19 अप्रैल : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

सकरी नहर पर पुल निर्माण में विलंब से बरसात में खरांठ पथ होगा बाधित

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में खरांठ के पास एनएच-31 को जोड़ने वाली वारिसलीगंज-खरांठ पथ में दो माह बाद वाहनों का परिचालन बाधित होना तय है। कारण पौरा पूर्वी केनाल पर बासोचक के पास निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य लॉक डाउन के बजह से पिछले एक माह से निर्माण अबरुद्ध है। टूटे पुल के बगल में बैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक साधारण डायवर्सन बनाया गया है। जिससे फलहाल वाहनों का परिचालन संभव हो पा रहा है। लेकिन बरसात में उक्त डायवर्सन के डूबने पर लोगो की परेशानी बढ़नी तय है।

सकरी नदी के पौरा से निकली पूर्वी केनाल पर बासोचक के पास पूर्व से बने पुल को तोड़कर नए पुल निर्माण का कार्य तीन माह पूर्व शुरू किया गया है। पुल निर्माण कार्य अभी गति ही पकडा था कि कोरोना व देशव्यापी लॉक डाउन के कारण निर्माण कार्य पर ब्रेक लग गया। निर्माण स्थल पर पुल निर्माण सामग्री यत्र तत्र बिखरी पड़ी है। रविवार को पड़ताल के दौरान निर्माण स्थल पर सिर्फ एक स्थानीय रात्रि प्रहरी के अलावा निर्माण कंपनी का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी उपस्थित नहीं मिला। निर्माण की दिशा में अभी तक मात्र पुल के पाया के लिए कुछ बोरिंग हुया है। जबकि 28 जून को राज्य में मॉनसून आने की संभावना है।

swatva

लोग कहते हैं कि नहर में जब पानी छोड़ा जाएगा तब अस्थाई रूप से बना डायवर्सन को पानी की तेज धार बहा ले जाएगा। ऐसे में वारिसलीगंज को खरांठ से जोड़ने वाली पथ में वाहनों का परिचालन बाधित हो जाएगा। डायवर्सन डूबने के बाद वारिसलीगंज समेत काशीचक, पकरीबरावां से नवादा पटना आदि स्थानों को जाने वाली वाहनों को फिर बाघी बरडीहा मोड़, कादिरगंज होकर जाने की विवशता होगी। जबकि वारिसलीगंज का दो पंचायत बरनावा और सौर के लोगो को प्रखंड कार्यालय पहुंचने में परेशान होना पड़ेगा।करोड़ो रूपये की लागत से निर्माणाधीन उक्त पुल के निर्माण में सुस्ती से वारिसलीगंज के लोगो की परेशानी बरसात में बढ़ने वाली है। पुल निर्माण कंपनी द्वारा कार्य स्थल पर अभी तक कार्य पूरी करने की अबधि, प्राक्कलित राशि, कंपनी का संवेदक का नाम आदि से जुड़ा बोर्ड नहीं लगाया गया है। फलतः बिस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी।

150 लीटर महुआ शराब के साथ तीन बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना पर गश्ती के दरम्यान शनिवार की देर शाम तीन अलग अलग मोटरसाइकिल पर बिक्री करने ले जा रहे तीन अलग अलग गैलन में रखे लगभग 150 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। हालांकि पुलिस के भनक लगते ही शराब कारोबारी शराब लदे वाहन छोड़कर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रधवा-बरौन मुख्य पथ पर भोरमबाग मलाही के पास से तीन मोटरसाइकिल पर लदे लगभग 150 लीटर महुआ शराब जब्त कर थाना लाया गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी की पहचान कर ली गई है। शराब बरामदगी एवं वाहन जब्त होने की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

डीडीसी ने सीएचसी का किया निरीक्षण

नवादा : उपविकास आयुक्त विकास वैभव ने जिले के नारदीगंज प्रखंड मुख्यालय में रविवार की दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दरम्यान अस्पताल के सभी कमरों,ओपीडी,आइसोलेशन वार्ड,कोरोना सेंटर वार्ड,रोस्टर पंजी समेत अन्य की जांच की। निरीक्षण के उपरांत डॉ विजय कृष्ण परमेश्वरम ने बताया कि जांच के दौरान कहा गया कि अस्पताल के साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है।खासकर कोरोना वायरस को लेकर एंबुलेंस में दवा और ऑक्सीजन को रखने पर बिशेष जोर दिया गया। मौके पर बीडीओ राजीव रंजन,सीओ कुमार विमल प्रकाश ,लैब टेक्नीशियन जितेन्द्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

