300 जरूरतमंदों के बीच बांटा गया राशन, पीएम केयर में दिए दो लाख
मधुबनी : वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19, नोवेल कोरोना वायरस के कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री ने पूरे देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया है।इस बाबत आवश्यक सेवाओं एवं इमरजेंसी सेवाओं को जारी रखने की केवल अनुमति मिली है। इस कारण गरीब, निर्धन एवं मजदूर वर्ग एवं रोजमर्रा के मजदूर एवं समाज के निचके तबके के लोगों के बीच काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। जानकारी देते हुए श्री विशम्भर पूर्वे ने बताया कि इसी के मद्देनजर पिछले दो दिनों से सूड़ी समाज जागृत होक इसका मुकाबले हेतु उन परिवारों के मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में क्रमशः एक-एक लाख रुपये जमा करवाये हैं। इसके अलावा 11.5किलोग्राम के अनाज के पैकेट का वितरण करने जा रहे हैं।
पैकेट में आटा-4किलोग्राम, चावल-3किलोग्राम, दाल-1किलोग्राम, नमक-1किलोग्राम, तेल-500एमएल, आलू-2किलोग्राम सामाग्री है। इस सभी का पैकेट बना कर चिन्हित किये गए 300 परिवारों को प्रतिदिन 100 परिवारों के हिसाब से वितरण किया जाएगा। इस सामाग्री के पैकिंग में सूड़ी समाज के युवा वर्ग के दिनेश पूर्वे, विजय गांधी, पप्पू महासेठ, पप्पू कुमार, विजय कुमार एवं अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में रामनारायण महासेठ, जगदीश महतो, सत्यनारायण महतो, डॉ० मुकेश महासेठ, डॉ सुनील कुमार राउत, डॉ०शत्रुघ्न कारक, राजू पंजियार, उमेश नायक, कृष्णदेव पंजियार, ब्रहमदेव महतो, प्रवीर महासेठ एवं अन्य लोगों ने सहयोग किया है। ये पूरी प्रक्रिया सूड़ी समाज के अभिवावक श्री बिशम्भर पूर्वे की देख-रेख में चल रही है।
समाजसेवी के नेतृत्व में लगातार राशन, फेस मास्क, साबुन का हो रहा वितरण
मधुबनी : कोरोना वायरस से लड़ाई में अब सुड़ी युवा शक्ति, देवधा के युवाओं ने भी पहल शुरू कर दी है। मधुबनी जिला के देवधा के सुड़ी समाज के युवाओं ने इस महामारी को रोकने का काम एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हुए वार्ड के आम नागरिकों को घर-घर जाकर एवं रास्ते मे मिलने वाले अन्य लोगों के बीच खाने-पीने का राशन, फेस मास्क, साबुन और खाद्य सामग्री का वितरण शुरू किया है। इस दौरान सुड़ी समाज के युवाओं ने लोगों को सोशल दूरी बनाने की भी सलाह दी, साथ ही सुड़ी समाज देवधा के द्वारा सेनेटाइज करने का भी काम किया गया। साथ ही सोसल डिस्टनसिंग का भी भरपूर ख्याल रखा गया इस दौरान।
जानकारी देते हुए अध्यक्ष हरेराम चौधरी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जो हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दुबारा 19 दिनों का लॉक डाउन सम्पूर्ण देश मे लगाया गया है, वो हमारे सुरक्षा के लिए ही है। अतः आप सभी इसका पालन करें और अत्यंत जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले अन्यथा न निकले। इस अवसर पर सुड़ी युवा शक्ति,देवधा के अध्यक्ष हरेराम चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र महतो, सचिव संजय पूर्वे, महासचिव कैलाश पूर्वे, संयुक्त सचिव ओमप्रकाश राउत, सलाहकार अशोक पँजियार, कामेश्वर पूर्वे, बिनोद चौधरी, जय नारायण पँजियार सहित अन्य सदस्यगण ने इस नेक कार्य मे सम्मलित रहे।
लॉक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां, प्रशासन ने दी चेतावनी
