18 सितंबर : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

हाईकोर्ट ने सामंजस कर्मी को स्थायी करने का दिया आदेश

सारण : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत आनेवाले सभी सामंजस कर्मी के मुफ़सिली के दिन अब निकाल गए। सभी कर्मियों को अपने परिवार के भरण पोषण के लिए तरह-तरह के काम करने पड़ते थे। वर्ष 2010 से सभी कर्मी आर्थिक लाभ से आज तक वंचित थे।

मालूम हो कि वर्तमान कुलपति ने 2 जनवरी को एक पत्र निर्गत कर सभी को घर जाने के लिए आदेश दे दिया था। लेकिन, इस संदर्भ में कर्मी न्यालय की शरण में गए तो उच्च न्यायालय ने पिछले 16 तारीख को एक ऐतिहासिक निर्णय देते हुए सभी संबंधित कर्मी को वर्ष 2010 से लाभ देने का निर्देश विश्वविद्यालय को दे दिया है और सभी कर्मी को परमानेंट करने का भी बात कही है।

swatva

इस अवसर पर नवल किशोर सिंह ने कहा कि आज से हम लोग अपने काम पर लौट आए हैं, लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा कोई पत्र कॉलेज को निर्गत नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय कह रही है कि हम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। हम सभी कोर्ट का सम्मान करते हुए और विश्वविद्यालय का भी सम्मान करते है।  इस आदेश का हम लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं।

आदेश में क्या आता है और विश्वविद्यालय क्या निर्देश जारी करता है। इस अवसर पर नवल किशोर सिह, नवीन कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, ईश्वर प्रसाद यादव, ममता देवी, जगन्नाथ राय, जोगिंदर राय, महमूद आलम, मनोज कुमार सिंह, शंभू पंडित इत्यादि सभी कर्मी मौजूद रहे।

15-30 सितंबर तक होगा आयुष्मान पखवारा का आयोजन

सारण : छपरा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान पखवारा का आयोजन 15 से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। इसको लेकर सदर अस्पताल परिसर से एएनएम व प्रशिक्षु नर्स द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई।

रैली का शुभारंभ डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर किया। जागरूकता रैली में शामिल एएनएम और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गोल्डेन कार्ड बनवाना है, स्वास्थ्य सुविधा जन-जन तक पहुंचाना है, पांच लाख का बीमा पायें, गोल्डेन कार्ड बनवाये आदि नारे लगाए। जागरूकता रैली सदर अस्पताल से निकलकर अस्पताल चौक, डीएम आवास, शिशु पार्क, डाकबंगला रोड थाना चौक, नगरपालिका चौक होते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर इस रैली का समापन किया गया।

इस अवसर पर सीएस डॉ. माधवेशर झा ने कहा गरीब व्यक्ति की मौत इलाज के अभाव में नहीं हो, इसको लेकर प्रधानमंत्री ने 23 सितंबर 2018 को आयुष्मान भारत की शुरुआत की एवं राशन कार्डधारियों को पांच लाख के बीमा के माध्यम से मुफ्त में इलाज की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 15 से 30 सितंबर तक पखवाड़ा के तहत गोल्डेन कार्ड का बनवाया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले गोल्डेन कार्ड स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को सार्थक करेगा। उन्होंने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की लोगों से अपील की।

आयुष्मान दिवस का आयोजन

जिले में 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जाएगा इसको लेकर सभी सूचीबद्ध सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में इस आयोजन से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा। 23 सितंबर को सूचीबद्ध अस्पतालों, हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर आयुष्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा। 23 सितंबर को विश्व हृदय रोग दिवस के अवसर पर सरकारी अस्पतालों, हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग की जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा।

ग्राम सभा में एएनएम व आशा होंगी शामिल

एक अक्टूबर को वृद्धजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में एएनएम, आशा कार्यकर्ता अनिवार्य रूप से भाग लेंगी तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में ग्रामीणों के बीच जानकारी देंगी।

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष  5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है।

फोरलेन निर्माण में देरी पर लोगो ने दिया धरना

सारण : छपरा शहर स्थित नगरपालिका चौक पर बुधवार को आम नागरिकों की ओर से फोरलेन के निर्माण में विलंब तथा छपरा से डोरीगंज के बीच उत्पन्न हो रही महाजाम की समस्या के खिलाफ महाधरना का आयोजन किया गया।

