केंद्रीय टीम ने प्रसव कक्ष के प्रमाणीकरण के लिए की जाँच
सारण : दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष का लक्ष्य प्रमाणीकरण के लिए बुधवार को मूल्यांकन किया। टीम ने करीब 8 घँटे तक एक-एक बिंदुओं पर गहनता पूर्वक जांच किया। टीम ने प्रसव कक्ष के उपकरण एवं दवाओं के रख रखाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान प्रसव कक्ष में मौजूद कर्मियों से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की गयी। एडमिशन रजिस्टर, रेफर रजिस्टर, ड्यूटी रजिस्टर की जांच भी की गयी। सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष की गुणवत्ता भी देखी गयी. केंद्रीय टीम में ब्रिगेडियर मनोज भट्ट, रूपा रावत शामिल थी। जांच के दौरान अगर रैंकिंग में 70 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होता है तो सदर अस्पताल को 3 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।
इस मौके पर आरएडी डॉ एके गुप्ता, सीएस डॉ माधेवश्वर झा, डीपीएम अरविंद कुमार, डीएस डॉ रामइकबाल प्रसाद, डॉ नीला सिंह, डिटीएल संजय बिश्वास, डीपीसी रमेश चन्द्र प्रसाद, रीजनल एमएनई शादान रहमान, डीएमई भानु शर्मा, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, अमितेश कुमार, गौरव कुमार, प्रिंस राज, सुमन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
मरीजों से लिया फीडबैक :
केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में आने वाले मरीजों के परिजनों से टीम ने फीडबैक लिया। प्रसव कक्ष में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। जिसमें अधिकतर लोगो ने फीडबैक दिया कि प्रसव कक्ष बेहतर सुविधाएं मिल रही है। लागातर सुविधाओ में बढ़ोतरी भी हो रही है।
राज्य सरकार को सौपेंगी रैंकिंग रिपोर्ट :
केंद्रीय टीम प्रसव कक्ष के क्वॉलिटी का रैंकिंग करेगी। सुविधाओं के अनुसार मार्क्स दिया जाएगा। टीम रैंकिंग की करने के बाद अपना जांच रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपेंगी। जिसके बाद रैंकिंग जारी किया जाएगा।
70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार :
तय मानकों के सापेक्ष 70 प्रतिशत उपलब्धि पर सांत्वना पुरस्कार दिए जाने का भी प्रावधान है। सांत्वना पुरस्कार के रूप में सदर अस्पताल को 3 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों या अनुमंडलीय अस्पतालों को 1 लाख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 50000 रुपए दिए जाते हैं।
प्रसव कक्ष की गुणवत्ता की मैपिंग :
सदर अस्पताल अस्पताल की गुणवत्ता की मैपिंग की गयी। जिसमें कुल 8 तरह के मूल्यांकन पैमाने बनाए गए हैं। इसमें अस्पताल की आधारिक संरचना के साथ अस्पताल में साफ़-सफाई का स्तर, स्टाफ की उपलब्धता, लेबर रूम के अंदर जरुरी संसाधनों की उपलब्धता के साथ ऑपरेशन थिएटर की भी मैपिंग की गयी है। अस्पताल का लक्ष्य कार्यक्रम के तहत प्रमाणिकरण किया जा रहा है।
प्रसव कक्ष को किया गया सुसज्जित :
लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सभी संसाधनों व सुविधा उपलब्ध कराया गया है और लक्ष्य कार्यक्रम के मानकों के अनुरूप सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष को सुसज्जित कर दिया गया है। प्रसव कक्ष को बेहतर बनाने से मरीजों को सुविधा व सहुलियत हो रही है।
तीन स्तर पर रैंकिंग :
लक्ष्य कार्यक्रम की तहत तीन स्तर पर रैंकिंग की जाती है। पहले जिला स्तर पर, उसके बाद रिजनल स्तर पर और तृतीय चरण में राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग की जाती है। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए न्यूनतम 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
इन मानकों पर तय होते हैं पुरस्कार
- अस्पताल की आधारभूत संरचना
