जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड के दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव के प्रांगण में बुधवार को जीविका परियोजना के द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत बुधवार को रोजगार सह परामर्श मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला का उदघाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी एवं बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों को स्वागत व अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक ऋचा गार्गी ने उपस्थित युवाओं को उत्साहवर्धन करते हुए कहा की अपने योग्यता, दक्षता, रूचि के अनुसार कार्य करना चाहिए।
जीविका द्वारा ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को इच्छा के अनुसार रोजगार दिलाने का प्रयास प्रशिक्षण एवं रोजगार मेला के माध्यम से किया जा रहा है।
वहीं, बीडीओ ने कहा कि बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों के लिए जीविका के द्वारा यह एक अच्छा पहल है, इससे निश्चित रुप से बेरोजगारी में कमी आएंगी।
वहीं जीविका के बैंक परामर्शी वेदानंद साह ने कहा कि हर लोगों के लिए सरकारी नौकरी देना सरकार के बस कि बात नहीं, लोग स्व-रोजगार करके भी अपना जीवन सुदृढ़ बना सकते है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपने इच्छा के विरुद्ध कार्यक्षेत्र चुन लेते है, और बाद में उसे बोझ समझने लगते है। इसलिये अपने इच्छा के अनुरूप हीं कार्य चुने।
इससे पूर्व बीपीएम दिलीप कुमार ने अपने स्वागत संबोधन मेें कहा कि इच्छुक युवा इस मेला में अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें एवं बताया कि अपनी आजीविका के लिए कोई काम छोटा नहीं होता है। उन्होंने कहा अपने इच्छा के अनुसार इस रोजगार मेले में आवेदन करें ताकि भविष्य में उन्हें कोई पछतावा नहीं हो। इस दौरान मेला में सैकड़ों बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार व प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
इस मेला में शक्ति इनफाॅटेक प्रा० लिमिटेड, कल्याणी सोलर पाॅवर, जेन्ट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, स्टार रेनवो लाइफ, शिव शक्ति मोटर मधुबनी आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा आवेदन जमा लिया गया।
इधर हरलाखी में पहली बार रोजगार मेला लगने से लोगों में काफी उत्साह देखा गया। इस मौके पर जीविका परियोजना के प्रखंड प्रबंधक विशाल कुमार आनंद, रोजगार प्रबंधक रौशन प्रकाश समेत प्रखंड के समस्त टीम मौजूद थे।
विधायक ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन
मधुबनी : राजनगर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री विकास क्षेत्र योजना अन्तर्गत पाँच सड़कों का उदघाटन स्थानीय विधायक रामप्रीत पासवान ने किया।
इस मौके विधायक रामप्रीत पासवान को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया।आपको बता दें कि कब से लंबित पड़े इस कार्य को अब जाके विधायक ने पूरा किया और शहर से गाँव तक मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया।
इसके अलावा राजनगर के अमला टोली में पीसीसी सड़क, स्मार्ट विलेज सिमरी में चार सड़कों का उदघाटन भी किए। इस मौके पर उपस्थित अनु सिंह, अमित सिंह, संजीव सिंह, महेंद्र पासवान, राजीव झा, ज्योति मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
भारतीय चेतना पार्टी ने 10 सूत्री मांगो को ले दिया धरना
मधुबनी : समाहरणालय के सामने आम्बेडकर प्रतिमा स्थल के पास भारतीय चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय महतो के नेतृत्व मे जनहित के सवाल पर 10 सूत्री मांगो को लेकर एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
इस धरने में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। भारतीय चेतना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय महतो ने जनहित के मुद्दे पर अपनी 10 सूत्री मांगो से संबन्धित ज्ञापन जिला समाहर्ता के द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उद्योग मंत्री केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री बिहार को सौंपा है।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में त्रिमूर्ति शिव जयंती समारोह
मधुबनी : लहेरियागंज स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केन्द्र के स्वदर्शन भवन के सभागार में त्रिमूर्ति शिव जयन्ती समारोह के विविध कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस मोके पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बिहार के मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी रानी दीदी एवं अतिथियों ने संयुक्त रूप केन्डिल लाइटिंग कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।