मधुबनी : राजनगर प्रखंड क्षेत्र भगवानपुर में हटिया के ठेकेदारों के द्वारा पूर्व की तरह हटिया लगाया गया था, और काफी भीड़ लगा था। जबकि कोरोना वायरस को लेकर पूरे बिहार सभी जिले लॉक डाउन है। वही शोशल डिस्टेंसिंग धज्जिया उड़ाते हुए नियम ताक पर रखते हुए पैसे की लाचच में ठेकेदारों के द्वारा हटिया लगाने का निर्णय लिया गया था। जब संवाददाता ने हटिया के ठेकेदारों निर्मल झा एव दिलीप साह, लक्षमी कुमार ने पूछा हटिया लगाने का सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि बीडीओ साहब के कहने पर लगाए थे, जबकि जांच-पड़ताल होने पर यह बात गलत निकली।
राजनगर बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा फोन यह बताया गया था कि शोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दूरी दुकान लगाना है। जबकि शिकायत मिलने पर यहां आने पर पता चला मेरे द्वारा दिए निर्देश का पालन नही किया जा रहा है। इसी लिए हाट ओर बाजार बन्द करा दिया गया, जहाँ सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी थी। गनीमत रही कि समय भीड़ इकठ्ठा होते ही समाज सेवियो एव बुद्धजीवियों ने बढ़ते संक्रमण देखते हुए यह कदम आगे बढ़ाया। समाज के हित मे शिकायत मिलने पर प्रशाशनिक पदाधिकारी अविलंब मोके पर पहुंच गए।
इस दल में राजनगर बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ सुभेन्द्र झा, राजनगर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह अपने दल-बल के साथ पहुंचे। जैसे ही वो सब लोग वहां पहूचे, हटिया के ठेकेदार सहित उपस्थित सब्जी व्यवसाय और ग्राहक में हड़कम्प मच गया और भीड़ यत्र-तत्र भागने लगे। जब तक भीड़ खाली नही हुई, तब तक प्रशाशन ध्वनि-विस्तारक यंत्र से लोगो को आगाह किए की अनावश्यक भीड़ न लगाए। माइकिंग के दौरान कहा गया कि कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस बहुत भयानक संक्रमण है, जो एक दूसरे के टच आने रहने से फैलती है। इतना ही नही के वायरस वस्तु को छूने से आसानी से एक-दूसरे में फैल सकता है। इससे बचने का फिलहाल एकमात्र उपाय है की एक दूसरे दूरी बनाए रखे। जरूरत पड़ने पर ही अपने सेफ्टी के साथ घर से बाहर निकले। साथ उन्होंने यह बताया कि वेवजह जो घर से निकलते है, वो गलत है। ऐसा करने पर पकड़े जाने पर आपदा के तहत उलंघन करने बाले व्यक्ति के ऊपर धारा 188 कानूनी करवाई की जाएगी और जो दुकानदार भी यदि शोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते उसके के ऊपर कानूनी करवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा सब्जी दुकानदारो को भी शोशल डिस्टेंसिंग को पालन करते हुए अपना दुकान लगाए।
दो समुदायों में झड़प, दो गिरफ्तार
मधुबनी : विस्फी थाना क्षेत्र के रघौली पंचायत के इस्लामपुर गांव में शनिवार को एक लड़की के साथ मारपीट की गई, जिसमें दोनों समुदायों के लोगों के बीच आपस में झड़प हो गई। जिस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सभी को पीएचसी बिस्फी में इलाज कार्रवाई गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही कई थानों के पुलिस पहुंच मामलो को शांत कर कड़ी व्यवस्था के साथ ड्यूटी पर तैनात हो गये। तथा दोनों पक्षो से बिस्फी थाना में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई गई हैं। जिसमे दोनों पक्ष से श्रवण कुमार मंडल एवं मो० मन्नान को बिस्फी थाना के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दी गईं।
