कृषि मेला किसानों के आये बगैर समाप्त, मेला टांय-टांय फिस्स
नवादा: नगर के शोभिया कृषि फॉर्म पर आयोजित दो दिनी अनुमंडल स्तरीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेले के नाम पर खानापूर्ति की गई। मेले के दूसरे दिन शनिवार को दिन में 11:45 बजे तक एक भी किसान मेले में नहीं पहुंचे थे। तमाम कुर्सियां किसानों का बाट जो रही थी। 12 बजे के बाद सदर प्रखंड के गिने-चुने किसान मेले में पहुंचे। इक्का-दुक्का स्टॉल पर ही कृषि यंत्र विक्रेता और विभागीय कर्मचारी मौजूद थे, शेष स्टॉल खाली थे।
हालांकि मंच पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक मनोज कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक महताब खां, मनीष कुमार, त्रिलोकपति नाथ व शिवनाथ केसरवानी मौजूद थे।
माना जा रहा है कि विभागीय उदासीनता के चलते किसानों ने कृषि मेले में भाग नहीं लिया। गौरतलब है कि शुक्रवार को दो दिनी कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेले का आगाज हुआ था। इस मेले में किसानों को विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जानी थी। लेकिन पहले दिन भी काफी कम संख्या में किसान मेले में पहुंचे तो दूसरे दिन काफी बुरा हश्र दिखा।
इधर, कई किसानों ने बताया कि उन्हें मेले के बारे में जानकारी तक नहीं दी गई। जानकारी के अभाव में किसान मेले में नहीं पहुंचे। जिला कृषि पदाधिकारी अरविद कुमार झा ने बताया कि इस मेले के माध्यम से किसानों को विभाग के योजनाओं की जानकारी दी गई है। पहले दिन कई किसानों ने मेले में भाग लिया था।
15 हजार किसानों को दिए गए सुखाड़ इनपुट का लाभ
खरीफ सीजन में सुखाड़ का दंश झेल रहे किसानों को सुखाड़ इनपुट का लाभ देने में विभाग जुटा हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी अरविद कुमार झा ने बताया कि जिले में अबतक 15 हजार 578 किसानों के खाते में सुखाड़ इनपुट का लाभ उपलब्ध करा दिया गया है। इसके तहत उन किसानों को कुल 5 करोड़ 46 लाख 91 हजार 419 रुपये उपलब्ध करा दिए गए हैं। बता दें कि जिले में 1 लाख 69 हजार 258 किसानों ने आवेदन दिया था। जांच में अबतक 40 हजार 744 आवेदन स्वीकृत कर लिए गए हैं और उनके खाते में राशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई चल रही है। 4 हजार 656 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि 24 जनवरी तक आवेदनों के सत्यापन का कार्य पूरा करें।
संत टेरेसा इंगलिश स्कूल में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
नवादा : संत टेरेसा इंगलिश स्कूल वारिसलीगंज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टालों के माध्यम से स्वनिर्मित विभिन्न विषयों पर मॉडल बना कर अभिभावकों को कौतुहल नजरों से देखने के लिए बाध्य किया। सबसे बेहतर मॉडल प्रदर्शन के लिए बच्चो में नई ऊर्जा भरने का कार्य किया गया। स्कूल के निदेशक अनुप थामस, प्राचार्य मेलविन पाल के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता में नालंदा के नूरसराय, वारिसलीगंज, सिरदला, अकबरपुर, संत जोसफ स्कूल रोह, तथा झरखंड राज्य के वासोडीह संत जोसफ स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।
इस दौरान वर्ग छह बी के पीयूष कुमार सचिन, अंशुपाल, रजनीश की टीम ने सूर्य की किरण से पावर जेनरेटर का निर्माण कर एक अनोखा मॉडल पेश किया। जबकि सुहानी राज की टीम ने आतंकवाद से निपटने के लिए रडार कि प्रस्तुति दी। सन्नी हसनैन आलम, श्रुति कुमारी की टीम ने स्मार्ट सिटी के तहत पार्किंग, बैंक, आवास, स्कूल, अस्पताल को सिलसिलेवार तरीके से बनाया।
इसके साथ ही जल-जीवन-हरियाली के तहत पानी की बर्बादी को रोकने के साथ पेड़ से होने वाले लाभ को प्रस्तुत किया। इसके साथ ही बच्चो ने भूकंप आने की सूचना, ड्रोन हेलीकाप्टर आदि प्रदर्शनी लगाया गया। दूषित पर्यावरण से पीड़ित धरती मां का रोते मॉडल को सर्व श्रेष्ठ घोषित किया गया। इस अवसर पर वासोडीह के शिक्षक निशांत केन, सिरदला के अनिश थामस, नूरसराय के सुरेश पीके, रोह के प्राचार्य फादर भास्कर आदि मौजूद थे।
