Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
नवादा बिहार अपडेट

19 जुलाई : नवादा की मुख्य ख़बरें

वज्रपात से आंगनबाड़ी सेविका के पति की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहनार गांव में हुई वज्रपात की घटना में आंगनबाङी सेविका पति की मौत हो गयी । पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है ।

बताया जाता है कि 35 वर्षीय ज्वाला राम खेत में धान की रोपणी का कार्य कर रहे थे । दोपहर में अचानच बारिश आरंभ होने के बाद बधार से घर वापस लौट रहे थे । गांव पहुंचने के कुछ दूर पूर्व हुई वज्रपात की घटना में घटनास्थल पर मौत हो गयी ।

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है । मृतक अपने पीछे पत्नी आंगनबाङी सेविका गीता देवी समेत दो बच्चे छोङ गये हैं । घटना के बाद पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि मुंशी यादव ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए संस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये उपलब्ध कराये हैं। इस बावत अंचल अधिकारी ओमप्रकाश भगत ने बताया कि मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत राशि उपलब्ध कराया जाएगा ।

बारिश में गिरा मिटटी का घर

नवादा : जिले में हो रही बारिश हो कच्चे मकान के लिए आफत बन गया है। झमाझम वर्षा होने से गरीब परिवार का अशियाना उजड़ गया है। नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के कहुआरा निवासी सुनीता देवी पति राजेश कुमार के साथ हुआ।बारिश होने से उसके मिटटी व खपरैलयुक्त मकान गिर गया। घर गिरते ही परिजन दौड़ पडे़,गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

बताया जाता है कि पीडि़त बीपीएल परिवार से है। मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा है। छोटे छोटे दो बच्चे है। गरीब परिवार होने के बाद भी आजतक पीएमआवास का लाभ नहीं मिल पाया है। पीएम आवास का लाभ उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का ध्यान दिलाया,लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। पीडि़त परिजनों ने आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति व आवास की मांग जिला प्रशासन से की है

दादा-दादी,नाना-नानी अभियान का शुभारंभ

नवादा : शनिवार को आकांक्षी जिला नवादा में’’सुरक्षित दादा दादी, नाना नानी’’ अभियान का जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी द्वारा लौंच किया गया।

समारोह काआयोजन सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका, डिवीजनल,फैसिलिटेटर, एस0डी0डी0एन0एन0 एवं आकांक्षी जिला फेलो की उपस्थिति में किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला अन्तर्गत सभी बुजुर्ग पुरूष और महिला तक फोन कर उन्हें कोरोना से संबंधित जानकारी दी जाये एवं सभी विभागों के सहयोग से उनके अति आवश्यक समस्याओं का समाधान निकाला जाये।

यह अभियान पूर्णतः ऑनलाइन के माध्यम से चलाया जायेगा। इस हेतु जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिला अन्तर्गत सभी वरिष्ठ नागरिकों की सूची तैयार कर संबंधित प्रखंड के वालंटियर्स को कॉल के लिए दी जायेगी एवं सारे कॉल्स का रोजाना मॉनेटरिंग किया जायेगा। इस अभियान हेतु अधिक से अधिक वालंटियर्स तैयार करने हेतु ऑनलाइन अभियान चलाया जायेगा।

बताते चलें कि ’’सुरक्षित दादा दादी, नाना नानी अभियान’’ निति अयोग द्वारा हाल ही में ही कुछ चयनित जिलों में शुरू किया गया था, जिसे अब सभी 112आकांक्षी जिला में लाॅच किया जा रहा है। नवादा जिला इन्हीं 112आकांक्षी जिलों में से एक है।

185 बोतल चैंपियन शराब के साथ बाइक जब्त,कारोबारी फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के एनएच 31पर सिमरकोल से पहले रास्ते में 185 बोतल चैंपियन शराब के साथ एक बाइक होंडा साइन बीआर 27 एल 4610 को रजौली पुलिस के द्वारा जप्त कर गया।

थानाध्यक्ष सुजय बिद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करी को लेकर कारोबारी सिमरकोल के रास्ते जा रहा है। सूचना के आलोक में गश्ती में रहे थाने के एएसआई कमलेश कुमार सिंह को जांच का जिम्मा दिया गया जिन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए भाग रहे बाइक सवार का पीछा करना शुरू किया। भाग रहे बाइक सवार शराब कारोबारी पुलिस गिरफ्त में आने से पहले हीं सड़क किनारे गढ्ढे में शराब समेत बाइक गिरा कर भाग निकला। एएसआई ने बाइक एवं शराब को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक के आधार पर कारोबारी की पहचान की जा रही है। फिलहाल अज्ञात के विरूद्ध शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