घर का ताला तोड़ नकदी समेत लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोन्दापुर के शांतिनगर मुहल्ले में अपराधियों ने लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना तब घटी जब घर के सारे सदस्य छत पर सो रहे थे । सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोंदापुर के शांति नगर मोहल्ले में चोरों ने शनिवार की देर रात घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में रखे लाखों के ज़ेवरात व एक लाख नगद और घर में रखे 5 गैस सैलेंडर ले कर चंपत हो गए। पीड़ित परिजनों ने रविवार की सुबह जानकारी मिलने पर चोरी की घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घर का निरीक्षण किया।

पीड़ित ने बताया कि घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर देर रात चोर एक लाख नगद समेत सोने के आभूषण ले गए। जिसकी क़ीमत लगभग एक लाख होगी। घर मे रखे पांच गैस सिलेंडरों को भी चोर अपने साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि हमलोग घर के दूसरे मंज़िल पर सोए थे। सुबह होने पर जब नीचे आये तो देखा कि घर के तीन कमरों के ताले टूटे थे और सामान बिखरा पङा था। तत्पश्चात सूचना नगर थाना को दी। बता दें इसके पूर्व गोविन्दपुर बाजार में भी दो दिन पूर्व किराना दुकान में चोरी की घटना हो चुकी है ।

जर्जर पुलिया कभी भी बङे हादसे का बन सकता गवाह

नवादा : जिले के नारदीगंज बिक्कु सड़क मार्ग पर नारदीगंज कॉलेज के समीप पुलिया जर्जर अवस्था में है। वह कभी भी बड़े हादसे का गबाह बन सकता है।
इस पुलिया के नीचे बहरगैइयां पैन गुजरी है। बहरगईयां पैन में अधिक पानी के आने के लिए छिलका का निर्माण किया गया है। बरसात के दिनों में अधिक पानी आने के बाद पानी पंचाने नदी मे गिरता है। पिछले वर्ष अधिक पानी आने के कारण यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था ।

जानकार बतातें है कि पुलिया का निर्माण दो दशक पूर्व कराया गया था,जो क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क मार्ग से सहजपुरा,बिक्कु,जफरा,गोंदरा समेत अन्य कई गांवों का जाने का मुख्यमार्ग है। पैदल यात्रियो के अलावा छोटी बाहनों का आवागमन होता है। इसके अलावा प्रतिदिन पंचाने नदी से सैकड़ो टै्रक्टर बालू का उठाव करते है,और इसी रास्ते से होकर गुजरते है। हालत यह हो चुका है कि पुल के साथ उक्त स्थल पर सड़क के किनारे मिटटी का भी कटाव हो गया है,जो कभी भी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियो की अनदेखी के कारण यह स्थिति बनी है। लोगों ने उक्त स्थल पर नये पुलिया का निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है।

लॉक डाउन : शुरू हुईं ऑन लाइन पढा़ई

नवादा : वैश्विक कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन में भयावह स्थिति को देखते हुंए नारदीगंज स्थित मॉडर्न कैरियर लॉउंचर में बच्चों को ऑनलाइन पढा़ई कराने की व्यवस्था की गयी है। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर नहीं हो। हालिया समय मे महामारी के कारण बच्चो की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था,इसे देखते हुए कोचिंग सेंटर मे ऑनलाइन पढा़ने का अच्छा विकल्प सामने आ रहा है। जिसमे मॉडर्न कैरियर लॉउंचर के निदेशक नीरज कुमार बच्चों को पढ़ाने मे लग गये है,जिससे छात्र व छात्राओं के अलावा उनके माता पिता इस पहल से काफी खुश नजर आ रहे है। निदेशक श्री कुमार का कहना है कि इस विकट परिस्थिति में छात्रों के लिए आॅनलाइन पढ़ाई के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं रह गया है । ऐसे में आॅनलाइन पढ़ाई आरंभ की गयी है ।

320 लीटर शराब बरामद, कार जब्त

नवादा : पटना-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रजौली थाना क्षेत्र के दोपटा मोड़ के पास पुलिस ने सुबह एक कार से 320 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की। हालांकि पुलिस पर नजर पड़ते ही कार में बैठे दो तस्कर वाहन छोड़कर भाग निकले। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। एएसआइ काशीनाथ झा के नेतृत्व में जवानों ने शराब बरामद की। कार को भी जब्त कर लिया गया लेकिन चालक फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है । मामले में कार का इंजन और चेसिस नंबर के आधार पर वाहन मालिक को चिह्नित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

आजादी के बाद पहली बार डेलवा में पीडीएस की दुकान से मिल सकेगा खाद्यान्न

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के उस पार के गांव डेलवा में पीडीएस का स्थायी व्यापार केंद्र खुल गया है। देश की आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ। अब डैम उस पार के 5 गांव के लोगों को व्यवस्थित तरीके से अनाज उपलब्ध होने की सुविधा मिलेगी। डेलवा गांव में हरदिया पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने स्थाई व्यापार केंद्र खोला।

