Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चंपारण की मुख्य ख़बरें
चम्पारण बिहार अपडेट

19 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरें

आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को भूमि उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया निदेश

  • पोखर-तालाब को शीघ्र अतिक्रमणमुक्त करा उसका जीर्णोंद्धार कराएं : कुंदन कुमार

चंपारण : बेतिया, डीएम कुंदन कुमार ने जिले में राजस्व विभाग की क्रियान्वित विभिन्न कार्यों की प्रगति की आज समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों से कहा कि जिला के विभिन्न आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए, संबंधित कार्यकारी विभागों को अविलंब भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। जिससे विकास की गति को तीव्र किया जा सके। कहा कि ऐसे लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से किया जाय। डीएम ने कहा कि जिन कार्यकारी विभागों को राजस्व शाखा से भूमि हस्तांतरित कर दी गई है। वे जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करें।

जिससे जिलावासियों को इसका समुचित लाभ मिल सके। कहा कि आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में वापस लौटे श्रमिकों को लाभ दिलाया जाय, जिससे वे अपना जीविकोपार्जन कर सकें। नये आधारभूत संरचनाओं से संबंधित प्रस्ताव भी अविलंब राजस्व शाखा को उपलब्ध कराएं। समीक्षा के क्रम में यह तथ्य सामने आया कि कुछ जगहों पर सरकारी पोखरों का जमाबंदी कायम करा लिया गया है। डीएम ने कहा कि ऐसे जमीनों को अविलंब चिन्हित करते हुए इन जमीनों का जमाबंदी रद्द करने को विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया को सुनिश्चित करें।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थलों पर पोखर, तालाबों का जीर्णोंद्धार, निर्माण कराया जाना है, जिससे जल-जीवन-हरियाली अभियान को बल मिल सके। अपर समाहर्ता ने बताया कि कुछ सरकारी पोखर, तालाबों को अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमित कर लिया है। डीएम ने कहा कि ऐसे पोखर, तालाबों से अतिक्रमणमुक्त कराकर शीघ्र जीर्णोंद्धार का कार्य करें। बैठक में अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, एलआरडीसी, बेतिया सुधांशु शेखर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

राहुल गांधी के जयंति पर गलवान घाटी में शहीद भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि

  • विधायक ने सहयोगियों संग राहुल के यशस्वी व दीर्घायु होने की कामना किए

चंपारण : नरकटियागंज, आई एनसी के नेता राहुल गांधी की 50वी जयंति पर उनके यशस्वी व दीर्घायु होने की कामना की गई। इस दौरान नरकटियागंज विधायक विनय वर्मा ने सहयोगी व साथियों के साथ 15-16 जून 2020 को भारत-चीन विवाद में शहीद हुए सभी सैनिकों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हमारे देश की शान है और कोई भी देश भारत के सहनशीलता को भारत की कमज़ोरी समझने की भूल न करे। उन्होंने यह भी कहा कि भारत “वसुधैव कुटुम्बकम” के सिद्धांत के साथ प्रगति पथ पर बढ़ता रहा है।

दुनिया वाले जो समझें भारत अपनी मजबूत वैश्विक नीति को लेके आगे बढ़ता रहेगा। हमारे देश पर जब भी विश्वासघातियों ने आघात किया है, हम सब चुप नहीं बैठे है। राष्ट्रहित के मुद्दे पर विधायक विनय वर्मा ने कहा कि भारत -नेपाल व भारत-चीन का रिश्ता अभी तनावपूर्ण है। ऐसी स्थिति में सरकार को सभी दल से मिलकर ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। देश के सर्वोच्च नेतृत्व को सही विचार कर देश की जनता को सम्बोधित करना चाहिए। विधायक व उनके साथियों ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर राहुल गांधी को बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनके लम्बे और स्वस्त जीवन की कामना भी की। पर कांग्रेस प्रखंड अद्यक्ष अमजद अली, नगर अद्यक्ष राजू डे, इम्तियाज़ मुखिया, मुखिया राजेन्द्र राम, पूर्व मुखिया गैसुल आज़म, उपेंद्र वर्मा, विनय ठाकुर, डॉ वहाब, उदयभान पासवान, देवेंदर यादव, राजीव श्रीवास्तव, विनोद तिवारी व उपस्थित रहे।

कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं सैंपलिंग कार्य तीव्र गति से सुनिश्चित करें : डीएम

चंपारण : बेतिया, बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बेतिया सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए गहन सर्वेक्षण कराएं। इसके लिए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रभावी तरीके से कांटेक्ट ट्रेसिंग कराने का निदेश डीएम ने दिया है। उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन सैंपलिंग कराना सुनिश्चित करें। सैम्पल का फॉलोअप भी करें, जिससे शीघ्रता पूर्वक परिणाम प्राप्त हो सके।

जिला पदाधिकारी ने गुरुवार की देर संध्या एनआइसी के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ कार्यो की समीक्षा बैठक में विचार व्यक्त किया। जिला पदधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि हाउस टू हाउस सर्वेक्षण के दौरान वेलनेरबले ग्रुप अर्थात 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 5 वर्ष से छोटे बच्चे और को-मोरबीडीटी वाले व्यक्तियों की गहनता से जांच करें और उनकी लाइन लिस्टिंग करते हुए। उनका विशेष फॉलोअप करें। उन्होंने सिविल सर्जन सिविल को अपने स्तर से नोटिस जारी करने को निदेशित किया है। जिसमे इस आशय की जानकारी अंकित हो कि 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति, गर्भवती महिलाएं, 5 वर्ष से छोटे बच्चे और को-मोरबीडीटी वाले व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से ना निकलें। इस नोटिस में संबंधित पीएचसी और अन्य महत्वपूर्ण कॉन्टैक्ट नंबर अंकित रहे, जिससे आवश्यकता पड़ने पर वे फोन कर सूचित कर सकें। इसके साथ ही कन्टेनमेंट जोन में प्रभावी नियंत्रण रखते हुए, प्रत्येक घर से सैंपलिंग कराने के लिए निदेश है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के परिमाण से आमजन भयाक्रांत है। इसके लिए सिविल सर्जन एक काउंसलिंग केंद्र का निर्माण करें और दूरभाष का अधिष्ठापन करें। इस नंबर का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। इस केंद्र में डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाए। भीड़-भाड़ वाले जगहों पर भी रैंडम सैंपलिंग कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही जितने भी आइसोलेशन केंद्र चिन्हित किये गए हैं, वहाँ के लिए पूर्व से ह्यूमन रिसोर्स की प्रतिनियुक्ति करते हुए, अनुपालन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया है। मौके पर सहायक समाहर्त्ता कुमार अनुराग, सिविल सर्जन, डॉ.अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार शर्मा

छापेमारी में छात्र नेता के घर से कई हथियार बरामद

  • छात्र नेता समेत ग्यारह गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

चंपारण : घोड़ासहन थाना पुलिस ने अम्बिका सिनेमा रोड स्थित गांधीनगर मुहल्ला में शुक्रवार की अहले सुबह छात्र नेता के घर छापेमारी कर  बड़ी संख्या मे अत्याधुनिक हथियार एंव जिंदा कारतूस  बरामद किया है। वहीं छात्र नेता मधुसूदन समेत 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने मामले  की पुष्टि करते बताया कि कारवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बरामद हथियारों में तीन पिस्टल, दो देसी पिस्तौल ,31 जिन्दा कारतूस एवं दो चाकू शामिल हैं। जबकि मौके से सात मोटरसाईकलों को भी जब्त किया गया है।

पुलिस बरामद हथियारों और मोटरसाईकलों का सत्यापन करने में जुटी है। जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों का जमावड़ा हुआ है। जिसके आधार पर  पुलिस टीम गठित कर छापेमारी के दौरान उक्त सफलता मिली। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों में छात्र नेता मधु सुदन कुशवाहा, सुभाष कुमार, बिकाश कुमार, मुकेश सिह,  फिरोज हवारी, अस्मित कुमार, नंदन पासवान, सत्येन्द्र कुमार, अभिषेक कुमार, सामेश्वर कुमार एवं गणेश कुमार का नाम शामिल बताया जाता है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्र संग पुअनि मनोज कुमार, पुअनि  रामाशंकर सिह, पुअनि मटरू यादव, लालसाहब प्रसाद, उमेश राय   समेत बड़ी संख्या मे सशत्र बल शामिल थे ।