- साफ-सफाई एवं स्वच्छता
- जैविक कचरा निस्तारण
- संक्रमण रोकथाम
- अस्पताल की अन्य सहायक प्रणाली
- स्वच्छता एवं साफ़-सफाई की स्थिति
चिकित्सा शिविर के चौथे दिन 126 मरीजों की हुई जाँच
सारण : छपरा रामकृष्ण मिशन आश्रम परिसर में सात दिवसीय चिकित्सा शिविर के चौथे दिन 126 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवाएं भी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम के चौथे दिन भी यहां मरीजो की भारी भीड़ देखी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश रंजन ने किया और कहा कि शिविर का आयोजन 22 फरवरी तक चलेगा जिसमें मरीज अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं और दवा भी निशुल्क प्राप्त कर सकते है।
विधायक ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन
सारण : छपरा स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने छपरा शहर के वार्ड-44 रौजा में हरिदास के मठिया से रणजीत मिश्रा के घर तक विधायक कोष से नवनिर्मित सड़क का आज उद्घाटन किया।
इस दौरान विधायक गुप्ता ने कहा कि मैं सिर्फ काम करने पर विश्वास रखता हूं और सतत तरीके से कर भी रहा हूं। इससे सीधे तौर पर जनमानस को लाभ होगा। सरकार की जो भी योजना है, उसका लगातार मैं क्रियान्वयन कर रहा हूं।मेरे कार्यकाल में लगभग हर आवश्यक सड़क जो मेरे क्षेत्र में निर्माण के रूप में अतिआवश्यक है, उसको मैं प्राथमिकता के तौर पर पूरा कर रहा हूँ। विकास की एक अविरल धारा मेरे क्षेत्र में बहती हुई दिखेगी।
ज्ञात हो कि वर्षों से यह सड़क खराब थी जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान अशोक कुशवाहा, समाजसेवी राजेश फ़ैशन, रंजीत कुमार मिश्र, डा०जगदीश प्रसाद वर्मा, टुनटुन मिश्रा, तारकेश्वर महतो, मो०नेयाज, विजय कुमार मिश्रा, श्रीनारायण मिश्रा, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, नीरज गुप्ता, विजय कुमार सिंह, सूरज महतो, गोपाल जी राय व अन्य उपस्थित थे।
प्राचार्य पद को ले उत्पन्न हुए विवाद को सुलझाने डीईओ पहुंचे स्कूल
सारण : छपरा मांझी इंटर कॉलेज में पचास दिनों से उत्पन्न हुए प्राचार्य पद को ले विवाद ने काफ़ी तुल पकड़ लिया है। इस मामले में मंगलवार को सारण डीईओ अजय कुमार सिंह ने कॉलेज का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौजूद शिक्षकों के अलावा पूर्व प्राचार्य रघुनाथ ओझा तथा दानदाता स्व लक्ष्मण प्रसाद के परिजन राजकिशोर गुप्ता से लंबी बातचीत की। साथ ही सभी पक्षों की शिकायतों से संबंधित कागजात सहित अपना अपना पक्ष बुधवार तक कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
छात्रों व शिक्षकों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सभी पक्षों से बुधवार से सुचारू रूप से पठन पाठन शुरू करने का आग्रह किया। उपस्थित शिक्षकों ने हड़ताल समाप्त कर बुधवार से पठन पाठन शुरू करने का भरोसा दिया। जांचोपरांत उन्होंने बताया कि गुरुवार तक नियम संगत तरीके से विवाद का निपटारा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान आसपास के अनेक गणमान्य लोगों के अलावा कई छात्र भी मौजूद थे। 50 दिनों से कॉलेज में जारी रस्साकस्सी व तनाव के मद्देनजर मांझी थाने में पदस्थापित एएसआई संतोष गुप्ता दलबल के साथ तैनात थे।
आठ देशों में सामाजिक कार्य करनेवाले युवक को दी बधाई
सारण : उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष पानापुर प्रखंड के पकड़ी नरोत्तम गाँव के प्रमोद सिंह एवं श्रीमति गीता देवी के पुत्र निरज कुमार सिंह के आठ देश में समाजिक कार्य पूरा कर भारत की राजधानी दिल्ली पहुँचने पर समाजिक कार्यकर्ता समाजिक संगठन छात्र-छात्रएं एव समाजिक कार्य से जुड़े व्यक्तियों ने बधाई दी है।
