बकरीपालन के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के ग्राम निर्माण मंडल एवं कृषि विज्ञान केंद्र सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के तत्वाधान में गुरुवार को कौआकोल के जेपी आश्रम अवस्थित राजेंद्र भवन में सात दिवसीय बकरी पालन से संबंधित प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में जिले के विभिन्न प्रखंडों से चयनित 30 पशुपालकों ने हिस्सा लिया।
सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन गृह निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक व समन्वयक डॉ रंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए ग्राम निर्माण मंडल के प्रधान मंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि क्षेत्र के किसान और भूमिहीन मजदूरों के आर्थिक श्रोत के लिए बकरी पालन एक महत्वपूर्ण साधन है। प्रत्येक वर्ष 34 से 40 प्रतिशत बकरियों को मांस के लिए मारा जाता है। फिर भी इनकी संख्या लगातार और तेजी से बढ़ रही है। क्योंकि बकरी की प्रजनन क्षमता अन्य पशुओं की अपेक्षा अधिक होती है। देश के कुल दूध उत्पादन का तीन से चार प्रतिशत बकरी से ही प्राप्त होता है। इस कारण यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अभिन्न अंग बन गया है। कम लागत और साधारण रख रखाव वाले इस व्यवसाय से मोटा मुनाफा भी कमाया जा सकता है।
केवीके के समन्वयक कल्पना सिन्हा ने कहा कि बकरी पालन अपनाकर लोग स्वरोजगार सृजन कर सकते हैं,जिससे बेरोजगारी भी दूर हो सकती है। वरीय वैज्ञानिक रंजन कुमार ने कहा कि बकरीपालन कर पशुपालक अपनी आय दुगनी कर सकते हैं।
पशु चिकित्सक डॉ धनन्जय कुमार ने पशु पालकों को बकरी की नस्ल, पालने के तरीके, भोजन, बीमारी और उसके उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मौके पर डॉ जयवंत कुमार सिंह, नीलम कुमारी, अनिल कुमार, सुमित रंजन, रौशन कुमार,विकास कुमार, उदय कुमार, पिंटू पासवान आदि मौजूद थे।
पीएचसी के छत का प्लास्टर गिरा, तीन मरीज घायल
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पीएचसी में गुरुवार को उस समय अफरातफरी का माहौल कायम हो कर रह गया, जब पीएचसी में इलाज करवाने आए मरीजों पर ही पीएचसी के भवन का जर्जर छत का प्लास्टर टूट कर गिर गया। इस घटना में 3 मरीज गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसे पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल नवादा रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएचसी के भवन के जर्जर छत का प्लास्टर गुरुवार को अचानक टूट कर दवा काउंटर पर नीचे लाइन में लगे मरीजों के ऊपर गिर गया, जिससे मौके पर कौआकोल बाजार के रंजन कुमार, इस्लामपुर पचम्बा के हजरत खातून एवं टिकोडीह के सबिया खातून गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को पीएससी में प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद एंबुलेंस से नवादा रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कुछ देर के लिए कायम हो गया।
बता दें कि कौआकोल पीएचसी का भवन पूरी तरह जर्जर होकर रह गई है। पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं घटित हो चुकी है, बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण एवं मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से आए दिन घटनाएं घटित होते रहती है।
इस संबंध में कई बार अधिकारियों को भी सूचना दिए जाने के बावजूद भवन मरम्मति नहीं कराए जाने से मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों में भी भारी रोष व्याप्त है। वहीं चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी सहित मरीज दहशत में रहकर इलाज करने व कराने को लेकर मजबूर हैं।