वहीं बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने तत्काल घटना की जांच की एवं बांकी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह से माहौल में इस प्रकार की कोई दंगा या अफवाह फैलानेवालों पर कार्रवाई की जाएगी। वही दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए कई थानों के पुलिस बल कैंप कर रही हैं।
लॉक डाउन : चेक पोस्ट लगा पुलिस कर रही क्षेत्रों का दौरा
मधुबनी : जिला पदाधिकारी डॉ० नीलेश देवरे के आदेशानुसार बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघौली गांव के पास स्टेट हाईवे पर बैरिकेडिंग लगाकर अंतरराज्यीय जिलों से आ रहे वाहनों व लोगो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं। रविवार को बीडीओ अहमर अबदाली बिस्फी, पतौना ओपी,औंसी ओपी सहित पुलिस द्वारा प्रखंड क्षेत्र के कई गांव गली में दौरा किया। बताया गया कि प्रखण्ड क्षेत्र के सभी सीमाओं को सील कर कड़ी नजर रखी जा रही हैं।
वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी लॉक डाउन को पालन कराने को लेकर जगह-जगह चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की भी जांच लगातार की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक दर्जन से अधिक प्रखंड क्षेत्र में चेक पोस्ट लगाए गए हैं, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती है। वही अनावश्यक रूप से सड़क पर टहलते यूवको एवं एक मोटरसाइकिल पर कई लोगों के सवार होते देख हिदायत दी गई। वहीं सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि क्षेत्र के धजवा, नूरचक सहित कई सब्जी मंडियो को पूर्णरूपेण बन्द करवाया गया। तथा बिस्फी विद्यापति उच्च विद्यालय+2 में सुचारु रूप से लगाई जा रही बाजार तत्काल शुरू रहेगी।
वहीं, क्षेत्र भर्मण के दौरान अंचलाधिकारी प्रभात कुमार, बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, औंसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार, पतौना ओपी अध्यक्ष विजय पासवान, माया शंकर सिंह, एसआई सुरेंद्र यादव,नूर आलम खान, कृष्णकांत कुमार, उदय सिंह, आरके सिंह सहित दलबल के साथ कई पुलिस पदाधिकरी मौजूद थे।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को किया जागरूक
मधुबनी : हरलाखी प्रखंड में जागरूकता अभियान संस्था के बैनर तले अमीषा कुमारी एवं स्वेता कुमारी इन दिनों न केवल मास्क व साबुन का वितरण कर रही है, बल्कि कोरोना संकट के बीच लोगों को जागरूक भी कर रही है। इसी क्रम में इनलोगों ने अपने गांव के हाट,घरों, दुकानों पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने को कहा। उन्होंने हाट में आने वाले दुकानदारों को दो मिटर की दूरी बनवाकर दुकानें लगवायी, तो वहीं बाजार में खरीदारी को आए लोगों को मास्क लगाने के लिए अपील की। इस दौरान उन्होंने बहुत जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने,हाथ को साबुन से धोने, तथा अपने और अपने परिवार के खातिर प्रशासन को सहयोग करने का अपील की।
उन्होंने लोगों से कहा की इस महामारी से बचने के लिए मात्र एक ही दवा है की सरकार के द्वारा जारी लाॅकडाउन को हर हाल में पालन करते हुए घरों में रहें और सुरक्षित रहें। इधर इस संस्था के इस सराहनीय कार्य से गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस दौरान अमीषा कुमारी एवं स्वेता कुमारी ने बताया की हमारा जीवन समाज के लिए न्योछावर है। ओर जब भी मौका मिलेगा हम ऐसे ही लोगों की ओर देश की सेवा करते रहेंगे।
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटे फेस मास्क व साबुन
