19 जून : गया की मुख्य ख़बरें

0
5 अगस्त : गया की मुख्य ख़बरें

एबीवीपी ने चमकी बुखार पर सरकार के रवैये के खिलाफ़ निकला विरोध मार्च

गया : बिहार में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम(एईएस) या चमकी बुखार से मौत का सिलसिला जारी है।  अब तक लगभग 120 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। एबीवीपी के  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नवलेश मिश्रा ने कहा कि चमकी बुखार से बिहार के सुनहरे भविष्य की हो रही मौत गंभीर चिंता का विषय है। पंद्रह दिन से ऊपर हो गए पर अभी तक सरकार की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

रोते बिलखते बच्चे और उनके परिजनों की चीखें सरकार के कान तक पहुँचाने के लिए, सरकार की सोई हुई आत्मा को जगाने के लिए तथा बिहार सरकार के इस उदासीन रवैया एवं लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गया महानगर द्वारा गांधी मैदान से टॉवर चौक तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इस मौके पर जिला छात्रा प्रमुख विदुषी कुमारी ने कहा आज बिहार के कई जिलों में गर्मी से कई बच्चो की जान जा रही है और बिहार सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। गया में अब तक जितने भी लू के कारण मृत्यु हुई है वो अधिकतर अस्पतालों में हुई है और वहाँ व्यवस्था ठीक नहीं रहने के कारण मृत्यु हुई है। गया में बिजली, पानी की किल्लत है। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव झा, अमन मिश्रा, अजित सिंह, सूरज सिंह, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अनिरुद्ध सेन, नगर मंत्री मंतोष सुमन, राजीव प्रकाश, शिव नारायण कश्यप, श्रुति त्रिपाठी, ओमप्रकाश सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

swatva

राजीव प्रकश  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here