राजन दत्त द्विवेदी

चिकित्सा सेवा बहाल करने की मांग को लेकर सीएस कार्यालय का घेराव कर दिया अल्टिमेटम

चंपारण : पूर्व मोतिहारी लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन के नेतृत्व में आज मोतिहारी सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव कर अल्टीमेटम पत्र सौंपा। पत्र में मांग किया है कि पिपरा एडिशनल पीएचसी पर डॉक्टर, दवा एवं जांच की सुविधा बहाल हो। अगर 20 दिनों के अंदर अगर पिपरा एडिशनल एपीएससी, संग्रामपुर के पकड़ी एपीएससी, मोतिहारी के वार्ड 37 एपीएससी, तुरकौलिया के मोहब्बत छपरा एपीएचसी, पहाड़पुर के इब्राहिमपुर एपीएससी पर शीघ्र चिकित्सीय सुविधा शुरू नहीं की जाती है तो नवयुवक सेना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आंदोलन को बाध्य होगी।

वहीं सीएस का घेराव करने वालों में छात्र प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मुन्ना सिंह ने कहा कि जिले की स्वस्थ व्यवस्था बिलकुल चरमरा गई है। केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा कि संगठन के मांग शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो सभी प्रखंड स्तर पर आंदोलन की शुरुआत होगी । मौके पर सूरज सिंह राहुल पांडेय सनी तिवारी उज्जवल सिंह पवन कुमार सुदेश शर्मा शुभम राज गुप्ता आदि उपस्थित थे।

राजन दत्त द्विवेदी

संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, प्राथमिकी दर्ज

  • मृतका के भाई ने पति, सास व श्वसुर समेत पांच को किया आरोपित

चंपारण : रक्सौल, आज सुबह रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रखवारिया गांव में अजय गिरि के घर से उसकी पत्नी रेणु देवी के शव को पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बरामद किया है। उसके दो नाबालिग पुत्र व एक पुत्री भी है। रेणु के मौत की खबर सुन मृतका का भाई सनोज कुमार गिरी उसके घर पंहुचा। रेणु देवी की मौत को ससुराल वाले आत्म हत्या बता रहे हैं। रेणु के भाई ने बताया कि उसकी बहन से उसके ससुराल वालों की नहीं बनती थी।इसके पूर्व भी उसकी आंखों के सामने ससुराल वालों ने उसकी बहन को प्रताड़ित किया था।

उसके साथ हमेशा मारपीट की जाती थी। गुरुवार की संध्या भी उसकी बहन के साथ उसके बहनोई व मृतका के सास – ससुर ने झगड़ा किया था। इसके बाद उसका बहनोई घर से बाहर चला गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेजा गया। मृतका के भाई ने दोपहर में उसकी बहन को ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मृतका के पति ,सास व श्वसुर सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका

चंपारण : लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत व चीन की सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के सदस्यों ने आज प्रखंड के मलाही टोला स्थित दुर्गा मंदिर रामनगर लौरिया मुख्य पथ पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिग का पुतला फूंका।

चाइना के सामान भी तोड़़ कर स्वदेशी एवं भारतीय उत्पाद के प्रयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई। साथ ही चीन को सबक सिखाने की मांग सरकार से की गई। अभाविप के जिला संयोजक सुजित मिश्रा ने कहा कि चीन की इस हरकत से उसका असली चेहरा सामने आ गया है। चीन अपनी नीतियों के कारण ही हमारे भारत के भूभाग पर कब्जा करना चाहता है। सीमा पर जान गंवाने वाले जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। सरकार को रणनीति बनाते हुए चीन को सबक सिखाने की जरूरत है। नगर संयोजक सौरव कुमार व नंदकिशोर साह ने कहा कि चीन की ही देन है कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हमे एकजुट होकर चीन का जवाब देना चाहिए।