मधुबनी : सरिसब-पाही पश्चमी पंचायत के बडवाहा टोल में अयाची नगर युवा संगठन ने कोरोना संकट से बचने के लिए 100 लोगों के बीच मास्क व साबुन किट का वितरण किया। संगठन लाॅक डाउन काल के शुरुआती समय से ही जागरुकता फैलाने के अलावा सुरक्षात्मक सामग्री का वितरण करता आ रहा है। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना, हाथ धोते रहना, मास्क का उपयोग करना आदि बारीकियों का पाठ पढाया जा रहा है।
इस संगठन के सक्रीय युवा सदस्य बिक्की मंडल ने लोगों से अनुरोध किया कि आप घर पर ही रहें सुरक्षित रहें। बिशेष परिस्थिति में निकलें तो इस मास्क को लगाकर ही निकलें।
इस संगठन के युवाओं ने अनुरोध किया कि मेडिसिन जैसी जरूरी जैसे आवश्यकता पर ही घर से निकलें, उस समय मुँह पर मास्क, रुमाल या फिर तोलिया लगाकर ही निकलें। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस विषम परिस्थिति में बिक्की द्वारा जो समाज के भीतर काम किया जा रहा है, वह अत्यन्त ही सराहनीय है। इस वितरण के दौरान सक्रिय सदस्य विक्की मंडल, रविन्द्र जायसवाल, भवेश झा, अखिलेश मंडल, विजय मंडल, राजकुमार साथ दे रहे है।
नवयुवक सरस्वती पूजा समिति ने बांटे फेस मास्क व साबुन
मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड के ब्रह्मपूरा गाँव में नवयुवक सरस्वती पूजा समिति के द्वारा हजारों लोगों के बीच जागरूकता अभियान के तहत मास्क, साबुन वितरण किया गया। इस मौके पर बहुत सारे लोग को फेस मास्क ओर साबुन देकर वैश्विक महामारी बन चुके कोविड-19 नोबल कोरोना वायरस से लड़ने में मदद को लेकर बांटा गया। इस कार्य मे समिति के सदस्य संतोष कुमार झा, आयूष सिंह, सोनू सिंह, दिवाकर मिश्रा, रवि झा, बिक्की झा, अजय झा, गौतम सिंह, पुरुषोत्तम झा एवं अन्य मौजूद थे।
भारतीय मित्र पार्टी ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फूंका पुतला
मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने केंद्र की सरकार एवं राज्य सरकारों को आड़े हाथ लेते हुए विभिन्न मुद्दों पर जम कर आलोचना की। भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने मधुबनी जिला के सतघरा स्थित अपने निवास के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार सहित कई इलेक्ट्रॉनिक चैनलो का पुतला दहन किया।
इस पुतला दहन कार्यकम के दौरान भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा की वीआईपी के बच्चों को लाने के लिए देश मे लगे लॉक डाउन को ताक पर रख कर उनको वापस बुलाया जा रहा है, वहीं गरीब, निर्धन एवं मजदूर वर्ग के लोगों को वहीं उनके हाल लर छोड़ दिया जा रहा है, ऐसा क्यों?
उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि बनारस से मुंबई एवं गुजरात से उत्तराखंड बसें भेजी जा रही है, वहां फसे हुये उनके राज्यवासियों को लाने, पर क्या बिहार में नीतीश सरकार हाथ पर हाथ धड़े क्यों बैठ गयी है? क्या नीतीश सरकार फेल हो गयी है?
उन्होंने कहा कि राजस्थान के कोटा से यूपी के बस जा रहे हैं। भीआईपी के बच्चों को लाने पर क्या जो इस राज्य के मजदूर ओर गरीब लोग दूसरे राज्यों में फसे हुए हैं, उनको लाने की पहल क्यों नही की जा रही है? उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हमला करते हुए कहा कि अगर भीआईपी बच्चे इस लॉक डाउन में आ जा रहे हैं, घंटी-थाल बजाने ओर मोमबत्ती,दिया जलाने के लिए जब दो-तीन दिन का समय दिए गए, तो जो दूसरे राज्यों में फसे हुए लोग हैं, उनको लाने के लिए समय और व्यवस्था क्यों नही किया जा रहा है?
