19 फ़रवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

जाम हटाने सड़क पर उतरे एसपी

  • बोले-एसी चेंबर में बैठने से नहीं संभलती ट्रैफिक व्यवस्था

नवादा :  बिहार के शहरों में जाम पथ जाम एक ऐसी समस्या है जिससे आए दिन लोगों को दो चार होना पड़ता है। नवादा में भी यह समस्या काफी दिनों से बरकरार है और उसे छुड़ाने के लिए कभी ठोस कदम नहीं उठाए गए। इन्हीं सब समस्या को देखते हुए जिले के प्रभारी एसपी प्रान्तोष कुमार दास खुद ट्रैफिक संभालने के लिए सड़कों पर उतर गए। अपने कार्यालय से खुद जिप्सी चलाते हुए वो नवादा की सड़कों पर उतरे।

लोगों को समझाया नियम :

समाहरणालय से सीधे निकलने के बाद उन्होंने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर जाकर ट्रैफिक की कमान संभाले और वहां पर मौजूद ट्रैफिक जवानों को निर्देश दिया। एसपी शहर के प्रजातंत्र चौक, हॉस्पिटल रोड, इंदिरा गांधी चौक, स्टेशन रोड,सुनार पट्टी,मेन रोड होते हुए वापस समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को ट्रैफिक की बारीकियों को भी समझाया और सख्त कदम उठाते हुए कई गाड़ियों को फाइन भी किया।

swatva

जुर्माने की रकम भी वसूली :

एसपी ने सड़क पर अवैध तरीके से लगाए गए वाहन, मोटरसाइकिल, ठेला रिक्शा को विनती आरजू कर उसे समझा कर सड़क पर नही लगाने का आग्रह किया। इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस की भी जिम्मेदारी होती है कि ट्रैफिक को संभाला जाए क्योंकि सबसे पहले लोग इसी से प्रभावित होते हैं। जिले के एसपी द्वारा खुद ट्रैफिक की कमान संभाले जाने पर उन्होंने जवाब दिया कि वह एक पुलिस अधिकारी हैं और पुलिस उनका पहला प्यार है, इसलिए उनकी भी जिम्मेवारी होती रहती है कि वह सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें।

लोगों के बीच जाने से ही सुलझेगी समस्या :

एसपी से जब पूछा गया उनको सड़क पर क्यों उतरना पड़ा तो उन्होंने अपने पुराने अंदाज में कहा कि जो एसपी लोगों के बीच जाकर समस्या को नहीं सुनते हैं उन्हें जरूर जाना चाहिए. जो एसपी सड़क पर नहीं उतरते हैं उनके बारे में मैं कुछ नहीं कर सकता।  जो एसपी सड़क पर नहीं उतरते हैं तो वो गलत करते हैं। क्योंकि एसी चेंबर और पुलिस कार्यालय में बैठकर ट्रैफिक व्यवस्था को नहीं सुधारा जा सकता है।

आने वाले दिनों में दिखेगा बदलाव :

एसपी ने कहा कि नवादा की ट्रैफिक व्यवस्था को देखकर काफी अचंभित हैं, इसी कारण उन्हें आज सड़क पर उतरना पड़ा. उन्होंने कहा आगे भी कई प्रकार के ड्राइव चलाए जाएंगे और कई प्रकार के बदलाव ट्रैफिक में आने वाले दिन में लोगों को देखने को मिलेगा। साइन बोर्ड एवं जवानों की तैनाती भी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर लोगों को फाइन भी किया जाएगा। एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से नवादा के लोग अचंभित रह गए।

उद्यान नर्सरी की नीलामी 22 से

नवादा : जिले के प्रखंड उद्यान नर्सरी हिसुआ, रजौली, पकरीबरावां एवं कौआकोल में एक वर्षां के लिए आम फलों की बन्दोवस्ती किया जायेगा।

