19 जुलाई : चंपारण की मुख्य ख़बरें

0
चंपारण की मुख्य ख़बरें

डीएम ने रक्सौल व आदापुर में एमओ को उनके प्रभार से हटाया

चंपारण : मोतिहारी, पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पत्र जारी करते हुए रक्सौल अनुमंडल के आदापुर एंव रक्सौल प्रखंड में कार्यकारी व्यवस्था के तहत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार क्रमशः आदापुर बीडीओ एवं रक्सौल के अवर निर्वाचन पदाधिकारी को दिया है। इस संबंध में एसडीओ आरती का जिलाधिकारी को दिए गए पत्र में कहा है कि जन वितरण प्रणाली में विक्रेताओं के विरुद्ध लक्षित उपभोक्ताओं के स्तर से प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाँच और उसके निराकरण की दिशा में कार्यकारी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी आदापुर एवं रक्सौल के द्वारा केवल खानापूर्ति एवं अवांक्षित पत्राचार किया जा रहा है।

जबकि, उन्हें उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए परिवाद व विवाद की प्रकृति के अनुरूप उसका निराकरण करना चाहिए । साथ ही अपने स्तर से पीओएस मशीनों की जाँच कर सरकारी निर्देश के अनुरूप प्रवासी सहित वंचित वर्ग के उपभोक्ताओं को उचित मात्रा में ससमय खाद्यान्न उपलब्ध करवाना चाहिए। इन विन्दुओं पर दोनों पदाधिकारियों की भूमिका बेहद असंतोषजनक एवं संदिग्ध पाई जा रही है। अतः इन दो पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पद से जिलाधिकारी ने हटाते हुए एसडीएम आरती को यह निर्देश दिया है कि पत्र-प्राप्ति के अंदर प्रस्ताव जिला आपूर्ति शाखा, मोतिहारी को भेजे। पुनः प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी उसे जिलाधिकारी को भेजेंगे।

swatva

नेपालियों ने सीमा स्तंभ 435 उखाड़ा, भिखनाठोरी में तनाव

  • नेपाल के प्रधानमंत्री ओली के दौरा को लेकर घटना को दिया अंज़ाम

चंपारण : बेतिया, भारत नेपाल सीमा के भिखनाठोरी में नेपाल प्रशासन के कथित निर्देश पर सीमा स्तंभ संख्या 436 को कतिपय तत्वों ने उखाड़ फेंका है। जिसके बाद सीमा विवाद गर्म हो गया है। विगत माह सीमा विवाद में एकवा परसौनी के किसानों के लिए वरदान पंडई नदी के पानी को नेपालियों ने बन्द कर दिया। इस संबंध में अनुमण्डल प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी।

अलबत्ता नेपाल में भारत विरोधी गतिविधियाँ सुलगती रही। इधर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर भारत विरोधी गतिविधियों को हवा दे देने की बात कही जा रही है। सीमा पर तैनात एसएसबी की टुकड़ी सब जानकर अनजान बनी हुई है। शनिवार को जब नेपाल के परसा जिला के सीडीओ सीमा पार ठोरी के दौरा पर रहे तो स्थिति पूर्ववत रही। अलबत्ता उनके जाने के बाद सीता गुफा पहाड़ पर स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 436 को उखाड़ फेंका गया। इस बावत बताया गया है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरा को लेकर क्षेत्र संख्या 2 के मंत्री व सीडीओ ने दौरा किया। उनके कथित उकसावे पर नेपालियों ने उपर्युक्त घटना को अंजाम दिया।

जिसकी खबर मिलने के बाद अब एसएसबी सक्रिय हुआ है। वैसे प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि एसएसबी की गश्तीदल 12.30 बजे लौटी तबतक हालात ठीक रहा। भिखनाठोरी के भारतीय लोगों का कहना है कि यदि एसएसबी ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करें तो कोई सीमा स्तंभ कैसे उखाड़ फेंकता? बहरहाल सीमा स्तंभ उखाड़ा जा चुका है, जिला में प्रशासनिक गतिविधियों में तेज़ी आई है। एसएसबी के वरीय पदाधिकारी के ठोरी जाने की खबर है और तनाव व्याप्त है।