शिव मंदिर निर्माण को ले दो पक्षों में हुआ तनाव सुलझाने पहुंचे अधिकारी
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के डोहडा पंचायत की गढ़ टोला पर गुरूवार की सुबह में शिवलिंग की प्रतिमा स्थापना को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। वाद विवाद होते ही मारपीट हो गया जिसमें दो लोगों को हल्की चोंट पहुचने की सूचना है। स्थिति काफी तनावपूर्ण बन गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ अनुकुमार, सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा, सीओकुमार विमल प्रकाश, थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव, एसआई रामकृपाल यादव पुलिस वल के साथ स्थलपर पहुंचे और विवादित स्थल का निरीक्षण कर दोनो पक्षो को समझा बुझाकर मामला को शांत किया गया। दोनो पक्ष महादलित परिवार से आते है। बताया जाता है कि गांव के महादलित परिवार में एक पक्ष मांझी परिवार व दूसरे पक्ष में रविदास परिवार के लोग है।
टोले की कुछ भूमि पर दोनो पक्ष के लोग म कब्जा जमाना चाहते है। बुधवार की रात में एक पक्ष के मांझी समुदाय के लोग ने इस भूखंड पर शिवलिंग की स्थापना कर घेराबंदी कर दिया। उक्त भूमि बिहार सरकार की है। जब इसकी जानकारी सुबह में रविदास समुदाय के लोग को मिली तो उक्त स्थल पर निर्माण कर रहे लोगो से विवाद करना शुरू कर दिया। विवाद बढ गया और मारपीट भी हो गयी जिसमें दो लोग जख्मी हो गये। घटना की सूचना पर थानाघ्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी पहुंचकर मामले की जानकारी लिया।
इधर मांझी समुदाय के लोगों का कहना था कि जिस भूमि पर शिवलिंग की स्थापना हुई है, वह बिहार सरकार की भूमि है। गांव मे पूजा पाठ करने के लिए कोई मंदिर नही था, इसलिए ग्रामीणो की सहमति पर बिहार सरकार की भूमि पर शिवलिंग का स्थापना कर दिया और मंदिर निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस परिस्थिति में अब प्रशासन को मंदिर निर्माण मे सहयोग करना चाहिये। वही रविदास समुदाय के लोगो को कहना है कि शिवलिंग जंहा स्थापित हुई है वह भूमि को उनलोगों ने शाहु परिवार से खरीदी है। इस भूमि को मांझी समुदाय के लोग जबरन कब्जा कर रातों-रात शिवलिंग की स्थापना कर मंदिर का निर्माण कर रहे है, जो सरासर गलत है। इस संबंध मे सीओ ने कहा जिस भूमि पर शिवलिंग की स्थापना हुई है। उसका नापी कराया गया। नापी में वह भूमि बिहार सरकार की है। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा। फिलहाल स्थिति शांत है और दो चौकीदार को प्रतिनियुक्ति किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया अभी तक किसी पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है।
अवैध पत्थर खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई, मचा हड़कम्प
नवादा : वन विभाग की टीम ने सिरदला प्रखंड क्षेत्र के घाट बक्शीला के वन क्षेत्र में अवैध खनन कर ले जा रहे मेटल पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। रेंजर विवेकानंद स्वामी ने गुप्त सूचना के आलोक में की गई छापामारी से पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि वन क्षेत्र से मेटल पत्थर का खनन कर अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद रेंजर ने टीम गठित कर छापेमारी की। छापेमारी में मेटल पत्थर लदा ट्रैक्टर बी आर 27 सी 4576 को जब्त कर लिया गया। ट्रैक्टर रजौली के कुंभियातरी गांव के लालो प्रसाद की है। हालांकि ट्रैक्टर चालक मौके पर से पत्थर लदा ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।
रेंजर ने बताया कि वाहन मालिक कुंभियातरी गांव निवासी मेघन प्रसाद के बेटे लालो यादव व इसके बेटे कमलदेव प्रसाद, बालो प्रसाद के बेटे नागेंद्र प्रसाद के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी अभियान में वनपाल बीरेंद्र कुमार, वनरक्षी ऋषि कुमार, अभिषेक कुमार मिश्रा, खूबलाल यादव आदि शामिल थे।