प्रखंड उद्यान नर्सरी, रजौली में 22.फ़रवरी.2020 को 11:00 बजे पूर्वा0 में, प्रखंड उद्यान नर्सरी, हिसुआ में दिनांक 24.फ़रवरी.2020 को 11:00 बजे पूर्वा0 में,प्रखंड उद्यान नर्सरी, पकरीबरावां में दिनांक 25. फ़रवरी.2020 को 11:00 बजेपूर्वा0 में तथा प्रखंड उद्यान नर्सरी, कौआकोल में दिनांक 26. फ़रवरी.2020को 11:00 बजे पूर्वा0 में आम फलों की बन्दोवस्ती किया जायेगा। आमफलों की बन्दोवस्ती खुली डाक द्वारा अधिकतम राशि के आधार पर किया जायेगा।

डाक बोलने के पूर्व 3000 (तीन हजार) रूपये प्रतिभूति के रूप में जमा करना होगा। बिना अग्रिम जमा किये डाक बोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी। डाकस माप्ति के बाद जमा किये गए अग्रिम राशि अधिकतम राशि बोलने वाले व्यक्ति को छोड़कर शेष व्यक्तियों को लौटा दिया जायेगा। अधिकतम डाक बोलनेवाले व्यक्ति द्वारा जमा किये गए अग्रिम की राशि डाक की राशि में सामंजस्य कर लिया जायेगा तथा डाक समाप्ति के बाद डाक की कुल राशि एक मुस्त जमा करना होगा। एकमुस्त राशि जमा नहीं करने पर डाक रद्द करते हुए अग्रिम राशि जब्त कर ली जायेगी।

बिना कोई कारण बताए डाक स्वीकृत एवं रद्द करने का अधिकार सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी को सुरक्षित रहेगा। यह डाक 2020 में आम फल की समाप्ति तक है। नर्सरी में किसी भी प्रकार का पौधों का नुकसान होने पर इसका जबावदेही डाक लेने वाले व्यक्ति का होगा। नुकसान किए जाने पर समिति के निर्णय के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

अंग्रेजी शराब के साथ महिला गिरफ्तार

नवादा : गोविन्दपुर पुलिस ने बुधवार की दोपहर बाजार के बरतल्ला मोड़ के पास चाय दुकान में छापामारी कर अंग्रेजी शराब के साथ महिला संचालिका को गिरफ्तार किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज  कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बताया कि चाय दुकान की आङ में बरतल्ला मोड़ के पास शराब बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में की गयी छापामारी में आटा के बोरे में छिपाकर रखे गए फेयर ब्लू के 04 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही संचालिका शकुंती देवी को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि विकलांग नारायण पंडित की पत्नी शकुंती देवी पिछले कई वर्षों से प्यारे साव के मकान में किराए पर चाय की दुकान चला अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है। प्यारे साव उक्त दुकान को खाली कराने के लिए दबाव बना रहा है। उसके इशारे पर दुकान के अंदर किसी ने शराब की बोतल रखकर फंसाने का काम किया है।

इस बीच प्रखंड महिला प्रकोष्ठ जदयू अध्यक्ष ने शकुंती को एक साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाते हुए एसपी से निष्पक्ष जांच कर दोषमुक्त किये जाने की मांग की है।

विवादित जमीन पर फसल काटने के आरोप में प्राथमिकी

 नवादा : एसडीओ रजौली चन्द्रशेखर आजाद के निर्देश पर अंचल अधिकारी ठुइयाँ उराँव ने बुधवार को सिरदला थाना में जबरन फसल काटने के आरोप में सांढ़ पंचायत स्थित खौरा गांव निवासी युगल सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

बताया जाता है युगल सिंह की बहन के नाम से जो जमीन थी उसको गांव के ही संजय सिंह के द्वारा खरीद किये जाने के बाद से विवाद चल रहा है।

बताया जाता है कि विवादित भूमि पर मसूर, राई आदि लगी फसल को युगल सिंह के द्वारा कटाया गया है। थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अंचल अधिकारी से प्राप्त पत्र के आधार पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।

