पूरे देश में एनआरसी को रद्द करने की मांग को लेकर मानव श्रृंखला
सारण : छपरा के करीमचक में मानव श्रृंखला में अल्पसंख्यक दलित और पिछड़ों तबके के लोगों ने भी एक किलोमीटर तक मानव श्रृंखला में शामिल होकर सीएए, एनपीआर और एनआरसी को रद्द करने की मांग को लेकर हाथों में तिरंगा और हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई भाई- भाई और एनआरसी सीएए और एनपीआर रद्द करने सम्बंधित तख्ती मानव श्रृंखला में लेकर शामिल हुए।
शामिल हुए प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा तो हम भी उसी मांग को दोहरा रहे हैं कि बिहार में एनआरसी समेत पूरे देश मे एनआरसी को रद्द किया जाए और अगर किया जाए तो डीएनए के आधार पर किया जाए। जिससे समझ में आ जाएगा कि भारतीय कौन है और विदेशी कौन। मानव श्रृंखला में नसीम अंसारी, कामरान अंसारी, सुपेन्द्र चौधरी, आसिफ हयात ,सुल्तान हुसैन, इदरीसी परवेज, आलम शेख, नौशाद, तनवीर खान, फैजान खान, महताब आलम जिलानी मोबीन सरवर हुसैन अली इमाम अंसारी इरफ़ान खान हामिद अंसारी लालबाबू राशिद आलम समसुद्दीन आलम अरशलान अहमद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
जागरूकता के लिए बनाया गया मानव श्रृंखला
सारण : बिहार सरकार के द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित करने को लेकर सरकार द्वारा महीनों से चल रहे मानव श्रृंखला की तैयारी का आखिरी झलक आज जिले में देखने को मिला। एक तरफ जहां स्वयंसेवी संस्थाएं सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी तथा जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक डीआईजी कमिश्नर डीआईजी एसडीओ शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी लोगों में उत्साह देखा गया। वहीं जिले के सरकारी सभी स्कूलों के बच्चे तथा प्राइवेट स्कूलों के बच्चे भी सड़कों पर मानव श्रृंखला बनाते दिखे।
जहां बच्चों व कर्मचारियों के हाथ में जल जीवन हरियाली, नशाबंदी, बाल विवाह जैसे कई कुरीतियों के खिलाफ स्लोगन का उच्चारण सुनने को मिला। वहीं जिला प्रशासन द्वारा कदम कदम पर सुरक्षा तथा स्वास्थ्य की दृष्टि से सतर्कता देखी गई। 12:00 बजे जिलाधिकारी के द्वारा जल जीवन हरियाली का संदेश गुबारा उड़ा कर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 726 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई गई। जहां सभी लोगों ने भरपूर सहयोग किया। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया तथा बिहार को एक मुकाम हासिल करने में अपना सहभागिता दिखाया।
वहीं उन्होंने राजनीतिक पार्टियों को भी धन्यवाद दिया। सभी पार्टियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा सहित पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, शांतनु सिंह, विवेक सिंह, लायंस क्लब लियो क्लब फेस ऑफ फ्यूचर के स्कूली बच्चे कथा फुल एनटीआर देखे गए। वहीँ कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चियों ने मार्शल आर्ट का डेमो के साथ जिलाधिकारी के सामने फ्लैग मार्च की साथ में तपरा सेंट्रल स्कूल के बच्चों ने बैंड के साथ नगरपालिका चौक पर दस्तक दिया .
वहीं सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नगरपालिका चौक पर लोगों को जल जीवन हरियाली को लेकर जागरूक किया गया साथ में जिले के दर्जनों विकलांग साइकिल सवार युवाओं व महिलाओं ने भी अपनी सहभागिता दिखाई जबकि खास नजारा एस्काउट के बच्चों बच्चियों द्वारा प्रस्तुत किया गया इस तरह जिले में मानव श्रृंखला बनाकर विश्व प्रतिमान स्थापित करने की पहल जिला अधिकारी के द्वारा किया गया।
दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर
सारण : छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले दीक्षांत समारोह के तैयारी जोरों पर देखी गई। वहीँ दीक्षांत समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हरकेश सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट जयप्रकाश नारायण की मूर्ति लगाना भी सफल दिखा। जहां दीक्षांत समारोह से पूर्व विश्वविद्यालय के मुख्य भवन के सामने जयप्रकाश नारायण की मूर्ति लगाई गई, जिसे देख कर्मचारियों व लोगों छात्र छात्राओं में कुलपति का विश्वविद्यालय के प्रति स्नेह तथा जयप्रकाश नारायण से लगाव का जीता जागता उदाहरण देखा गया। वहीं विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजन को लेकर सभी तैयारियां जोरों पर थी जहां जिला प्रशासन की तरफ से एडीएम ने दौरा किया डीएसपी तथा नए प्रशिक्षक पदाधिकारी मौके पर बन रहे पंडाल स्थलों का निरीक्षण किया।
चिकित्सकों का प्रशिक्षण शिविर शुरू
सारण : छपरा नगरा एनआईओएस के तहत ग्रामीण चिकित्सकों की प्रशिक्षण कार्य शुरू की हो गई,जो प्रत्येक सप्ताह के शनिवार व रविवार को प्रशिक्षण का कार्य चलेगा। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के पचास ग्रामीण चिकित्सकों ने प्रशिक्षण लेने के लिए एनआईओएस के तहत कराया जा रहा है। जिसकी जानकारी स्वास्थ्य प्रबंधक ओम प्रकाश ने दी ।
रोटरी क्लब ऑफ सारण के तत्वाधान में मानव श्रृंखला
सारण : छपरा रोटरी क्लब ऑफ सारण के तत्वाधान में जल जीवन हरियाली, दहेज प्रथा के विरूद्ध,शराब बन्दी के समर्थन में मानव श्रंखला कार्यक्रम के तहत म्युनिसिपल चौक पर मानव श्रृंखला में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वर्तमान समय में कई प्रजाति के जीव जंतु एवं वनस्पतियां अर्थात् पेड़ पौधे विलुप्त हो रहे हैं। जो प्रकृति के संतुलन के लिए बहुत ही भयावह है ऐसे में मनुष्य होने के नाते हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है।
अपने आसपास के वनस्पतियों एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करने का संकल्प लें। जहाँ भी पौधारोपण हो उसकी सलामती की भी जिम्मेदारी लेनी होगी तभी पौधा पेड़ के रूप में विकसित होगा। पानी जीवन यापन के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए जल का संचय करें, पानी बचाने के लिए समुचित व्यवस्था करें नहीं तो आनें वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी। हमें सचेत रहकर शराब बन्दी और दहेज प्रथा के विरूद्ध खड़ा होकर इसे सफल बनाना हैं। इसअवसर पर रोटरी क्लब आॅफ सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, राकेश कुमार, अजय कुमार, दिनेश कुमार गुप्ता, गौतम प्रसाद आदि उपस्थित थें।
jitendra