जिले भर से उपस्थित दर्जनों ब्रह्माकुमारी बहनों एवं भाइयों ने शिव धवजारोहण कर भगवान भोलेनाथ की स्तुति का गायन किया।
राजयोग शिविर कार्यक्रम में रानी दीदी ने संबोधित करते हुए कही कि कलियुग की अंतिम वेला में विकारों से मनुष्य कुपित होने पर मुक्ति के लिए शिवरात्रि पर्व मनाते हैं।
शिव के अवतरण के याद में भक्त काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, आलस्य एवं ईष्र्या का त्याग अक, भांग एवं धतूरा के रुप में चढा करते हैं।
उन्होंने कहा कि वस्तुतः बिषय विकारों से ग्रसित होने पर मनुष्य एवं सभी प्राणी शिव भोलेनाथ को प्रशन्न करने के लिए आराधना करते हैं। हम सभी उनसे गुणों का वरदान प्राप्त करने के लिए अपने अंतरात्मा में छुपे अवगुणों का बलि चढाते हैं, जिससे महादेव अज्ञानी जानकार पापों से मुक्ति दिलाने का रुद्र ज्ञान यज्ञ की रचना करते हैं।
इस अवसर पर केन्द्र की संचालिका संगीता बहन ने लोगों में बढते हुए अवसाद एवं तनाव से छुटकारा पाने के लिए राजयोग अपनाने की जरूरत पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि जीवन में आनंद, सुख समृद्धि एवं शांति से भरपूर होने के लिए सुबह में निंद खुलते ही ईश्वर का ध्यान करें तो दिनभर दिव्य शक्तियों का सहयोग मिलेगा।
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर लोगों ने की शिकायत
मधुबनी : जिला के उमगांव से बेनिपट्टी मार्ग का काम चल रहा है, निर्माणाधीन सड़क पर उड़ते़ धूल से यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
निर्माणाधीन उमगांव-बेनिपट्टी मार्ग इन दिनों राहगीरों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। जहां एक ओर संवेदक के द्वारा घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा है, वहीं दुसरी ओर सड़क पर बिखरे बेतरतीब ढंग से गिट्टी, मिट्टी से राहगीरों को धूल फांक कर गुजरना पड़ता है। जबकि उक्त मार्ग से रोज पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, बावजूद संवेदक व प्रशासन दोनों बेखबर है।
इस समस्या को लेकर स्थानीय जीतन राउत,राम पुकार,कृपाल राउत, संतोष कुमार महतो, नवल पंडित, राम लोचन साह, अजय कुमार, मनोज कुमार प्रसाद सहित दर्जनों लोगों विभागीय पदाधिकारी व प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त मार्ग पर कौआहा गांव सहित अन्य जगहों पर घटिया बालु,गिट्टी से निर्माण कराया जा रहा है।
शिक्षकों की मांग जायज : कांग्रेस
मधुबनी : कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रोफेसर शितलाम्बर झा ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नियोजित शिक्षक संघ की मांग जायज है। लगभग 4,00,000 शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे है।
वहीं, वित्त रहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ भी 25 फरवरी से तालाबंदी कर हड़ताल पर जाने का फैसला ले चुके हैं। मैट्रिक परीक्षा शुरू है और इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होना बाकी है। ऐसे में पूरे बिहार में 15 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं।
प्रो० झा ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि बिहार के बच्चों के भविष्य को देखते हुए सभी शिक्षक संघ के नेताओं के साथ वार्ता कर सम्मानजनक तरीके से आंदोलन को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। न कि डरा धमका कर एफआईआर दर्ज करने का या नौकरानी से निकालने का आदेश करना चाहिए। जनतंत्र में सभी का अधिकार होता है, अपनी मांगों के समर्थन में आंदोलन करने का।
बिहार सरकार की हठधर्मिता एवं नीतियों के कारण ही आज मैट्रिक परीक्षा में वीक्षकों के रूप में टोला सेवक, आंगनवाड़ी कर्मी, आशा दीदी से काम लिया जा रहा है, जिनमें से अधिकांश शायद मैट्रिक भी पास नही है। क्या मैट्रिक और इंटर के परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी इन्ही लोगों के द्वारा करवाएगी नीतीश सरकार? ये सब कुछ हास्यपद और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता दिखाई पड़ रहा है।
जब से नीतीश जी भाजपा के साथ गठबंधन करके सरकार बनाई है, तब से नीतीश जी अहंकारी और हिटलरशाही रवैया अपनाये हुए हैं। जो काफी निंदनीय है, और कांग्रेस पार्टी इसकी निंदा करती है।
