19 अप्रैल : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

त्रुटि रहित डोर-टू-डोर सर्वे का डीएम ने दिया निर्देश

सारण : घर-घर सर्वे अभियान में किसी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए। रिपोर्ट करते समय सभी जरूरी कागजातों की आवश्यक जांच करने के बाद ही रिपोर्ट सबमिट करें। उक्त बातें जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहीं। डीएमओ ने शहर के काशी बाजार, शिव बाजार, राजेंद्र कॉलेज के आसपास के इलाकों में चल रहे डोर टू डोर सर्वे अभियान का जायजा लिया तथा सर्वे कर रहे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिला मलेरिया पदाधिकारी ने कहा कि सर्वे के दौरान एक भी घर छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने सर्वे दल के कर्मियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक घरों की गहनता से सर्वे किया जाए तथा कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उसकी पूरी जानकारी एकत्रित किया जाए। डीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तर्ज पर डोर टू डोर सर्वे अभियान की शुरुआत की गई है । पल्स पोलियो अभियान के तरह ही प्रतिदिन शाम में कर्मियों के साथ बैठक की हो रही है तथा पूरे दिन की रिपोर्टिंग की समीक्षा की जा रही है।

आम जनों से सहयोग की अपील:

जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के वैश्विक महामारी के मद्देनजर सामुदायिक संक्रमण की स्थिति पैदा ना हो इस को ध्यान में रखते हुए आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा जिले में घर घर जाकर कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों की सर्वेक्षण किया जा रहा है। ताकि चिन्हित व्यक्तियों को वांछित जांच एवं चिकित्सकीय सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराया जा सके।

swatva

मिले सहयोग आपका भरपूर :

स्वास्थ्य कार्यकर्ता आप आपके परिवार को स्वस्थ व समृद्ध बनाने में आम भूमिका अदा कर रहे है । ऐसे में प्रत्येक जनमानस की कर्तव्य है कि वे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपने कार्यों के निर्वहन करने में अपना पूर्ण सहयोग व सही जानकारी प्रदान करें। ऐसा कर आप स्वयं वह अपने परिवार को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।

संदिग्ध व्यक्तियों की घरों की हो रही मार्किंग :

पल्स पोलियो अभियान की तरह इस अभियान में भी कोरोना संक्रमण व्यक्तियों के घरों की मार्किंग की जा रही है । सर्वे कार्य के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कोविड 19 फॉर्म उपलब्ध कराये गये हैं। इसमें तीन स्तरों पर सूचना एकत्रित किया जा रहा है। कोविड-19 फॉर्म के तहत पहला प्रपत्र स्थानीय स्तर पर नियुक्त किये गये दलकर्मी भर रहे है। कोविड 19 फॉर्म के तहत 2, 3 व 3 ए व 4 प्रपत्र को पर्यवेक्षक व फॉर्म 5 जिला स्तर पर भरने का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान प्रत्येक घर में हाउस मार्किंग की जा रही है। संदिग्ध पाये गये व्यक्तियों के घरों पर मार्किंग की जा रही है।

कोरोना वायरस के संदिग्धों की हो रही है स्क्रीनिंग :

सर्वे के दौरान कोरोना संक्रमण के संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग की जा रही है। कोविड फॉर्म 3 एवं 3 एक में दर्ज आंकड़ों में संदिग्ध लक्षणों के साथ पाये गये व्यक्तियों को कोरेंटाइन करते हुए प्रखंड स्तरीय चिकित्सकों की टीम द्वारा स्क्रीनिंग की जा रही है। संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए सैंपल सैंपल भी लिया जा रहा है।

