19 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल 2019 की तैयारी हुई शुरू

मधुबनी : मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल (24-27 दिसंबर) राजनगर और सौराठ में आयोजित एक बहुभाषिक समुदाय की अपने धरोहर को समेटने तथा समृद्ध साहित्य कला के उत्साह का उत्सव साबित होगी।

इसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को उनके समृद्ध संस्कृति से परिचय कराना एवं विस्थापन को रोकना है। इस फेस्टिवल का विषय क्षेत्र मिथिला के विशिष्ट अतीत और भविष्य का रेखांकन है। मधुबनी लिटरेचर फेस्टिवल के माध्यम से इतिहास, साहित्य और संस्कृति, बौद्धिक परंपरा,दर्शन आदि धरोहरों का संरक्षण एवं नई पीढ़ी को इस अतीत से अवगत कराना होगा।

swatva

इस फेस्टिवल में तंत्र शक्ति परंपरा, मैथिली भाषा साहित्य, उद्योग, जल संसाधन, कुटीर उद्योग, हस्तकला, मिथिला चित्रकला, भोजन-विन्यास, स्थापत्य, जीवन शैली, मैथिली रंगमंच, ध्रुपद संगीत, फोटोग्राफी आदि विषयों पर पैनल डिस्कशन, वार्ता, प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इसमें देशभर के विद्वानों का समागम होगा। मिथिला पर बहुभाषीय पुस्तक मड़बा का भी लोकार्पण किया जाएगा। तीन दिवसीय इस महोत्सव में प्रतिदिन मैथिली कवि गोष्ठी, मिथिला पेंटिंग पर कार्यशाला, बाल रंगमंच शिविर, फोटोग्राफी, मैथिली गीतनाद प्रतियोगिता, अरिपन, हस्तकरघा, भारतीय पुरातत्व व मैथिली साहित्य प्रदर्शनी,  कवि गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, पुस्तक मेला का भी आयोजन किया जाएगा।

एबीवीपी ने सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकाला मार्च

मधुबनी : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसद जयनगर इकाई के तत्वाधान में प्रदेश कार्यकारिणी के  सदस्य की अध्यक्षता में नागरिकता सांसोधन कानून व राष्ट्रीय नागरिकता पंजी के समर्थन में समर्थन मार्च निकाला गया।

यह मार्च पटना गाँधी चौक पर नुक्कड़ सभा के रूप में तब्दील हुआ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्रों ने सभा को संबोधित करते हुए विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व मिथिला विश्वविध्यालय के पूर्व कोषाध्यक्ष धीरज कुमार साह ने कहा कि नागरिकता सांसोधन कानून के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से तारिक हिंदू, सिख, ईसाई, जैन बौद्ध धर्म को भारत में  नागरिकता देने का प्रावधान है। इस अधिनियम को भारत मे तोड़ने वाली शक्ति इसे इस्लाम विरोधी बताकर देश के छात्रो को गुमराह कर रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस अधिनियम का समर्थन करती है।

वही निखिल तिवारी, कोषाध्यक्ष विश्वाश कुमार माझी, राहुल माझी, विकाश कुमार, गोविंद कुमार, बिट्टू कुमार, नीलेश कुमार, मनीष कुमार, ने कहा कि सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला देश हित मे हैं, ओर जल्द से जल्द एनआरसी भी लागू हो। ताकि इस देश में जो घुसपैठिये हैं, उसे देश से बाहर निकाला जाए।

बिहार बंद का दिखा मिला जुला असर

मधुबनी : वामदलों के बिहार बंद के समर्थन में जन अधिकार पार्टी (जाप) आज गुरुवार को बिहार बंद किया। बिहार बंद का मधुबनी जिले में मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिला। लोग स्वतः ही अपनी दुकानें बंद रखी। सुबह से ही बाजार और दुकानें बंद दिखाई दी।

जयनगर प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष और मधुबनी जिला में मधुबनी जिला अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के ब्रजकिशोर यादव के नेतृत्व हुआ। वामदलों के बिहार बंद को जाप का भी समर्थन मिला जिसके कारण बंद का कुछ असर दिखा।

दर्जनों मामलों में फ़रार शातिर अपराधी को पुलिस ने दबोचा

मधुबनी : जयनगर डीएसपी सुमित कुमार ने आज गुरुवार को प्रेसवार्ता कर दर्जनों मामलों में फ़रार चल रहे शातिर अपराधी की गिरफ़्तारी की जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि नरार का रहनेवाला गिरफ्तार अपराधी प्रभाकर कुमार सिंह कई मामलों में फ़रार चल रहा था। पिछले कुछ दिनों से जिले में मोटरसाइकिल की चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है जिसमे पुलिस इसकी संलिप्तता होने की शंका जाता रही है। देवधा थाना ने चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ अकोन्हा के पास से गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा गिरफ्तार अपराधी पर दरभंगा नगर, मधुबनी नगर थानों में कई मामलों में एफआईआर दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज रही है  और जल्द ही इसको अन्य जगह के थानों के द्वारा अन्य सभी मामलों में रिमांड पर लेगी।

