18 सितंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

लाउडस्पीकर से तंग बच्चे पढ़ाई छोड़ स्कूल से निकले

नवादा : जिले क़े गोविंदपुर प्रखंड मुख्यालय राजकीयकृत आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार की सुबह उस विद्यालय छोड़कर छात्र निकलने लगे जब स्कूल समय सुबह 10 बजे से हीं विद्यालय परिसर में शिवचर्चा किया जा रहा था। विद्यालय में बच्चों को शिक्षा क़े समय शिवचर्चा होने से तंग बच्चे का एक दिन का पढ़ाई चौपट हो गया सभी बच्चे इधर-उधर भागते नजर आए।

ऐसा पढ़ाई के समय विद्यालय में डीजे बॉक्स व लाउडस्पीकर के तेज आवाज से बच्चों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हुई। शिव चर्चा होने से विद्यालय के चारों बगल लाउडस्पीकर लगा देने से बच्चों की पढ़ाई बाधित होते देखकर कई छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के समय में विद्यालय से निकल कर अपने घर लौट गए। शिवचर्चा में लाउडस्पीकर और डीजे बॉक्स बजने से आवाज सुनकर विद्यालय के छात्र-छात्रा भाग निकले। वहीं आसपास के दुकानदार भी दुकानदारी करने में परेशान रहे।

swatva

डीजे की आवाज और लॉडस्पीकर की आवाज चारों तरफ इतनी तेज थी कि लोग उस रास्ते से गुजरना मुमकिन नहीं समझ रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्यालय विद्या का केंद्र है जहां बच्चों को शिक्षा दी जाती है लेकिन बच्चों को शिक्षा देने के बजाय विद्यालय के कुछ शिक्षकों ने चंद पैसों के लिए विद्यालय के प्रांगण में शिवचर्चा के साथ-साथ अन्य भाड़े का प्रोग्राम  करवाते रहते हैं। जिससे  बच्चे को पढ़ाई करने में परेशानी होती है।

इस विद्यालय में लगभग 400 सौ बच्चों का नामांकन है लेकिन शिवचर्चा होने से कई छात्र-छात्रा शिव चर्चा  लाउडस्पीकर की तेज आवाज सुन विद्यालय से भाग निकले।

विद्यालय में पठन -पाठन के समय शिवचर्चा होने की जानकारी को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के मोबाइल नंबर 8544411702 पर सम्पर्क किया गया। लेकिन जिला शिक्षा पदाधिकारी फोन रिसीव नहीं किए जिस वजह से विशेष जानकारी नहीं मिल सकी।

गुंडा पंजी की करें समीक्षा : आईजी

नवादा : मगध प्रमंडल के आईजी पारसनाथ ने गुंडा पंजी की समीक्षा कर वैसे लोगों का नाम सूचि से हटाने को कहा है, जो अपराध से तौबा कर शांतिपूर्ण जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। इसके साथ ही वैसे लोगों को चिन्हित कर नाम जोङने का आदेश निर्गत किया है, जो साम्प्रदायिकता के लिए खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। दशहरा के पूर्व इस कार्य को हर हाल में संपन्न करने का आदेश निर्गत किया है।

आईजी पकरीबरांवा पुलिस अनुमंडल की पकरीबरांवा मुख्यालय में अधिकारियों के साथ की गयी समीक्षा बैठक में उपरोक्त निर्देश दिया। उन्होंने लम्बीत पङे कांडों का यथा शीघ्र निष्पादन का निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि वैसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो लापरवाही बरतेंगे। इसके साथ ही कांडों का वैयक्तिक सूचि तैयार करने निर्देश दिया । उन्होंने दशहरा पूर्व सभी थानाध्यक्ष को लगातार अपने अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर समीक्षा का निर्देश दिया। इसके साथ ही पांच सूत्री दिशा निर्देश जारी कर अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश निर्गत किया है।

पकरीबरांवा थाना पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। उन्होंने अनुमंडल से जुड़े सभी थानों की बारी बारी से समीक्षा की।