एसडीओ चंद्रशेखर आजाद के सकारात्मक पहल के बाद यह संभव हुआ। अब लोगों को खाद्यान्न का उठाव करने के लिए नाव से डैम के इसपा या झारखंड राज्य के कोडरमा से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर रजौली के हरदिया तक नहीं आना पड़ेगा। गौरतलब है कि वर्षों से जनप्रतिनिधियों द्वारा डैम उस पार के लोगों को यह सुविधा उपलब्ध कराने की जी तोड़ कोशिश की जा रही थी। दर्जनों बार आंदोलन भी किए गए थे। बावजूद यह सुविधा बहाल नहीं हो सकी थी, लेकिन कोरोना महामारी को लेकर देश भर में हुए लॉकडाउन के बीच हर घर के लोगों तक अनाज पहुंचाने के मिशन के कारण अब हरदिया पंचायत के 5 गांवों डेलवा, चोरडीहा, कोसदरिया, नावाडीह और झराही के लोगों को आसानी से अनाज उपलब्ध हो जाने की सुविधा मिल गई है। जैसे ही एसडीओ के निर्देश पर रजौली एमओ शशिकांत कुमार द्वारा 5 पिकअप वैन पर लोड कर 166 क्विंटल अनाज गांव में पहुंचाया गया। खाद्यान्न पहुंचते ही गांव वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस व्यापार केंद्र में पहुंचे अप्रैल महीने के इस खाद्यान्न को पैक्स अध्यक्ष सह डीलर द्वारा दो-चार दिनों के अंदर वितरण कर दिया जाएगा। एसडीओ ने कहां कि यहां के लोगों को अनाज उठाने के लिए नाव के सहारे डैम को पार करना पड़ता था। नहीं तो कोडरमा के रास्ते रजौली आना पड़ता था। प्रशासनिक पदाधिकारी वितरण का मॉनीटरिग करते रहेंगे।

 

कुएं की उड़ाही कर रहे रूपौ के उत्साही युवक

नवादा : जिले के रोह प्रखंड के रूपौ बाजार स्थित कुशवाहा टोला में अभी से पानी की किल्लत होने लगी है। पानी की किल्लत होने के बाद युवाओं ने मोहल्ले में अवस्थित कुएं की उड़ाही करने की ठानी। कुएं में कई महीनों से पानी नहीं था। गहरे कुआं में जहरीली गैस का रिसाव होने की पूरी आशंका थी। जो उड़ाही कार्य में अवरोध उत्पन्न कर सकता था। ऐसे में कार्य थोड़ा दुरूह था। युवाओं ने बुद्धि विवेक से काम लेते हुए पहले जलता हुआ लालटेन कुआं के अंदर डाला। जिससे इतना आश्वस्त हो गए कि इसमें जहरीली गैस नहीं है। इसके बाद एक युवक कमर में रस्सी बांधकर कुएं में उतरा। ताकि कुछ दिक्कत होने पर उसे आसानी से ऊपर खींचा जा सके। इसके बाद जब पूरी तरह खतरा नहीं होने के प्रति सभी आश्वस्त हो गए तब कई युवा पूरी लगन के साथ कुएं में प्रवेश कर उड़ाही में लग गए। शुरू हुए इस उड़ाही कार्य में बड़ी संख्या में गांव के युवा सहित रेलकर्मी रौशन कुमार कुशवाहा, शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद, गौरी शंकर महतो, हिमांशु रंजन, सुधांशु रंजन, राजकुमार महतो, रामबालक महतो आदि अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।
इन उत्साही लोगों को गांव के बड़े बुजुर्गों का भी साथ मिलने लगा है। प्रतिदिन दिन तीन घंटे ही उड़ाही का काम किया जाता है।

अभियान चला शहर को किया जा रहा सैनिटाइज

नवादा : नगर परिषद की ओर से नवादा शहर में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया गया। नगर परिषद अध्यक्ष पूनम कुमारी चंद्रवंशी, कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन की देखरेख में शहर को सैनिटाइज किया गया। इसके जरिए रसायन और आवश्यक दवाओं का छिड़काव किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि दो वाहनों की मदद से सैनिटाइज कराया जा रहा है। मुख्य मार्गों में ट्रैक्टर और गलियों में टेंपो से सैनिटाइज कराया जा रहा है। साथ ही पूरे शहर के सभी वार्डों में ब्लीचिग पाउडर व चूने का छिड़काव भी कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। कहा कि वैश्विक संकट के इस दौर में नगर परिषद शहरवासियों की सेवा के लिए पूरी तरह तत्पर है। वार्ड पार्षदों के सहयोग से सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है। शहर को साफ रखने में सफाई कर्मी भी जुटे हुए हैं। उन्हें सुरक्षा किट उपलब्ध करा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here