Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
दरभंगा बिहार अपडेट

19 दिसंबर : दरभंगा की मुख्य ख़बरें

एबीवीपी ने सीएए व एनआरसी के समर्थन में निकाला मार्च

दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा नागरिकता सशोधन बिल व भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पंजी के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा जिला इकाई द्वारा स्थानीय मिश्रटोला दरभंगा कार्यालय से आजद चौक, नाक नंबर पांच, मिर्जापुर चौक, राजकुमार गंज, आयकर चौराहा, विश्वविद्यालय चौरंगी तक सीएए व एनआरसी के समर्थन में आभाविप के जिला संयोजक सूरज मिश्रा, व प्रदेश कार्य समिति सदस्य मणिकांत ठाकुर, के नेतृत्व में यह पैदल मार्च निकाला गया,

इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुमित सिंह ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश में  मौकापरस्त देशद्रोही तत्व अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश की जनता को भरका कर अपनी राजनीति महत्वाकांक्षा चला रहे हैं वह देश के लिए चिंता का विषय है, जिस प्रकार वामपंथी से लेकर सोनिया, पप्पू तक अपनी राजनीतिक गोटी सेट कर रहा है, देश के कुछ चुनिंदा विश्विद्यालय जैसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय हो या जेएनयू हो हम देख रहे है कैसे बाहरी तत्व विश्वविद्यालय को जला रहा है, हमारा साफ सन्देश है कि यह बिल नागरिकता छिनने का नही देने का बिल है तो कैसा बिरोध।

वहीँ इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री हेमंत झा, ने कहा कि नागरिकता देने के बिल का बिरोध जो कर रहे है आज वह पूरे देश मे नंगे हो रहे हैं, जबकि बिल में किसी भारतीय को बाहर करने की बात नही की गई है, आज हम देख रहे है मौकापरस्त लोग रेलवे से लेकर अन्य सरकारी संस्था को फूंक रहा है ,क्या इस बिरोध के आर में जो दल राजनीति चमकना चाह रहा है क्या यह सही है, क्या ऐसे लोगों को नागरिकता देने से देश असुरक्षित नहीं होगा ऐसे तत्वों और ऐसे मानसिकता पर सीधा आवश्यकता है बल प्रयोग का  देश की जनता समझ रही है यह बिल ऐतिहासिक भूल का सुधार है, हम इस बिल के साथ है तमाम जनता जो भारत के है साथ है, हम अपने सब्सिडियरी के पैसे से बांग्लादेशी, पाकिस्तानी, अफगानिस्तान के मुसलमानों को नही बसा सकते हैं, और जो भारतीय मुस्लिम है हम उनके साथ है, क्योकि इस बिल से किसी भारतीय को डरने की आवश्यकता नहीं है।

वही इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिंटू भंडारी ने कहा कि सीएए व एनआरसी बिल पास होने के उपरांत देख रहे है किस प्रकार देशद्रोही इस बिल के बिरोध में देश को जला रहा है, ऐसे तत्व कभी देश मे नही टिकेंगे जो देश तोड़ने का काम कर रहे हैं।

वहीं इस अवसर पर उत्सव पराशर ने कहा कि जिस प्रकार देश के भोले भाले मुस्लिमों को बिल से डराकर उन्हें सड़क पर उतारकर सरकारी संपत्ति को नुकसान किया जा रहा यह समाज के लिए उचित नही, आज विभिन्न सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुँचाया जा रहा हम ऐसे राजनीतिक दलों को सचेत कर रहे कि भारत की जनता कभी इस बहकावे में नही आएगी और ऐसे लोग कभी अपने एजेंडे में कामयाब नही होगा।

इस पैदल मार्च में ब्रिज मोहन सिंह, अमरजीत कुमार, मंगल कुमार, आशीष कुमार, गोपाल कुमार मिश्रा, आशुतोष कुमार, विकास कुमार, निखिल कुमार, आशुतोष गौरव, राघव आचार्य, अम्न मिश्रा, बीरेंद्र कुमार, यश जुमनानी,आदर्श आनन्द, दुर्गेश कुमार, मंजय कुमार, विकास कुमार झा, उमेश कुमार, ब्रजेश्वर कुमार, आर्यन सिंह, प्रिंस कुमार चौधरी, रवि राज, राजीव प्रकश मधुकर, धरम , मोनू, श्रीकांत कुमार, कौशल कुमार, नितेश यादव, दिलीप कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

