18 मई : सारण की मुख्य ख़बरें

0
chhapra news

‌ वाहन चेकिंग के दौरान हथियार व जिंदा के साथ दो गिरफ्तार

सारण : छपरा दाउदपुर थाना क्षेत्र के बनवार ढाला के समीप वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार  व और जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधी नट गिरोह के बताए जाते हैं। जिनके विरुद्ध सिवान, छपरा, गोपालगंज के साथ यूपी के कई थानों में मामले दर्ज हैं। जिसमें लूट डकैती जैसे कई बड़े घटनाओं के में संलिप्त बताया जा रहे हैं। फिलहाल ये गिरोह दाउदपुर थाना क्षेत्र के टोली का रहने वाले तथा दूसरा दीपक प्रसाद जिसके पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त किया।

बुद्ध पूर्णिमा पर शिक्षको ने मनाया बुद्ध महोत्सव

सारण : छपरा जलालपुर प्रखंड अंतर्गत अनवल पंचायत में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म के मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए भगवान बुद्ध की जीवन से प्रेरणा लेने की बातें कहीं। वही इस अवसर पर जिला शिक्षक संघ के नेता विद्यासागर विद्यार्थी अवधेश रामयादी बाबू, नागेंद्र, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, संकल्प राम नारायण यादव, ओमप्रकाश कुशवाहा, पूर्व मुखिया एवं जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।

swatva

रोटरी क्लब ने यातायात पुलिस को दिए छाते

सारण : छपरा रोटरी सारण ने यातायात पुलिस के लिए दस छातें छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह को प्रदान किया। रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा यातायात पुलिस इस भीषण गर्मी तथा बरसात में यातायात को सुदृढ़ करने में अपना पसीना बहाते हैं, जिससे हमें यातायात में जाम की समस्या से न जूझना पड़े। यातायात पुलिस के मर्म को रोटरी सारण ने भली भाँति महसूस किया और यातायात पुलिस के लिए दश छातों की व्यवस्था कर आज छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय तथा यातायात प्रभारी राजेश सिंह के सुपुर्द किया गया हैं। इस अवसर पर छपरा सारण के आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने रोटरी सारण के इस कार्य की सराहना करतें हुए रोटरी सारण के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा यातायात पुलिस के मर्म को महसूस करनें के लिए रोटरी सारण के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।

इस अवसर पर रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल, रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार यातायात प्रभारी राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।

लियो क्लब के संयुक्त सचिव ने किया रक्तदान

सारण : छपरा शहर में दिन प्रति दिन अन्तर्राष्ट्रिय स्वयंसेवी संस्था लियो क्लब छपरा सारण के सदस्यों एवं इनसे प्रेरित होकर अन्य युवाओं एवं युवतियों ने पिछ्ले दो महिनों में जरुरतमंदों को रक्तदान कर एक मिशाल कायम किया है। इसी क्रम में जब एक जरूरतमंद को अचानक से रक्त की जरुरत आ पड़ी तो लियो क्लब के संयुक्त सचिव लियो अली अहमद ने रमजान में भी आगे आ कर रक्तदान किया एवं एक नि:स्वार्थ समाजसेवी का परिचय दिया।

उक्त मौके पर मौजुद लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने कहा कि लियो सदस्य हमेशा से अपने माध्यम से जरुरतमंदों के बीच बने रहते हैं। रक्तदान पर उनहोंने ने कहा कि यह एक ऐसा नेक कार्य है जिसके तहत हम जरुरतमंदों को एक उम्मीद की किरण देते हैं जो कि बहुत हीं अच्छा लगता है। रक्तदान दूसरों की जिन्दगीं में खुद को जिंदा रखने का एक नायाब तरीका है, सभी को रक्तदान करनी चाहिये। उक्त मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, लियो प्रकाश कुमार, लायन कुँवर जायसवाल, छपरा ब्लड बैंक के शिव नारायण के साथ रक्तदाता सद्स्य लियो अली अहमद मौजुद थें। उक्त जानकारी लियो पी आर ओ लियो आलोक गुप्ता ने दी।