युवक का किया अपहरण मांगी आठ लाख की फिरौती
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी रवि राज नामक युवक का अपहरण कर लिया गया। अपहृत सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी रामस्वरूप दास का पुत्र बताया गया है। परिजनों से आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। कहा जा रहा है कि अपहृत युवक ने खुद परिजनों को फोन कर अपने अपहरण की सूचना देते हुए आठ लाख रुपये देकर अपराधियों के चंगुल से मुक्त कराने को कहा है। इस बाबत परिजनों ने नगर थाना को सूचना दी है। हालांकि परिजन व पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बताया जाता है कि युवक 15 जुलाई को घर से निकला था। इसके बाद लौट कर वापस नहीं आया। 18 जुलाई को उसने अपने परिजनों को फोन कर घटना से अवगत कराया। जिसके बाद घर वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में नगर थाना को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
को-ऑपरेटिव बैंक के आठ कर्मियों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा
नवादा : नवादा सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक में आठ कर्मियों की नौकरी खतरे में आ गई है। दैनिक वेतन भोगी की सेवा नियमित करने व अनुकंपा का लाभ देने के मामले में अध्यक्ष समेत निदेशक मंडल से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। निबंधक सहयोग समितियां, बिहार द्वारा निदेशक मंडल को इस बावत पत्र जारी किया गया है।
क्या है मामला?
बताया जाता है कि 12 जून 14 को निदेश मंडल की बैठक में चार दैनिक वेतन भोगी कर्मियों की सेवा को नियमित कर स्थाई रूप से नियुक्ति करने और चार कर्मियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया था। बैठक के प्रस्ताव संख्या 16 अन्यान्य 03 पर निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के आलोक में सभी को अलग-अगल ज्ञापांक के माध्यम से 1 जुलाई 14 को नियुक्ति पत्र दिया गया था। तब से सभी कर्मी नियमित कर्मी के रूप में सेवा देते आ रहे हैं, और वेतन भी प्राप्त कर रहे हैं।
आपत्ति के बाद लोकायुक्त ने दिए जांच के आदेश
बोर्ड द्वारा सेवा नियमित करने व अनुकंपा का लाभ देने पर लोकायुक्त के समक्ष वर्ष 2016 में शिकायत दर्ज कराई गई थी। नियम व प्रक्रिया का पालन नहीं करने का आरोप लगाया गया था। जिसपर लोकायुक्त ने संज्ञान लेते हुए 2018 में पारित आदेश में मामले की जांच का आदेश दिया था। आदेश के आलोक में संयुक्त निबंधक मगध प्रमंडल कृष्णा चौधरी और जिला अंकेक्षण पदाधिकारी रवींद्र कुमार लाभ द्वारा मामले की जांच की गई थी।
जांच में अनियमितता की हुई पुष्टि
20 मार्च 19 को अधिकारियों की जांच में कई अनियमितता पाई गई। जांच दल ने जो रिपोर्ट दिया उसमें कहा गया कि केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा नियुक्ति के पूर्व किसी प्रकार का विज्ञापन नहीं निकाला गया। नियोजनालय से कर्मी की मांग से संबंधित कोई पत्र निर्गत नहीं किया गया। कार्मिक नितियों का भी पालन नहीं किया गया। नियुक्ति में रोस्टर-आरक्षण नीति का भी पालन नहीं किया गया। नियुक्ति के संबंध में निबंधक सहयोग समितियों से भी स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई।
इन कर्मियों की हुई है नियुक्ति
दैनिक वेतन भोगी कर्मी विजय कुमार, अरविद कुमार, अनिल कुमार व गोपाल कुमार सभी की नियुक्ति आदेशपाल के पद पर की गई है। वहीं अनुकंपा के आधार पर पवन कुमार व उदय कुमार को सहायक तथा प्रमोद कुमार मिश्रा व मुन्ना कुमार की नियुक्ति अनुसेवक के पद पर की गई है।
निबंधक ने किया जवाब-तलब, बताए नियम
जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर निबंध सहयोग समितियां रचना पाटिल ने 28 जून 19 को पत्र पत्रांक 6057 के माध्यम से सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के निदेश मंडल से स्पष्टीकरण की मांग की है। निबंधक ने प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर स्थिति को स्पष्ट करने को कहा है। स्पष्टीकरण से संबंधित जो पत्र जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि बिहार सहकारी समितियां अधिनियम 1935 में संशोधन करते हुए बैंकों-पैक्सों को कार्मिकों के सेवा शर्त निर्धारित करने सहित सभी आंतरिक एवं प्रशासनिक मामलों में स्वायतता दी गई थी। बैंक प्रबंधन द्वारा उक्त प्रावधान के तहत वर्ष 2013 में कार्मिक नीति लागू की गई है।
उक्त नीति में प्रावधान है कि सहायक से उपर संवर्ग के कार्मिकों की सीधी नियुक्ति आइबीपीएस के माध्यम से की जाएगी। सहायक से नीचे संवर्ग कार्यालय परिचारी में सीधी नियुक्ति बैंक प्रबंधन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
निबंधक ने स्पष्ट कर दिया है कि क्यों नहीं अवैध रूप से किए गए नियुक्ति के लिए बिहार सहकारी समितियां अधिनियम की 1935 की धारा 41 के तहत कार्रवाई की जाए। साफ है कि नियुक्ति में उक्त नियमावली का यहां उल्लंघन किया गया है। बता दें कि यह नियुक्ति तब के बोर्ड अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह के कार्यकाल में की गयी थी।
जिले की टीम ने एक साथ सभी पीएचसी का लिया जायजा
नवादा : जिले के सभी 14 प्रखंडों में एईएस व जेई बीमारी से बचाव समेत अन्य चिकित्सीय सुविधा की पड़ताल को लेकर जिला स्तरीय चिकित्सा पदाधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया।
टीम में शामिल चिकित्सकों ने अपने-अपने निर्धारित पीएचसी में जाकर वहां एईएस व जेई को लेकर उपलब्ध कराए गए मेडिकल कीट को देखा। साथ ही वहां के मेडिकल अफसर दूसरे सफाई कर्मियों को इन दोनों बीमारियों के प्रति चौकस करते हुए कई जानकारी दी।
इसके अलावा चिकित्सीय सुविधा की पड़ताल करते हुए बेहतर साफ-सफाई करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए बेड व चादर मुहैया कराने को कहा।
टीम के अधिकारियों ने पीने के पानी, शौचालय, बिजली, दवा काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि का भी मुआयना किया। अनेक जगहों पर पाया गया कि आउटसोर्सिंग ने साफ-सफाई का काम बंद कर दिया है। फिलहाल स्थानीय स्तर पर सफाई कराई जा रही है। निरीक्षण दल के मेडिकल अफसर अपनी जांच रिपोर्ट सिविल सर्जन को देंगे।
गौरतलब है कि डीआईओ डॉ. अशोक कुमार व डीपीएम नारदीगंज, हिसुआ व नरहट पीएचसी का निरीक्षण किए। तो वहीं एसीएमओ डॉ. उमेश चंद्रा ने काशीचक व वारिसलीगंज अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ. एस.के.पी चक्रवर्ती ने रजौली, सिरदला अस्पताल की जांच की। वहीं डॉ. बी.बी. सिंह ने रोह, पकरीबरावां व कौआकोल पीएचसी का निरीक्षण किया। डॉ. अशोक कुमार ने गोविदपुर व अकबरपुर का जायजा लिया।
दो शराब धंधेबाज गिरफ्तार, वाहन जब्त, 550 पाउच बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली समेकित जांच चौकी पर सुबह उत्पाद विभाग की टीम ने झारखंड की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच की। इस दौरान झारखंड की ओर से तेज गति से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए रुकने का इशारा जवानों ने किया। तब चालक गाड़ी को लेकर इधर-उधर भगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन जवानों की सतर्कता के कारण भागने में सफल नहीं हुआ। वाहन की तलाशी गई तो डिक्की में झारखंड निर्मित देसी शराब का पाउच भरा हुआ पाया गया। शराब मिलते ही वाहन में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया।
उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि झारखंड निर्मित देसी शराब का 200 एमएल का 550 पाउच शराब बरामद हुआ।
गिरफ्तार युवकों में एक पटना जिले के फतुहा डुमरी गांव के सुरेंद्र यादव का पुत्र रोहित कुमार और दूसरा पटना जिले के ही फतुआ स्टेशन के पास के तुमन साव का पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं। वाहन जेएच 01 जे 4388 को भी जब्त कर लिया गया है। दोनों तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों को जेल भेजा गया है।
प्रशासन ने रोका बाल विवाह
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के चितरकोली में किए जा रहे एक बाल विवाह को एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन ने जाकर रोक दिया। विवाह रोके जाने के बाद नाबालिग व उसके माता-पिता को एसडीओ ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाकर उसकी काउंसलिग की।
एसडीओ ने नाबालिग के पिता दशरथ तुरिया व माता ललसी देवी को सरकार द्वारा शादी की निर्धारित लड़की की उम्र 18 वर्ष होने की जानकारी देकर कहा कि 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के व 18 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का विवाह करना कानूनन अपराध है। इसके लिए सरकार द्वारा कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। ऐसे में वे लोग अपने नाबालिग बेटी के जीवन व उसके भविष्य को देखते हुए उनकी शादी के कार्यक्रम का त्याग कर दें।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं किए जाने पर उन्हें बाल विवाह करने के आरोप में जेल की सजा भी हो सकती है। एसडीओ ने लड़की के पिता व मां से 18 वर्ष से पूर्व बेटी की शादी नहीं करने का बांड भरवाया। कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर कुमार शर्मा की उपस्थिति में नाबालिग के माता-पिता ने बांड भरे।
एसडीओ ने चेतावनी देकर कहा कि नाबालिगों की शादी करने से उनका शारीरिक व मानसिक शोषण होता है। जब कम उम्र में मां बनती है तो जीवन पर भी संकट खड़ा हो जाता है। बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाएं और उनके भविष्य को सुनहरा बनाएं। मौके पर बीडीओ प्रेम सागर मिश्र भी मौजूद थे।
साइकिल सेंटर में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर राख
नवादा : नगर के अस्पताल रोड कोलकाता साइकिल सेंटर में भीषण लग गयी, जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है। साइकिल स्टोर के संचालक संजय कुमार ने बताया कि देर रात अपनी दुकान बंद करके ऊपर घर चले गए थे। अचानक सुबह नींद टूटी तो देखा कि पाइप से काफी तेज गति से धुआं निकल रहा है।
आनन-फानन में जब नीचे उतरे तो देखा की गोदाम में आग लगी थी। स्टोर रूम में रखी साइकिल ट्यूब और रीम आदि कई सामान जलकर राख हो गई है। लगभग करोड़ों का नुकसान हुआ है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि आग किस वजह से लगी है, इसका पता नहीं चल पाया है।
फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुँच आग पर पाया काबू
आपको बता दें कि आग इतनी तेज गति से लगी थी की किसी को कुछ पता नहीं चल पाया। जब सारा सामान जलकर राख हो गया तो ऊपर के छत पर सोए मालिक संजय कुमार को अचानक धुआं का गंध महसूस हुआ। दौड़े-दौड़े वे नीचे आये। इसकी सूचना उन्होंने फायर बिग्रेड को दी। तब जाकर आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका।
रोह प्रखंड के डीलरों ने लगाया भयादोहन का आरोप
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के जन वितरण दुकानदारों की बैठक नगर के होटल गिरिजा पैलेस सभागर में आयोजित हुई। जिसमें स्थानीय राजनीतिज्ञों द्वारा परेशान किए जाने पर चर्चा की गई।
