Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

30 सितंबर : सिवान की मुख्य ख़बरें
बिहार अपडेट सिवान

20 अप्रैल : सिवान की मुख्य ख़बरें

वज्रपात से एक महिला समेत दो की मौत

सिवान : जिले के गुठनी थाना अंतर्गत टड़वा गांव व जीरादेई थाने के चंदपाली छावनी टोला में रविवार की दोपहर हुए वज्रपात से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेज आंधी और पानी के साथ वज्रपात होने के कारण गुठनी थाने के टड़वा खुर्द गावँ में कृषि कार्य कर रहे वशिष्ठ राय (67 वर्ष) की मौत हो गई। दूसरी घटना जीरादेई थाने के चंदपाली छावनी टोला की है जहां हिरामाती देवी (45 वर्ष) की मौत खेत से गेहूं का बोझा लेकर घर लौटते समय वज्रपात की चपेट में आने के कारण हो गई। पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है और मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निर्देश दिया है।

डॉ विजय कुमार पांडेय