दुष्कर्म की नियत से दिनदहाड़े लङकी को किया अगवा, लड़की के चिल्लाने पर छोड़कर भागा दरिंदा

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना के ओङो गांव से दिन दहाड़े हथियार के बल पर लड़की को अगवा कर लिया । ग्रामीणों द्वारा पकडे जाने के डर से छोड़कर फरार हो गया। गनीमत रही कि मौका पाते ही युवती जोर-जोर से चिल्लाने लगी। लड़की के चिलाते ही आरोपी लड़की को ओड़ो मध्य विद्यालय के समीप छोड़ कर फरार हो गया।

मामला नारदीगंज थाना अंतर्गत ओड़ो गांव की है जहां सुबह अपराधियों ने एक लड़की को बलात्कार करने की नियत से हथियार के बल पर घर से अगवा कर लिया।

बताया जा रहा कि अपराधी जब गांव के पश्चिम दिशा की ओर लड़की को गाड़ी में जबरन उठाकर भाग रहे थे, तभी कुछ ग्रामीणों को देखकर लड़की जोर-जोर से बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगी। लड़की की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देखकर अपराधी लड़की को वहीं छोड़कर अपनी गाड़ी से फरार फरार हो गया। इसके बाद ग्रामीणों ने लड़की को सुरक्षित हिसुआ थाना को सौप दिया।

ग्रामीणों की सुचना पर मौके पर पहुंची हिसुआ पुलिस ने पीड़ित लड़की से पूछताछ किया। लड़की खुद अपना घर झारखंड की रहने वाली बता रही है। आरंभिक पूछताछ में लड़की ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि वह राजगीर में रहकर आर्केस्ट्रा में काम करती है। आरोपी उसे जबरन उठाकर कैथल ले जा रहा था। आरोपी युवक का नाम कारू डॉन बताया जा रहा है।

युवती ने बताया कि आरोपी उसे धमकी देते हुए जबरन घर से अगवा कर ले जा रहा था। आरोपी ने युवती से कहा कि हम तुम्हारा बलात्कार करेंगे। आरोपी युवक ने युवती के साथ मारपीट किया। युवती काफी डरी-सहमी हुई थी। बार-बार एक ही बात कह रही थी हमे उससे बचा लीजिये, हमे न्याय चाहिए।  पुलिस युवती का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। संवाद भेजे जाने तक युवक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कटहल लदे पिकअप वाहन से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, कारोबारी फरार

नवादा : जिले के रजौली समेकित जांच केंद्र पर उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कटहल लदे पिकअप वाहन से 50 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

उत्पाद निरीक्षक रामप्रिती कुमार होमगार्ड जवानों के साथ समेकित जांच केंद्र पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस क्रम में झारखंड की ओर से आ रही पिकअप वाहन नम्बर बी आर 06 जी ई 2483 जिसपर कटहल लदा था जांच आरंभ की । जांच होते देख कारोबारी वाहन छोङ फरार हो गए । जांच के क्रम में 375 एमएल के 50 पेटी कुल 1100 बोतल इम्पीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब करीब 413 लीटर जिसका अनुमानित मूल्य लगभग एक लाख रूपये होता है बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर लिया।

वैसे पूरा मामला संदिग्ध है । सूत्रों के मुताबिक जांच में दो कारोबारियों को हिरासत में लिया गया था लेकिन मोटी रकम लेकर दोनों को मुक्त कर दिया । वैसे उत्पाद निरीक्षक इससे इंकार करते हैं । लेकिन है यह कटु सत्य ।

पथ दुर्घटना में जख्मी की मौत

  • परिजनों ने दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के भनैल गांव के भोला पासवान की पथ दुर्घटना में मौत शनिवार को हो गयी। वह पिछले 15 जुलाई से गायब था। परिजनों ने 16 जुलाई को अकबरपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंपा है ।

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक नवादा में पेंटर का काम करता था । प्रतिदिन घर से नवादा सायकिल से आता जाता था। 15 जुलाई की संध्या न्यू एरिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आ जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने विम्स स्थानांतरित कर दिया ।

पहचान नहीं रहने के कारण 18 जुलाई को उसकी मौत हो गयी । विम्स से मिली सूचना के आलोक में परिजनों को पहचान के लिये विम्स भेजा गया जहां पहचान किये जाने के बाद पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों के हवाले किया गया ।