नए वकालत खाना का सांसद ने किया शिलान्यास
सारण : छपरा विधी मंडल परिसर में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से परिसर में नए वकालत खाना बनाने को लेकर शिलान्यास तथा सेमिनार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम में विधि मंडल के अध्यक्ष अवधेश नारायण तथा छपरा विधि मंडल के महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर हरकेश सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सामूहिक रूप से फीता काटकर तथा नारियल फोड़ते हुए शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
वही मौके पर आयोजित सेमिनार में कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रवि रंजन प्रसाद सिंह ने कि जबकि स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि बिहार का सबसे बड़ा शहर छपरा बनने जा रहा है। जिसको लेकर हमने अपने प्रयासों से कई ऐसे काम किए हैं, जो इस शहर के लिए बहुत जरूरी था। जैसे बाईपास का बन जाना कुछ और समय लगेगा शहर के नालों की समस्या का निदान ड्रेन इस कार्यक्रम के तहत चल रहा है। वहीं जिले की सड़कों की स्थिति बहुत बेहतर हो गई साथ ही कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए जोकि बहुत अति आवश्यक था वही मौके पर इसी क्रम में विधि परिसर में वकालत खाना को लेकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन का मौका मिला जबकि इस अवसर पर आगत अतिथियों के साथ पार्टी के कई कार्यकर्ता राहुल राज, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार चौहान, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद, मानसिंह सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
बिहार बंद का रहा मिला जुला असर
सारण : भारत सरकार द्वारा पारित नागरिकता विधेयक के बाद वामदलों का बिहार बंदी के दौरान छपरा में भी मिलाजुला असर देखा गया जहां शहर के नगरपालिका चौक थाना चौक जैसे कई जगहों पर लड़कों के बीच आप जल्दी कर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिये वहीं एसएफआई के छात्र संगठन द्वारा विरोध में नारे लगाए जहां थाना चौक पर प्रदर्शन व आगजनी के बाद बंद समर्थकों ने थाने में गिरफ्तारी दी जहां पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी को दिया कर दिया।
विधायक ने पीसीसी सड़क का किया शिलान्यास
सारण : छपरा सड़क निर्माण से विकास के नए आयाम स्थापित होते है साथ ही उस क्षेत्र के विकास का ये मुख्य परिचायक होता है। उक्त बाते छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही मौका था विगत दिनों मुख़्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत एस भवन करिंगा कोठी मुसेहरी से भाया गोशाला तक पीसीसी सड़क निर्माण एवं कालीकरण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम का।
विधायक ने कहा की लगभग उन सभी सड़कों का निर्माण कार्य उन्होंने अपने विधायक कोष से या फिर मंत्री स्तर तक बातचीत करके विभिन्न कोषों से करवाया है, जो वर्षो से निर्माण की बाँट जोह रहे थे। ये कार्य आगे भी ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा। जमीनी समस्या को दूर करना काफी सुखद अहसास होता है। इस सड़क के निर्माण होने के बाद इस क्षेत्र की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के हर जगह का कार्य धीरे धीरे संपन्न मे करवा रहे है, कुछ कार्य बाकी है, जो पाइपलाइन में है या आनेवाले दिनों में पूर्ण हो जायेंगे।
जीके-जीएस प्रतियोगिता के लिए 25 दिसंबर तक करें आवेदन
सारण : छपरा अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लगातार 5वाँ वर्ष ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को सलाम’ लियो जीके, जीएस प्रतियोगिता का आयोजन सारण जिले के सभी वर्ग के विधार्थियों के लिये किया जा रहा है, जिसका पंजीकरण शुरु हो चुका है एवं अंतिम तिथी 25 दिसंबर है।
क्लब के सचिव लियो आलोक गुप्ता ने इस प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सामान्य ज्ञान के प्रति विधार्थियों में रुचि बढ़े एवं उन्हें खुद को जाँचने का एक मंच मिल सके इस बात को ध्यान में रख कर किया जाता रहा है ।
प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर रोज रविवार को स्थानीय एसडीएस पब्लिक स्कूल में तीन पालियों में क्रमशः सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में किया जायेगा वहीं परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण 12 जनवरी को विश्व युवा दिवस के अवसर पर किया जायेगा। सारण जिला के सभी विधार्थियों से उन्होनें अपील की है कि आपसभी इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर अपनी प्रतिस्पर्धा क्षमता एवं सामान्य ज्ञान को निखार सकते हैं। यह परीक्षा खास कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विधार्थियों के लिये एक मंच तैयार करेगा अगर वो इसमें भाग ले कर इस परीक्षा का हिस्सा बनते हैं तो।
