फलमंडी में रंगदारी से व्यावसायी परेशान
वैशाली : हाजीपुर स्टेशन के सामने स्थित उमेश सिनेमा रोड स्थित फल मंडी में रंदारो का रंगदारी चलती है। मालूम हो कि इस मंडी में लगभग 80 से 90 फल की होलसेल दुकानें है। यह मंडी निजी लोगो के मकानों में लगती है लेकिन कुछ असामाजिक लोगो द्वारा इस मंडी से माल खरीद कर निकले में प्रति पेटी 5 रुपये जबरन बसूले जाते है।
छोटे-छोटे दुकानदार एक पेटी दो पेटी फल खरीद कर जाते है तो उन्हें 5 रुपये पेटी देना पड़ता है। अपने नाम नही छापने की शर्त पर कई गद्दीदारो ने बताया किप्रति पेटी रंदारी नही देने पर व्यपारी की पिटाई भी की जाती है। फलस्वरूप अच्छे व्यपारी इस मंडी में नहीं आते एक समय था कि यह के मंडी से बेगूसराय, समस्तीपुर, पंटना, बाढ़, बख्तियारपुर सहित विभिन्न बाजारों में जाता था लेकिन इन रंदारो के कारण व्यपारियो का आना बंद होते जा रहा है।
इस स्थिति से मंडी के दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। इस फल मंडी की दूरी सदर थाना से महज 10 कदमो की दूरी पर है। जहाँ मंडी के गेट पर रंदारो की महफिल सजती है। दुकानदारों ने बताया कि रंदारो द्वारा बसूले गए राशि से स्थानीय थानों को भी मिलती है इसलिए कोई क्लेम भी करता है तो कुछ करवाई नहीं हो पाती है।
दिलीप कुमार सिंह