घटना के करीब डेढ़ माह बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। नियमतः अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत अविलम्व गिरफ्तारी की जानी है। ये तो एक दो उदाहरण है । इस प्रकार के कई मामलों में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं ।

ऐसे में न केवल अपराधियों का मनोबल बढता जा रहा है बल्कि अब तो पुलिस बल पर हमले होने शुरू हो गए हैं । मंगलवार को पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के थालपोश गांव में थानाध्यक्ष सरफराज इमाम पर जानलेवा हमला इसका ताजा उदाहरण है ।

राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता ने गरीबों के बीच बांटे माक्स व साबुन

19 जून : नवादा की मुख्य ख़बरेंनवादा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर शुक्रवार को जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ पर मेसकौर प्रखंड सहवाजपुर सराय पंचायत की मुखिया सह कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने गरीबों के बीच माक्स, सेनिटाइजर, लुंगी, साबुन , साड़ी का वितरण किया।

उन्होंने लोगों को संवोधित करते हुए कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए हमेशा माक्स का इस्तेमाल करे और साबुन से बराबर हाथ धोये। कांग्रेस नेता ललन सिंह ने बताया कि प्रखंड के 500 गरीब गुरबों को एक लुंगी, एक माक्स, दो साबुन, एक सेनेटाइजर, एक गंजी, एक गमछा, जबकि महिलाओं को एक साड़ी सेट के साथ माक्स, सेनेटाइजर और साबुन दिया गया हैं।

पार्वती देवी, कौशल्या देवी , सोहन मांझी, मोहन मांझी आदि लोगों ने कहा वे हमारे पंचायत के नही होते हुए भी हमलोगों को इतना सामान दिया हैं जो काफी प्रशंसा के लायक हैं। उसके बाद ललन सिंह के आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के 49 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया और केक काटा । सभी ने मिलकर उनके दीघार्यु होने की कामना की । मौके पर परमानंद सिंह, लाल पांडेय, मो. एहतश्मा उर्फ बंटी, बम सिंह, श्री रविदास, पंचायत समिति सदस्य विजयलक्ष्मी आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here