मानव श्रृंखला में ग्रामीणों के साथ सांसद भी खड़े दिखे
जल-जीवन-हरियाली को लेकर अनुमंडल भर में भव्य मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। तथा इसमें जनप्रतिनिधयों,पदाधिकारियों,राजग नेताओं एवं इसमें कई स्कूलों के बच्चों व अध्यापकों के साथ प्रबुध्दजनों ने भाग लिया। मानव श्रृंखला के पूर्व नगर के एएनएस कॉलेज मैदान में समारोह आयोजित किया गया। इसका दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह”ज्ञानू”ने किया।
जल-जीवन-हरियाली मिशन के साथ नशा मुक्ति,बाल-विवाह की रोकथाम एवं दहेज-प्रथा उन्मूलन को लेकर जागरूकता अभियान के तहत मानव श्रृंखला में एसडीओ सुमित कुमार के संयोजन में क्रमशः बाढ़, पंडारक,बेलछी,अथमलगोला के सभी वीडियो,सीओ,थानाध्यक्ष सहित कई सरकारी संस्थाओं के लोग शामिल हुये। जद(यू)के मनोज कुमार व राणा सिंह चौहान, भाजपा के डॉ०सियाराम सिंह,जिला पार्षद रणवीर कुमार,पंकज,मो०सुल्तान,मो०अनवर,रणजीत कुमार मल्लिक अनेकों लोगों ने भाग लिया।
जल-जीवन- हरियाली को लेकर बनायी जाने वाली मानव श्रृंखला का समापन गुब्बारे उड़ाकर किया गया। एएनएस कॉलेज मैदान में मंच के सामने जल जीवन हरियाली से संबंधित खूबसूरत रंगोली बनाया गया था। निर्धारित समय पर मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले लोगों की तांता लग गया। कई स्कूल के छात्र- छात्राओं ने भी मानव श्रृंखला में जमकर हिस्सा लिया। अनुमंडल भर में 153 किलोमीटर की मानव श्रृंखला का बनाया गया था,जिसमें 153 सेक्टर पदाधिकारी के साथ 710 समन्वयक लगाये गये थे। प्रत्येक एक किलोमीटर पर मूलभूत सुविधाओं से मानव श्रृंखला को लैश किया गया था। करीब 40 हजार मानव को इस मानव श्रृंखला में हिस्सा लेने का लक्ष्य रखा गया था।अनुमंडल में थानाध्यक्ष संजीत कुमार कड़ी सुरक्षा ब्यवस्था में मानव श्रृंखला शांति एवं सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न हुयी।
सत्यनारायण चतुर्वेदी,बाढ़(पटना)