छात्र को घेर कर चाकू से हमला, हालत नाजुक
नवादा :जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जेठसारी गांव के पास एक युवक को अपराधियों ने चाकू मार दी है। युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक सुमन कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह नवादा से अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान तीन से चार युवक ने जेठसारी गांव जाने के रास्ता में पीछे से आ कर चाकू से वार कर दिया। जब तक युवक की पहचान करते तब तक युवक वहां से फरार हो गया। किसी प्रकार आनन-फानन में थाली बाजार पहुंचे । लोगों ने तुरंत देखकर हमें उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि नवादा में 6 साल से रह कर किराया के मकान पर जनरल तैयारी कर रहे हैं। आज सुबह काम से अपने घर जा रहे थे उसी दौरान घटना घटी ।
लोक अदालत का लाभ लोगों तक पहुंचाने का दिया निर्देश
नवादा ; जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह ने शनिवार को विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें आठ फरवरी को आयोजित होने वाले लोक अदालत की सफलता पर चर्चा की गई। सचिव ने बताया कि लोक अदालत का लाभ लोगों तक पहुंचाने तथा मुकदमा होने के पहले विवाद का निपटारा समझौता के आधार पर करने का निर्देश बैंक कर्मियों को दिया गया है।
वहीं श्रम तथा मापतौल विभाग से संबंधित मामलों का निपटाने के लिए सक्षम पदाधिकारी को लोक अदालत में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। वन विभाग से संबंधित मामलों को निपटाने के लिए पक्षकार को अपने स्तर से सूचना देने का निर्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि आगामी 8 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उसकी सफलता को ले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लगातार बैठक कर रहे हैं। संबंधित पक्षकारों को अदालत की ओर से भी नोटिस भेजा जा रहा है। लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित पांच सौ मामलों को निपटाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कारण पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने पर काफी ध्यान दिया जा रहा।
बता दें कि आयोजित होने वाले लोक अदालत में समझौता योग्य फौजदारी मामले, वन अधिनियम, श्रम वाद, बैंक ऋण, मोटर दुर्घटना वाद, पारिवारिक विवाद सहित अन्य मामलों का निपटारा समझौता के आधार पर किया जाता। आयोजित बैठक में श्रम अधीक्षक, मापतौल इंस्पेक्टर, वन विभाग के पदाधिकारी, जिला अंतर्गत सभी बैंकों के सक्षम पदाधिकारी उपस्थित थे।
बंद की सफलता को ले बैठक
नवादा : बिहार प्रदेश केमिष्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के आह्वान पर आगामी 22 जनवरी से आहूत तीन दिवसीय बंद को ले अकबरपुर प्रखंड कमिटी का बैठक आयोजित किया गया । प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से बंद को सफल बनाने का आश्वासन दिया गया ।
मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष ब्रजेश राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में काफी शक्ति है। जिस प्रकार सरकार फार्मासिस्ट के नामपर दवा बिक्रेताओ का शोषण व उत्पीड़न कर रही है उसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते ।
इसके पूर्व भी एकदिवसीय हङताल कर हम सरकार के सामने अपना इरादा पहुंचाया है । बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका।ऐसे में मेरे पास शांतिपूर्ण आन्दोलन के सिवाय कोई विकल्प नहीं रह गया है। उन्होंने आन्दोलन को सफल बनाने के साथ अपनी एकजुटता का परिचय देने पर बल दिया।मौके पर उपस्थित विक्रम कुमार, मदन प्रसाद, प्रदीप कुमार, अंजनी कुमार आदि तीन दिवसीय बंद करने का संकल्प लिया ।