उन्होंने टीवी चैनल पर गोदी मीडिया का आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई छिपा कर मोदी की तारीफ में में हुए कार्य के कारण मीडिया भी मोदी की गोदी में बैठ गयी हुई है, ऐसे में देश का चौथा स्तंभ ध्वस्त होता दिखाई प्रतीत होता है। इसलिए मैं अपील करते हुए कह रहा हूँ कि मीडिया को मोदी जी बक्श दे, और अपना काम सही रूप से करे, ताकि देश की जनता जी पाए।
बैंको में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
मधुबनी : जनधन, पेंशन और बचत खाते में से राशि निकालने के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ रही है, भीड़ इतनी रहती है कि सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं हो पा रही है,इसके साथ लोगों को इस कड़ी धूप में बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्र के बाहर पंक्ति में राशि निकालने हेतु खड़ा होना पड़ रहा है ,परंतु लॉक डॉन को लेकर राशि निकालना भी अति आवश्यक है. जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता महिला जनता दलयू सोनी कुमारी ने जिला प्रशासन और सभी बैंक प्रबंधक से आग्रह किया है कि बैंकों और ग्राहक सेवा केंद्रों के बाहर शेड की व्यवस्था की जाए जिससे लोग शेड के नीचे सामाजिक दूरी भी बनाएंगे और कड़ी धूप से उन्हें पंक्ति में खड़ा होने में राहत मिलेगी और अपनी राशि आसानी से निकाल सकेंगे
कोरोना वायरस के प्रति पूर्व सैनिक ने लोगों को किया जागरूक
मधुबनी : खजौली विधानसभा के नरार के लोगों के बीच कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए पूर्व सैनिक बबलू गुप्ता ने फेस मास्क और लाइफबॉय साबुन का वितरण किया साथ ही डोर-टू-डोर जा ग्रामीणों को इस वायरस से सावधान रहने की अपील की।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जो कहा है, और जो दिशा-निर्देश हमें सरकार के तरफ से मिले हैं, उनका पालन हम सभी को शत-प्रतिशत करना है। सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है, ओर अधिक जरूरत नही हो तो घर से बाहर बिल्कुल नही निकलें।
हमारे देश मे कंपलीट लॉक डाउन की बात श्री मोदी जी ने कही है, उसको मानने के अलावा दूसरे कोई वैकल्पिक रास्ते भी नही है हमारे सामने, सो हमसभी को इसका पालन करना चाहिए।
उन्होंने इस मौके पर उनके बीच फेस मास्क ओर लाइफबॉय साबुन भी घर जाकर सभी को बांटा। इस मौके पर श्री गुप्ता ने ग्रामीणों को कहा कि बहुत जरूरत होने और ही घर से बाहर निकालें, ओर मास्क लगाएं एवं घर से बाहर जाने-आने के क्रम में हाथ को बढ़िया से धोएं ओर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।
उन्होंने ग्रामीणों से उनके घर-घर जाके कहा कि ये एक महामारी बन चुका है हर जगह में, इसलिए अपने यहां भी हम इसके प्रभाव से बचने के लिए इससे बच कर रहें। क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन या इससे निपटने की दवा का ईजाद नही हुआ है।। उन्होंने कहा कि जो भी आदमी ऐसे कोरोना के लक्षण में दिखे तो तुरंत उंसको नजदीकी अस्पताल भेजें अन्यथा घर में ही खुद बंद होकर दूसरों में इसको फैलने से रोकें।
आपको बता दें कि बबलू गुप्ता वर्ष 2019 में झंझारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, और 2020 में खजौली विधानसभा से भावी प्रत्याशी भी हैं।