गरीबों व असहायों के बीच राहत सामग्री वितरण

सारण : बीजेपी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर और प्रदेश अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने छपरा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गरीब और असहायों के बीच भोजन वितरित करने हेतु छपरा की संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक 600 पैकेट दिया. श्री सेंगर लॉकडाउन के बाद से ही पूरे छपरा विधानसभा में राहत कार्य का संचालन कर रहे हैं। छपरा नगर के कई वार्ड कमिश्नरों और स्वयंसेवी संस्थानों के साथ अबतक हज़ारों परिवारों को राशन और रोजमर्रा के सामान वे उपलब्ध करा चुके हैं. इसी तरह रिविलगंज के सुदूरवर्ती सिताबदियारा से लेकर कई पंचायतों में लोगों की सहायता कर चुके हैं। रिविलगंज नगर क्षेत्र में सुबह- शाम भोजन पैकेट हजारों लोगों को अबतक दिया जा चुका है। छपरा सदर के कई गांवों में भी भोजन सामग्री के साथ मास्क और सेनेटाइजर का वितरण उनके द्वारा किया जा चुका है। इस वैश्विक महामारी में मास्क के उपयोग को देखते हुए नैनी गाँव में उन्होंने मास्क बनाने का एक प्रकल्प चालू करवाया है।

इस अवसर पर बिहार प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने कहा कि छपरा के लोगों की सेवा करने के अवसर को वे सौभाग्य समझते हैं. जब भी ऐसा अवसर आएगा, छपरा की जनता के लिए आगे आते रहेंगे. युवा क्रांति रोटी बैंक छपरा की स्थापना ई. विजय राज ने 2018 में की थी. अपने स्थापना काल से ही यह संस्था किसी भी परिस्थिति में छपरा के गरीब और असहाय लोगों को प्रतिदिन भोजन कराती है। जब से लॉकडाउन का शुरुआत हुआ है, इस तरह की संस्थाओं का समाज में जरूरत महसूस होने लगी है और युवा क्रांति रोटी बैंक ने समाज में एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है।

पूर्व सैनिकों की संस्था ने पुलिस को उपलब्ध कराया थरमस

सारण : पूर्व सैनिकों की संस्था वेटरन इंडिया के छपरा शाखा ने कोरोना महामारी में पुलिसकर्मियों के योगदान का ख्याल रखते हुए उन्हें थरमस भेंट किया। ताकि चेक पोस्ट पर ड़यूटी कर रहे पुलिस कर्मी ठंडा पानी पी सकें। वेटरन इंडिया के जिलाध्यक्ष अमृत प्रियदर्शी एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव सह वेटरन इंडिया के ग्रुप कैप्टन(सेनि.) श्री कृष्ण ने वेटरन के टीम के साथ पुलिस कप्तान हरकिशोर राय को 50 थरमस भेट किया। ताकि श्हार के सभी चेकपोस्ट को थरमस को रखा जा सके।

जिलाध्यक्ष अमृत प्रियदर्शी ने बताया की वर्दी को उपर से तो हर कोई देखता लेकिन उसके अंदर का दर्द सिर्फ एक फौजी ही महसूस कर सकता हैं। इसलिए हमने भी इसी वर्दी में अपने फर्ज को निभाया है वहां जब हम फिल्ड यूनिट में होते थे हमारे साथ वाटर बोतल जरूर होती थी। इसलिए हमने महसूस किया कि हमारे वर्दी वाले साथियों को भी इसकी आवश्यकता हो सकती है, और उनका ख्याल करना हमारा कर्तव्य है। वैसे भी आज यह शहर उन्हीं के संरक्षण में इस महामारी से बचा हुआ है। कुलसचिव वेटरन इंडिया के संरक्षक श्रीकृष्ण ने कहा कि वेटरन इंडिया अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए पुलिस कर्मियों को थरमस दिया है। उसके अलावा समाज के अन्य लोगों के लिए भी कुछ करने की योजना बना रहे है।इस मौके पर वेटरन इंडिया के जिला उपाध्यक्ष सुदीप श्रीवास्तव, सुधीर कुमार सिंह, संतोष कुमार तिवारी, सचिव आलोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह संयुक्त सचिव उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।Vत सचिव उपेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