भिखारी ठाकुर चौक से डोरीगंज तक के दर्जनों गांव के सैकड़ों ग्रामीण पहले ही इस मामले में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं। बताते चलें कि शहर के भिखारी ठाकुर चौक से लेकर डोरीगंज तक एनएच-19 पर महाजाम की समस्या से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। छपरा से पटना जाने के लिए लोगों को वैकल्पिक मार्ग छपरा से गरखा होकर जाना पड़ रहा है। यह स्थिति कई वर्षों से बनी हुई है। इसके विरोध में कई बार ग्रामीणों के द्वारा डीएम तथा प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है, परंतु अब तक इस पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

बताते चलें कि लगभग 10 वर्षों से फोरलेन का निर्माण कार्य छपरा से हाजीपुर के बीच चल रहा है। डोरीगंज से लेकर भिखारी ठाकुर चौक के बीच फोरलेन का निर्माण लंबे समय से ठप पड़ा हुआ है, जिसके कारण जाम की समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। सड़क जाम के कारण न केवल सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है, बल्कि स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।

फोरलेन का निर्माण अधूरा रहने के कारण धूल उड़ने से इस इलाके के ग्रामीणों को कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। टीवी, दमा, सांस लेने में तकलीफ, आंख में जलन, चर्म रोग जैसी बीमारी बढ़ गयी है।

जिला पार्षद के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग

सारण : छपरा मढौरा में पिछले महीने हुई दरोगा कॉन्स्टेबल हत्याकांड में जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण के नाम से निर्गत किया गया लाइसेंसी हथियार का इस्तेमाल होने पर प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया। इस मामले में उन्होंने आत्मसमर्पण किया। जिसके बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुनील राय को जिम्मेदारियां मिली व अन्य पार्षदों के द्वारा कुछ आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। कर्मचारियों, क्षेत्र के विकास कार्यों की समस्याओं के निराकरण नहीं हो ने का आरोप लगाया गया है।

इन समस्याओं से आमजन परेशान हैं, वही पार्षदों का यह भी आरोप था कि उपाध्यक्ष कार्यालय कक्ष में नियमित रूप से नहीं बैठते हैं तथा सदस्यों से सम्मानजनक व्यवहार नहीं होता है। सदस्य अपेक्षित समझने लगे जिसके बाद कुछ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर विजय प्रताप सिंह, गीता सागर राम, पुष्पा कुमारी, श्री भगवान गुप्ता, अकबरी खातून, ओम प्रकाश गिरी, प्रभावती देवी, लियाकत अली, गुड़िया मिश्रा सहित कई पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की।

अब जिलावासियों को मिलेगा फेको सर्जरी का लाभ

सारण : छपरा शहर के नेत्र चिकित्सक डॉ एसके पांडे के द्वारा जिले व जिले के बाहर के नेत्र  रोगियों के लिए जिले का पहला मोतियाबिंद फेको मशीन की व्यवस्था उपलब्ध कराई। एक का आयोजन कर मशीन का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, छपरा सदर अस्पताल के सीएस, डॉक्टर एसके पांडे व कई अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से उद्घाटन किया गया। वही मौके पर डॉक्टर पांडे ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए लोगों को पटना, दिल्ली, चेन्नई जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था वह सेवा अब अपने शहर में उपलब्ध हो गई है।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि अब मरीजों को दिल्ली और मुंबई के जगह छपरा में ही मोतियाबिंद से संबंधित समस्याओं का निराकरण डॉक्टर एसके पांडे के द्वारा किया जा सकता है। जिसको लेकर नई तकनीक पर आधारित मशीन लगाया गया। इस अवसर पर रघुवीर पांडे, डॉक्टर अनिल त्रिपाठी, डॉक्टर टीपी यादव, डॉक्टर नीता त्रिपाठी, डॉक्टर उदय कुमार पाठक, बलराम प्रसाद, पुष्पेंद्र कुमार, डॉक्टर नवरेह, आशुतोष शर्मा, वीएन गुप्ता, कुमार जायसवाल, ध्रुव कुमार पांडे, मनोज वर्मा, संकल्प अजय सिन्हा, आनंद कुमार, शशि भूषण उपाध्याय, विनोद कुमार, अनिल कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