डीएसपी ने बताया कि कल ही इंडो-नेपाल अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई थी। जिसमे दोनों देशों के अपराधियों और वाहन चोरी की सूचना का आदान-प्रदान किया जाएगा। जिससे होने वाले अपराध, वाहन चोरी एवं शराब तस्करी जैसे अपराधों में कमी आएगी और अपराधियों पर नकेल कसा जा सकेगा।

धूमधाम से मनाया गया एसएसबी का 56वां राइज़िंग डे

मधुबनी : आज गुरुवार को एसएसबी ने 56 वां राइजिंग डे मनाया गया। इस अवसर पर एसएसबी के बटालियन के जवानों के बीच वॉलीबाल एवं अन्य कई तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कई जवानों ने अपने कौशल का परिचय दिया।

जानकारी देते हुए डिप्टी कमांडेंट 48वीं बटालियन के हर्षित कुमावत ने बताया कि एसएसबी अपने स्थापना दिवस के अवसर पर राइज़िंग डे मनाती है। उन्होंने कहा एसएसबी के रोल हर समय दर समय बदलता रहा है। जैसे पहले सीमा की सुरक्षा भर कार्य थे, फिर आज विभिन्न तरह के अन्य कार्य भी लिए जा रहे हैं हमारे सरकार के द्वारा। इसके लिए हम गौरवान्वित हैं। आगे भी कई तरह की भागीदारी होगी एसएसबी की विभिन्न क्षेत्रों में। इस मौके पर उनके कई अफसर भी मौजूद थे। इस मौके पर गॉर्ड ऑफ ऑनर से कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। खेल में हेडक्वार्टर टीम व  बटालियन टीम के मैच में हेडक्वार्टर टीम विजयी रही, जिसको डिप्टी कमांडेंट हर्षित कुमावत के द्वारा संम्मानित किया गया।

चापाकल योजना में लूट की होगी जाँच : माधव आनंद

मधुबनी : रालोसपा राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने आज गुरुवार को एक प्रेसवार्ता कर कहा कि हरलाखी विधानसभा की उपेक्षा हो रही है। जिसका जिम्मेदार निश्चित तौर पर हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर और उनकी सरकार है। यह एक सोची समझी रणनीति के तहत हो रही है।

उन्होंने कहा कि चापाकल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। उन्होंने कहा की चापाकल योजना का लाभ जनता को मिलना चाहिए  न कि विधायक के प्रतिनिधि या फिर उनके लोगों की जेब में जानी   चाहिए। हरलाखी में भ्रष्टाचारी चरम पर हैं। नलजल योजना, शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत विभिन्न योजनाओं में बिना रिश्वत काम नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि हरलाखी की जनता आगामी चुनाव में निश्चित तौर पर वर्तमान विधायक को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारे लगायी जा रहीं है, वहीं दुसरी बहन बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है। दिन प्रतिदिन बलात्कार की घटनाएं बढती जा रही है, और सरकार कूंभकर्णीय निंद में सो रही है।

NRC  व CAA  के खिलाफ चक्का जाम

मधुबनी : जन अधिकार पार्टी व वामदल द्वारा NRC और CAA बिल के खिलाफ आहूत भारत बंदी का असर मधुबनी में भी देखने को मिला। मधुबनी मुख्यालय सहित बेनीपट्टी, पण्डौल,  झंझारपुर, फुलपरास और जयनगर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बंदी का असर दिखा।

सीपीआई, भाकपा (माले), जनाधिकार पार्टी सहित कई पार्टियों व छात्र संघों ने समर्थन देते हुए चक्काजाम कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह कें खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही NRC और CAB बिल वापस लेने की मांग की।

चक्का जाम होने से राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। जबकि बेनीपट्टी के अनुमंडल कार्यालय के समीप स्टेट हाईवे-52 पर मुस्लिम सामुदाय द्वारा इसी बिल के खिलाफ सड़क जाम और प्रदर्शन किया गया। साथ ही जुलूस भी पूरे बाजार में निकाली गयीं।

इस दौरान जाम में एक एंबुलेंस भी फंसा रहा, जहां पुलिस पदाधिकारियों के पहल से एंबुलेंस को जाम से निकाल विदा किया गया।

बेनीपट्टी में आंदोलनकारियों ने एसडीएम मुकेश रंजन, डीएसपी पुष्कर कुमार, बीडीओ मो० रसूल और एसएचओ महेंद्र सिंह की उपस्थिति में ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद यातायात परिचालन सामान्य हो सका।

पण्डौल मे हिन्दु-मुस्लिम एक है, हिन्दुस्तान जिंदाबाद के खुब नारे लगे। इस मौके पर जानकारी देते जाप के मधुबनी जिलाध्यक्ष ब्रजकिशोर यादव ने बताया कि ये CAA ओर NRC देश विरोधी है। हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं। हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है  और यहां सभी को रहने की आजादी है। पर यह नरेंद्र मोदी की सरकार देश को धर्म के आधार पर बांटने में लगी हुई है  इसीलिए हम इसका विरोध करते हैं।

सुमित राउत 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here