राजद ने डीलरों के स्टॉक पंजी व वितरण पंजी की जांच की उठाई मांग

सारण : युवा राजद जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने आज रविवार को कहा कि सदर प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा सही समय से राशन कार्ड धारियों को राशन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और कुछ वजन भी कम दिया जा रहा है और बिना सूचना पठ पर सूचना बताएं दुकान बंद किया जाता है ऐसे आपदा की घड़ी में कड़ी धूप में बेचारे ग्रामीण उस डीलर के पास जाते हैं और दुकान बंद रहता है। निराश होकर घर चले आते हैं यह कहां का न्याय है कि बिना सूचना बताएं दुकान बंद रहता है और कई मामले में कई राशन कार्ड धारियों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सदर के मोबाइल पर संपर्क करते हैं तो वे उपभोक्ताओं के मोबाइल नहीं उठाते हैं। आखिर सरकार ने यही देखरेख के लिए उनकी नियुक्ति की है। लेकिन, वे अपने कर्तव्य से भाग रहे हैं मैं मुख्यमंत्री और जिला पदाधिकारी से मांग करता हूं कि इन डीलरों का स्टॉक पंजी और 3 माह का वितरण पंजी जांच की जाए और जो पदाधिकारी जनता का ख्याल नहीं रख रहे हैं। उन पर अविलंब कानूनी कार्रवाई की जाए।

डांक विभाग किसी भी बैंक के खाताधारी को उपलब्ध कराएगा पैसे

सारण : पूरा विश्व एक अभूतपूर्व संकट में गुजर रहा है एक अति सूक्ष्म विषाणु कोरोना महादैत्य की भांति पूरी मानवता को निगल जाने को आतुर जान पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ने पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। ताकि कोरोना जैसे महादैत्य को पराजित किया जा सके। दूसरी तरफ लॉक डाउन के कारण दैनिक दिहाड़ी मजदूर,गरीब गुरवा लोगों को जीना दुर्लभ हो गया है। हालांकि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा हर एक जरूरतमंदों के खाते में सहायता राशि भेजे जा रहे हैं परंतु अपर्याप्त संसाधन बैंकिंग सुविधा के कारण लोग उक्त सहायता राशि नहीं निकाल पा रहे हैं। भारी संख्या में लोगों के जमा हो जाने के कारण सभी जरूरतमंद को पैसे प्राप्त नहीं हो पा रहा है। ऐसी विकट परिस्थिति में लोगो की परेशानियो व असुविधाओं को दूर करने हेतु सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर पोस्टमास्टर जेनरल उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर के दिशा निर्देश पर सारण प्रमंडल छपरा के वरीय डाक अधीक्षक सुबोध प्रताप सिंह ने अपने कंधों पर भार को उठाने का काम किया है। जिसके तहत डाक विभाग इंडिया पोस्ट, पेमेंट बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के उदास चेहरे पर खुशी की लहर लाने का पुण्य कार्य किया है।

सांसद महोदय के संसदीय क्षेत्र में सहायक डाक अधीक्षक आमोद कुमार के नेर्तुत्व में मढ़ौरा अनुमंडल के सभी डाक परिवार आपका बैंक आपके द्वार के नारे को धरातल पर लाने कार्य कर रहे है। इसके तहत हर एक जरूरतमंद व्यक्ति चाहे उनका खाता किसी भी बैंक का हो अगर वह खाता आधार नम्बर से जुड़ा हुआ है तो आपके दरवाजे पर आपको इस विपदा में भी पैसे उपलब्ध करायेंगे। जनप्रतिनिधि के आग्रह पर गांव-गांव व घर-घर पर मढ़ौरा अनुमंडल के डाक कर्मी पहुँच कर सेवा उपलब्धकरा रहे है। साथ मे दवाइयां, मनीआर्डर व जरूरी डाक सामग्री भी पहुचा रहे है। इस पुण्य कार्य हेतु भाजपा के वरीय नेता कामेश्वर ओझा,पूर्व प्रदेश संयोजक एन. .मद.बिहार माननीय सांसद महोदय के तरफ से डाक विभाग के सभी कर्मठ अधिकारी व कर्मचारियों विशेष कर सुबोध प्रताप सिंह,वरीय डाक अधीक्षक सारण आमोद कुमार,सहायक डाक अधीक्षक मढ़ौरा अनुमंडल सुबोध कुमार,मनीष कुमार एवं समस्त कर्मचारीगण को प्रसंशा किया एवं आभार व्यक्त किया।