पीएम के जन्म दिन पर मरीजों के बीच फल व जरुरी सामग्री का हुआ वितरण

सारण : छपरा सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा एवं आधुनिक भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर को बनियापुर रेफरल अस्पताल में मरीजों के बीच फल एवं जरूरत सामग्री का वितरण किया गया। वितरण के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से अस्पताल में बुनियादी सुविधाओं के अभाव में किसी मरीज को असुविधा ना हो इस पर व्यापक चर्चा किया गया। साथ ही साथ 2 अक्टूबर से स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत के निमित एक समीक्षा बैठक बनियापुर के डीएवी स्कूल के प्रांगण में की गई। भाजपा के आनंद शंकर, हरिमोहन रस्तोगी,प्रो.बिनायक ओझा,सुदिष्ट सिंह, संजीव कुमार, सुजित रौशन, आदि मौके पर उपस्थित रहे।

मशरक-दुरौंधा के लिए अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन शुरू

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, मशरक दुरौंधा रेलखंड पर एक अतिरिक्त पैसेंजर ट्रेन का परिचालन मंगलवार को शुरू किया गया। ट्रेन को मशरक स्टेशन पर आयोजित समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल तथा वाराणसी मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) प्रकाश चंद जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रकाश चंद जायसवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रहा है। उन्होंने कहा कि मशरक जंक्शन से महाराजगंज होते हुए दुरौंधा के बीच इस अतिरिक्त ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल यातायात के बेहतर सुविधा आम जनता को मिलेगी, बल्कि इस क्षेत्र में विकास के नए द्वार भी खुलेंगे।

उन्होंने नई ट्रेन के परिचालन के समय सारणी के बारे में यात्रियों को अवगत कराया तथा कहा कि ट्रेनों के बेहतर ढंग से परिचालन और यात्रियों की सेवा करने के लिए रेलवे को आम जनता का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं व सेवा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मशरक- महाराजगंज-दुरौंधा रेलखंड आने वाले समय में रेलवे के लिए न केवल बाईपास के रूप में काम करेगा, बल्कि इस क्षेत्र की जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का बेहतर संसाधन होगा।

उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग से यात्रा की तुलना में रेल यात्रा आज भी काफी सस्ती है। साथ ही सुविधाजनक भी है। उन्होंने कहा कि आज इस सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा का जन्म दिवस है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्म दिवस है । आज के दिन को रेलवे तथा सरकार की ओर से सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए नई ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मशरक-थावे-सीवान-महाराजगंज होते हुए मशरक और मशरक- छपरा दुरौंधा-महाराजगंज होते हुए मशरक के बीच ट्रेनों की रिंग सर्विस शुरू कराने की दिशा में प्रयास किया जायेगा। स्थानीय लोगों की मांग पर थावे मशरक होते हुए पाटलिपुत्र और छपरा मशरक होते हुए लखनऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए रेल मंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता करने की उन्होंने घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मंडल अभियंता (द्वितीय) प्रवीण कुमार पाठक ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (कैरेज) बीपी सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके सुमन, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सुरेंद्र प्रताप मिश्रा, सहायक मंडल सिग्नल अभियंता आशीष श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय, सीडीओ हरिशंकर कुमार समेत काफी संख्या में रेलकर्मी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

डीएम के आदेश पर 27 विद्यालयों से की जाएगी 14 लाख की रिकवरी

सारण : छपरा मशरक प्रखंड के 27 विद्यालयों के एचएम से करीब 14 लाख रुपये की रिकवरी की जाएगी। करीब आधा दर्जन एचएम पर विभागीय कार्रवाई के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है। डीईओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने मशरक प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था।

इस दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने आई थी। सभी अनियमितताओं को समेकित करते हुए डीएम ने डीईओ को कार्रवाई का आदेश दिया था। सूत्रों की माने तो कार्रवाई में देरी होने की वजह से डीएम ने नाराजगी जाहिर की है। वैसे भी चर्चा है कि निरीक्षण किए जाने वाले विद्यालयों की संख्या एक सौ से अधिक है। गड़बड़ी भी अमूमन स्कूलों में मिली लेकिन सिर्फ 27 स्कूलों से ही रिकवरी क्यों। इसकी चर्चा भी शिक्षकों के बीच हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here