मौके पर एसपी हरि प्रसाथ एस, पकरीबरांवा एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, लाइन डीएसपी मदन प्रसाद, पकरीबरांवा पुलिस निरीक्षक सह वारिसलीगंज थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान, पकरीबरांवा थानाध्यक्ष सरफराज इमाम, कौआकोल मनोज कुमार, शाहपुर ओपी क्षेत्र के निर्मल सिंह समेत अनुमंडल से जुड़े सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

गाँधी कथा वाचन की दो दिवसीय संकुल कार्यशाला संपन्न

नवादा : जिले के सदर प्रखंड भदोखरा, पौरा, भदौनी, ननौरा, ददौर, आँती के प्रत्येक प्रारंभिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों का संकुल स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने गाँधी कथावाचन की उपादेयता पर प्रकाश डाला जबकि कंचन कुमारी ने गाँधीजी के द्वारा बताए गए छह शत्रु, सात पापकर्म एवं एकादश व्रत के बारे में चर्चा करते हुए ये बताया कि किस तरह हम अपने एकादश व्रत से अपने छह शत्रुओं एवं सात पापकर्मों को नष्ट कर सकते हैं।

प्रशिक्षक डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने गाँधीजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करते हुए इस कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तथा आज की स्थिति में गाँधीजी के आदर्शों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए उन्होंने स्वाध्याय एवं धीरज की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि स्वयं का अध्ययन करते हुए हम किस प्रकार बड़े धीरज के साथ भावी पीढ़ी का निर्माण कर सकते हैं।

प्रशिक्षु शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार साझा किए जबकि अपने शत्रुओं एवं अपने द्वारा पूरे किए गए व चूके हुए अपने प्रण के बारे में भी उन्होंने बताया। सत्र की शुरुआत प्रशिक्षक कंचन कुमारी के द्वारा गाये हुए गाँधीजी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम के साथ हुआ।

इसी क्रम में डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने विविध उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए जीवन में मौन के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा ये बताया कि शब्द बड़े ही महत्त्वपूर्ण होते हैं इन्हें निरर्थक नहीं होने देना चाहिए और इसीलिए गाँधीजी का अनुसरण करते हुए अत्यावश्यक हो तभी कोई बात बोलनी चाहिए। आगे डॉ. गोपाल निर्दोष ने गाँधीजी के मोहन से महात्मा बनने की कथा को अपने स्वर में ऑडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से किस्सागोई के रूप में प्रस्तुत की, जिसका प्रशिक्षु शिक्षकों ने भरपूर तालियों से स्वागत किया।

आगत प्रशिक्षक राजेश कुमार भारती ने गाँधीजी के जीवन के कुछ प्रसंगों को प्रशिक्षुओं से साझा करते हुए उनके विचारों एवं आदर्शों के बारे में बताया।

प्रथम दिवस की कार्यशाला का समापन प्रशिक्षु शिक्षक पूनम कुमारी एवं विजय सेन के द्वारा गाये गये गाँधीजी के भजनों से किया गया। प्रथम दिवस के आयोजन की व्यवस्था में बीआरपी सुभाष प्रसाद की भूमिका सराहनीय रही।

मुख्य सचिव ने लिया ककोलत शीतल जलप्रपात का जायजा

नवादा : बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का जायजा लिया। उनके साथ समाहर्ता कौशल कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सौजन्य से ककोलत विकास के लिये आरंभ होने वाले कार्यों के साथ कार्य आरंभ करने वाले एजेंसी की सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा करते हुए एक तारा में बनने वाले थाना भवन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही दशहरा बाद से ककोलत विकास पर कार्य आरंभ होने के संकेत अधिकारियों को दिया।

उन्होंने कहा कि कार्य के लिये पर्यटन विभाग ने राशि आवंटित करने के साथ ही एजेंसी चयन का कार्य संपन्न करा लिया है। जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। कार्य कराने वाले एजेंसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।

अपने करीब एक घंटे के प्रवास में उन्होंने 150 फीट की दूरी से गिरते जलधारा के साथ रमणिक स्थानों का निरीक्षण किया। मौके पर समाहर्ता कौशल कुमार, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अवधेश कुमार झा, गोविन्दपुर बीडीओ कुंज बिहारी प्रसाद, सीओ, थानाध्यक्ष डा नागेन्द्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

