Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

जहानाबाद बिहार अपडेट

19 अप्रैल : जहानाबाद की मुख्य ख़बरें

लाॅक डाउन में एसडीपीओ का राशन वितरण कार्यक्रम जारी

जहानाबाद : लॉक डाउन के कारण उत्पन्न स्थिति से गरीब व जरूरतमंदों के लिए अनुमण्डलीय आरक्षी पदाधिकारी प्रभात भुषण श्रीवास्तव का अनाज वितरण कार्यक्रम आज रविवार को भी जारी रहा। पूरे दिन जिले में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच सुखा राशन वितरण कार्यक्रम चलते रहता है। 26वें दिन उनके साथ जुड़े लोगो के द्वारा चिंहित लाचार एवं गरीब परिवारो को उनके घर पर जाकर उन्हे आठ दिनो का सुखा राशन दिया जाता है। आज राजा बाजार तथा संगम घाट पर में राशन वितरण में सोशल डिस्टेंस का पुरा ख्याल रखने का प्रयास जारी रहता है। इनके साथ टीम के सदस्यों में समाज सेवी संतोष श्रीवास्तव, डाॅ एसके सुनील, डाॅ विरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो प्रकाश चन्द्रा, जय अम्बें ऑटो मोबाईल के मालिक अमीत रौशन, लव कुमार, कौशलेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, रोहित कुमार, द विंग्स फाउन्डेशन के संतोष कुमार, बिटु किंग, ऋषी राज एवं शामिल थे।

संकट घड़ी में कांग्रेस बना मददग़ार, बांटे मास्क

जहानाबाद : जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज रविवार को शकूराबाद बैजनाथगंज, सम्मत बिगहा में मास्क का वितरण किया गया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर समीर कुमार सिंह ने डिटॉल व साबुन मुहैया कराया था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि लाॅक डाउन के कारण गरीबों और देनिक मजदूरों के सामने भुखमरी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। लोग घर में बंद है उन्हें राशन की सबसे बड़ी समस्या है सरकार द्वारा घोषित सुविधा का अभी तक पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला कांग्रेस कमिटी बिहार सरकार और जिला प्रशासन से मांग करती है की गरीबों मजदूरों की बिगड़ी हालात पर ध्यान दें। सामग्री वितरण में जिला अध्यक्ष हरि नारायण द्विवेदी, प्रवक्ता प्रोफेसर भूषण कुमार सिंह, कन्हाई शर्मा, प्रेम कुमार, प्रदेश प्रतिनिधि अवध पासवान, शशी कांत शर्मा, विकास कुमार, मोहम्मद मेराज, बृजभूषण शर्मा शामिल थें।

मुखिया ने मनरेगा के कार्यो के क्रियान्वयन को ले की चर्चा

जहानाबाद : मखदुमपुर, ग्राम पंचायत रामपुर पंचायत भवन रामपुर में मुखिया महेन्द्र मांझी की अध्यक्षता में आज रविवार को लोक निर्माण समिति एवं पंचायत कार्यकारिणी की वाड सदस्य, जिविका ब्उ, मजदूर मेट के साथ विस्तारित बैठक की। बैठक में प्रधान सचिव पंचायती राज एवं प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग के दिशा निर्देश एवं ट ब् में दिए गए निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना, गली नाली पकीकरण निश्चय योजना तथा मनरेगा के कार्य का सामाजिक दुरी बनाकर क्रियान्वयन करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा द्वारा एक-एक कर के इन कार्यों में बरतने वाला सावधानी पर चर्चा किया गया। बैठक में सरपंच शक्ति पासवान, उप मुखिया ओमप्रकाश, पैक अध्यक्ष उमेश यादव, रोजगार सेवक बिनोद कुमार, जिविका ब्उ शीला देवी, वाड लवकुश कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