सैनिक ने अपने वेतन के पैसों से जरूरतमंदों को पहुंचाया राहत सामग्री

सारण : सदर प्रखण्ड के डुमरी गाँव निवासी सेवानिवृत्त सैनिक जयप्रकाश सिंह के सैनिक पुत्र रत्नेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के, कोई भुखा न रहे , लोग अपने आसपास के लोगों की मदद करे के आह्वान पर अपने वेतन के पैसे से गाँव के मित्रों के द्वारा गाँव के दो सौ असहाय परिवारों के बीच राशन सामाग्री 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 10 किलो आलू, नमक, करुतेल आदि का वितरण कराया। सैनिक रत्नेश कुमार सिंह वर्तमान मे गुजरात के कछ सीमा पर तैनात है। वही से अपने वेतन के पैसे भेजकर दोस्तों के द्वारा वितरण करवाया। इस अवसर पर मुख्य रुप से मुखिया प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह , भाजपा नेता विपिन सिंह, रणविजय सिंह, मनोज सिंह, रामदेव सिंह चंदेल, शेखर सिंह, मुन्ना सिंह आदि लोगों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

राशन के लिए भटक रहे उपभोगताओं ने मुखिया से लगाई गुहार

सारण :दरियापुर प्रखण्ड क्षेत्र के सुतिहार पंचायत में राशन के लिए उपभोक्ता दर-दर भटकने को मजबूर है। जिससे नाराज दर्जनों उपभोक्ताओं ने स्थानीय मुखिया के समीप गुहार लगाई है। इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सुतिहार पंचायत में राशन कार्ड होने के बावजूद दर्जनों उपभोक्ताओं को डीलर के द्वारा राशन नही दिया जा रहा है। उपभोक्ता गोपाल साह, शांति देवी, लालमुनि कुंवर व द्रौपदी देवी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि हम लोगो को जहां पहले से राशन मिलता था, वहाँ जाने पर अब दूसरे डीलर के यहाँ भेज दिया जा रहा है। परन्तु वहाँ भी जाने पर फिर दूसरे जगह भेज दिया जा रहा है। जिससे नाराज होकर मुखिया के यहाँ उपभोक्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय चैधरी भी मौके पर पहुंच कर सभी आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराए। जिसके बाद मुखिया प्रतिनिधि उपेन्द्र राय के द्वारा वरीय अधिकारियों से बात कर दो दिनों में राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। विदित हो कि दो दिनों पूर्व भी इसी पंचायत के दो डीलर के यहाँ अधिकारियों के द्वारा जांच की गई थी।जिसमे अनियमितता की बात सामने आई थी।

जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का किया वितरण

सारण : भारतीय जनता पार्टी के रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज करोना जैसे महामारी से निपटने तथा जरूरतमंद भूखे लोगों के बीच अपने यहां रसोईया से तैयार कराया खाना का पैकेट दलित महादलित बस्तियो के मुकरेरा टेकनीवास कचनार परसा खैरवार इनई सिताबदियारा जैसे क्षेत्रों में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के बीच खाना बटवा रहे हैं वहीं इस महामारी को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता के दृष्टि से सैनिटाइजर का काम शुरू करवाये जा रहे है जो छपरा विधानसभा के कई क्षेत्रों में काम कराते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ देखा गया।

