Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट मधुबनी

18 सितंबर : मधुबनी की मुख्य ख़बरें

भाकपा माले ने की अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाने की मांग

मधुबनी : अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर सह अध्यक्ष अनुमंडल अनुश्रवण समिति जयनगर  के द्वारा नियमित प्रत्येक माह बैठक नहीं बुलाने से जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा आम उपभोक्ताओं को राशन, किरासन वितरण करने में व्याप्त अनियमितता तथा संबंधित पदाधिकारियों में निष्क्रियता देखा गया है, जिसके कारण जन वितरण व्यवस्था में राशन कार्ड सहित अन्य समस्याएं देखा जा रहा है।

इसे देखते हुए भाकपा (माले) के प्रखंड सचिव ने अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्य भूषण सिंह ने पत्रांक संख्या-34/2019 दिनांक 16/09/2019 को अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को आवेदन देकर  अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाने की मांग कीया गया है।

ज्ञात हो की कई महिनों से अनुमंडल अनुश्रवण समिति जयनगर की बैठक नहीं हो पाई है और अनुमंडल अनुश्रवण समिति के सदस्य विभिन्न राजनितिक पार्टियों के सदस्य, सासंद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, MLC प्रतिनिधि, प्रमुख व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद तथा संबंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी शामिल है।

ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात की मौत

मधुबनी : खजौली रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर को आनंद-विहार जयनगर गरीब रथ की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेल पुलिस फिलहाल इस संबंध में जाँच कर रही है। फ़िलहाल मृत की पहचान नहीं हो सकी है। रेल पुलिस ने शव को पहचान के लिए सुरक्षित रखी है।

कमला नदी का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन अलर्ट

मधुबनी : जयनगर में एक बार फिर से कमला नदी में जलस्तर बढ़ने से लोग परेशान होने लगे है। पिछले महीने आई बाढ़ से हुए भयंकर तबाही के मंजर सामने नजर आने लगे है हैं।

आपको बता दें की जुलाई की 13 तारीख को इतिहास का सबसे भयंकर और प्रलयकारी बाढ़ आई थी, जिसमे पुल के ऊपर से बढ़ का पानी लगभग 2 फ़ीट बह रहा था। इस कारण से जयनगर प्रखंड के बहुत से गांव और कस्बों में भयंकर नुकसान हुआ था।

कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को वही तबाही का आलम डराने लगा है, लोग भयभीत हैं कि कहीं फिर कोई आपदा न आये। वहीं, प्रशासन इसके प्रति पूरी तरह से जागरूक है  और जलस्तर पर नजर बनाए हुए है।

बिहार से दिल्ली जा रहे युवक की बस दुर्घटना में मौत

मधुबनी : बिहार से दिल्ली जाने वाली एक बस का युपी के बाराबंकी में दुर्घटना हो गई, जिसमे मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के बीरपुर पंचायत स्थित मेहतरपट्टी गांव निवासी मो० शाहिद (22 वर्ष) की मृत्यु हो गई। युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

मृतक के पिता मो० इंजुर राइन ने बताया कि उनका पुत्र दिल्ली में कपड़ा सिलाई का काम करत था। वह छुट्टी में घर आया हुआ था और शनिवार को घर से निकला और कलुआही जाकर दिल्ली के बस में बैठ गया लेकिन अल्लाह ने मेरे पुत्र को छीन लिया।

इधर पति की मृत्यु से पत्नी रुबीना खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की शादी दो वर्ष पूर्व ही हुई थी, जिसकी एक पुत्री है, परिजन शव लेने के लिए लखनऊ अस्पताल पहुंच चूके है।

जल-जीवन-हरियाली योजना के क्रियान्वयन के लिए डीएम ने की बैठक

मधुबनी : जिला पदाधिकारी, शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय डीआरडीए स्थित सभाकक्ष में जल-जीवन-हरियाली योजना के क्रियान्वयन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जिला भर में लोगो को जागरूक किया जाएगा। जिला पदाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, मधुबनी एवं बियाडा के सहायक अभियंता को दिनांक 30 सितंबर, 2019 को निजी भवनों में सौर उर्जा संयंत्र लगाने हेतु जिला स्तर पर कार्यशाला/जागरूकता शिविर का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। 02 नवंबर, 2019 को नगर भवन, मधुबनी में उक्त योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जल-जीवन-हरियाली अभियान में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले सदस्यों एवं पेंटिंग, निबंध लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