तीन वार्डो में शुरू हुआ पके हुए भोजन का वितरण

जहानाबाद : सदर, लोगों की मांग पर जहानाबाद जिला प्रशासन ने आज रविवार को तीन वार्ड में पके हुए भोजन का वितरण शुरू करा दिया है। गौरक्षणि देवी मंदिर में भोजन वितरण शुरू हो गया है। दोनों समय खिचड़ी-चोखा सारे गरीबों को वितरित किया जाएगा, एक और भोजनालय शुरू किया गया है। जाफरगंज प्राथमिक विद्यालय में जहां जाफरगंज और धनगांवा के गरीब भोजन कर सकेंगे। देवी मंदिर भोजनालय नगर परिषद अध्यक्ष, वार्ड पार्षद मुकेश भारद्वाज व गौरक्षणि वार्ड पार्षद धीरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू के मार्गदर्शन में चल रहा है। आज से शुरू हुए इस देवी मंदिर भोजनालय में आज दोपहर में लगभग 2,000 और जाफरगंज में 1000 जरूरतमंद गरीबों ने भोजन प्राप्त किया। दोनों भोजनालय का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मुकेश कुमार द्वारा लगातार किया जा रहा है। गौरक्षणि भोजनालय में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल भी रखा जा रहा है जो कोरोना महामारी में अनिवार्य शर्त है। भोजनालय 3 मई तक अनवरत चलेगा।

निर्माता निर्देशक हैदर काजमी के सौजन्य से राहत सामग्री वितरित

जहानाबाद : निर्माता-निर्देशक हैदर काजमी की टीम द्वारा आज रविवार को गरीबों, लाचारों एवं कलाकारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। चावल ,चना, आटा, आलू सहित अन्य सामग्री दर्जनों परिवारों के बीच बांटे गए साथ ही साथ लावारिस जानवरों के बीच भी अभिनेता हैदर काजमी के माध्यम से उनके लिए भोजन बांटे गए। जगह-जगह घूम रहे लावारिस जानवरों को हैदर काजमी के सौजन्य से बेजुबानो को राहत पहुंचाई गई। इस मौके पर वार्ड पार्षद धीरेंद्र सिन्हा उर्फ पप्पू शर्मा ,वरिष्ठ कलाकार अजय विश्वकर्मा, समाजसेवी आकाश मिश्रा, पत्रकार मुशर्रफ पालवी, मनीष कुमार ,योगेंद्र यादव, शाहिद रफी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। जो हैदर अकादमी के सौजन्य से अपने हाथों से गरीबों एवं कलाकारों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे थे।

जीवन प्रकाश ने जरूरतमंदों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

जहानाबाद : सदर, स्वयं सेवी संगठन जीवन प्रकाश द्वारा गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया। लॉक डाउन के कारण घर से बाहर नहीं निकलने वाले गरीब व मजदूरों को चावल आटा तेल बिस्किट नमक आलू दाल साबुन सैनिटाइजर आदि सामानों का 100 पैकेट का वितरण किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा के जिला मंत्री अनिल ठाकुर पूर्व नगर अध्यक्ष विजय कुमार सत्कार एवं एनजीओ के अध्यक्ष नवल प्रसाद सदस्य प्रेम कुमार आदि उपस्थित हुए। जीवन प्रकाश एनजीओ के सचिव रामसहाय कानू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर कोई गरीब भूखा ना रहे के तहत हम लोग लगातार सूखा राहत सामग्री वितरण कार्य कर रहे हैं, और आगे भी इस कार्य को जारी रखेंगे।

कारोना की रोकथाम के लिए किये जा रहे सर्वे का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

