प्रतिकुलपति ने छात्रों को दी समय के सदुपयोग की सलाह
दरभंगा : स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के अधीन स्व वित्त पोषित एमबीए के अठाईसवें बैच सत्र 2019-21 के सत्रारंभ कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए प्रति-कुलपति प्रोफेसर जय गोपाल ने छात्रों को समय का सदुपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को वर्ग एवं अन्य गतिविधियों का समुचित लाभ लेने को कहा उनके अनुसार, बेहतर संप्रेषण, ज्ञान-कौशल एवं व्यक्तित्व का विकास छात्रों के बेहतर कैरियर का आधार बनेगा।
सत्रारंभ समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डीपी गुप्ता, वाणिज्य संकायाध्यक्ष ने छात्रों को वर्ग में नियमित रहने की सीख दी। उन्होंने उनसे नौकरी की चाहत रखने की बजाय नौकरी प्रदाता बनने की अपील की। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल एनके राय ने छात्रों को अनुशासित रहने के फायदे गिनाए। उन्होंने छात्रों को जीवन लक्ष्य की पहचान करने तथा उपलब्ध संसाधनों के सर्वोत्तम प्रयोग से मंजिल तक पहुंचने का संदेश दिया।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। आगत अतिथियों का स्वागत विभागीय शिक्षक प्रोफेसर एके सिंह ने किया। प्रोफेसर बीबीएल दास ने विभाग के अब तक के सफर को संक्षेप में प्रस्तुत किया। इसी क्रम में वर्तमान दौर में प्रबंध की महत्ता को डॉ एसके झा ने रेखांकित किया। उन्होंने प्रबंध की सार्वभौमिकता का जिक्र किया। साथ ही, इस बात पर जोर दिया कि एमबीए की डिग्री छात्रों के बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी। इतना ही नहीं, इस डिग्री के साथ हुए देश की बेहतरी में भी अपना योगदान दे पाएंगे।
अध्यक्षीय संबोधन में विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर एच०के० सिंह ने प्रबंधन के सैद्धांतिक पक्ष के साथ-साथ व्यावहारिक पहलुओं की समझ विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन मूल्य निश्चित करने तथा सामर्थ्य का बोध करने का एहसास कराया। उन्होंने कहा कि अगर छात्र स्वयं के प्रति जागरूक हो जाए तो कुछ भी असंभव नहीं है। वे नित नूतन ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। समारोह के अंत में डॉ दिवाकर झा ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन डॉ आशीष कुमार ने किया।
20 अगस्त को एमकाँम में वर्गारंभ पर समारोह
दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग के एमकाँम सत्र 2019-21 के छात्रों का वर्गारंभ समारोह 20 अगस्त को आयोजित किया गया है। विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर हरे कृष्ण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह मुख्य अतिथि होंगे। वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डीपी गुप्ता एवं कुलसचिव निशिथ कुमार राय विशिष्ट अतिथि के रूप मे समारोह में भाग लेंगे। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने यह जानकारी दी।
21 अगस्त से एमबीए तृतीय सेमेस्टर एवं एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का वर्गारंभ
दरभंगा : स्नाकोत्तर वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन विभाग में सत्र 2018-20 एमबीए तृतीय सेमेस्टर तथा एमकॉम तृतीय सेमेस्टर का वर्गारंभ 21 अगस्त, 2019 से आरंभ होने जा रहा है। विस्तृत कार्यक्रम विभाग के सूचना पट पर प्रदर्शित है। यह जानकारी विभागाध्यक्ष सह निदेशक प्रोफेसर हरे कृष्ण सिंह ने दी।
मुरारी ठाकुर