अलग-अलग जगहों पर वज्रपात में दो मवेशी, एक युवक की मौत

नवादा : जिले क़े हिसुआ थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुए वज्रपात में दो मवेशियों समेत एक की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं।

बताया जाता है कि हिसुआ प्रखंड क़े धनवां ग्राम निवासी प्यारे यादव के ज्ञान भारती स्कूल के बगल में वज्रपात होने से दो मवेशी कि मौत हो गया है जिसमें एक भैंस और एक गाय शामिल है। मवेशी  बारिश क़े समय खेत में घास चर रहे थे तभी ब्रजपात हुआ और जानवरों की मौत हो गयी है।

दूसरी ओर बाल किशुन बिगहा एवं करमचक गांव में वज्रपात होने से आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से बालकिशुन बिगहा क़े बौधु यादव की मौत हो गयी। शेष जख्मी का नवादा सदर अस्पताल में  ईलाज क़े लिए पहुंचे हैं वहीं करमचक ग्राम क़े जख्मी लोग हिसुआ क़े निजी क्लीनिक में ईलाज करवा रहे हैं।

भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के तत्वाधान में बैठक का आयोजन

नवादा : जिला मुख्यालय के एक निजी होटल में सोमवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के तत्वाधान में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार समेत महासचिव पुष्कर नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, संयोजक आजाद, नालंदा जिलाध्यक्ष प्रिंस राज, गीता प्रसाद, राकेश बाबा, प्रभात कुमार, जिला महासचिव ललन, शशि कुमार आदि मौजदू रहें।

मौके पर एकता मंच के नेता ने  बताया कि गांधी मैदान में 07 नवम्बर को भूमिहार ब्राह्मण एकता महारैली को सफल बनाने के लिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार जिले के सभी भूमिहार-ब्राह्मण समाज को आमंत्रित करने आए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज नवादा के पावन धरती पर नवादा जिलेवासियों को सभी दल से नेताओं को अपने समाज को ऊपर उठाने के लिए आमंत्रित करने आए हैं। नवादा से पटना के गांधी मैदान में 5 लाख से भी अधिक भूमिहार ब्राह्मण के लोग रैली में शामिल होंगे। इस रैली को सफल बनाने में सभी जिला में जा कर बैठक कर रहे हैं।

आशुतोष ने कहा कि इतिहास में पहली बार लाखों की संख्या में भूमिहार ब्राह्मण समाज के लोग अपने अधिकारों की आवाज उठाएंगे। आज तेजी से हमारे समाज का पतन हो रहा है, क्योंकि हम लोग एकजुट नहीं हैं। राज्य की हर पार्टी हमें सिर्फ एक वोट के रूप में देखती है।

आज के इस लोकतंत्र में भीड़तंत्र हावी हो चुका है। जिसकी जितनी संख्या होती है उसी की  पूछ हो रही है। अब समय आ चुका है ब्रह्मास्त्र छोड़ने का जो 7 नवंबर को पटना से छूटेगा। उन्होंने कहा कि हमारी ना किसी पार्टी से दुश्मनी है ना किसी समाज से।

आशुतोष ने कहा कि जब 1.5 प्रतिशत आबादी वाला मुख्यमंत्री बन सकता है, तो 7.5 प्रतिशत वाला क्यों नहीं। इसके लिए सभी को आपसी मतभेद मिटाकर एक होना होगा।

आशुतोष ने इस दौरान भूमिहार नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भूमिहार समाज में वर्तमान में कोई ऐसा नेता नहीं है जो प्रदेश के अन्य नेताओं के जैसे खुले मंच या सदन में खड़ा होकर यह कह सके कि हां मैं भूमिहार का नेता हूं। कोई  सेक्यूलर हिंदू, तो कोई  बीजेपी, कांग्रेस, राजद, जदयू का नेता कहलाना पसंद करते हैं। स्वतंत्र रूप से कोई अपने समाज का नेतृत्व करने आगे नहीं आ रहा जिससे समाज को उचित प्रतिनिधित्वरित नहीं मिल रहा है ।