जहानाबाद : सदर, कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए स्वयं जिला पदाधिकारी नवीन कुमार तथा आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा आज रविवार को जहानाबाद नगर परिषद के जाफरगंज, ईरकी, राजा बाजार के अलावे मलहचक तथा निचली रोड के साथ मोदनगंज, हुलासंगज के कई वार्डो का निरीक्षण किया। तथा लोगो को कोरोना वायरस के बचने के उपाय बताया। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की कि उनके ईलाके में अगर बाहर या विदेश से कोई आया हो तो तुरन्त खबर कर प्रशासन को सहयोग करें। उन्होने बताया की सभी लोगो को अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। पहले कार्ड धारियों को अनाज दिया जा रहा है। बिना कार्ड वाले लोगो का सर्वे प्रशासन द्वारा जीविका एवं अन्य संस्थाओं से कराने का आदेश दे दिया गया है। उन्होने लोगो को बताया की जिले में 127 सर्वे टीम काम कर रही है। जो घर-घर जाकर सर्दी, खासी, बुखार की जांच कर रहे है। इस कार्य में लोग प्रशासन का सहयोग करें। गांव का एक व्यक्ति भी स्वास्थ्य सर्वे से नहीं छुटे इस बात का ख्याल रखें। आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार लोगो को शांति पूर्ण ढ़ंग से लाॅक डाउन के दरम्यान पुलिस कर्मीयों को सहयोग देने की बात कही।

स्वयं सेवी संस्थान ज्योति भी सहयोग में उतरा

जहानाबाद : (सदर) जहानाबाद स्थित स्वयंसेवी संस्था ज्योति पीपीएम स्कूल के सचिव डॉ एसके सुनील ने जिले के लोगों को लॉक डाउन का पालन करते हेतु। आज रविवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्र तथा नगर परिषद के धनगामा, संगमघाट, जाफरगंज वार्ड में जरूरतमंद परिवार को चिन्हित कर सुखा अनाज वितरण किया गया। भाजपा नेत्री इन्दु कश्यप ने कहा कि आपसब लोग जिस तरह से लॉक डाउन के पालन कर अपने आपको घर में सुरक्षित रख रहे हैं। इसके लिए आप सबों को धन्यवाद देती हूँ, और आप सब लोग घर के सफाई पर भी ध्यान दें ताकि गंदगी ना फैले और अपने आप को बाजार में भीड़भाड़ से दूर रहने की अपील की है।इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा राशन चावल, आटा, आलू, दाल, चुुड़ा ,नमक आदि का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पुष्पा कश्यप ,हरेराम शर्मा,रोहित कुमार (नेवारी), बिट्टू किंग, प्रशान्त सौरव(टूटू), ऋषि राज श्रीवास्तव, सभी लोग उपस्थित थे।

कराटे संघ ने बांटे राहत सामग्री

जहानाबाद : सदर, जिला कराटे जहानाबाद के सचिव अणुशक्ति सिंह एवं टीम सदस्य शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार, तथा राजेश दास ने सुचना के आधार पर मखदुमपुर प्रखण्ड के कायमगंज गांव में महादलित टोला के बीच राहत भोजन सामग्री का वितरण किया गया। ये सुचना कल शाम को मिली की कायमगंज में महादलित टोला में लोग रहते है। 15 घरा में लगभग आज हमारी संस्था जाकर असहाय लोगो को भोजन सामग्री देकर मदद किया। और लोगो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए सुझाव भी बताए और कहा कि आप लोग जागरूक हो और लोगो को जागरूक भी करें। जिला कराटे संघ जहानाबाद लगातार 18वाँ दिन लोगो को भोजन सामग्री का वितरण किया।

वेदवती शर्मा के निधन पर शोक सभा का आयोजन

जहानाबाद : सदर, महान वामपंथी, समाजवादी चिंतक, विचारक, बुधीजीवी, समाज सुधारक जनमुक्ति आंदोलन के संस्थापक स्वर्गीय कामरेड डॉ विनयन की माता वेदवती शर्मा का मुंबई में निधन हो गया, जो 95 वर्ष कि थी। जनमुक्ति आंदोलन के प्रधान कार्यालय में डॉ विनयन आश्रम नवादा मेँ शोक सभा आयोजित कर उनके छाया चित्र पर भाव पूर्ण श्रधा सुमन अर्पित करते हुए जनमुक्ति आंदोलन के महामंत्री हरिलाल प्रसाद यादव एवं कार्यकर्तागण । जनमुक्ति आंदोलन के सभी राज्य ईकाई, जिला ईकाई, प्रखंड ईकाई कार्यालय में शोक सभा आयोजित किया गया। सभी जगह सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया।