अवधेश कुमार शर्मा

सिकरहना नदी में डूबकर छात्र की मौत

  • मृतक के पिता ने उसके दो मित्रों पर लगाया डुबो कर मारने का आरोप

चंपारण : लौरिया, थाना क्षेत्र स्थित लिपनी गाँव के एक छात्र की सिकरहना नदी में डूबने से मौत हो गयी। विद्यार्थी के डूब मरने की खबर पर पहुँची एनडीआरएफ की टीम ने शनिवार को लिपनी घाट पर शव ढूंढने के प्रयास में एनडीआरएफ की टीम तलाशती रही। लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इधर सिकरहना (बूढ़ी गण्डक) नदी में डूबे साजीद के पिता फिरोज़ ने मृतक के दो मित्रों के विरुद्ध लौरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमे लिपनी निवासी फिरोज़ आलम ने साज़ीद आलम के दो मित्रों पर उसे डुबाकर मारने का इल्ज़ाम लगाया है।

धोबनी पंचायत के लिपनी गाँव के फिरोज आलम ने दर्ज आवेदन में कहा है कि उसके पुत्र साजिद आलम को गाँव के ही शेख फराद का पुत्र जबीर आलम और शेख मुश्ताक का पुत्र रिंकू आलम शुक्रवार को दिन के करीब 10 बजे घर से बुलाकर ले गए। जब दोपहर बाद भी पुत्र घर नहीं आया तो खोजबीन शुरू किया गया, तो पता चला कि साज़ीद को रिंकू और जबीर बूढ़ी गण्डक (सिकरहना) नदी के लिपनी घाट नहाने के लिए बुलाकर ले गए। उसके दोनों मित्रों ने मिलकर पुत्र को डुबाकर मार डाला है।

मृत साज़ीद देवराज के डॉ. अब्दुल कलाम आजाद स्कूल में आठवीं का छात्र था। जबीर उसी विद्यालय में नवां का छात्र है और रिंकू राजमिस्त्री का काम करता है। तीनों मित्र हैं। इस बावत थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने कहा कि जाँच की जा रही है। एनडीआरएफ की टीम ढुंढ रही है। आवेदन के आधार पर प्राथमीकी दर्ज की जायेगी । दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, निर्दोष को फंसने नहीं दिया जाएगा।

निपु दीक्षित

आपसी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

  • बीचबचाव में मृतक की पत्नी भी हुई जख्मी

चंपारण : चकिया, चकिया थाना क्षेत्र के बरमादिया गांव में शनिवार की रात दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को तेज हथियार से काटकर हत्या कर दी। वहीं बीच-बचाव कर रही मृतक की पत्नी भी में गंभीर रूप जख्मी हो गई। मृतक उक्त गांव के वार्ड नं. सात निवासी स्व पांचू भगत का 40 वर्षीय पुत्र महेश भगत उर्फ सुखडी भगत बताया जाता है।

मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था। बताया जाता है कि पानी सोखता के लिए बने टंकी से निकल रहे बदबू को लेकर दोनों भाई में मामूली विवाद हुआ। बात बढ़ते-बढ़ते दोनों भाई में मारपीट होने लगी। इस दौरान मृतक के छोटे भाई मदन भगत ने टांगी से वार कर हत्या कर दी। इस बीच अपने पति की बचाव करने गई मृतक की पत्नी मंजू देवी पर भी वार कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मृतक की पत्नी को गंभीर रूप से घायल स्थिति में ग्रामीणों ने स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति देख एसकेएमसीएच मुज़फ्फरपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद हत्यारा भाई मदन फरार हो गया। मदन भगत ट्रक का चालक है। ग्रामीणों ने बताया कि मदन भगत लगभग सात साल पूर्व मुम्बई में चालक का कार्य करता था। वहां भी किसी मामूली विवाद में एक व्यक्ति को चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में वहां वह दो साल तक जेल में भी रहा था।

मृतक के नाबालिक चार बच्चे है। जिसमें सबसे बड़ी लड़की 13 वर्षीय रूपा कुमारी, 8 वर्ष का रोहित कुमार, 6 वर्ष की काजल कुमारी व चार वर्ष की रानी कुमारी शामिल है। घटना से मृतक के बच्चों का रोते रोते बुरा हाल है। साथही घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है। अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

रवींद्र सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here