एक ही शिक्षक पद पर दो शिक्षक अलग प्रधानाध्यापक पर बना रहे दबाव
नवादा : प्रखंड के बांधी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधी में दो शिक्षक योगदान को लेकर प्रधानाध्यापक सुनील चन्द पर दबाव बनाया जा रहा है। योगदान नहीं लेने पर कई तरह के चेतावनी और धमकी भी दिया जा रहा है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा को पन्द्रह नवम्बर को ही मार्ग दर्शन की मांग को लेकर पत्र दिया गया है। बताया जाता है कि दूसरे प्रारम्भिक शिक्षक नियोजन 08 के तहत रोस्टर बिंदु 3551 यू आर पद पर नियोजन इकाई बांधी के सचिव के पत्रांक 07 दिनांक 30 दिसम्बर 010 में मुकेश कुमार ने योगदान दिया था। जिसके बाद पुनः युक्त रोस्टर 3551 यूआर पद पर अप्रशिक्षित पद पर अपीलीय केश नंबर 379/018 के निर्देश पर वर्तमान मुखिया एवम् सचिव ने पूर्व से कार्यरत शिक्षक को बर्खास्त कर दिलीप कुमार को योगदान लेने का आदेश निर्गत किया था।
जिसके बाद मुकेश कुमार उच्च न्यायालय गया। याचिका संख्या 7215/019 के तहत दिलीप कुमार को कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्रांक 803 के तहत 03 मई 019 को दिलीप कुमार को पद मुक्त करने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके बाद एक ही पद पर दो शिक्षक पुनः योगदान को ले दोनों शिक्षक प्रधानाध्यापक पर दबाव बनाकर चेतावनी दे रहा है।
इसकी जानकारी पूर्व में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचना दिया जा चुका है। लेकिन अबतक मार्ग दर्शन नहीं मिल सका है।
पंचायत नियोजन ईकाई के सचिव ने पुनः मुकेश कुमार का योगदान कराने का अपने कार्यालय से निर्देश अनुपालन के लिए विद्यालय को भेज दिए हैं।
वाम मोर्चा के बिहार बंद का मिला-जुला असर
नवादा : वाम मोर्चा के बिहार बंद का जिले में मिला-जुला असर देखा गया। नगर में बंद समर्थकों ने नरेशचंद्र शर्मा, मुकेश, अर्जुन सिंह, सावित्री देवी,ग्यासउद्दीन, नरेन्द्र सिंह आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला। वारिसलीगंज,काशीचक,नरहट, गोविंदपुर, अकबरपुर, नारदीगंज में बंद का कोई असर नहीं पड़ा। आवागमन सामान्य रहा तो दुकानें आम दिनों की तरह खुली रही।
नगर व पकरीबरावां में बंद समर्थकों ने जुलूस निकाला। हांलांकि नगर में कहीं यातायात को बाधित नहीं किया गया, लेकिन पकरीबरावां में जन जीवन प्रभावित रहा।
आश्चर्य तो यह कि जद यू नेता मसीहउद्दीन भी सर में कफ़न बांध बंद कराने समर्थको के साथ सङक पर उतरे। इस बीच दानापुर रेल मंडल ने गया-क्यूल रेलखंड पर चलने वाली सभी आठ जोङी ट्रेनो का परिचालन स्थगित कर देने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शीतलहर से ठिठुरा नवादा
नवादा : जिले में तीन दिनों से लगातार पछुआ हवा चलने के कारण शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है। शीत लहर के कारण तापमान में तेजी से गिरावट आई है। मंगलवार को जहां सूरज की किरणें पूरे दिन दिखाई नहीं पड़ी थी, वहीं बुधवार को बारह बजे के बाद सूरज की किरणें दिखाई पड़ी । गुरुवार की सुबह से ही सूर्य का पता नहीं रहने व सर्द हवाओं से लोग घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे थे। ठंड से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में शाम ढलते ही दुबक गए। कुछ लोग शीत लहर से बचाव के लिए अलाव का आनंद उठाते दिखे। गांव से लोगों के नहीं आने से बाजार में रौनक नहीं दिखी। अति आवश्यक कार्यवश ही लोगों का बाजार आना-जाना हो रहा है।
गर्म कपड़ों की मांग बढ़ी
तीन दिनों से शीत लहर के कारण प्रखंड का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण अचानक गर्म कपड़े की मांग बढ़ गई है। रेडीमेड कपड़े की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ दिख रही है।
शीतलहर की चपेट में आने से तीन पीड़ित
शीत लहर के कारण मंगलवार की शाम नगर पंचायत क्षेत्र के चाय विक्रेता अशोक कुमार, अनुपम कुमारी तथा चकपर के गौरी राम ठंड की चपेट में आ गए। परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां तीनों पीड़ित परिवार का इलाज हुआ।
- शीतलहर से लोग परेशान
वारिसलीगंज :
वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुई बारिश बाद वातावरण में ठंड बढ़ गई है। सोमवार से चल रही तेज हवा के कारण शीतलहर ने लोगों में कंपकपी ला दिया है। शाम ढलते ही बाजार की दुकान बंद हो जा रही है। ऊनी एवं ऊनी से बने वस्त्रों की बिक्री बढ़ गई है। गरीब एवं वस्त्रविहीन लोग ठंड से बचने के लिए पुआल या जुट की बोरी से बना चटाई के सहारे रातें काटने को विवश हैं। कंपकपाती ठंड से बचाव के लिए वारिसलीगंज प्रखंड या नगर पंचायत द्वारा किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया गया है।