ट्रेन से गिरा बीएसएफ जवान, मौत

सारण : छपरा पूर्वोत्तर रेलवे, छपरा-सिवान रेल खंड पर स्थित एकमा स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर बीएसएफ के एक जवान की मौतृ हो गयी। मृतक उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के लार रोड सलेमपुर थाना क्षेत्र के पिंडी गांव निवासी रवीन्द्रपति त्रिपाठी के पुत्र राजेश्वरपति त्रिपाठी था एकमा थानाध्यक्ष संतोष कुमार व छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी के थानाध्यक्ष मामले की जांच में जुट गई है। जवान की पहचान उसके पास मोबाइल से कि गई, पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया।

जल समस्या से निपटने में प्रशासन विफ़ल

सारण : छपरा युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बढ़ रहे तापमान के साथ ही  जिला के तमाम पंचायत में पानी की किल्लत को दूर करने में जिला प्रशासन गंभीर नहीं हो रहा है। नहरों में पानी नहीं छोड़ा जा रहा है। प्रशासन की नाकामियों के कारण पूरे जिले के पंचायत में ग्रामीण जनता जल संकट की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों को पानी की संकट सता रही है। अधिकांश चापाकल सूख चुके हैं। तलाब और पोखरा में पानी नहीं है नहरों में पानी की समस्या के लिए जिला प्रशासन सचेत होता तो यह हालत आज उत्पन्न नहीं होता। सुनील राय ने जिला प्रशासन से मांग की अविलंब सभी जिले के पंचायतों में खराब पड़े चापाकल को मरम्मत कराए सभी पंचायतों में पानी की तंत्र की व्यवस्था की जाए जिले के सभी नहरों में पानी छोड़ने की व्यवस्था भी की जाए उन्होंने जिला प्रशासन को कहे कि समय रहते इसकी व्यवस्था नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। नीतीश कुमार उर्फ पलटू राम की नल जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप है आज ग्रामीण जनता पानी के लिए तरस रहे हैं राज्य सरकार और जिला प्रशासन सोई हुई है।

वहां चेकिग के दौरान बाईक के साथ तीन गिरफ्तार

सारण : छपरा गौरा ओपी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र के हाथीसार निवासी अखिलेश कुमार, उदय प्रताप सिंह, मुकेश कुमार सिंह, गाड़ी से जा रहे थे जहां पुलिस द्वारा रोक कर गाड़ी की कागज मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं करने पर गाड़ी के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया तथा इस सम्बन्ध में जांच भी कर रही है।

सिविल सर्जन ने किया औचक निरीक्षण

सारण : छपरा सिविल सर्जन डॉ. मधेश्वर झा के द्वारा औचक निरीक्षण को लेकर कर्मचारियों व डाक्टरों में हड़कंप बताया जाता है कि सिविल सर्जन के द्वारा प्रसव कक्ष और ओपीडी का निरीक्षण किया गया। जहां उपस्थित मरीजों से भी जानकारी प्राप्त की गई। जबकी डॉक्टर व कर्मचारियों से समय से और इमानदारी पूर्वक कार्य करने की बात कही।

अज्ञात अपराधियों ने बारात से लौट रहे युवक को मारी गोली

सारण : छपरा तरैया थाना क्षेत्र के हरकपुरा गांव निवासी किसान सलाहकार हरेंद्र साहनी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया। वहीं परिजनों का कहना है कि शादी समारोह से लौटने के क्रम में अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए गोली मार दी। राहगीरों के द्वारा ग्रामीणों को सूचना दिए जाने के बाद परिजनों को सूचना मिली। मौके पर पुलिस कर छानबीन की और अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है।

विजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सारण : छपरा पन्नापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांव के विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सड़क निर्माण को लेकर क्षतिग्रस्त विद्युत पोल के कारण दर्जनों गांव विद्युत सेवा से प्रभावित हो गए है। ग्रामीणों ने बताया की उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने इस तरह का कदम उठाया। थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

ट्रेन से काटने पर अधेड़ की हुई मौत

सारण : छपरा जंक्शन के पूर्वी छोर पर स्थित जगदम कालेज ढाला के समीप बीती रात ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जहां मृतक की पहचान मशरख थाना क्षेत्र के गंगोली गांव निवासी यमुना सिंह का पुत्र अरुन सिंह बताया जाता है। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को शव सौंप दी। वही रिवीलगंज थाना क्षेत्र के टेकनीवास स्टेशन के समीप एक युवक मृत पाया गया जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम करते हुए उसकी शिनाख्त में जुटी गई है।

दिव्यांग व्यक्ति ट्रेन से गिरा हालत गंभीर

सारण : छपरा माझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी निवासी रामलाल बाष्फोर पिता मुनेश्वर बाष्फोर माझी से छपरा ट्रेन से जाने के क्रम में इनई मुबारकपुर 55 नंबर डाला पर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए, रामलाल कुछ वर्ष पहले भी ट्रेन से गिर गए थे जिसमें अपना एक पैर कट चुका हैं। यह घटना उनके साथ दूसरी बार हुआ है। बताया जाता है की जब मुनेश्वर गौतम स्टेशन समझकर उतरने के लिए गेट पर आए तब अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रेन से गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

विवाहिता की गला दबा की हत्या

सारण : छपरा भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत हकमा गांव की एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकश में आया है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शिनाख्त के लिए सुरक्षित रख लिया है। बताया जाता है कि महिला की उम्र लगभग 30 वर्ष है, प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर हत्या किए जाने की प्रतीत होता है जबकी पुलिस पहचान के लिए जांच में जुट गई है।

हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

सारण : छपरा पिछले दिनों दिल्ली में ध्रुव त्यागी की नृशंस हत्या को लेकर कुछ युवाओं द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला गया। जो कि शहर के कई इलाको से होते हुए नगरपालिका चौक पहुंचकर दो  मिनट का मौन रखकर कैंडल मार्च का समापन किया गया। वहीं युवाओं की यह मांग थी कि दिल्ली के केजरीवाल सरकार अपराधी को तुरंत फांसी की सजा दिलवाए। वही बताया जाता है कि दिल्ली मोती नगर स्थित बसई दारापुर के बिजनेसमैन ध्रव त्यागी की बेटी के साथ हो रहे छेड़खानी का  विरोध करने पर अपराधियों ने चाकू गोदकर मार डाला। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जहांगीर के साथ उसके तीन बेटे, बेटी पत्नी और उनकी बहन को गिरफ्तार कर मारपीट करने वह भड़काने के आरोप में मामला दर्ज कर ली है। कैंडल मार्च में दीपक कुमार गुप्ता, कुमार भार्गव, सुनील गुप्ता सहित दर्जनों युवा शामिल हुए।

सड़क हादसे में कंप्यूटर शिक्षक की मौत

सारण : छपरा जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बसडीला के पास बीते दिन एक सड़क हादसा हुआ। जिस सड़क हादसे में 35 वर्षीय कंप्यूटर शिक्षक कि मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम नाथ सिंह के पुत्र विकास कुमार सिंह के रूप में हुई है जो जलालपुर प्रखंड के अशोक नगर गांव का निवासी है। घटना कल की है जब वह सुबह छपरा जंक्शन से ऑटो पकड़ कर जलालपुर स्थित अपने घर जा रहा था। उसी दौरान बसडीला के पास ऑटो पलट गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। विकास की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। जहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी।

जमीन विवाद में तीन लोग घायल

सारण : छपरा मसरख थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलपुरा गांव में पहले से चल रहे जमीनी विवाद में सुबह 5:00 बजे लाठी-डंडे से जमकर मारपीट हुआ। जिसमें गंभीर रूप से तीन  लोग घायल हो गए। घायलों में स्वर्गीय राम जन्म सिंह के पुत्र जोगिंदर सिंह, वरुण सिंह, नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायल व्यक्तियों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here