Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

19 फ़रवरी को नवादा की मुख्य ख़बरें

इंडिका से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, आरोपी फरार

नवादा: नवादा के राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी के पास पुलिस ने छापामारी कर इंडिका कार से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी वाहन छोङ फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है। बताया जाता है कि रात्रि गश्ती के क्रम में संजय सिंह की नजर झारखंड की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इंडिका कार पर पङते ही उन्होंने रूकने का इशारा किया। लेकिन चालक कार लेकर भागने लगा। पुलिस को पीछा करते देख चालक व कारोबारी वाहन छोङ फरार हो गए। तलाशी के क्रम में वाहन से झारखंड निर्मित देशी शराब के 1000 हजार पाउच बरामद किया गया। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

नवादा: नवादा के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के सिरदला-नरहट पथ पर सोनवे-तकिया के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। मृतक सिरदला बाजार का अखिलेश आर्य है, जो मोटरसाइकिल से नरहट जा रहा था। स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में इलाज के लिए रजौली अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया स्थिति को देखते हुए उसे नवादा स्थानांतरित कर दिया गया। नवादा लाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा दिया। इसकी प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच किजा रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है।

सरकारी योजनाओं लाभ चाहिए तो नजराना जरुरी है

नवादा: नवादा के पकरीबरांवा प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बिना नजराना लिए लोगों का कोई भी काम नहीं हो रहा है। चाहे वह शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन राशि की बात हो या फिर इंदिरा अथवा प्रधानमंत्री आवास योजना, म्युटेशन, सुखाड़ राशि आदि बिना नजराना दिए ये काम बिल्कुल ही नहीं होंगे। इसमें पदाधिकारियों व कर्मियों की मिलीभगत हो या ना हो, परंतु इतना तो सत्य है कि पदाधिकारियों व कर्मियों के नाम पर बिचौलिया द्वारा वसूली जरूर की जा रही है। प्रखंड के कर्मी खुलेआम लोगों से नजराने की मांग करते हैं। कुछ ऐसा ही मामला आया, जब गुलनी पंचायत के आवास सहायक कौशल कुमार के खिलाफ शिकायत लेकर अटारी व बड़ी गुलनी की महिलाएं प्रखंड कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बीडीओ कार्यालय का घेराव कर विरोध जताते हुए आवास सहायक पर कार्रवाई की मांग की मांग की। रीना देवी, सुगिया देवी, निर्मला देवी, लखिया देवी, कुंती देवी सहित दर्जन भर महिलाओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन की हैं। आवास सहायक द्वारा आवास दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग कि जा रही है। अन्यथा सूची से नाम हटाने की बात कही जाती है। लोगों ने बीडीओ डॉ. अखिलेश कुमार को आवेदन देकर इस मामलें में जांच कर कार्रवाई की मांग की। इधर, बीडीओ ने बताया कि मामलें की शिकायत मिली है। आवास सहायक को फटकार लगाई गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लाभुक इसके पात्र हैं, उन्हें हर हाल में आवास का लाभ मिलेगा। इधर दूसरी ओर डुमरावां के ग्रामीणों ने शौचालय की प्रोत्साहन राशि मे नजराना की मांग के खिलाफ प्रखंड कार्यालय का घेराव किया। बता दें प्रखंड व अंचल कर्मी पूरे कार्यालय में लाभुकों से बसूली का कार्य दिनभर करते रहते हैं। जिससे प्रखंड वासियों में आक्रोश बढ़ गया हैं। अंचल में भी बिना नजराना का म्युटेशन होना असंभव है। शौचालय लाभ देने में नजराना को लेकर कोडिनेटर प्रमोद कुमार पर उच्च पदाधिकारी करवाई करते हुए यंहा से हटा दिया। वर्तमान में यह प्रभार इंदिरा आवास पर्यवेक्षक मनीष कुमार को दिया गया है। यंहा भी वही हाल है बिना नजराना का कुछ भी संभव नही है। इनके ही निर्देश पर उकौड़ा पंचायत में आवास वितरण में काफी धोखाधडी सहायक के द्वारा करवाया गया है। मामला जब उच्च अधिकारियों तक पंहुची तो कई के राशि लौटाने का आदेश दिया हैं। इस पंचायत में एक व्यक्ति को कई बार, पक्के मकान आदि को यह लाभ दे दिया गया है। इनका बिचौलिया प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं।

बंदी  व श्रद्धांजलि का क्रम जारी

नवादा: पुलवामा शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि के साथ बंद व विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। जिले के शहरी क्षेत्रों से लेकर गावो तक उबाल चरम पर है। इसके समर्थन में हर तबके के लोग अपनी एकजुटता का प्रदर्शन कर पाकिस्तान विरोधी नारे लगा सबक सिखाने की अपील केन्द्र सरकार से कर रहे हैं। अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर फतेहपुर बाजार को बंद रखकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता ललन सिंह के नेतृत्व में पाकिस्तान विरोधी नारे लगा केन्द्र सरकार से अविलंब शहादत का बदला लेने की अपील की गई। इसी क्रम में अकबरपुर बाजार के संगत परिसर में राजीव कुमार के नेतृत्व में सर्वदलीय शोक सभा का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। पेट्रोल पम्प के संचालकों ने भी शहीदों के सम्मान में ग्यारह बजे से एक बजे तक पेट्रोल पम्पो को बंद रख अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

बाइक हादसे में रेलवे के इंजीनियर की मौत

नवादा : नवादा में सिरदला-रजौली पथ पर सड़क हादसे में रेलवे के इंजीनियर की मौत हो गयी। मृतक की पहचान नालन्दा के सोहसराय निवासी मिश्री लाल के पुत्र संजीव कुमार गुप्ता के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सूचित किया है।
बताया जाता है कि मृतक मोटरसाइकिल से अपने ननिहाल सिरदला बाजार जा रहे थे। अचानक कुशाहन गांव के समीप एक पशु को बचाने के प्रयास में उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जख्मी हाल में स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए पीएचसी में दाखिल कराया जहां से उन्हें चिंताजनक हाल में नवादा स्थानांतरित कर दिया गया। रास्ते में ही समुचित इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गयी। बता दें इसके पूर्व भी सिरदला में एक युवक की मौत पथ दुर्घटना में होने के साथ मरने वालों की संख्या दो हो गयी है।

(रवीन्द्र नाथ भैया)