Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

18 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

315 बोर के चार गोली के साथ आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के फलडू गांव में पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अंशु राज पिता राजेंद्र प्रसाद के घर से 315 बोर के चार गोली पुलिस ने बरामद की।

मौके पर पुलिस ने आरोपी अंशु राज को गिरफ्तार किया। उपरोक्त जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है ।

5 लीटर महुआ शराब के साथ मां बेटा गिरफ्तार

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पेश गांव में पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी किया । इस दौरान पुलिस ने कृष्णा चौहान के घर से 5 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया।

मौके पर पुलिस ने कृष्णा चौहान की पत्नी सरस्वती देवी तथा उसके पुत्र दयानंद कुमार को गिरफ्तार किया । यह जानकारी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने दी ।  उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नोडल पदाधिकारियोंको किया गया प्रशिक्षित

नवादा : डीआरडीए सभागार में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी को उनके कार्य एवं दायित्वों के साथ-साथ एमथ्रीइवीएम का प्रशिक्षण दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाना है। मतदान कार्य में लगे सभी कर्मी एवं पदाधिकारीगण को कोविड गाइड लाइन का पालन करना आवश्यक है।

प्रशिक्षण के दौरान सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी को एमथ्री ईवीएम की विस्तृत जानकारी दी गयी। चुनाव की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का सभी संबंधित पदाधिकारी कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करेंगे। चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के द्वारा किये जा रहे प्रचार-प्रसार पर एमसीसी, एमसीएमसी कोषांग एवं व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग नियमानुकूल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।परिवहन कोषांग द्वारा राजनीतिक दल के द्वारा उपयोग किये जानेवाले वाहनों पर भी विषेष नजर रखनी होगी। उल्लंघन करने वालों पर आरपी एक्ट का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक कोषांग, इवीएम कोषांग, पोस्टल वैलेट मतपत्र कोषांग, बज्रगृह कोषांग, कोविड-19कोषांग, एमसीसी कोषांग, एमसीएमसी कोषांग, ऑब्जर्बर कोषांग,वेबकास्टिंग कोषांग, सामग्री कोषांग आदि के सभी कोषांग पदाधिकारी को उनके कार्यां एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण के इस सत्र में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करने पर विशेष बल दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चुनाव के मद्देनजर कोरोना महामारी से बचने के लिए गाइड लाइन जारी किया गया है। आम मतदाता सुरक्षित ढ़ंग से अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिए उन्हें मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सेनिटाइजर का प्रयोग हर हाल में करना होगा।

प्रशिक्षण के दौरान सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वालों पर सख्त कड़ी कार्रवाई करें। आगामी चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन के कार्य एवं दायित्व को ससमय पूरा करना नितांत आवश्यक है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

इस अवसर पर सामान्य शाखा पदाधिकारी संतोष झा, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी विमल प्रसाद सिंह, निदेशक डीआरडीए प्रशांत अभिषेक, उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा प्रियंका सिंहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय चौधरी, वरीय उपसमाहर्त्ता अमु आमला, बिस्वजीत, सुजीत कुमार, अंशु कुमारी, जिला कोषागार पदाधिकारी संजय विश्वास, जिला कल्याण पदाधिकारी विरेन्द्र भगत आदि सभी कोषांग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

परिवहन कोषांग की बैठक में डीएम ने दिया निर्देश

नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में परिवहन कोषांग से संबंधितषसमीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के निमित्त कार्य के सम्पादन हेतु भारी मात्रा में वाहन की आवश्यकता होगी। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव कार्य में लगने वाले वाहन का प्रकार के साथ-साथ वाहन की संख्या का प्रस्ताव शीघ्र भेजें।

उन्होंने परिवहन कोषांग में कार्यरत सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को अपने कार्य एवं दायित्व के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया ।  इस अवसर पर परिवहन कोषांग के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार

  • वाहन जांच के दौरान बाइक छोड़ भाग रहे अपराधी के मोबाइल से खुला राज

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है । इस क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर पांच को गिरफ्तार किया है । सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की संध्या बाइक जांच अभियान जर्रा बाबा द्वार के समीप चलाया जा रहा था। इसी बीच शराब के नशे में दो युवक वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही बाइक को छोड़कर भागने लगे। इस दौरान एक अज्ञात युवक फरार हो गया। लेकिन पुलिस के प्रयास से एक युवक मंझौली निवासी सीताराम यादव के पुत्र बिनय कुमार यादव को हिरासत में ले लिया गया।

इस दौरान उसके मोबाइल पर झारखंड के चौपारण स्थित अमांतरी से उपेन्द्र यादव के पुत्र देवानंद यादव का फोन आया जिसपर पूर्व से गिरफ्तार युवक से बातचीत के बाद स्पष्ट हुआ कि सिरदला रजौली, मेस्कौर , फतेहपुर बथानी, वजीरगंज, हिसुआ आदि क्षेत्र से चोरी किए गए मोटरसाईकल को झारखंड के कोडरमा, हजारीबाग व चौपारण आदि क्षेत्र में बेचा जाता है।

मोबाइल लोकेशन के आधार पर पर फूल बगान चौक से देवानंद यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू किया, तो उसने कबूला कि झारखंड के विभिन्न क्षेत्र से चोरी किए गए मोटरसाईकल को सिरदला रजौली, फतेहपुर आदि क्षेत्र में शराब धंधेबाजों के हाथो बेचा जाता है ।