गाज़ीपुर से तीन दिन पैदल चलकर छपरा पहुंचे मज़दूर

सारण : लॉक डाउन में दूसरे प्रदेशों से पैदल चलकर मजदूरों का मांझी पहुंचना अब भी जारी है। शनिवार को जयप्रभा सेतु के रास्ते यूपी के गाजीपुर से तीन दिनों में पैदल चल कर भूखे प्यासे मांझी पहुँचे मजदूर बोले जब मरना ही है तो भूखे क्यों घर पहुंच कर कर खा पीकर मरेंगे। दोपहर की चिलचिलाती धूप में बलिया मोड़ पर पहुँचे मजदूर कुछ देर आराम करने के बाद फिर सहरसा के लिए प्रस्थान कर गये। कमाल तो इन लोगों के साथ जैसे तैसे चल रहे एक विकलांग मजदूर की है जो कभी सायकिल से तो कभी पैदल सफर कर रहा था। एक साथ जमीन में बैठ कर आराम फरमा रहे रमेश, दशरथ, शंकर, रणजीत, उदय आदि मजदूरों ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लगभग 3 दर्जन लोग गाजीपुर में पोलम्बर मिस्त्री का काम करते हैं।

अचानक जनता कर्फ्यू के बाद लॉक डाउन लग जाने से कही भी आना जाना बंद हो गया। हम लोग लॉक डाउन खुलने का इंतजार करते रहे। जबकि इसे खोलने के बजाय और बढ़ा दिया गया। इस बीच जो पैसा था वो 21 दिन के अंदर खा पी गये। अब खाने के लिए एक रुपया तक नही बचा। इस पर हम लोगों ने विचार किया कि आखिर यहाँ रह कर भूखे मरने से तो अच्छा है कि घर जाकर परिवार के साथ मरेंगे। सरकारी वायदे का कोई लाभ नही मिला। और हम लोगों ने पैदल ही चलने का विचार बना कर निकल पड़े। पैदल चलने का दो कारण था एक तो पैसा नही था और दूसरा गाड़ी नही चल रही थी। तीन दिन चलने के बाद हम लोग माँझी पहुँचे है। पूछने पर बताया कि इस पुल के उस पार यूपी की सीमा में पुलिस कर्मियों द्वारा चूड़ा एवं गुड़ दिया जा रहा था जिस को खा कर भूख की आग मिटाई और इसी में से थोड़ा बचा लिया है कि कल खा कर पानी पी लेंगे। इन लोगों को सहरसा जाना है। पैसा भी नही है। और न ही पास में कोई खाने की कोई वस्तु है। फिर भी हौसला बुलन्द है।सबसे बड़ी बात यह है कि इन लोगों के साथ एक पैर से विकलांग भी चलने में इन लोगों से पीछे नही है।

पुलिस की तत्परता से दो गांव के बीच का संघर्ष रुका

सारण : रसूलपुर थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत को मोबाईल के माध्यम से दो गाँवो के बीच पूर्व के विवाद को लेकर खूनी जंग होने की सूचना पर सबके होश उड़ गए। थाना अध्यक्ष ने तत्परता दिखाते हुए अपने दल बल और अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मामले को नियंत्रित किया। बताते चले कि अतरसन पंचायत के चपरैठी बीन टोली गांव और चपरैठा पासवान गांव में किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था जिसे लेकर शुक्रवार को भी झगड़े हुए थे जिसे स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रंजीत यादव ने मामले को शांत करा दिया था लेकिन शनिवार को चपरैठी का एक लड़का गेहूँ काटने गया तो चपरैठा के कुछ लड़के उसे मारा-पीटा जिस कारण चपरैठी गांव के लगभग दो सौ से अधिक ग्रामीण लाठी डंडे लेकर निकल पड़े। हालांकि प्रशासन द्वारा प्रेम प्रसंग की मामला की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here