इस बैठक में दुर्गानंद झा (अपर समाहत्र्ता, मधुबनी), अजय कुमार सिंह (उप-विकास आयुक्त, मधुबनी), बुद्धप्रकाश (प्रभारी निदेशक, डीआरडीए, मधुबनी), रेणु कुमारी (प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, मधुबनी), गणेश कुमार(अनुमंडल पदाधिकारी,फुलपरास), शंकर शरण ओमी(अनुमंडल पदाधिकारी, जयनगर), आशुतोष कुमार चौधरी (कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधुबनी) समेत सभी अंचल अधिकारी एवं मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

695 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

मधुबनी : मधुबनी के भेजा थाना क्षेत्र अनतर्गत रतुआर गांव में काफी दिनों से शराब का अवैध कारोबार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने एक युवक को 695 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

भेजा थाना प्रभारी अंजेश कुमार को सूचना मिली की रतुआर गांव के एक व्यक्ति ने घर में शराब छुपा कर रखी है। सूचना पर तत्काल पुलिस बल के साथ चिन्हित घर की जांच की गई तो मामला सच निकला।

लखन ठाकुर का पुत्र रामदेव ठाकुर को पुलिस 695 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया, शराब छिपा कर रखने वाले रामदेव ठाकुर से पुलिस गहन पुछताछ कर रही है इस अवैध कारोबार में कौन-कौन लोग लगे है इसकी पूछताछ में पुलिस लगी हुई है।

जिले भर में विश्वकर्मा पूजा की रही धूम

मधुबनी : जयनगर, बासोपट्टी, लदानियाँ, कलुआही आदि जिले के कई स्थानों पर धूम-धाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। जयनगर स्थित पवन मोटर केयर के यहाँ विगत कई वर्षों से विश्वकर्मा पूजा मनाया जा रहा है।

बताया जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने ही देवताओं के लिए अस्त्रों, शस्त्रों, भवनों और मंदिरों का निर्माण किया था। उन्होंने ही सृष्टि की रचना में भगवान ब्रह्मा की सहायता की इसके बाद उन्हें दुनिया का पहला शिल्पकार माना जाता है। शिल्पकार खासकर इंजीनियरिंग काम में लगे लोग उनकी आराधना करते हैं और उनकी पूजा करते हैं।

युवाओं की टोली और ग्रामीणों ने चलाया सफाई अभियान

मधुबनी : बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धकजरी वार्ड नंबर-01, लोहरपट्टी गांव में संघ युवा क्लब के बेनर तले युवाओं और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से साफ सफाई अभियान चलाया।

युवाओं और ग्रामीणों की टीम ने सड़क पर लगे गंदगी , वृक्ष की छटाई, पुल-पुलिया सहित अन्य स्थानों की साफ सफाई की। साथ ही खुले में शौच नहीं जाने और घर में बने शौचालय का उपयोग करने तथा साफ सफाई बनाये रखने के लिए पुरुष एवं महिलाओं को जागरूक किया।

ग्रामीणों तथा युवाओं ने बताया  कि सुबह और शाम होते ही खुले में शौच करने वालों को देखा जा सकता है। पुरुष खासकर महिलाए शौचालय रहने के बावजूद खुले में शौच के लिये जाते है, जो गांव टोला ही नहीं समाज तथा पंचायत को कलंकित करने वाली बात है। सड़क की स्थिति ऐसी बन चुकी है  कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लोगों ने अभियान चला कर साफ सफाई किया है।

पानी संरक्षण के लिए मॉर्निंग वॉक ग्रुप करेगा सेमिनार

मधुबनी : मधुबनी जिलान्तर्गत जयनगर अनुमंडल में पर्यावरण संरक्षण को ले युवको द्वारा बनाए गए एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्यरत है, ने आज बुधवार को एक बैठक की।

यह ग्रुप पिछले चार महीने से पर्यावरण को बचाने और पेड़ लगाने का कार्य हर रविवार को करते आ रहा है। इसी क्रम में एक बैठक कर इनलोगों ने अब दूसरी नई जगहों का चयन करके पेड़ लगाने की योजना बना रहे है और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना करने की योजना भी बना रहे है। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए इस ग्रुप ने बैठक में एक सेमिनार आयोजित करने की बात कही और भी सामाजिक और पर्यावरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्यों को करने का निर्णय लिया।

इस बैठक में इस ग्रुप के पप्पू कुमार, पप्पू कुमार पूर्वे(सर), प्रभात कुमार, अरुण कुमार, नवल किशोर, मो० सरफराज, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

सुमित राउत