कांग्रेस पार्टी नियोजित शिक्षक संघ, वित्त रहित शिक्षक माध्यमिक शिक्षक संघ, उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ के सभी मांगों का समर्थन करती है, और नीतीश सरकार से मांग करती है कि इनकी सारी मांगों को मांग कर जल्द ये आंदोलन खत्म किया जाए।
पुराने व विशाल वृक्षों के संरक्षण के लिए डीएम ने वन विभाग को लिख पत्र
मधुबनी : जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव को जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत मिथिला महावृक्ष संरक्षण अभियान (सेविंग द गार्जियन्स ऑफ मिथिला) कार्यक्रम के कार्यान्वयन की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया है।
जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया है कि मधुबनी जिला में लगभग 400-500 वर्षो से उपलब्ध पुराने विशाल एवं अति विशिष्ट वृक्षों के संरक्षण हेतु मिथिला महावृक्ष अभियान के तहत ‘‘सेविंग द गार्जियंस ऑफ मिथिला‘‘ कार्यक्रम के कार्यान्वयन की स्वीकृति देने हेतु प्रधान सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग एवं प्रधान सचिव, ग्रामीण विकास विभाग से अनुरोध किया गया था।
इस पत्र के आलोक में अपर सचिव, ग्रामीण विकास विभाग (जल-जीवन-हरियाली मिशन), के द्वारा पत्र के माध्यम से उल्लेख/सुझाव दिया गया है, कि मिथिला महावृक्ष संरक्षण अभियान(सेविंग द गार्जियन्स ऑफ मिथिला) नाम से प्रस्तावित कार्यक्रम मुख्य रूप से वृक्ष संरक्षण विषय-वस्तु से संबंधित है। उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रियान्वयन संबंधी स्वीकृति के बिन्दु पर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग से पत्राचार कर समुचित मार्गदर्षन प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया। जिसको लेकर जिला पदाधिकारी के द्वारा वन एवं पर्यावरण विभाग प्रधान सचिव को ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिये गये सुझाव के आलोक में पुनः मिथिला महावृक्ष संरक्षण अभियान के तहत सेविंग द गार्जियन्स ऑफ मिथिला कार्यक्रम के कार्यान्वयन की स्वीकृति प्रदान करने हेतु अनुरोध किया गया है।
महावृक्ष अभियान के तहत वृक्षों का जियो टैगिंग करना, मेंटर/वन संरक्षक (स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, प्रबुद्ध नागरिक) को चिन्हित करना, उनकी जड़ों में मिट्टी भरना, चबूतरा का निर्माण करना, बोटनिकल/वानस्पति नाम देना, पौधा संरक्षण का कार्य कराना, पुराने वृक्षों में उसी मूल प्रजाति के वृक्ष का पौधा को लगाना तथा पर्यावरण की दृष्टिकोण से पुरानी प्रजाति के पौधों के संरक्षण हेतु प्रोत्साहित करना है।
सेविका बहाली की मांग को लेकर सड़क जाम
मधुबनी : बासोपट्टी मे सेविका पद पर बहाली की मांग में बासोपट्टी स्थित वार्ड नंबर-04 की दर्जनों महिलाएं उमगांव-कलुआही मुख्य मार्ग स्थित बासोपट्टी बाजार में सुबह से ही सड़क जाम कर बैठी है।
हैरत कि बात यह है कि इस बैठक के कारण सुबह से सड़क जाम रहने के बावजूद स्थानीय प्रशासन जाम को हटाने में अपनी सक्रियता भुमिका नहीं निभा पा रहे है, और ना ही संतोषजनक वार्ता हो रही है। जिससे महिलाओं का गुस्सा और भी फूटने लगा है।
हलांकि थाना पुलिस जाम स्थल पर मुस्तैद है। इधर वरिय पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी वार्ता करने पहुंची थी, लेकिन संतोषजनक वार्ता नहीं होने को लेकर महिलाएं जिला पदाधिकारी के आने का मांग पर अरे हुए है।
इधर सुबह से हि मुख्य मार्ग जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है, लेकिन प्रशासन जाम हटाने में नाकाम दिखाइ दे रहे है।
क्या है मामला :
दरअसल बासोपट्टी के वार्ड नंबर-04 की अरीता देवी की पति का वर्ष 2016 में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था। जहां तत्कालीन एसडीओ ने लोगों से वार्ता कर मृतक के पत्नी अरीता देवी को आंगनवाड़ी में नौकरी देने ईएसआई आश्वासन दिए थे।
मसोमात अरीता की माने, तो एसडीओ के द्वारा लिखित रुप से नौकरी देने का बात कहा गया था। लेकिन अब तक नहीं मिला। इसी बीच एक वर्ष पहले आंगनवाड़ी में बहाली प्रक्रिया शुरू हुई, तब मसोमात अरीता ने भी आवेदन किया। बहाली को लेकर दो बार आमसभा भी हुई, जहां पर्यवेक्षिका के द्वारा नेपाली सर्टीफिकेट होने को लेकर किसी अन्य अभ्यर्थी को बहाली करने का बात कही। लेकिन आमसभा में उपस्थित लोगों ने उक्त मासोमात को चयन करने की बात पर जोर देते रहे, जिस कारण आमसभा रद्द करना पड़ा।
वहीं इस मामले में सीडीपीओ रेशमी कुमारी ने बताया कि सेविका सहायिका बहाली प्रक्रिया में नेपाल के सर्टिफिकेट को मान्यता नहीं दिया गया है। हम नियम के विरुद्ध नहीं जा सकते है। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी था।
सुमित राउत