18 नवंबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

0
swatva samachar

दो शराबी गिरफतार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने बाजार में छापामारी कर दो को गिरफतार किया है। चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि होते ही उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना प्रभारी डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि शराब पीकर दो युवकों द्वारा बाजार चौक पर हंगामा खड़ा कर रहे थे। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई कर दोनों को गिरफतार कर चिकित्सकीय जांच में शराब की पुष्टि हुई। गिरफ्तार दोनों आरोपी अकबरपुर पखड के आसमां गांव के संतोष कुमार व पवन कुमार बताये गये हैं।

swatva

रग्बी खिलाड़ियों क़ो किया गया सम्मानित

नवादा : जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सत्संग प्रवचन कार्यक्रम के दौरान भारत के सबसे बड़े मीडिया संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) परिवार द्वारा रग्बी फूटबॉल खिलाड़ियों क़ो सम्मानित किया गया।

इस खेल में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में चयनित अंडर-19 में हिसुआ प्रोजेक्ट की छात्रा नरहट प्रखंड के शक्ति बिगहा ग्राम निवासी गिरेन्द्र पाल राय की पुत्री दिव्या कुमारी एवं नारदीगंज इंटर विद्यालय की छात्रा नारदीगंज निवासी दिव्या कुमारी क़ो अंडर-17 में चयनित हुआ है, जो बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेंगी।  जिन्हें मैडल एवं अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  मौके पर मेवालाल फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष प्रशिक्षक प्रमेन्द्र कुमार के अलावे हिसुआ के सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

सभा क़ो संबोधित करते हुए आईरा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आईरा एवं विशुद्ध रूप से पत्रकारों के हित एवं पत्रकारों के मान-सम्मान औऱ संघर्ष के लिए बनाया गया लेकिन यह संगठन हमेशा समाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है। इस संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों में परोपकार की भावना होता है।

संगठन के पत्रकारों द्वारा अपने खर्चा से छात्रों क़ो प्रोत्साहन के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह, रक्तदान, वृक्षारोपण, गरीबों के भोजन औऱ वस्त्र उपलब्ध कराना, स्वास्थ शिविर लगाना व मरीजों क़ो आवश्यक सुविधा मुहैया कराना, प्रतिभा क़ो उभारने के लिए खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कराना इन सभी समाजिक कार्यों में रुचि दिखाता है। यही कारण है कि हमारे संगठन के प्रदेश क़ो वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है एवं ब्रावो इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए जिला उपाध्यक्ष सन्मार्ग ब्युरो सुरेश राय, डॉ.पंकज सिन्हा नवबिहार टाईम्स, सचिव सूरज कुमार प्रभात ख़बर, संगठन सचिव बबलू कुमार प्रभात खबर, अमृत बाबू ताजा टीवी, आलोक वर्मा टीवी 100, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार आज समाचार, कार्यालय प्रभारी अनिल शर्मा आर एन न्यूज़, संजय वर्मा नवबिहार दूत आदि ने शुभकामना दिया है।

नवादा के प्रवेश कुमार को श्रीलंका से मिला लोकप्रियता पुरस्कार

नवादा : हिंदी भाषा और साहित्य के अध्ययनार्थ श्री जयवर्धनेपुरा विश्वविद्यालय (कोलंबो) और कैंडी हाई कमीशन (श्रीलंका) से आए 9 सदस्यीय छात्राओं के शिष्टमंडल ने मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में श्रीलंका के शिष्टमंडल प्रतिनिधि डब्लू एमबीएम विजयसुंदरा उर्फ भूमिका एवं उनके सहयोगियों द्वारा मगध विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के छात्र प्रवेश कुमार को हिंदी के संदर्भ में “लोकप्रियता पुरस्कार” का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रवेश कुमार नवादा जिला के गोविंदपुर प्रखंड के खैरा खुर्द गांव के रहने वाले हैं। सम्मान पाकर प्रवेश कुमार ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि “विश्व स्तर पर शैक्षणिक एवं शोध कार्यों का आदान-प्रदान हिंदी भाषा के माध्यम से हो , ताकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी की प्रमुखता और भी व्यापक बने।

सम्मान समारोह में हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार, मगही विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भगत सिंह, अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रहमत जहां, भूगोल विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक सिन्हा के साथ ही कई प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

पैक्स चुनाव को ले डीएम ने की बैठक

नवादा : समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में पैक्स निर्वाचन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पैक्स निर्वाचन 2019 के सफल आयोजन के लिए जिला में गठित सभी कोांषाग सुचारू रूप से अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निपक्ष रूप से निर्वाचन सम्पन्न किये जायेंगे। पैक्स चुनाव को सफल बनाने के लिए कार्मिक कोषाग के द्वारा जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रूप रेखा, यूनिक सिरियल नम्बर द्वारा कर्मियों का डाटावेश तैयार करना, प्राधिकार के दिशा निर्देशों के अधीन निर्वाचन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित करना, प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण सामग्रियों की व्यवस्था एवं अन्य कार्य किये जायेंगे।

सामग्री एवं वाहन कोांग के द्वारा, विभिन्न सामग्रियों के आवश्यकता का आक्लन करना, मतपेटियों की आवश्यक मरम्मत्ति, ग्रीजिंग, रंगाई आदि सुनिश्चित करना, मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर पहुंचाने हेतु आवश्यक वाहनों का व्यवस्था करना, विधि-व्यवस्था के संधारन हेतु प्रतिनियुक्त पेट्रौलिंग मजिस्ट्रेटों के लिए वाहन की व्यवस्था, मीडिया कोांग के द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम से संबंधित समय-समय पर मीडिया को जानकारी देना, आचार संहिता, निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन व्यय लेखा कोांग, बज्र गृह कोांग आदि अन्य कोांगों के द्वारा अपने-अपने कार्यां को तत्परता से निपादित करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारी मतदान एवं मतगणना के दिन निर्वाचन कार्य से संबंधित सभी कार्यां को देखेंगे। स्वतंत्र एवं निपक्ष चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायी जायेगी।

बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अभ्येन्द्र मोहन सिंह, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी मो0 शहनबाज, भूमि उपसमाहर्त्ता नवादा बिरेन्द्र प्रसाद, भूमि उपसमाहर्त्ता रजौली विमल सिंह, डीआईओ राजीव आदि उपस्थित रहे।

शिक्षा जागरूकता को निकाली गई प्रभात फेरी

नवादा : बुद्धिजीवी विचार मंच नवादा की ओर से सदर प्रखंड के लोहानी बिगहा गांव में शिक्षा जागरूकता को लेकर  प्रभात फेरी निकाली गई। मंच के संयोजक डॉ. सुनीति कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर पूरे गांव का भ्रमण किया।

इस दौरान प्रभात फेरी में शामिल बच्चे हाथ में तख्ती लिए लोहानी बिगहा गांव का भ्रमण करते हुए गोनावां स्थित जैन मंदिर इलाका पहुंचे। जहां मोहल्लों में घूम-घूमकर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे का नारा लगाया गया।

शिक्षा के प्रति बच्चों व ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति काफी उत्साह देखा गया। इस दौरान गायक मंडली के कलाकारों द्वारा गीत के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व की जानकारी दी गई।

मंच के संयोजक ने कहा कि शिक्षा के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता है। इसलिए समाज के हर एक लोगों को शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को विद्यालय में नामांकन करने एवं भेजने की अपील की।

मौके पर मंच के प्रो.सुरेंद्र कुमार जायसवाल, अवधेश कुमार, गायक राजू रंजन, राकेश कुमार, शिक्षक रामविलास प्रसाद, पवन कुमार, एके गुरू, समाजसेवी रामलखन यादव, व्यवसायी सुबोध माथुर, पिटू कुमार समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव बाद भी नहीं थम रहा डेंगू का आकड़ा

नवादा : नगर परिषद क्षेत्र में करीब 02 लाख रुपये की लागत से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर दिया गया है, लेकिन शहर के मच्छर ही इतने जिद्दी है कि मरते ही नहीं। आलम यह है कि शहर में रोज डेंगू के नए मरीज सामने आ रहे है। लेकिन सरकारी आंकड़ों में डेंगू मरीजों की संख्या का कांटा 40 पर जा कर अटक गया है।  जिला स्वास्थ्य समिति के अनुसार, जिले में 45 मरीज डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे है। जिनमें 04 मरीज अन्य जिलों के हैं। जिले में डेंगू से 04 लोगों की मौत  हो चुकी है। इनमें एक गोविंदपुर, एक नरहट, एक मेसकौर और एक सदर अस्पताल की जीएनएम शामिल है। बावजूद चूना और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का ढकोसला रचा जा रहा है।

बलीचिंग पाउडर से नहीं मरते मच्छर :

हाल के वैज्ञानिक शोधों ने यह साबित कर दिया है कि शहरों में हो रहे ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का मच्छरों पर कोई असर नहीं पड़ता है। आम तौर पर साफ-सफाई के बाद सड़कों के किनारे ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाता है। लेकिन चिकित्सकों के अनुसार, ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव से मच्छर कभी नहीं मरते हैं।

विज्ञान विषय का एक सामान्य छात्र भी बता सकता है कि ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। आरओ मशीन से निकलनेवाले पानी में इस केमिकल के क्लोरीन की गंध और स्वाद को महसूस किया जा सकता है। ऐसे में नगर परिषद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सिर्फ धूल झोंकने के उद्देश्य से कर रहा है।

बड़े पैमाने पर हुई चूने व ब्लीचिंग पाउडर की खरीद :

दीवाली के मौके पर नगर परिषद ने बड़े पैमाने पर चूना और ब्लीचिंग पाउडर की खरीद की है। पहली बार करीब 01 लाख 80 हजार रुपए की लागत से 165 बोरी चूना और 100 बोरी ब्लीचिंग पाउडर की खरीदगी की गयी। प्रत्येक वार्ड को 05 बोरी चूना और 03 बोरी ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव के लिए मुहैया कराया गया। छठ महापर्व के दौरान वार्डों के कई हिस्सों में इसका छिड़काव भी हुआ। लेकिन मच्छरों का प्रकोप कमा नहीं और डेंगू के मरीज लगातार मिलते गए। सरकारी अस्पतालों में लचर व्यवस्था के कारण मरीज नहीं पहुंच रहे हैं। लेकिन निजी क्लिनिकों में इलाज को पहुंचे डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

बता दें कि शहर के अधिकतर क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग से रजिस्टर्ड नहीं है, ऐसे में इनके आंकड़े को स्वास्थ्य विभाग प्रमाणिक नहीं मानता।

फॉगिंग मशीन की खरीदारी में फंसा है पेंच :

स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार, फॉगिंग मशीन से टेमीफॉस नामक तेल का छिड़काव कर मच्छरों का सफाया किया जा सकता है। डीडीटी के छिड़काव से भी काफी हद तक मच्छरों की आबादी को नियंत्रित किया जा सकता है। लेकिन नगर परिषद इन दोनों उपायों पर अमल नहीं कर रही है। पिछले तीन सालों से फॉगिंग मशीन के खरीदारी की घोषणाएं हो रही है। लेकिन टेंडर होने के बाद एक-एक दिन की लेटलतीफी कर खरीदारी को रोक दिया जा रहा है। इस बार भी जेम पोर्टल से दो फॉगिंग मशीन की खरीदारी को सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी। लेकिन अंतिम दौर में खरीदारी नहीं हो सकी।

कमीशन के खेल में मशीन की खरीदारी में पेंच फंसा :

सूत्रों की माने तो कमीशन के खेल को लेकर मशीन की खरीदारी में पेंच फंसा है। सरकारी विभागों में होनेवाली सभी प्रकार की खरीदारी को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) पोर्टल से करने को सरकार प्रोत्साहित कर रही है। जिसमें सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से होती है। ऐसे में जेम पोर्टल से फॉगिंग मशीन की खरीदारी में कमीशन नहीं मिल सकेगा। इसको लेकर बार-बार टेंडर की पूरी प्रक्रिया होने के बाद भी खरीदारी नहीं हो पा रही है।

कहते हैं अधिकारी :

हरेक वार्ड में चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। हर वार्ड में दो सफाईकर्मी इस काम को अंजाम दे रहे हैं। प्रत्येक वार्ड को पांच बोरी चूना और 03 बोरी ब्लीचिंग पाउडर दिया गया है, देवेन्द्र सुमन, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, नवादा

साइबर अपराधी ने खाते से उड़ाए एक लाख 43 हजार

नवादा : साइबर चोरों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक खाते से एक लाख 43 हजार रुपए उड़ा लिया। घटना की जानकारी तब मिली जब पैसे निकालने गए खाताधारक से पैसा नहीं निकला। घटना जिले के गोविंदपुर थाने के खखंदुआ निवासी विकास कुमार के साथ हुई।

विकास ने बताया कि उसके खाते से जून माह में चोरों ने एक लाख 42 हजार 900 रुपए गायब कर दिया है। हालांकि पैसे गायब होने की जानकारी काफी दिनों बाद हुई।

खाते में पैसा नहीं होने की वजह पूछने पर बैंक प्रबंधक ने बताया कि आपके खाते से 20-20 हजार दो बार और 40 हजार एक बार ट्रांसफर किया गया है जबकि बाकि के पैसे एटीएम से निकाले गए हैं। पैसे महाराष्ट्र के विभिन्न अकाउंट में ट्रांसफर किए गए हैं। पीड़ित ने पुलिस और बैंक प्रबंधन को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

डेंगू से बालक की मौत

नवादा : जिले में डेंगू से मौत का सिलसिला जारी है। ताज़ा घटना क्रम काशीचक थाना क्षेत्र के महरथ ग्रामीण विनय कुमार के पुत्र अर्जुन कुमार उर्फ़ छोटू (11वर्ष) की डेंगू से मौत हो गयी।

घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है। मृत छोटू की मां रोते बिलखते बेहोश हो जा रही है। परिजनों को दुःख की घड़ी में  ढाढ़स बंधाने शुभचिंतकों का ताँता लगा है।

परिजनों ने बताया कि तेज बुखार की शिकायत पर छोटू को पटना स्थित राजेश्वरी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहाँ संक्रमण बढ़ते जाने के कारण छोटू की तबियत बिगड़ती गयी। रविवार की सुबह 9 बजे उसकी मौत हो गयी।

यहाँ बता दें बदलते मौसम के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है। आलम यह है कि शाम ढलते ही लोगों का खुले में बैठना मुश्किल हो जाता है। जबकि बगैर मच्छर से बचाव के उपाय यथा मच्छरदानी, मोस्क्विटो क्वायल, बॉडी जेल के लोगों का सोना मुहाल है। डेंगू से मौत होने की खबर से आमलोगों में दहशत व्याप्त है। पूर्व जिला पार्षद सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह ने मृतक के परिजनों से मिलकर दुःख की घड़ी में धीरज बँधाया।

राजीव बने भीम आर्मी वारसलीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष

नवादा : भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)वारसलीगंज प्रखण्ड के बाजार समीप बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन वारसलीगंज प्रखण्ड कमिटी विस्तार को लेकर किया गया।

मुख्य अतिथि भीम आर्मी के प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी गौरव गजराज बने। सभा को संबोधित  करते हुए कहा की छः दिसंबर को भारतीय संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर जयंती की महा परिनिर्वाण दिवस नवादा जिला के पचास गाँव में भीम आर्मी मनाएगी।

भीम आर्मी नवादा जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी नें सर्व सहमति से राजीव कुमार बौद्ध को वारसलीगंज का प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया।  भीम आर्मी जिला अध्यक्ष चन्दन कुमार चौधरी नें सभा को संबोधित करते हुए कहा की संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए भीम आर्मी का गठन किया है़।

बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र चौधरी पूर्व मुखिया एवं मंच संचालन हीरा रविदास नें किया। मौके पर छात्रनायक विकास रंजन, भीम राव चौधरी नवादा प्रखण्ड अध्यक्ष, माल्या कुमार, पिंटू दास जिला महासचिव, पप्पू चौधरी, दिलीप दास, कृष्णदेव चौधरी के अलावे कई लोग बैठक में शामिल हुए।

पूर्व प्रधानाध्यापक की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

नवादा : जिले के हिसुआ नगर स्थित बढ़ही बिगहा वर्मा मार्केट में रविवार क़ो पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. नर्मदेश्वर शर्मा की 31वीं पुण्यतिथि के मौके पर नवादा के एमबीबीएस डॉ. कुणाल कुमार द्वारा  अपने क्लीनिक नवम हेल्थ केयर परिसर में स्वास्थय जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों, शिक्षाविदों एवं पत्रकारों तथा सीनियर सिटीजन का स्वास्थ जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां लिखा गया।  मौके पर शुगर एवं ब्लड प्रेशर का जांच निःशुल्क किया।

डॉ. कुणाल ने कहा स्व.नर्मदेश्वर उनके नाना थे जिन्हें शिक्षा औऱ शिक्षाविदों से काफी लगाव रहा है। वे हमेशा शिक्षा प्रेमियों के प्रोत्साहन के लिए विभिन्न प्रकार का आयोजन करते रहते थे। वे अपने पूरे  जीवन क़ो समाजसेवा औऱ शिक्षा के प्रति समर्पित कर दिए थे।

उन्होंने कहा हमारे क्लीनिक हिसुआ में हमेशा सीनियर सिटीजन एवं निर्धन तथा फौजियों का निःशुल्क ईलाज हमेशा किया जाता है।

गौरतलब हो कि डॉ. कुणाल कुमार एमबीबीएस चिकित्सक के अलावे एक समाजसेवी भी हैं। इनका हिसुआ औऱ नवादा दो जगहों पर क्लीनिक संचालित है। अपने व्यस्ततम समय में भी ये स्वास्थ सेवा रूपी योगदान देते हैं।

इस आयोजन में सैकड़ों लोगों का स्वास्थ जांच , परामर्श एवं अपने पैड पर दवाइयां लिखा गया साथ जांच रिपोर्ट भी दिया गया। मौके पर क्लीनिक परिसर में एक श्रध्दांजलि सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. नर्मदेश्वर शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मौके पर आलोक वर्मा, संजय चौधरी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार चंचल पकरीबरावां, राजेश कुमार हिसुआ, संजय कुमार वजीरगंज, राजेश कुमार महमदपुर, आरती देवी सकरा, रेणु कुमारी बारत, मीरा प्रभात बगोदर, अरविन्द सिंह बैजनाथपुर, राहुल कुमार पत्तल बिगहा, अनि कुमारी हिसुआ समेत अन्य लोगों ने स्वास्थ जांच कराया।

आईकान अवार्ड से सम्मानित हुए शाहरुख

नवादा : देश विदेश में अपनी फोटोग्राफी का लोहा मनवाने वाले जिले के मशहूर फोटोग्राफर शाहरुख दावर को आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवार्ड समारोह का आयोजन बिहारशरीफ के आईएमए हाल में किया गया। शाहरुख को कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया। एम4यू नाम के मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा ,चिकित्सा और कला के अलावा अन्य क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन करने वाले मगध से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।

शाहरूख दावर खान को राष्ट्रीय एवं अंतरष्ट्रीय स्तर पर फोटोग्राफी में नाम रौशन करने के लिए शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान नव नालंदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अम्रभूषन मिश्रा, मगही कवि रणजीत दुधु , एम4यू न्यूज़ के प्रभारी कुमार संजय सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे। शाहरुख की इस उपलब्धि पर प्रखंड वासियो में खुशी की लहर देखी जा रही।

सीएम के नेतृत्व में बिहार का समेकित विकास हुआ : कौशल

नवादा : जिला जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में हुई। अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष सह एमएलसी सलमान रागीव ने की। मंच संचालन पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नवादा विधायक सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कौशल यादव एवं जिला संगठन प्रभारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह शामिल हुए।

नवादा विधायक कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार का समेकित हुआ है। बिहार को अलग पहचान मिली है। सभी कार्यकर्ता मिलकर संगठन को काफी मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि नवादा के सभी बूथों पर संगठन को मजबूत किया जाएगा। पार्टी में विरोधियों को कहीं भी जगह नहीं मिले। इसके लिए संगठन प्रभारी प्रदेश में बात को अवश्य रखें। पार्टी कार्यकर्ताओं को ईमानदारी पूर्व काम करना पड़ता है।

उन्होंने सभी विधानसभा प्रभारी एवं पार्टी नेता सभी प्रखंडों में स्वयं जाकर कमेटी का गठन करने का दिशा-निर्देश दिया। संगठन को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर विनय यादव, तौकिर शहंशाह, डॉ.राजकिशोर दांगी, रंजीत कुमार उर्फ चुन्नु सिंह, चंद्रिका यादव, जयशंकर चंद्रवंशी, मंजूर आलम, अनवर भट्ट, कुलदीप यादव, नप अध्यक्ष पूनम कुमारी, संजय यादव, सुनीता यादव, मालती देवी, अफरोजा खातुन, मोहन सिंह चंद्रवंशी, नारायण स्वामी मोहन, मनोहर पासवान, मुख्तार कुरैशी, कमर हसन चांद, कमलेश कुशवाहा, मोतीलाल मेहता, रामाधीन कुशवाहा, नवल चौहान समेत सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

प्रखंडवार बैठक की तिथि निर्धारित :

बैठक में प्रखंडों में बैठक की तिथि निर्धारित की गई। 19 नवंबर को अकबरपुर, 21 को नवादा, 23 को नारदीगंज, 24 को हिसुआ, 6 दिसंबर को नवादा नगर, 7 दिसंबर को कौआकोल प्रखंड में बैठक होगी। इसी तरह 8 दिसंबर को रोह, 11 दिसंबर को गोविदपुर, 14 दिसंबर को नरहट, 15 दिसंबर को रजौली, 16 दिसंबर को सिरदला और 17 दिसंबर को मेसकौर में बैठक होगी। 21 नवंबर को वारिसलीगंज, 22 नवंबर को काशीचक तथा 23 नवंबर को पकरीबरावां प्रखंड में बैठक होग, जिसमें पूर्व विधायक प्रदीप कुमार उपस्थित रहेंगे।

क्रिकेट खिलाड़ियों का दल पूर्वी चंपारण रवाना

नवादा : जिला स्तरीय अंडर 19 क्रिकेट टीम के सदस्य रविवार को पूर्वी चंपारण के लिए रवाना हुए। हरिश्चंद्र स्टेडियम से खिलाड़ियों को जीत की शुभकामना देते हुए विदा किया गया।

जिला खेल पदाधिकारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि 14 से 23 नवंबर तक पूर्वी चंपारण में अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित है। 18 नवंबर को नवादा की टीम का मुकाबला बांका से होगा।

उन्होंने बताया कि इस टीम में दीपक, अभिषेक, अरनव, कमलेश, राहुल, बंटी, मो. नाजिस आलम, नीतिश कुमार, रौशन कुमार पांडेय, शुभम कुमार, राजेश कुमार व शुभम कुमार शामिल हैं, जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। टीम प्रभारी के रूप में सुभाष कुमार साथ गए हैं। मौके पर रामललन शर्मा, कमलेश कुमार, सूबेलाल आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का हुआ आयोजन

नवादा : नगर के एकमात्र प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में रविवार को राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया। दो अलग-अलग पालियों में परीक्षा ली गई है, जिसमें मानसिक योग्यता एवं शैक्षिक योग्यता से संबंधित सवाल पूछे गए।

परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा। निर्धारित समय से पहले ही परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए थे। गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। डेढ़-डेढ़ घंटे की अवधि में दोनों पालियों में परीक्षा ली गई।

विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल तैनात दिखे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा संचालन को लेकर केंद्र का जायजा भी लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here