अलग-अलग घटना में परीक्षार्थी समेत 6 लोगों की मौत

नवादा : जिले में अलग-अलग घटनाओं में दो परीक्षार्थी समेत  पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

खबर के मुताबिक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के निवासी तरुण कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि महिला गर्भवती थी। अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा गांव के निकट बाइक और ट्रक की टक्कर हो गयी। इस घटना में पहाड़पुर गांव के शंकर सिंह के पुत्र अविनाश कुमार की मौत हो गयी,वहीं राजेंद्र नगर के घायल विशाल कुमार और दिपक कुमार को चिंताजनक हालत में पटना रेफर किया गया।

पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा मोड़ के निकट बाइक व बस के आमने-सामने टक्कर में एक की मौत हो गयी।वहीँ व्यक्ति घायल है।

बताया जाता है कि मृतक रविदास टोला निवासी बाढ़ो पंडित के पुत्र सूरज कुमार व लड्डू कुमार घायल है। दोनों लोग नवादा जा रहे थे। उसी दौरान यह घटना घटी।

कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव अपने ससुराल आये एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान पावापुरी गोवरैया के उमेश मांझी के रुप में की गई है।

हिसुआ नगर पंचायत की कंचनबाग में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगा रहे एक मजदूर की मौत हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आने से हो गयी। युवक की पहचान हिसुआडीह वार्ड नंबर 17 के महेंद्र यादव के पुत्र अखिलेश कुमार के रूप में की गई।

नरहट के बरौली मध्य विद्यालय  के पास दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी, जिसमें अबगिल गांव निवासी कार्तिक कुमार की मौत हो गयी है।

अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनवारा गाव के समीप ट्रैक्टर की ठोकर लगने से एक अधेड़ की मौत मौके पर हो गई। मृतक की पहचान कारु राजवंशी के रूप में की गयी है।

बाइक की डिक्की से एक लाख उड़ाया

नवादा : मंगलवार की शाम पंजाब नेशनल बैंक रजौली के पास एक बाइक की डिक्की में रखा एक लाख रुपये उचक्कों ने उड़ा लिया।

रजौली पश्चिमी पंचायत की वार्ड 11 के वार्ड क्रियान्वयन सचिव भवन टोली निवासी सनी कुमार अपने खाते से रुपये निकाल बैंक से नीचे उतरे। रुपये बाइक की डिक्की में रखा और अपने मित्र गोपाल से बात करने लगे। इसी दौरान दो युवक डिक्की से रुपये निकाल कर फरार हो गया। जब तक सनी कुछ समझ पाते तब तक दोनों उचक्के पहुंच से काफी दूर निकल चुके थे।

मैट्रिक परीक्षा होने की वजह से बाजार में काफी भीड़भाड़ थी। जिसका फायदा उचक्कों ने उठाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दोनों संदिग्ध युवक की तस्वीर साफ दिख रही है।हालांकि अभी तक दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

वकीलों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन हड़ताल

नवादा : कोर्ट परिसर में वकीलों के प्रवेश को लेकर उत्पन्न विवाद ने तूल पकड़ लिया है। दो दिवसीय कार्य बहिष्कार के ऐलान के बाद सभी वकील मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। वकीलों ने कोर्ट परिसर में धरना भी दिया और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। वकीलों की हड़ताल के चलते अदालत का कामकाज प्रभावित हुआ। हालांकि सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने-अपने न्यायालय कक्ष में बैठे और कुछ वादों में अपने स्तर पर आदेश पारित किया। वहीं मामले की पैरवी कराने पहुंचे पक्षकार निराश होकर वापस लौट गए।

गौरतलब है कि सोमवार को कोर्ट परिसर में प्रवेश को लेकर विवाद हुआ था। पिछले एक महीने से जिस गेट से वकील अंदर प्रवेश करते थे, उस गेट से प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। वकीलों को उस गेट से अंदर जाने के लिए कहा गया, जिस गेट से होकर पक्षकार व आमजन प्रवेश करते हैं। इस गेट पर जांच प्रक्रिया से गुजर कर ही अंदर जाने की अनुमति है। जिसे लेकर विवाद हुआ था।

जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार व सचिव संत शरण शर्मा ने न्यायालय परिसर में प्रवेश के लिए अलग गेट की व्यवस्था करने, गेट पर सुरक्षा में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों द्वारा वकीलों से दु‌र्व्यवहार पर रोक लगाने, वकीलों के वाहनों के लिए न्यायालय परिसर में निशुल्क पार्किंग की व्यवस्था कराने, वकीलों के साथ भेदभाव नहीं करने, न्यायालय का गेट बंद कराए जाने के मामले की जांच कराने, न्यायालय भवन के सभी तल पर शौचालय की व्यवस्था कराने की मांग की। धरना पर बैठे वकीलों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।

वार्ता रही विफल

  • जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नए जिला जज आरएनएस पांडेय से मुलाकात की और अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला जज ने मांगों को लेकर आश्वासन दिया। लेकिन उनसे लिखित रुप से मांगा गया तो वे इंकार कर गए। फलस्वरुप वार्ता विफल हो गई और वकीलों ने अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष-सचिव के अलावा रंजना सिन्हा, पवन कुमार समेत पांच सदस्य शामिल थे।

रजौली में भी हड़ताल पर गए वकील

  •  जिला अधिवक्ता संघ के आह्वान पर रजौली अनुमंडल के वकील भी अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए। जिससे वहां भी मामलों की सुनवाई बाधित हुई।

मिली जानकारी के अनुसार रजौली के एसडीएम कोर्ट में 13 और एलआरडीसी कोर्ट में 16 मुकदमों की सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी।

हड़ताल के चलते मुकदमों की सुनवाई पर पड़ रहा असर

नवादा : वकीलों की हड़ताल के बाद मुकदमों की सुनवाई पर असर पड़ने लगा है। जिसके चलते मामलों में पैरवी कराने पहुंचे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, तकरीबन दो दर्जन मामलों में जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी।

मिली जानकारी के अनुसार, जिला जज के न्यायालय में 13, एडीजे तृतीय में 1, एडीजे नवम में 1, एडीजे दशम में 4, एडीजे 11 में 2 जमानत की सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते संबंधित पक्षकारों को निराशा हाथ लगी। वहीं विभिन्न न्यायालयों में तकरीबन सात सौ मुकदमों में सुनवाई नहीं हो सकी। पक्षकार हड़ताल के चलते निराश होकर वापस लौट गए। जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कई लोग मुकदमों की पैरवी कराने पहुंचे थे।

हावड़ा-गया एक्सप्रेस की चपेट में आ गई दो बाइक, बाल-बाल बचे सवार

नवादा : केजी रेलखंड पर नवादा में मालगोदाम से उत्तर दिशा में स्थित अनाधिकृत रेलवे क्रॉसिग के समीप हावड़ा-गया एक्सप्रेस की चपेट में दो बाइक आ गई। दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि बाइक सवारों की जान बच गई। दोनों बाइक पर सवार लोग वाहन छोड़कर भाग निकले।

बताया जाता है कि हावड़ा-गया एक्सप्रेस के आने की सूचना मिली। जिसके बाद मालगोदाम के दक्षिण से गुजरने वाली नवादा-जमुई पथ पर स्थित रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया। रेल फाटक बंद होने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इस बीच हावड़ा-गया एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे क्रॉसिग से होकर गुजर रही थी, तभी काली मंदिर की दिशा से दो बाइक सवार पहुंचे और अनाधिकृत रेलवे फाटक को पार करने लगे। रेल ट्रैक के किनारे पहुंचते ही बाइक ट्रेन के पिछली बोगी की चपेट में आ गई। बाइक सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। जिस कारण दोनों बाइक पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। दोनों बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई।

जानकारी मिलते ही आरपीएफ व जीआरपी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस बल ने दोनों बाइक को जब्त कर लिया।