भारत विकास परिषद् करेगा बच्चों के बीच 500 स्वेटरो का वितरण

दरभंगा : भारत विकास परिषद्, विद्यापति शाखा, दरभंगा की आम बैठक स्थानीय सुन्दरपुर में उपाध्यक्ष ओंकार प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में परिषद् द्वारा दिसंबर व जनवरी माह में सरकारी विद्यालयों में करीब 500 स्वैटरों व जैकेटों के वितरण का निर्णय लिया गया। हाल ही में दरभंगा शाखा से सी एम कालेज के दो छात्रों-सुजीत कुमार तथा मुकेश कुमार के जयनगर में आयोजित प्रान्त स्तरीय भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता-2019 में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु बैठक संतोष व्यक्त करते हुए,उन्हें बधाई दी गई। बैठक में राजेश कुमार,अनिल कुमार,डॉ आरएन चौरसिया, आनंद भूषण, डॉ भक्तिनाथ झा, डॉ एपी यादव, श्रीरमण अग्रवाल, डॉ अंजू कुमारी, इन्दिरा कुमारी, पूनम कुमारी, सविता कुमारी, प्रेरणा नारायण, कुमार शिवम, आकाश अग्रज, भारत कुमार मंडल, विजय कुमार यादव, जीवछ प्रसाद चौधरी, मंटुन कुमार यादव, प्रणव नारायण, नीलम कुमारी व अन्य ने भाग लिया। बैठक का प्रारंभ राष्ट्रगीत वंदेमातरम्–तथा समापन राष्ट्रगान जन गन मन से हुआ।

कोलकता में 12-13 फ़रवरी को छात्र अनुसंधान सम्मेलन का होगा योजन

दरभंगा : एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के अनुसंधान विभाग द्वारा आयोजित होने वाली ‘अन्वेषण’ कार्यक्रम के अधीन छात्र अनुसंधान सम्मेलन (पूर्वी क्षेत्र) का आयोजन यादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता में 12-13 फरवरी 2020 को होने जा रही है। सभी विश्वविद्यालयों को इस आशय का पत्र डॉ पंकज मित्तल महासचिव भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से प्रेषित की गई है।

प्रत्येक विश्वविद्यालय इस सम्मेलन हेतु अपने अपने विश्वविद्यालय के 5 छात्रों का शोध परियोजना जो ईनोभेटिभ नेचर के हों, चयन कर उक्त जोनल स्तर के सम्मेलन में भाग लेने हेतु 01 फरवरी 2020 तक संयुक्त निदेशक एवं अध्यक्ष अनुसंधान प्रभाग भारतीय विश्वविद्यालय संघ तथा उसकी प्रति अध्यक्ष छात्र कल्याण जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता को भेजेंगे।

क्षेत्रीय स्तर पर कुल 15 प्रोजेक्टों को राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन में चयन हेतु भेजा जाएगा जहां 15 शोध परियोजनाओं को राष्ट्रीय स्तर पर चुना जाएगा ।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह द्वारा इस हेतु अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो रतन कुमार चौधरी के संयोजकत्व में एक समिति का गठन किया गया था। समिति की बैठक आज कुलपति प्रोफेसर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें विश्वविद्यालय स्तर पर शोध परियोजना चयन हेतु कार्यक्रम तय की गई। सभी अंगीभूत महाविद्यालयों, स्नातकोत्तर विभागों, बायोटेक्नोलॉजी, डब्लू आई टी के स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर के छात्र जिनकी उम्र 30 वर्ष से कम हो उनसे महाविद्यालय विभाग के माध्यम से शोध परियोजना सॉफ्ट कॉपी में दिनांक 10 जनवरी 2020 तक मांगी गई है। पहले फेज में छात्र अपनी परियोजना का पोस्टर के माध्यम से  दिनांक 20 जनवरी 2020 को प्रदर्शित करेंगे । विषय विशेषज्ञों द्वारा चयनित प्रतिभागियों को 21 जनवरी 2020 को मौखिक  प्रस्तुति देनी होंगी जिसमें से पांच उत्कृष्ट शोध परियोजनाओं को क्षेत्रीय सम्मेलन में भेजने हेतु चयन किया जाएगा। बैठक में प्रो बी एस झा विभागाध्यक्ष जन्तु विभाग , हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो चंद्रभानु प्रसाद सिंह एवं सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद उपस्थित रहे।

मुरारी ठाकुर