विजेता प्रतिभागियों को एक से बढकर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकल, स्पोर्ट कीट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट वाच के साथ-साथ मैडल एवं प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।
क्लब के तरफ से निर्वतमान अध्यक्ष लियो साकेत श्रीवास्तव को परीक्षा नियंत्रक जबकि लियो रोहित प्रधान एवं लियो नारायण पान्डे को इस प्रतियोगिता हेतू सारण जिले का प्रोग्राम को औडीनेटर नियुक्त किया गया है। पंजीकरण कराने हेतू आप अपने नजदीक के विधालय या कोचिंग संस्थान या फिर क्लब के फेसबुक पेज पर विजीट कर सकते हैं।
बिहार बंद को ले रेल प्रसाशन चौकस
सारण : छपरा नागरिकता संशोधन कानून को ले कई पार्टियों के द्वारा बंद के आह्वान के बाद छपरा जीआरपी तथा आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध प्रसाद तथा जीआरपी पुलिस कचहरी स्टेशन तथा जंक्शन पर एक्टिव दिखे। पुलिस बंद समर्थकों पर कड़ी नज़र बनाए हुए है। बंद को लेकर रेल बंद तथा रेल प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई हरकत न हो जिससे यात्रियों को परेशानी हो इसको ले प्रसाशन चौकस है।
अल्पसख्यकों को ऋण दिलाने की कागज़ी कार्रवाई पूरी
सारण : छपरा जिला मुख्यालय स्थित अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आयोजित तीन दिवसीय विशेष शिविर के बाद जिले के 41 चयनित अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराने की कागजी कार्रवाई पूर्ण की गई।
वही इस अवसर पर सारण प्रमंडल के प्रभारी नौशाद अली समानी ने बताया कि प्रबंध निर्देशक निर्देश के आलोक में वर्ष 2016 से 2019 तक के चयनित अभ्यार्थियों के सूची बनाकर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि मात्र 5 प्रतिशत के साधारण ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। जिससे लाभार्थी रोजगार कर अपना जीव यापन कर सकते हैं। वही इस कार्यक्रम में कार्यपालक सहायक पावस प्रसून जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जहांगीर आलम सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
डीलरों ने अपनी मांगो को ले डीएम को सौपा ज्ञापन
सारण : छपरा बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर छपरा जिला इकाई ने जिले के सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने जिलाधिकारी के सामने धरना प्रदर्शन किया तथा एक मेमोरेंडम जिलाधिकारी को सौंपा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष जुगल किशोर भारती ने सभी दुकानदारों को ₹30,000 मासिक वेतन बकाए का भुगतान, अनुकंपा की उम्र समाप्त करने तथा पूर्व में निलंबित प्रक्रिया को बहाल करने, सप्ताहिक छुट्टी देने, नियमित रूप से जिला टास्क फोर्स की बैठक करने तथा गोदाम से प्राप्त होने वाले अनाज का वजन कर देने जैसी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जहां इस धरना प्रदर्शन तथा अपनी मांगों को लेकर मेमोरेंडम देने वालों में जिले के सैकड़ों जन प्रणाली दुकानदार शामिल हुए।
एनआरसी के खिलाफ सीएम व पीएम का पुतला फूंका
सारण : छपरा एनआरसी बिल के विरोध में शहर के नगरपालिका चौक पर आजाद सोशल सोल्जर के बैनर तले प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ,जो विधायक के आवास से नगरपालिका चौक पर पहुंची तथा पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया।
मौके पर महंगाई तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। सरकार के द्वारा संविधान के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजन जिलानी, मोबिन दस्तकार आलम फैयाज आलम, सुल्तान इदरीश, राहुल कुमार, उपेंद्र चौधरी, अब्दुल, कयूम अंसारी, तनवीर खान, अल्ताफ खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
200 पौधे लगाएगा नगर निगम
सारण : छपरा नगर निगम मेयर प्रिया सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जल-जीवन-हरियाली को लेकर नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में नगर निगम के द्वारा लगभग 200 पौधे लगाने की योजना बनी, जो कि नगर निगम तथा व्यक्तिगत भूमि पर भी लगाए जाएंगे।
