देशी कट्टे के साथ एक धराया
सारण: छपरा पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस द्वारा नियमित जांच के क्रम में पूर्व में फरार अपराधी सोनू कुमार चेतन जो छपरा का निवासी है, को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस गिरोह के बाकी अपराधियों की पुलिस तलाश में जुटी गई है। कुछ महीने पहले बनियापुर थाना में रंगदारी की मांग को लेकर सोनू पर प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें उसने 10 से 15,000 रूपये उसने ले भी लिया है। पकड़े गए अपराधी के पास से एक देसी कट्टा जिंदा कारतूस तथा एक मोबाइल प्राप्त हुई है।
दो ट्रको के टक्कर में एक घायल
सारण: छपरा जिला के नगर ओपी क्षेत्र स्थित कटेसर रसूलपुर गांव के समीप दो ट्रकों के टककर में खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। जो कि आरा जिला के बांगर गांव निवासी महेंद्र सिंह यादव का पुत्र अनिल कुमार (29) बताया जाता है। वही दूसरा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से दबे हुए खलासी को किसी तरह निकाला गया जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद, छपरा रेफर कर दिया गया।
अनियंत्रित वाहन ने एक की ली जान
सारण: छपरा-सिवान मुख्य पथ पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के पांडे टोला के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से स्थानीय असहनी गांव निवासी जनक नाथ ओझा के पुत्र जगन नारायण ओझा की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही रसूलपुर थाना मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दी और अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी गई है।
डीडीसी का हुआ ट्रांसफर
सारण: सरकार के द्वारा राज्य के 22 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किया जिसमें छपरा जिले के डीडीसी रोशन कुशवाहा का भी ट्रांसफर वैशाली जिला कर दिया गया है। जबकि नए डीडीसी के रूप में पटना के एसडीओ सहर्ष भगत को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अवैध वसूली का विरोध करने पर चालक की हुई पिटाई
सारण: छपरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया गांव के समीप बाईपास में पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से अवैध वसूली को लेकर चालकों के विरोध करने पर ट्रक चालक व उप चालक को जमकर पिटाई की। जिसके बाद चालक स्थानीय पश्चिमोत्तर बिहार वाणिज्य व उद्योग परिषद के महासचिव पवन अग्रवाल के सहयोग से पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय से मिले। अधीक्षक के आदेश पर पंजाब के विशाल तथा उप चालक चरणजीत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी गई।
नर्मदेश्वर लाल बने तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त
सारण: छपरा प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल का स्थानांतरण तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त के रूप में हुई है। वही 2003 बैच के आईएएस अधिकारी लोकेश कुमार सिंह को प्रमंडलीय आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी मिली है। बताया जाता है कि पूर्व में लोकेश कुमार सिंह सारण के जिलाधिकारी रह चुके हैं और वह फिलहाल राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के पद पर तैनात थे।
कृमि मुक्त अभियान का उद्घाटन जिलाधिकारी ने किया
सारण: छपरा शहर के गांधी चौक स्थित लोकमान्य उच्च विद्यालय परिसर में कृमि मुक्त अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने करते हुए बताया कि बच्चों तथा किशोरों के लिए यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा आईसीडीएस की मुख्य भूमिका रहती है। इस कार्यक्रम के तहत जिले के 21 लाख 50 हजार बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने का अभियान शुरू हुआ है। वहीं मौके पर उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी सीएस ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवाएं उपलब्ध करा दी गई है। विशेष स्थिति से निपटने के लिए भी सभी प्रखंडों में दलों का गठन कर दिया गया है। जबकि इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, डीपीएम भानु शर्मा, डब्ल्यूएचओ के डॉक्टर रत्नेश्वर कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य जय राम तथा सभी शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।
ट्रेन में गाना गानेवाले दो गुटों में झड़प, मची अफरातफरी
सारण: पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा जंक्शन पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब बलिया से लेकर सियालदा को जाने वाली बलिया सियालदह एक्सप्रेस में गाना गाकर ट्रेन में पैसा वसूलने वाले दो महिला गुटों के बीच में जमकर मार पीट हुई। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया गया।
सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई की हुई बैठक
सारण: छपरा सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” की कोर कमिटी की अहम बैठक शहर में आयोजित की गई। संस्था की अध्यक्षा अर्चना किशोर ने बैठक की शुरुआत में पुलवामा में मारे गए शहीदों के लिए मौन रखा। विदित हो कि संस्था ने “स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया” अभियान के माध्यम से कई बार किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन पर जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया है। संस्था ने विभिन्न ऐसे गांव जहाँ ऐसे कार्यक्रमों की जरूरत है चिन्हित किया है। संस्था ने तय किया है कि कई गाँव ऐसे है जहाँ जागरूकता के साथ-साथ सेनेटरी पैड की जरूरत है। संस्था के सदस्य ऐसे गाँव मे सेनेटरी पैड का वितरण करेगी। वितरण केंद्र के रूप में बहुत जल्द “पैड बैंक ” की शुरुआत की जायेगी। सोशल सर्विस एक्सप्रेस के सचिव नवीन द्वारा बैंक की रूपरेखा का निर्धारण कर लिया गया है। ‘पैड बैंक’ द्वारा नियमित रूप से सेनेटरी पैड का वितरण मुफ्त किया जायेगा। स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असन्तुलन के कारण कई समस्याये उत्पन्न होती है। जिसके समाधान के लिए शहर के महिला रोग विशेषज्ञा द्वारा सलाह दी जाती है। विगत कार्यक्रमो में शहर की महिलारोग विशेषज्ञा डॉ किरण ओझा, डॉ प्रियंका शाही के साथ कई कार्यक्रमो का सफल आयोजन किया जा चुका है। संस्था का प्रयास है ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सही जानकारी उपलब्ध किया जाये जिससे जरूरतमंद लाभान्वित हो सके। संस्था ने उन सभी महिला चिकित्सकों का धन्यवाद किया जन्होने संस्था के भविष्य के कार्यक्रमो में साथ देने की अनुमति प्रदान कर दी है। बैठक में मुख्य रूप से स्वाति, सोनम, शालिनी, जयश्री, सोशल सर्विस एक्सप्रेस के सचिव नवीन कुमार उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि दे लोगो ने लिया संकल्प
सारण: छपरा रिविलगंज मंडल के टेकनिवास बाजार पर पिछले दिनो सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण हमले में शहीद जवानों की शहादत पर ग्रामीण जनता द्वारा शोकसभा का आयोजन किया गया। शोकसभा मे दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया गया एवं श्रद्धाजंलि दी गयी। आक्रोशित जनता ने पाकिस्तान विरोधी नारा लगा कर, 40 जवानों के बदले 400 पाकिस्तान आतंकवादी को सफाया करने कि माँग करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया। सभा में संकल्प लिया गया कि जब तक ‘ बदला पुर्ण न होने तक होली नहीं मनाऊगा ‘ शोकसभा मे वंशीधर तिवारी, पीएन पाण्डेय, धर्मेन्द्र चौहान, रामेश्वर राय, महेश तिवारी, राजेन्द्र साह, सुनिल नट, धर्मनाथ साह, मनोज सिंह, रणधीर राय, ब्रजेश, डा.तारकेश्वर तिवारी, झबलू बाबा, अखिलेश तिवारी, नागेन्द्र राम, उमेश सिंह, दुधनाथ, गामा सिंह, रवि मिश्रा, कन्हैया मिश्रा, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, संजय तिवारी के साथ बाजार के सभी व्यापारी वर्ग स्वतः दुकान बंद कर शामिल हुए।