उन्होंने 07 नवम्बर की पटना रैली में जिले के अधिक से अधिक लोगों से जाति व समाज  हित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की ।

आहर में डूबने से युवक की मौत

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बरेव गांव में अहले सुबह आहर में डूबने से युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि स्व बुद्धु पाण्डेय के 18 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय सुबह शौच के बाद आहर गये थे। पैर फिसलने के कारण वे गहरे पानी में चले गए। तैरना नहीं आता था जिससे उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने शव बरामद कर सूचना थाने को दी। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

इस बीच भाजपा नेता तपेश सिंह,  सरपंच दिलीप कुमार पाण्डेय, पूर्व सरपंच विजय कुमार पाण्डेय आदि ने जिला प्रशासन से मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन राहत कोष से राशि दिलाने का आग्रह किया है।

बता दें जिले में वज्रपात, विद्युत स्पर्शाघात के साथ ही डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में लोगों की अकाल मृत्यु होने से परिवार पर आफत का पहाङ टूट कर गिर रहा है।

विद्युत स्पर्शाघात से पशु की मौत दो जख्मी

नवादा : जिले क़े नारदीगंज प्रखंड अन्तर्गत बस्ती बिगहा गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक गाय की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गयी है वहीं कई जख्मी हो गए।

मिली जानकारी क़े अनुसार गांव के गरीब किसान रमेश प्रसाद पिता माहो महतो अपने गाय को दरवाजे के पास बांधकर अपने काम में मशगूल थे। इसी बीच एकाएक तार में चिंगारी निकलने लगी  जिससे कारण बिजली तार टूटकर गाय पर जा गिरा जिससे दुधारू गाय की मौत घटना स्थल पर हो गयी।

ग्रामीण मुकेश कुमार ने जब बिजली का तार जल रहा था तभी आनन -फानन बिजली ऑफिस में फोन कर जानकारी दी गई और तत्काल विद्युत का संबंध विच्छेद कराने कहा गया मगर किसी ने एक नहीं सुनी जिसक़े कारण गाय की मौत हुई। जमीन भींगी होने क़ी वजह से ग्रामीणों क़ो भी बिजली क़े हल्की-फुल्की झटके लगे तब वहां आस पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गयी।

बता दें आए दिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार बिजली तार में परिवर्तन नहीं करने के कारण ऐसी घटनाएं  होती रहती है। गांव की हर एक तार जो वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। इसे बदलने का ग्रामीणों ने कई बार विभाग से अनुरोध किया है पर कोई फायदा नहीं हुआ है।

गाय की तत्काल मौत को वजह से गरीब परिवार के सभी लोग परेशान है। गाय उनके रोजगार का साधन था। ग्रामीण विश्वनाथ आनन्द क़े नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुआवजे का मांग किया है।

बड़े भाई की हत्या के सदमे में छोटे भाई ने ट्रेन से कटकर दी जान

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदौनी हाट पर निवासी बाबूलाल चौधरी की हत्या के बाद उनके छोटे भाई मुनेश्वर चौधरी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। मंगलवार की सुबह केजी रेलखंड पर सनोखरा गांव के समीप अज्ञात शव बरामद किया गया था। बुधवार को सदर अस्पताल में परिजनों ने मृतक की पहचान की।

मृतक मुनेश्वर चौधरी के पुत्र ने बताया कि 15 सितंबर की रात बड़े पापा बाबूलाल चौधरी की हत्या की गई थी। तबसे मेरे पापा यह कह रहे थे कि बड़े भैया जिंदा नहीं रहे तो मैं भी नहीं बचूंगा। 16 सितंबर को बड़े पापा के दाह संस्कार के बाद वे गायब हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। आज सुबह सदर अस्पताल में अज्ञात शव की जानकारी मिली तो यहां आकर पहचान की।

बता दें कि 15 सितंबर को बाबूलाल चौधरी की हत्या पीट पीटकर की गई थी। उस मामले में पड़ोस के ही पवन चौधरी को गिरफ्तार किया गया था। इधर, परिवार के दो सदस्यों की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here