बाजार निवासियों ने नगर कार्यालय से विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव जलाने की मांग कर रहे हैं, ताकि बेसहारा गरीब या रिक्शा टेंपो चलाने वाला व्यक्ति अलाव से अपना बचाव कर सकें।
- समाजसेवियों ने की अलाव की व्यवस्था
कौआकोल :
भीषण ठंड को देखते हुए समाजसेवियों के द्वारा कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट के पास अलाव जलाने की व्यवस्था की गई। समाजसेवी निकुंज विश्वकर्मा, कपिल कुमार, अजय मालाकार, धर्मेंद्र कुमार उर्फ बौना आदि ने बताया कि भीषण ठंड में अस्पताल आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को इससे निजात दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई। समाजसेवियों ने बताया कि ठंड को लेकर प्रत्येक दिन अस्पताल के गेट पर अलाव जलाया जाएगा।
24 दिसंबर को शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ का धरना
नवादा : शिक्षक-शिक्षकेत्तर वितरहित कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक पार नवादा स्थित मोमीन हाई स्कूल में हुई। अध्यक्षता महासंघ के जिला संयोजक सुनील कुमार सिंह ने की।
बैठक के दौरान संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही अनुदान के बदले वेतन की मांग को लेकर 24 दिसंबर को समाहरणालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया।
संयोजक ने जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को शामिल होने की अपील की। मौके पर अनिल कुमार, किशोर कुमार, रविद्र प्रसाद शर्मा, कृष्ण मुरारी, रामरतन सिंह समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
जलियांवाला बाग हत्याकांड की मिट्टी की कलश यात्रा वारिसलीगंज पहुंची
नवादा : जलियांवाला बाग की मिट्टी लेकर पहुंची कलश रथ को जिले के वारिसलीगंज बाजार का भ्रमण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाली गई रथ के साथ वारिसलीगंज नगर इकाई के कार्यकर्ता चल रहे थे। जालियांवाला बाग कांड के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम नमन करो इस मिट्टी को के तहत रथ वारिसलीगंज पहुंचा था।
नगर भ्रमण के दौरान नवादा जिला संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार ने कहा कि वारिसलीगंज की पावन भूमि पर जलियांवाला बाग हत्याकांड के शताब्दी वर्ष पर जलियांवाला बाग की मिट्टी लेकर रथ यात्रा का भ्रमण हुआ । वारिसलीगंज नगर वासी इसे सौभाग्य की बात बता रहे हैं।
रथ के साथ रहे जिला संयोजक विकास रंजन, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय कुमार (मान सिंह), शिवनारायण कुमार, वारिसलीगंज नगर मंत्री धर्मपाल कुमार ने रथ पर पुष्पांजलि कर भ्रमण के लिए रथ को रवाना किया।
मौके पर उपस्थित जिला पार्षद अंजनी कुमार ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास स्थित जालियांवाला बाग में ब्रिटिश सैनिकों ने सैकड़ों देशभक्त लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मिट्टी को नमन कर देश की रक्षा के लिए हर वक्त युवा तैयार रहें। सोनू कुमार ने कहा कि इस वर्ष जलियांवाला बाग हत्याकांड की घटना की एक सौ साल बीत चुके हैं। इस हत्याकांड को व्यापक रूप में देखा जा रहा है, जिसने अंग्रेजी राज का क्रूर और दमनकारी चेहरा सामने लाया। कोचगांव मुखिया राम रतन सिंह, समाजसेवी श्रवण सिंह, ठेरा पंचायत की मुखिया गौतम सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। बाद में शहर के एसएन सिंहा कॉलेज में जलियांवाला बाग मिट्टी की कलश रथ पर छात्र-छात्रओं ने पुष्पांजलि किया।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए प्रो. रविंद्र कुमार रवि ने कहा कि हत्याकांड का भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण महत्व है।
कार्यक्रम में परिषद के गोपाल कुमार सोनू , सुमन कुमार, रोहित कुमार, कन्हैया कुमार, कुंदन कुमार, रौशन पांडे, आलोक कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अफ़वाह : पिरौटा सूर्य प्रतिमा के आंखों से निकल रहा आंसू
नवादा : अबतक भगवान गणेश व शिव की सवारी नंदी के दूध पीने की अफवाहों का बाजार गर्म रहा। लेकिन जिले के अकबरपुर प्रखंड के पिरौटा सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य की आंखों से अब अश्रुधारा की अफवाहें तेजी से फैलने लगी है। जब अफवाहें फैल रही है तो लोगों के आने का सिलसिला आरंभ हो गया है।
ग्रामीण मनोज कुमार बताते हैं सुबह जब महिलाएं पूजा करने पहुंची तो सूर्य की आंखों से अश्रुधारा बहते देख पहले उसे साफ करने का प्रयास किया लेकिन वह कमने के बजाय बढ़ता देख सूचना अन्य लोगों को दी। जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिलने लगी देखने वालों की तादाद बढनी शुरू हो गयी है। लोगों के आने का सिलसिला जारी है।
चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जब्त
नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने बुधवार की देर रात डकरा गांव के पास छापामारी कर चोरी कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है। इस क्रम में चालक ट्रैक्टर छोङ फरार होने में सफल रहा। इस बात प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गोगन गांव के ट्रैक्टर चालक द्वारा रात के अंधेरे में बालू चोरी किए जाने की गुप्त सूचना मिलते ही छापामारी की गई। डकरा गांव के पास बालू लदे ट्रैक्टर पर नजर पङते ही रूकने का इशारा किया। चालक ट्रैक्टर छोङ रात के अंधेरे का लाभ उठा फरार होने में सफल रहा।
बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किए जाने की सूचना खनन विभाग को दी गई। विभाग के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।
बोलोरो व बाईक की चोरी
नवादा : जिले के नरहट व पकरीबरावां प्रखण्ड के दो अलग-अलग गांवों से अज्ञात चोरों ने बोलोरो व बाईक की चोरी कर ली। वाहन मालिकों ने सूचना थानाध्यक्ष को दी है।
नरहट प्रखंड के झिकरुआ गांव सूर्यमन्दिर के पास राईस मिल के समीप से वुधवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने एक बोलोरो नंबर बीआर 21- सी 0366 की चोरी कर लिया गया है। वाहन मालिक शेखपुरा पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने इसकी सूचना स्थानीय थाने में दिया है।
इसी प्रकार पकरीबरावां प्रखण्ड के उकौङा गांव में राजेश कुमार के घर के बाहर लगी बाईक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। सूचना थानाध्यक्ष को दी गई है।
बता दें जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही हर प्रकार की चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है। पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो पा रही है।
प्रखंड प्रमुख ने मुख्यमंत्री को योजना में अनियमितता पर सौंपा ज्ञापन
नवादा : जिले के रजौली प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योजनाओं में अनियमितता को ले ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रखंड के ग्राम पंचायत चितरकोली अनुसूचित जनजाति के गांव दूधी माटी में धनार्जय नदी पर बने पुल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया है कि बरसात के समय बाढ़ आने पर कई दिनों तक लोगों को भूखे रहना पड़ता है। कभी-कभी बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ने पर नदी पार करने की कोशिश में कोई ना कोई प्रत्येक वर्ष पानी की तेज धार में बह जाता है। आने वाले दिन में ऐसी घटना ना हो इसके लिए एक पुल का निर्माण कार्य कराया जाए।
प्रखंड प्रमुख ने जल जीवन हरियाली योजना में मनरेगा द्वारा रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत में मजदूरों के नाम पर लूट खसोट करते हुए कहा कि योजना सिर्फ कागज पर हो रहा है। धरातल पर कहीं नहीं दिखाई पड़ता है।रजौली प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी एवं रोजगार सेवक एक दिन भी पंचायत नहीं आते हैं। तथा मजदूरों का मास्टर रोल जो बनाया जाता है वह कार्यक्रम पदाधिकारी की मिलीभगत से फर्जी रूप में बनाया जाता है। जिसके कारण राशि का बंदरबांट कर लिया जाता है।
उन्होंने दिये ज्ञापन में विशेष कमेटी गठन कर वित्तीय वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 के योजनाओं की जांच कराने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख सरोज देवी ने आवेदन की प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी सौंपी है।
वामदलों ने निकाला मशाल जुलूस, की बिहार बंद को सफल बनाने की अपील
नवादा : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को वापस लेने की माँग को लेकर 19 दिसंबर को वाम दलों की ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद को सफल बनाने को लेकर नवादा में मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस के माध्यम से वाहन चालकों, गाड़ी मालिकों और व्यवसायियों से बंद का समर्थन करने का अपील किया गया।
बिहार बंद के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए वामदलों के नेताओ ने कहा की आम जनता शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महंगाई आदि सवालों से जुझ रही है। इन मुद्दो को हल करने के बजाय सरकार सांप्रदायिक माहौल बनाकर ध्यान भटकाने में लगी है। धर्म के आधार पर देश को बांटना चाहती है। इसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा।
मशाल जुलूस मे भाकपा जिला सचिव प्रो जयनंदन सिंह, माकपा जिला सचिव कामरेड प्रोफेसर नरेशचन्द्र शर्मा, भाकपा माले जिला सचिव कामरेड नरेन्द्र प्रसाद सिंह ,सुदामा देवी, सावित्री देवी, माकपा के मुकलेश प्रसाद, किसान नेता कामरेड रामजतन सिंह, अर्जुन सिंह, ललन सिंह प्रमुख रूप से शामिल थे।