देवानंद है एक्सपोर्ट इंपोर्ट का मास्टरमाइंड:

देवानंद यादव ही बिहार व झारखंड राज्य में चोरी किए गए मोटरसाईकल का एक्सपोर्ट इंपोर्ट करने का मास्टरमाइंड है। गिरोह में शामिल लोगों की जानकारी दिए जाने के बाद मोबाइल नेटवर्क के जरिए प्रमोद कुमार यादव भङरा निवासी दिनेश यादव के पुत्र को रजौली चौक से, बीरेंद्र यादव के पुत्र रंजीत कुमार को गुरपा थाना क्षेत्र के गोवरदाहा से एवम् बुलू यादव के पुत्र मुन्ना कुमार यादव को गुरपा थाना क्षेत्र के पुरानी बधान से गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली।

गिरोह में दो नाबालिक युवक भी शामिल:

गिरोह में दो नाबालिक युवक भी शामिल है। उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी आरोपितों के विरूद्ध थाना में 413, 114, 420, 489 आई पी सी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।

वाहन मालिक व पुलिस रहती थी परेशान:

बताते चलें कि हर रात क्षेत्र में कहीं न कहीं एक दो मोटरसाईकल की चोरी होना आम बात हो गई थी। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने के कारण चोरों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था। पांच संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद उद्भेदन हुआ कि इस क्षेत्र से करीब 32 मोटरसाईकल की चोरी की गई है। पुलिस अन्य संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी करने में जुट गई है। इस कामयाबी में प्रशिक्षु एस अाई बसंत कुमार चौधरी एवम् थानाध्यक्ष के साथ अन्य डी ए पी पुलिस बल का सहयोग रहा है।

चोरी की तीन मोटरसाईकल बरामद,दो नामजद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने कुसुम्भातरी जंगल में छापामारी कर चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद किया है । इस बावत दो लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अहले सुबह थाना क्षेत्र के घघट पंचायत स्थित कोसुम्हातरी गांव स्थित वन विभाग के फिल्ड में गुप्त सूचना के आधार पर सघन छापेमारी किया गया। इस दौरान जंगल में नाला समीप लगी तीन मोटरसाईकल को बरामद कर थाना लाया गया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूर्व से पुलिस पर हमलावर, सह अवैध महुआ शराब भट्ठी संचालन के फरार आरोपी कोसुम्हतारी निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र अजय यादव एवम् अखिलेश यादव के विरूद्ध मोटरसाईकल चोर गिरोह के संदिग्ध होने की आशंका पर कांड संख्या 370/020 दर्ज किया गया है। इस दौरान बी आर 26/6237,बी आर27जे/9929,बी आर02एक्स/9344 को जप्त कीया है। पुलिस अन्य जगहों पर छापामारी अभियान चलाने में जुटी हुई है।

व्यय कोषांग से जुड़े अधिकारियों को किया प्रशिक्षित

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन2020 के निमित्त कार्य सम्पादन हेतु वाणिज्य कर आयुक्त कार्यालय कक्ष में विनय कुमार नोडल पदाधिकारी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के द्वारा पीपीटी के माध्यम से वीवीटी कोषांग एवं एमसीएमसी कोषांग से संबंधित कार्य एवंदायित्वों का प्रशिक्षण संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान श्री कुमार द्वारा बताया गया कि चुनाव की घोषणा होते आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करना अनिवार्य हो जाता है।  उल्लंघ्ान करने वाले पर नकेल कसने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।निर्वाचन कार्य सम्पादन के लिए वीडियो व्यूईंग टीम का गठन किया गया है ताकि राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी द्वारा निर्वाचन कार्यकाल में मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट अन्तर्गत किये जाने वाले गतिविधियों पर एवं खर्चां पर विशेष नजर रखा जा सके।

राजनीतिक दल एवं अभ्यर्थी द्वारा जाति सूचक, धर्म, सम्प्रदाय, व्यक्ति विशेष,धमकाने, पैसा बांटने, भोज करने, लालच देने, पुतला दहन करने आदि विषयों पर किये जाने वाले कार्यां को मॉडल कोड ऑफ कन्डक्ट के नियमों का उल्लंघन माना जायेगा तथा उल्लंघनकर्ता पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बिना अनुमति के कोई भी राजनितिक दल अथवा अभ्यर्थी बैठक, धरना, रैली, जुलूस का आयोजन नहीं करेंगे। राजनितिक दल के द्वारा किये जा रहे व्यय जैसे- मंच का साइज, कुर्सी की संख्या, वाहन की संख्या, वाहन का प्रकार, पोस्टर, बैनर, झंडा आदि का विडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से किया जायेगा।

मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनेटरिंग कमीटी के माध्यम से राजनीतिक दलएवं अभ्यर्थी द्वारा विज्ञापन, पेड न्यूज, सोशल मीडिया के माध्यम से विज्ञापन पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पादन के लिए संबंधित कोषांग के पदाधिकारीको आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, वरीय उपसमाहर्त्ता अंशु कुमारी, सीडीपीओ सुशीला धान,महिला पर्यवेक्षिका, निलम कुमारी शर्मा, अनामिका कुमारी, जयरानी सिंहा, प्रियंका कुमारी आदि मौजूद रहे ।