इससे पहले वो कई खजौली विधानसभा के कई प्रखंड के गाँव में जाकर फेस मास्क ओर साबुन इत्यादि चीजों का वितरण कर चूके हैं। हालांकि इस वैश्विक महामारी से पहले वो खजौली विधानसभा के विभिन्न कई विद्यलयों एवं मदरसों में जाके स्कूल के बच्चों के बीच उनके उत्साहवर्धन के लिए कुछ कॉपी,पेंसिल, रबर,कटर एवं कलम का वितरण करते रहे हैं।
नेपाल से भटकी हुई लड़की पहुंची मधुबनी, लोगों ने चाइल्डलाइन को सौपा
मधुबनी : जनकपुर धाम नेपाल से भटकते हुए एक लड़की आज रविवार को मधुबनी पहुंची जिसे लोगों ने चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया। लड़की से पूछे जाने पर उसने बताया कि उसके पिता ने उसे बहुत डांटा जिससे नाराज़ लड़की अपना घर छोड़कर निकल गई और भटकते हुए पैदल ही जयनगर पहुंची। जहां कमला पुल के निकट ग्रामीणों ने उसे पकड़कर सब चाइल्डलाइन के कर्मी के हवाले कर दिया।
भटकती लड़की जनकपुरधाम नेपाल के वार्ड न-01 के संतोष मंडल की पुत्री बतायी जाती है। सब सेन्टर के इंचार्ज सबिता देवी ने बताया कि भटकती लड़की का अनुमंडल अस्पताल से मेडिकल कराते हुये थाने में सनहा दर्ज करायी गयी है। लड़की को चाइल्ड लाइन मधुबनी के हवाले कर दिया जाऐगा, जहां से लड़की के बताये पते के आधार पर परिजन को सुचित कर उनके हवाले कर दिया जाऐगा।
पोलियो की तर्ज पर शुरू हुई कोरोना संक्रमितों की जांच
मधुबनी : कोरोना संदिग्धों को खोजने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर मधुबनी जिले के सभी प्रखंडों में डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सर्वे टीम हर घर जा रही है और टीम द्वारा घर के मुखिया से जानकारी प्राप्त कर एक विहित प्रपत्र में उनके द्वारा बतायी गयी बातें दर्ज की जा रही है। उक्त फॉर्म में अंकित है कि उनके घर मे कितने सदस्य हैं और कोई सदस्य पिछले एक महीने में विदेश से या कहीं अन्य जगह से तो नहीं आया है। घर के किसी सदस्य को सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में समस्या तो नहीं है। इसके साथ घर के मुखिया से अनुरोध किया जा रहा है कि यदि परिवार के किसी सदस्य को ऊपर दी गई कोई बीमारी होती है, तो तत्क्षण यह जानकारी अपने जिले के सिविल सर्जन नियंत्रण कक्ष और जिला नियंत्रण कक्ष को तत्काल दें।
लॉक डाउन के पालन के लिए डीएम ने दिए निर्देश
मधुबनी : कोरोना वायरस (COVID -19) के संक्रमण को रोकने के लिए 3 मई तक देशव्यापी लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन का मूल उद्देश्य है कि लोग अपने घरों में रहें ताकि बाहरी लोगों से कम से कम संपर्क हो सके एवं कोरोना महामारी का संक्रमण न फैले। लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का सम्पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत किया गया है।
उक्त संयुक्त आदेश में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों को अपने अधीनस्थ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर मधुबनी जिले के अन्तर्जिला तथा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पूर्व से गठित चेकपोस्टों का सतत अनुश्रवण एवं सख़्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया गया है। जिसके आलोक में आज पूरे जिले में प्रत्येक आने जाने वाले चेकपोस्ट पे वाहनों पर सघन नजर रखने के साथ लॉकडाउन को शत प्रतिशत लागू करने हेतु सभी एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ एवं एसएचओ ने अपने अपने क्षेत्रों में स्थिति का जायजा लिया।
सुमित राउत