जन कल्याण सेवा संस्थान ने किया खाद्य सामग्री का वितरण

जहानाबाद : सदर, जन कल्याण सेवा संस्थान के सभी सदस्यों के द्वारा लगातार बना हुआ भोजन जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने में सभी सदस्यों लगे हुए हैं। आज रविवार को शहर के मदारपुर, ऊँट, बिजली कॉलनी, रामगढ़, कोर्ट काको मोड़ एरिया, होरीलगंज एवं विभिन्न मुहल्लों में खाने का पैकेट वितरण किया गया। इस आपदा के घड़ी में सभी सदस्य बढ़-चढ़कर अपनी तत्परता का निर्वहन कर रहे हैं सभी लोगों का सहयोग सराहनीय है। टिकट वितरण करने में बैकुंठ यादव, डॉ शशि रंजन, श्याम शर्मा, दीपक पल्लव, मोहम्मद दाहू, सभी लोग उपस्थित थे। सोशल डिस्टेंस एवं फिजिकल डिस्टेंस पर पूर्ण ध्यान देते हुए पैकेट वितरण किया गया।

पैरोल को ले जिला जज ने की रिभियू कमिटी की बैठक

जहानाबाद : अदालत, बिहार राज्य विधिक सेवा प्रकाधिकार पटना के निर्देश के आलोक में विचाराधीन कैदियों को पैरोल पर मुक्त करने एवं कोरोना के सम्बन्ध में उनहे जागरूक करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने हेतु जिला जज अलोक कुमार पाण्डेय ने विडियों काॅफ्रेसिंग के द्वारा जहानाबाद एवं अरवल जिले के जिलाधिकारियों, पुलिस अधभ्खक के साथ मिटिंग किया। जिसमें मंडल काराधीक्षक को कई निर्देश दिये गये। उनहे कैदियों को कोरोना संक्रमण मुक्त रखने हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में लिजाधिकारी द्वारा बताया गया कि दोनो जिले में एक भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उच्चाधिकारी प्राप्त रिभियु कमिटी कैदियों को पेरोल पर मुक्त करने हेतु बैठक करके विचार करेगी। जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे कैदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु जेल में नया वार्ड की व्यवस्था आवश्यकतानुसार करें।

महिला व बच्चों में जागरूकता के लिए महिला रिटेनर अधिवक्ता नियुक्ति

जहानाबाद : अदालत, बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला जज आलोक कुमार पाण्डेय ने वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव करने के लिए महिलाओं एवं बच्चों में महिला हेल्पलाईन के सहयोग से जागरूकता लाने हेतु एवं उन्हे दूरभाष से सहयोग देने हेतु दो महिला रिटेनर अधिवक्ता नियुक्त किया है। जिसमें नमिता कुमारी एवं देवरानी कुमारी को जहानाबाद एवं अरवल जिले के महिला हेल्पलाईन को सहयोग देकर दूरभाष के माध्यम से विधिक जानकारी प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। इस बात की जानकारी प्राधिकार के सचिव सह सव जज मुकेश कुमार मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।

एसएन सिन्हा महाविद्यालय में ऑन लाईन पढ़ाई हुई शुरू

जहानाबाद : (सदर), एसएन सिंहा कॉलेज, जहानाबाद के कंप्यूटर विभाग एवं अन्य विभागों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था शुरू की गई है। मगध विश्वविद्यालय से प्राप्त निर्देश के बाद कोरोना वायरस के कारण बीई शैक्षणिक कार्यों को बहाल करने के लिए वोकेशनल कोर्स बीसीए तथा बीबीएम के अलावा अन्य विभागों के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। ऑनलाइन पढ़ाई जुम ऐप के माध्यम से शुरू किया गया है। जिसका आईडी एवं पासवर्ड कॉलेज के वेबसाइट ेदेपदींबवससमहमण्बवउ से प्राप्त किया जा सकता है।