मौके पर गोविंद चौधरी, नितेश, नंदकिशोर साह, गुड्डू ,राकेश गुप्ता, राजन यादव, गद्दर चौधरी, रवि यादव रामू, साहेब राजू कन्हैया अमित, नीरज, विवेक दीक्षित अनूप साह , सुमन यादव प्रमोद चौधरी, मुकेश यादव राकेश, राजीव तिवारी शुभम तिवारी संगम चौधरी, राजन तिवारी, छोटे लाल चौधरी प्रदीप साह मनोज रिंकू गोड किशन तिवारी, सुमित, सुकई साह, चंदेश्वर साह, मनीष मिश्रा, आशुतोष कुमार, शत्रुघ्न साह एवं सिकंदर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रिया / निपू दीक्षित

चन्द्रा लाइफ लाइन हॉस्पीटल का सांसद ने किया उद्घाटन

  • आधुनिक तकनीक से लैस इस नर्सिंग होम के निर्माण से रोगियों को होगी काफी सहूलियत

चंपारण : मोतिहारी के बेलबनवा में चन्द्रा लाइफ लाइन हॉस्पीटल प्रा०लि० के नवनिर्मित भव्य नर्सिंग होम का उद्घाटन मोतिहारी सांसद, रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया। बताया कि उक्त नर्सिंग होम शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. हेना चन्द्रा एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ०चन्द्र सुभाष द्वारा संचालित है।

सांसद श्री सिंह ने उद्घाटन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्षों से इनकी सेवा यहां के लोगों को मिल रही है।आधुनिक तकनीक से लैस इस नर्सिंग होम के निर्माण से रोगियों को काफी सहूलियत मिलेंगी। मौके पर नगर परिषद की मुख्य पार्षद अंजू देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना एवं जिला महामंत्री डॉ. लाल बाबू प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

चीन के बने सभी समानों का करें बहिष्कार : भास्कर मिश्रा

  • भारत सरकार चीन की सभी कंपनियों को करे ब्लैक लिस्टेड

चंपारण : लौरिया, चीन द्वारा किए गए विश्वासघात और सैनिकों पर हमले के बाद शुक्रवार को प्रखंड के क्षेत्र के धोबनी पंचायत के मलाही टोला गाँव के भाजपा उतरी के मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा के दरवाजे पर भाजपा के कार्यकर्ताओ के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।साथ ही विरोध भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि चीन के सारे इलेक्ट्रॉनिक समान और मोबाइल एप्लिकेशन तथा चीन से निर्मित अन्य समानों का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए। साथ में चीन की सभी कंपनियों को सरकार के द्वारा ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए ताकि वे भारत में कारोबार नहीं कर सकें।

भाजपा उतरी के मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा ने कहा कि चीन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा मुनाफे का बाजार भारत है। भारत से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल चीन भारतीय सेना एवं भारत के खिलाफ करता है। जब हम सभी भारत वासी कोरोनावायरस जैसे महामारी से लड़ सकते हैं तो हम सभी चीन के समान के बिना भी जिंदा रह सकते हैं। मौके पर पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष बैधनाथ चौधरी, आईटी शेल संयोजक रबि मिश्रा, सह संयोजक रामबाबु यादव, बूथ अध्यक्ष माधो साह, शक्ति केन्द्र प्रभारी गोखुल यादव, भाजपा कार्यकर्ता संतोष मिश्रा, संदिप पणित,बिभव दिक्षित सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निपु दीक्षित

2014 में रेलवे ट्रैक उड़ाने के मामले में एक नक्सली गिरफ्तार

  • एसटीएफ एवं एसएसबी के संयुक्त छापेमारी में मिली कामयाबी

19 जून : चंपारण की मुख्य ख़बरेंचंपारण : चकिया, पुलिस ने एसटीएफ व एसएसबी के संयुक्त छापामारी की कार्रवाई कर रेलवे ट्रैक उड़ाने के एक मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। गिरफ्तार नक्सली संगठन का सदस्य दरपा थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी रामचंद्र महतो बताया जाता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 के जून महीने में नक्सलियों ने मेहसी व चकिया स्टेशन के बीच हरपुरनाग गांव के समीप धमाका कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था। जिसमें कई मालगाड़ी के बोगी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, एसटीएफ, मधुबन एसएसबी के अधिकारी व जवान तथा पुलिस बल शामिल थे।

रवींद्र सिंह