कहा गया कि हाल के दिनों कुछ डीलरों को अकारण परेशान व भयादोहन किया जा रहा है। डीलरों ने एक स्वर से डीएम के समक्ष अपनी स्थिति को स्पष्ट करने का निर्णय लिया।
संघ के प्रखंड अध्यक्ष रुपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव लालजीत राम, कोषाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद सहित अधिकांश डीलर मौजूद थे। इस बावत बताया गया कि रोह के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों व कुछ नेताओं द्वारा जन वितरण दुकानदारों से कमीशन की मांग की जाती है। असाक्षर लोगों से इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, स्वास्थ्य कार्ड के नाम पर राशन कार्ड लेकर गलत तथ्य प्रस्तुत कर डीलरों को बदनाम किया जा रहा है। बाद में मोबाइल पर संपर्क कर डीलरों से रुपये की मांग की जाती है। जिसका प्रमाण भी मौजूद है।
डीलरों ने संबंधित जन प्रतिनिधियों व नेताओं के खिलाफ डीएम से शिकायत करने और अपना पक्ष रखने का निर्णय लिया। तय हुआ कि 20 जुलाई को संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम से मिलेगा और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराएगा।
बता दें कि रोह के जिला पार्षद अनिरूद्ध सिंह सहित अन्य ने रोह प्रखंड में जन वितरण व्यवस्था में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला उठाया था। यह भी आरोप लगा था कि राशन कार्ड के कॉलम में अग्रिम राशन का उठाव डीलरों द्वारा भर दिया जाता है।
मामला सामने आने के बाद डीएम ने आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में रोह प्रखंड के एक डीलर गणेश लाल के खिलाफ जांच व कार्रवाई का आदेश रजौली के अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद को दिया था। जिसके बाद संघ की यह बैठक हुई। बैठक में कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
समिति सदस्यों ने की सबमर्सिबल पर रोक लगाने की मांग
नवादा : सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुश्रवण समिति की बैठक की गई। इस दौरान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में धड़ल्ले से गाड़े जा रहे सबमर्सिबल पंपों को लेकर समिति सदस्यों ने चिता जताई। खासकर ग्रामीण इलाकों में पटवन को लेकर जिस तेजी से सबमर्सिबल गाड़े जा रहे हैं उससे आने वाले वर्षों में जल संकट को लेकर सदस्य चितित दिखे।
इस पर एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार भी जल संरक्षण पर जोर दे रही है। सबमर्सिबल लगाये जाने का जो मामला आया है। उससे डीएम को अवगत कराया जाएगा। जिसके बाद इसपर लगाम के लिए आगे की कार्रवाई होगी।
बैठक में पीडीएस के अनेक मसलों पर भी चर्चा हुई। अनेक सदस्यों ने इस बात पर रोष जताया कि शहरी क्षेत्र में किरासन का वितरण नहीं हो रहा है। जबकि 33 वेंडर इसके लिए हैं। निर्णय लिया गया कि जरूरत के हिसाब से डीलर के यहां से ही किरासन बांटा जाएगा। साथ ही वेंडर जो बांटना चाहते हैं उन्हें घुम-घुम बांटने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा रसोई गैस वितरण में भी अनियमितता की बात सामने आई।
अनेक जिला पार्षदों ने कहा कि रसोई गैस वेंडर अधिक रेट पर टंकी देते हैं। कनेक्शन में भी अधिक रुपए लिए जाते हैं। वेंडर गैस की डिलेवरी के समय रसीद भी नहीं देते हैं। इस अनियमितता की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई। जिसमें सदस्य सलमान खुर्शिद व अनील कुमार समेत दो एमओ को शामिल किया है। यह गैस एजेंसी व वेंडर की जांच कर रिपोर्ट देंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। आइसीडीएस से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में जिला पार्षद विरेंद्र कुमार, नारायण मोहन स्वामी, विनय कुमार व दूसरे गणमान्य पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे।