एबीवीपी छात्रा इकाई ने की बैठक
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा छात्रा इकाई के द्वारा सर्जना निखार शिविर संचालन को लेकर बैठक किया गया।
इस बैठक की अध्यक्षता नगर छात्रा प्रमुख पूजा कुमारी कर रही थी उन्होंने कहा कि सर्जना निखार शिविर विगत 13 वर्षों से विद्यार्थी परिषद् द्वारा दरभंगा छात्रा इकाई के द्वारा होता आ रहा है। इस बार भी सर्जना निखार शिविर जून माह में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 15 विषयों की निःशुल्क प्रशिक्षण एक माह तक दिया जायेगा। जिस में इंग्लिश स्पोकन, कंप्यूटर, मेहंदी, ब्यूटीशियन, सिलाई कढ़ाई, नृत्य, संगीत, योगा, प्राथमिक उपचार इत्यादि। इस शिविर में भाग लेने के लिए दिनांक 19 मई, 2019 से सभी महाविद्यालय, प्रमुख कोचिंग संस्थान एवं प्रमुख स्टेशनरी रचना स्टेशनरी, प्रभात बुक डिपो, लवली स्टेशनरी, विद्यार्थी पेन हाउस लहेरियासराय इत्यादि जगह उपलब्ध है। इस बैठक में प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, निशा कुमारी, सोनाली कुमारी, किरण कुमारी इत्यादि उपस्थित थी।
एबीवीपी ने कुलपति को सौपी अपनी मांगपत्र
दरभंगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्वविद्यालय इकाई द्वारा एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति प्रो.एसके सिंह से मिलकर अपनी माँगपत्र सौंपी।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के नामांकन प्रक्रिया पर प्रश्न खड़ा करने व एक लोकतांत्रिक पद्धति से चुने हुए छात्र संघ के अध्यक्ष को लगातार कुछ छात्र संगठन अपमानित कर रहे है, जिस कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस गंभीर मुद्दे पर आज कुलपति महोदय से विश्वविद्यालय के प्रमुख कार्यकर्ताओ का शिष्टमंडल माननीय कुलपति सहित विश्विद्यालय के प्रमुख पदाधिकारी से मिलकर छात्र हित में अपना मांग पत्र सौंपा परिषद के छात्र नेताओं ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग में नामांकन प्रक्रिया की पूरी जांच किया जाए, सिर्फ एक छात्रा को चिन्हित कर बार-बार प्रश्न खड़ा करना, नामांकन प्रक्रिया को गलत बताना, जबकि उसी प्रक्रिया से उसी विभाग में दर्जनों छात्राओं का नामांकन हुआ है, उसी महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में दर्जनों छात्रा का नामंकन हुआ, क्योकि महिला महाविद्यालय होने के नाते रिक्त सीट पर छात्राओं का नामंकन होता है।
सभी जिला के विभिन्न महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पढ़ाई हो रही तथा ऐसे कई महाविद्यालय व विभाग में अध्यक्ष छात्र कल्याण, प्राचार्य व विभागाध्यक्ष के अनुमति से नामांकन होता आ रहा है। अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती हैं कि इन सभी नामांकन प्रक्रिया पूरी जांच कर सामूहिक रूप से छात्र हित में निर्णय ले, कुलपति से वार्ता में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शिष्टमंडल ने कहा कि कुछ छात्र संगठन पिछले कुछ समय से शैक्षणिक विषयों को छोड़कर अनावश्यक रूप से नामांकन विवाद पैदा करना चाह रही है, जबकि वर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष के नामांकन महिला महाविद्यालय में हुआ है यह दुर्भावना से ग्रसित कार्य प्रतीत होता है विद्वोस भाव से जीते हुए प्रतिनिधियों के नामांकन को जबरदस्ती निरस्त कराने का षडयंत्र रचा जा रहा है और उनके दवाब में आकर नामांकन पर अनावश्यक प्रश्न उठाया जा रहा है, क्या नामांकन के लिए छात्र दोषी हैं? बिना स्वीकृति के कोई भी छात्र नामांकन ले सकते हैं खासकर महिला महाविद्यालय होने के नाते वहां पर छात्राओं को नामांकन में विशेष रूप से छूट दी जाती है और यह पूरे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का पहला मामला नहीं है, क्योंकि स्नाकोत्तर विषय में नामांकन अध्यक्ष छात्र कल्याण/ प्रधानाचार्य और विभागाध्यक्ष के सहमति से सदैव होते हुए रहा है, अतः किसी भी छात्र संगठन के दबाव में अगर विश्वविद्यालय किसी भी तरह का एकल फैसला करती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इसका पूर्ण विरोध करेगी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया है कि निम्नलिखित बिंदुओं पर जांच विषय वार होना चाहिए। स्वीकृत सीट की संख्या, नामांकन की संख्या, लिखित जांच से हुए नामांकन की संख्या, अन्य तरह से हुए नामांकन की संख्या, नामांकन प्रभारियों के नाम, विभागाध्यक्ष व प्रधानाचार्य के नाम नामांकन में अध्यक्ष छात्र कल्याण की भूमिका की जांच, लिखित परीक्षा की प्रक्रिया, नामांकन रजिस्टर आदि कागजातों की जांच, उपयुक्त बिंदुओं पर संपूर्ण मामलों की जांच कमेटी चारों जिलों में जाकर इंडिविजुअल वेरीफिकेशन के आधार पर फॉर्म आदि देखकर करें जब तक जांच पूर्ण नहीं हो जाती है, तब तक विद्वेष भाव से किसी के खिलाफ कार्रवाई तथा कारण पृच्छा आदि का हम सख्त विरोध करते हैं, कोई भी कार्यवाही सशक्त आंदोलन को आमंत्रित करेगा शिक्षा के मंदिर को कुछ संगठन आंदोलन का चारागाह बनाना चाहते हैं, हम इसका कड़ा विरोध करते हैं, विश्वविद्यालय संपूर्ण मामलों का जांच करवाएं और प्रभाव मुक्त होकर कार्य करें जांच होने तक किसी को भी भुक्तभोगी बनाने की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से स्थगित रखा जाए क्योंकि इसके प्रभावों में सैकड़ों छात्र आने वाले हैं।
इस प्रतिनिधिमंडल में आदित्य कुमार, समस्तीपुर जिला संयोजक, अशोक कुशवाहा जिला संयोजक मधुबनी, सूरज मिश्रा जिला संयोजक दरभंगा, मणिकांत ठाकुर प्रकासस, पिंटू भंडारी प्रकासस, सुमित सिंह प्रकासस, ब्रिज मोहन सिंह, मुकेश यादव, अनूप आनंद, मुलायम सिंह यादव इस वार्ता में उपस्थित थे।
मुरारी ठाकुर