उन्हें राम कुमार (अध्यक्ष) रेरी पटरी यूनियन, दिल्ली रजनीश कुमार रजिया खातून माधव झा,पूजा कुमारी एवं समाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य दर्जनों लोगों ने बधाई दी। बता दे कि बिहार ग्रामीण क्षेत्र से निरज कुमार सिंह राजीव गांधी राष्ट्रिय युवा विकास संस्थान युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से समाजिक कार्य शिक्षा के दौरान ही भारत समेत विश्व के नौ देशो में श्रीलंका, थाइलैंड, कम्बोडिया, बांग्लादेश लाओस वियतनाम म्यंमार एवं अन्यो देशो में उत्कृष्ट समाजिक कार्य के लिए पुरस्कृत किए जा चुके हैं।
नीचे मछली ऊपर बिजली के सिद्धांत पर लगेंगे 10 मेगावाट के सोलर प्लांट
सारण : जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में प्रधान सचिव ऊर्जा विभाग-सह-अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक प्रत्यय अमृत, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग, कंपनी लिमिटेड के द्वारा सोनपुर अनुमण्डल अंतर्गत डुमरी बुर्जुग पंचायत में एक उच्चस्तरीय बैठक की गयी। जिसमें जिलाधिकारी सहित अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर, अंचल अधिकारी, सोनपुर, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों तथा संबंधित किसानों द्वारा भाग लिया गया।
इस बैठक में चंवर क्षेत्र में वृहद सोलर मेगा पावर प्लांट की स्थापना हेतु विचार-विमर्श किया गया तथा संदर्भित निर्माण कार्य हेतु जनप्रतिनिधियों एवं किसानों से सुझाव प्राप्त किया गया। इसके उपरान्त प्रधान सचिव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें प्रधान सचिव के साथ सोलर एनर्जी क्षेत्र की डनसजप बहुराष्ट्रीय कंपनी ईडीपी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। स्थलीय निरीक्षण के उपरान्त प्रधान सचिव के साथ-साथ संदर्भित कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध स्थल को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी तथा प्रधान सचिव द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश के आलोक में ‘‘नीचे मछली, ऊपर बिजली’’ की संकल्पना के आधार पर 10 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाने हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
संदर्भित कंपनी द्वारा भी जल्दी ही इसपर अग्रेत्तर कार्रवाई करने की मौखिक सहमति दी गयी। इसके साथ ही प्रधान सचिव द्वारा आसपास की चंवर भूमि के विकास पर भी विस्तृत कार्य-योजना बनाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। सोलर पावर प्लांट का निर्माण हो जाने से जहॉं पूरे आसपास के क्षेत्र का विकास होगा तथा तालाब में मछली का उत्पादन होने से व्यवसाय में प्रगति आयेगी वहीं सोलर एनर्जी जो अनवरत ऊर्जा है, जो किसी भी प्रकार से पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करता है, वो भी सारण के लोगों को मिल पायेगा एवं किसानों को बेहतर सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही बेहतर सिंचाई होने से उन्नत किस्म के फसलों को लगाकर ज्यादा लाभ कमाने हेतु किसान ज्यादा-से-ज्यादा प्रेरित होंगे।
पिछले जनवरी माह में ही जिलाधिकारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर, उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सोनपुर एवं सोनपुर अंचल के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ उक्त क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधान सचिव से आग्रह किया था कि उक्त स्थल मेगा सोलर प्लांट की स्थापना हेतु उपयुक्त है और पर्याप्त है। जिलाधिकारी के आग्रह पर आज प्रधान सचिव द्वारा उच्चस्तरीय बैठक की गयी तथा स्थलीय निरीक्षण के उपरांत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संदर्भित सोलर पावर प्लांट निर्माण हेतु सैद्धान्तिक सहमति प्रदान की गयी।