जीआरपी थाना के एसआइ देव यादव ने बताया कि दोनों बाइक सवार नवादा-जमुई पथ स्थित रेलवे क्रॉसिग से सटे अनाधिकृत फाटक से होकर पार हो रहे थे। बाइक अनियंत्रित होने से ट्रेन के पिछले बोगी की चपेट में आ गई। बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गया है। दोनों दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है। बाइक मालिक का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने आमजनों से रेलवे फाटक बंद होने पर अनाधिकृत फाटक से बाइक व अन्य वाहन लेकर पार नहीं होने की अपील की है। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

मुखिया की पत्नी पिटाई मामले की नहीं दर्ज की प्राथमिकी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के एक मात्र निर्वाचित दलित मुखिया के घर पर हमला कर उनके पत्नी की जमकर मारपीट किया गया। घटना चौकिया पंचायत की निर्वाचित मुखिया सुरेंद्र मांझी की पत्नी के साथ शनिवार की देर संध्या किया गया। सूचना थानाध्यक्ष को दी गयी। बावजूद अबतक कार्रवाई तो दूर प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की जा सकी है।

पीड़ित के पति ने बताया कि मेरे गांव धोपत्थल में  मंदिर निर्माण के लिए मुखिया के नाते जबरन चन्दा की मांग किया। चन्दा की इतनी बड़ी रकम थी कि मुखिया की पत्नी सुनैना देवी ने देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद गांव के ही राजो यादव उर्फ राजनंदन यादव समेत चार लोगों ने मिलकर उनके घर पर हमला कर दिया। जिसके बाद जाती सूचक गाली देकर पत्नी के साथ जमकर मारपीट किया गया।

घटना के पांच  दिन बीत जाने के बावजूद  सिरदला पुलिस ने दलित अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज नही किया जा सका है। ऐसे में सिरदला थाना से दलितों का इंसाफ तो दूर उनके आवेदन को भी ठंडे बक्शा में रखकर उल्टे फटकार लगाया जाता है।

मांस लदे ट्रक को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के ढाब गांव के पास ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह मांस लदे एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक चालक वाहन छोङ  वहां से फरार हो गया।

ट्रक पकड़े जाने की खबर सिरदला और रजौली एसडीओ को दी गई। सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष ने पहुंची सिरदला पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष ने ट्रक में मांस होने की पुष्टि करते हुए बताया कि नम्बर के आधार पर वाहन मालिक का पता लगाने के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है।

शराब के साथ आठ गिरफ्तार, वाइक जब्त

नवादा : नारदीगंज व गोविन्दपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम व बुधवार की सुबह अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर भारी मात्रा विदेशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में आठ शराब तस्करों को गिरफ्तार कर चार मोटरसाइकिल व कार बरामद किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बाजार से मोटरसाइकिल सवार द्वारा विदेश शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। नारदीगंज बधार में अपाची मोटरसाइकिल सवार दो युवकों पर नजर पङते ही वाहन रुकवाने के बाद तलाशी ली गयी। इस क्रम में इम्पीरियल ब्लू के 86 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद होते ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गोतरायण गांव के गौतम कुमार व मिथलेश प्रसाद के रूप में की गयी है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज  कर तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गोविन्दपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम सरकंडा के पास छापामारी कर झारखंड राज्य के बासोडीह से लेकर आ रहे आठ कार्टन बियर कुल 96 लीटर 192 बोतल बियर  के साथ कार व तीन मोटरसाइकिल के साथ सवार छह तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कोचगांव के अंशु कुमार व कमलराज, रोह थाना क्षेत्र के परतापुर के मुकेश कुमार, अशोक कुमार व अनैला बारा के ओमप्रकाश शामिल हैं। इस क्रम में सभी वाहनों को जब्त किया गया है।

बता दें होली का त्यौहार नजदीक आते ही शराब की बङी खेप जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आनी आरंभ हो गयी है। वैसे तत्वों पर पुलिस नजर रख रही है तो बरामदगी व गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here