इस संबंध में एक संभावित सूची तैयार की गई है। जिसमें फलदार, नीम और शीसम जैसे कई पेड़ शामिल होंगे वही इस अवसर पर उप नगर आयुक्त ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि पौधे की देख-रेख के लिए विशेष व्यक्ति को लगाया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त सिटी मैनेजर, वार्ड पार्षद मुन्ना सिंह, कर्मचारी मकसूद, मेयर पति मिंटू सिंह सहित कई वार्ड पार्षद तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के जल-जीवन-कार्यक्रम को ले प्रसाशन मुस्तैद
सारण : छपरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जिले के एकमा प्रखंड में जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत होने वाली कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन का लगातार दौरा व व्यवस्था का निरीक्षण करते दिखाई दे रही है। वही आगमन को लेकर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुमार महतो ने भी कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। जहां सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सारण की धरती एकमा पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जयप्रकाश महतो, राजू चौधरी, दिलीप महतो, अमित सिंह, जालंधर महतो सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैंक शाखा खुलवाने के लिए सांसद को सौपा ज्ञापन
सारण : छपरा नगरा प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार में राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाने के लिए जनता दल यूनाइटेड के मीडिया सेल के मढौरा विधानसभा प्रभारी सोनू आलम ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी को एक ज्ञापन सौंपा है।
जिसमें उन्होंने मांग की है कि खैरा बाजार में आसपास के ग्रामीणों एवं व्यवसायियों के लिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा होनी चाहिए। इस बाबत वार्ता के क्रम में सोनू ने कहा कि यहां पर मात्र एक ग्रामीण बैंक है जिसके ऊपर कार्य का बहुत दबाव रहता है। आम नागरिकों एवं व्यवसायियों को रुपयों की लेन-देन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके लिए यह ज्ञापन सांसद को दिया गया है।
प्रारंभिक अवस्था में ही बच्चों में दिव्यंगता की पहचान करेगा आईसीडीएस
सारण : अब दिव्यांग बच्चों की प्रारंभिक अवस्था में ही पहचान की जाएगी। अभी तक स्वास्थ्य विभाग ही दिव्यांग बच्चों की पहचान में सहयोग कर रही थी। लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग के साथ आईसीडीएस भी दिव्यांग बच्चों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान करने का कार्य करेगी। इसको लेकर आईसीडीएस के सहायक निदेशक ने आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर इस संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिया है।
जिला प्रारंभिक पहचान केंद्र को देनी होगी सूचना :
जिले में दिव्यांग बच्चों का ब्योरा रखना जिला प्रारंभिक पहचान केंद्र (डीआईएसी) की जिम्मेदारी होती है। अब आंगनबाड़ी सेविकाएँ दिव्यांग बच्चों की प्रराराम्भिक अवस्था में पहचान कर जिला प्रारंभिक पहचान केंद्र को जानकारी देगी। पत्र के माध्यम से बताया गया है कि बाल विकास पदाधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि चिन्हित दिव्यांग बच्चों का ब्योरा डीआईएसी को समय से उपलब्ध हो पाए।
समय से उपचार में होगी आसानी :
दिव्यांग बच्चों की समय से पहचान होना जरुरी होता है। इससे चिन्हित बच्चों को बेहतर उपचार प्राप्त होने की संभावनाएं अधिक होती है। साथ ही दिव्यांग आम बच्चों की तरह एक सामान्य जीवन जी सके। इसे ही ध्यान में रखते हुए बच्चों की प्रारंभिक अवस्था में ही दिव्यांग होने का पता लगाने पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अहम होगी। आंगनबाड़ी सेविकाएँ अपने पोषक क्षेत्र में घरों का दौरा भी करती हैं। साथ ही अन्नप्राशन एवं गोदभराई जैसे अन्य गतिविधियों का भी आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होता है। जिसमें माताओं के साथ शिशु भी शामिल होते हैं। इसलिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को लक्षण के आधार पर दिव्यांग बच्चों की पहचान करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
इन जटिलताओं की होगी पहचान:
- दृष्टि दिव्यांगता
- बहरापन
- मुकबधिर
- शारीरिक अपंगता
- मानसिक अपंगता
दिव्यांगो का देना होगा पूरा ब्योरा :
बाल विकास पदाधिकारी को चिन्हित दिव्यांगों का पूरा ब्योरा प्रपत्र में भरकर देना होगा। जिसमें जिला का नाम, परियोजना का नाम, दिव्यांग का नाम, उसके माता एवं पिता का नाम एवं दिव्यांगता के प्रकार की जानकारी देनी होगी।